शनिवार, 20 नवंबर 2021
ब्याज के नाम पर करोड़ो रूपए ऐंठे की शिकायत पर सूदखोरी के तीन प्रकरणों में चार आरोपी गिरफ्तार
तीनों प्रकरण में एक ही फरियादी, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई पर संदेह
अनूपपुर। सूदखोरों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के निर्देश में चलाये जा रहे अभियान में प्राप्त शिकायतों के आधार पर चिन्हित करते हुए अनूपपुर कोतवाली ने 4 सूदखोरों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर किया हैं। संजीव कुमार केशरवानी ने चार लोगो के विरूद्ध तीन अलग-अलग मामलो में धोखाधड़ी करते हुए सूदखोरी के नाम पर करोड़ो रूपए ऐंठते कर फर्जी दस्तावेज के आधार पर भयभीत करते हुये अभी भी रूपए मांगने का आरोप लगाया गया है। जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों में शैलेन्द्र तिवारी एवं प्रभा तिवारी, मनीष कुमार मालू एवं मुकेश चेजारा के खिलाफ धारा 386, 34 एवं म.प्र. ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 3/4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वहीं मामले में एक ही शिकायतकर्ता पर होने से लोगो ने पुलिस पर सवाल उठाया हैं।
जानकारी के अनुसार कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत निवास आरसीएम रोड के पास निवास करने वाले संजीव कुमार केशरवानी पिता मुरारी केशरवानी ने शिकायत करते हुए बताया कि 10 फरवरी 2018 को शैलेन्द्र तिवारी एवं प्रभा तिवारी दोनो निवासी अनूपपुर से 1 लाख 50 हजार रूपए कर्ज लिया था तथा हर माह मूलधन व ब्याज की राशि सहित रूपए देता रहा फिर भी मूलधन यथावत रहने के कारण पुन: 3 लाख 68 हजार का कर्ज बना हुआ है, जिसके एवज में 47 लाख 32 हजार 90 रूपए दे चुका हॅू फिर भी दोनो द्वारा 2 लाख 80 हजार रूपए की मांग की जा रही है, मेरे द्वारा मना करने पर मेरे बेटे को जान से मारने एवं पहले से रखे हुये चेक को बाउंस करवाकर झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
दूसरे मामले में संजीव कुमार केशरवानी ने मनीष कुमार मालू निवासी अनूपपुर से कुल 61 लाख 99 हजार 3 रूपए कर्ज में लिया था, जिसके एवज में उसे 1 करोड़ 79 लाख 94 हजार 63 रूपए दे चुका है, बावजूद उसके मनीष कुमार द्वारा 4 लाख रूपए की मांग की जा रही है तथा रुपये देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। तीसरे मामले में संजीव कुमार केशरवानी ने शिकायत दर्ज कराई की मुकेश चेजारा निवासी अनूपपुर से 1 लाख 32 हजार कर्ज पर लिया था, जिसके एवज में 75 हजार दे चुका है किन्तु मुकेश चेजारा द्वारा 25 लाख की और मांग की जा रही है। मेरे द्वारा मना करने पर मुझे जेल भेजवाने एवं जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा आरोपियों द्वारा फरियादियों को निरंतर भय में डालते हुए उनसे प्राप्त पासबुक एवं एग्रीमेंट वापस नहीं किए जा रहे थे। कार्यवाही में कोतवाली निरीक्षक अमर बर्मा, उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, सोनम सोनी सहित गठित टीम का शामिल रहीं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें