https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 3 नवंबर 2018

गोंगपा ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा से अनिल सिंह धुर्वे को बनाया प्रात्यासी 6 को भरेगें पर्चा

अनूपपुर पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के नाम की घोषणा के बाद अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के रूप में अनिल सिंह धुर्वे के नाम की घोषणा कर दी है। इसके लिए 3 नवम्बर को विस. गंगा सिंह नेटी जिला उपाध्यक्ष गोंगपा की अध्यक्षता में ग्राम बरटोला बसनिहा पुष्पराजगढ़ में पार्टी की बैठक आयोजित कर बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सहमति प्रदान करते हुए अनिल सिंह धुर्वे को अपना उम्मीदवार मनोनित किया। साथ ही आगामी दिनों होने वाले चुनाव कार्यक्रमों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के कार्य की जिम्मेदारियों को भी सौंपा है। गंगा सिंह नेटी ने बताया कि अनिल सिंह धुर्वे ग्राम बेनीबारी को पार्टी हाईकमान द्वारा नियुक्त किया गया है, जो आगामी 6 नवम्बर को राजेन्द्रग्राम तहसील कार्यालय पुष्पराजगढ़ में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...