बुधवार, 24 नवंबर 2021
बाजार की मंदी में पुलिस का डंडा, जांच के नाम पर अपनी मंदी को कर रहें दूर
यातायात पुलिस के डर से अनूपपुर नहीं आ रहें लोग
अनूपपुर। त्योहारों के बाद बाजार में छाई मंदी का असर अब लोगों पर पड़ने लगा है खासकर दुकानदार जो सुबह से लेकर शाम तक ग्राहकों के इंतजार में बैठे रहते हैं। धान की फसल की कटाई का गहाई में किसान व्यस्त है तो दूसरी ओर सड़कों पर वाहन चेकिंग के नाम पर जिले की पुलिस लोगों की जेब ढीली कर रही हैं। जिससे आम लोगों का सड़क में निकलने से बच रहे हैं। पुलिस कप्तान ने जिले की पुलिस बल को निर्देशित किया था कि जिले में हो रहे मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए जगह-जगह सड़कों पर वाहनों की जांच की जाए जिसे थानों के बल ने समझा कि कप्तान ने जांच के नाम पर उन्हें छूट दे दी हैं। जांच के नाम पर जगह-जगह से सड़कों पर यातायात और शहर की पुलिस अलग-अलग स्थानों में र्छोटे वाहनों के चालकों को परेशान करने लगे हैं।
पुलिस कप्तान बदलने से थानों को भारी वाहनों व अन्य से जुगाड़ ना होने से परेशान हैं। वही राखड़ ले जा रहे बल्कर वाहनों में ओवरलोड नहीं होने से इंट्री के नाम पर वसूली बंद है। वाहन मालिको ने बताया कि अधिकारी पहले ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अखबार में खबर प्रकाशित कराते हैं फिर उन पर कार्यवाही कर मोटी रकम वसूलते हैं इस तरह से उनका खेल जारी है।
वाहन चालको ने नाम न छापने की शर्त में बताया कि अनूपपुर के साथ शहडोल पुलिस भी इस समय परेशान करती है, जांच के नाम पर वाहनों रोक का चालकों कुछ न कुछ कमी बताकर कार्यवाई डर दिखा मोटी रकम वसूली जाती हैं। जानकारी अनुसार शहडोल पुलिस के दूसरे नंबर के अधिकारी ने बल्करों पर कार्यवाई के नाम 5 सं 15 हजार का सौंदा होता हैं। इससे वाहन मालिक शहडोल और अनूपपुर से वाहन नहीं चलाते। बल्कि मंगठार से राखड़ भरते हैं।
पुलिस की बढ़ती जांच के दायरे से आमजन परेशान हैं तो शहर का बाजार भी प्रभावित हैं। आसपास के ग्रमीणों की माने तो बाजार आना घाटे का सौदा हैं। हर सड़क पर पुलिस का पहरा हैं ऐसा लगता हैं कि इनकी नजर में सब तस्कर हैं। हर सप्ताह व्यापार के लिए शहडोल से कटनी आने वाले व्यावसाई ने बताया कि जितना अनूपपुर यातायात पुलिस के लोग परेशान करते हैं शायद ही दूसरे जिलों में होता हैं। कटनी,उमरिया,शहडोल में इतनी परेशानी नहीं हैं। अनूपपुर की सीमा में एक चालान कटा जाता हैं फिर जिला मुख्यालय अनूपपुर पहुंचे तो दोबारा चालान काटा जाता हैं। जबकिबताया गया कि जिले में प्रवेश के दौरान चालान कट गया हैं। किन्तु यातायात विभाग के लोग इसे नहीं मानते। शायद यह देश का पहला मामला होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें