https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 23 नवंबर 2021

दो नेताओं के बर्चस्वए की लड़ाई में अटका फ्लाईओवर का निर्माण,तीन माह से अधिकारी दे रहे झूठी दिलासा

श्रेय लेने की होड में तय नहीं हो पा रहीं निर्माण की तिथी,जिला प्रशासन बना मूक दर्शक अनूपपुर। रेलवे फाटक अनूपपुर पर पिछले 5 वर्षो से प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण अब नासूर बन गया हैं नागरिकों की शिकायत पर पुल निगम शहडोल के अधिकारी सडक़ों की परिणाम में सडक़ पर उतर रहे हैं, जिसमें दिनभर सडक़ और उनके किनारे पर पुल निर्माण की निर्धारित एरिया का माप कर शाम तक वापसी कर जाते हैं। वर्ष 2016 से अब तक विभाग द्वारा सैकड़ो बार सड़क का परिमाप किया जा चुका होगा। लेकिन किन्तु माप पूरा होता नजर नहीं आ रहा। विभागीय अधिकारी निर्माण सम्बंधित योजनाओं के क्रियान्वयन पर अमल करते नहीं नजर आ रहे हैं। राजनीतिक दबाब में ठेकेदार ने 16 अगस्त से कार्य आरम्भ के लिए लगाए सूचना पट में भी 500 मीटर लम्बे फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को विभागीय अधिकारी द्वारा तीन माह बाद भी आरम्भ नहीं कराया जा सका है। जिसके कारण आज भी रेलवे फाटक की बार बाद बंद होती फाटक और बजता हूटर नगरवासियों के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं हैं। वहीं फ्लाईओवर निर्माण की तैयारियों में राजस्व विभाग द्वारा पूर्व अधिग्रहित हुए भूमि से अतिक्रमण खाली कराते हुए जमीन पुल निगम को जरूर उपलब्ध करा दिया है। लेकिन पुल निगम और ठेकेदार द्वारा निर्माण को लेकर टालमटोल की रणनीति अपनाई जा रही है। स्थारनिय लोगों का मानना हैं कि फ्लाईओवर निर्माण राजनीतिक मामला बन गया हैं। दो नेताओं के बर्चस्वए की लड़ाई और श्रेय लेने की होड में निर्माण की तिथी तय नही हो रहीं हैं। इस सम्बबध में मुख्य मंत्री को भी अंधेरे में रखा जा रहा हैं। जिला प्रशासन इसे लेकर किसी से बात कर जानकारी देना उचित नहीं समझती। जिससे अनूपपुर के नागरिकों न्या यालय के पास जाने का रास्ता रह जाता हैं। विभागिय सूत्रों की माने तो पुल निगम अधिकारी रोजाना पुल निर्माण को लेकर ठेकेदार से अपील कर रहे हैं। यहां तक उनके घर पहुंचकर अधिकारी निर्माण कार्य जल्द आरम्भ करने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन ठेकेदार द्वारा आज-कल से काम आरम्भ की बात कही जा रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार ठेकेदार द्वारा दीपावली पूर्व से कार्य आरम्भ को लेकर टालमटोल किया जा रहा है। बताया जाता है कि ठेकेदार के जिन इंजीनियर की जिम्मेदारी में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जाना है वह छुट्टी में हैं। जिसके कारण निर्माण का कार्य आरम्भ नहीं हो पा रहा है। जिला प्रशासन ने अक्टूबर माह से कार्य आरम्भ का दिया था आश्वासन ठेकेदार द्वारा 16 अगस्त से निर्माण कार्य के लगाए गए सूचना पट और कार्य आरम्भ नहीं होने पर 13 सितम्बर को अनूपपुर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल द्वारा ओवरब्रिज निर्माण को आरम्भ किए जाने की मांग लेकर अनिश्चितकालीन उपवास आरम्भ किया गया था। लेकिन 17 सितम्बर को प्रदेश महामंत्री व पार्टी सम्भागीय प्रभारी हरिशंकर खटिक अनूपपुर पहुंचते हुए मंत्री ने अधिकारियों के आश्वासन में अनिश्चितकालीन उपवास समाप्त कराया था। इसमें यह बताया गया कि डिजाइन अप्रूव होने में माहभर का समय लगेगा। जिसमें अब तक कार्य आरम्भ नहीं हो पाया है। जिला पूर्व प्रभारी मंत्री हरिशंकर खटिक और जिला अध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने रात 9 बजे प्रेसवार्ता आयोजित करते हुए जिला प्रशासन, पुल निगम के 18 सितम्बर से कार्य आरम्भ किए जाने की दिए आश्वासन की बात कहते उपवास समाप्त और फ्लाईओवर का कार्य आरम्भ की जानकारी दी थी। मुख्यहमंत्री सहित मंडल के नेताओं ने अब तक 4 बार कर चुके भूमिपूजन पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने बताया कि जिला मुख्यालय अनूपपुर में बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज की मुख्यमंत्री ने 6 अगस्त 2016 को अनूपपुर में आम सभा के दौरान घोषणा की थी। इसमें विभाग ने प्रशासकीय स्वीकृति 14 दिसम्बर 2016 को तथा तकनीकि स्वीकृति 27 सितम्बर 2016 व कार्यादेश 8 मई 2016 को जारी किया है। वर्ष 2017 में भूमिपूजन भी किया गया। यहां तक वर्ष 2019 में जिला प्रभारी मंत्री संजय पाठक द्वारा भी आधारशिला रखी गई थी। इसके बाद 2020 में मुख्यमंत्री ने खुद ही ओवरब्रिज निर्माण की आधारशिला रखी। उसके बाद 16 अगस्त 2021 को भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष कार्य प्रारम्भ घोषणा करते हुए पुनः भूमि पूजन किया। हर बार रटारटाया जबाब देते हैं अधिकारी फ्लाईओवर निर्माण के लिए जब भी देवेन्द्र कुमार मरकाम, एसडीओ पुल निगम शहडोल से जानकारी ली जाती हैं वह हर बार रटाटाया जबाब देते हैं कि सडक़ का परिमाप किया जा रहा है, कार्य पूर्व से ही चालू है, कल से मशीने लगाकर कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।यहीं जबाब आज भी दिया। किन्तुक असली करण नहीं बताते। किन्तुे कार्य प्रारभ्भर नहीं हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...