https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

राफेल पर राहुल गांधी के विरूध भाजपा ने धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन



लोकसेवक के पद से मुक्त किए जाने की रखी मांग
अनूपपुरराफेल विमान के खरीदने तथा कीमत व ऑफसेट को लेकर छिपाई गई जानकारी के विरोध में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई क्लीन चिट

के बाद 19 दिसम्बर बुधवार को भाजपा कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतरी। अनूपपुर भाजपा कार्यालय के समक्ष भाजपाई कार्यकर्ताओं ने राफेल मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि देश की जनता को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गुमराह किया है। इसके लिए देश से माफी मांगे। राफेल खरीद पर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने तथ्यहीन, बेबुनियाद, निराधार एवं अतार्किक प्रश्नों के माध्यम से दुष्प्रचार करन तथा राजनीतिक हित साधने का कार्य किया है जो अलोकतांत्रित है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य, रामदास पुरी, राजेश सोनी, अशोक लाल, भूपेंद्र सिंह सेंगर, अखिलेश द्विवेदी, उमेश पटेल, राजेश सिंह, पुरुषोत्तम साहू, सुरेंद्र केवट, मनोज द्विवेदी, अजय द्विवेदी, सुरेश गौतम, हीरा सिंह श्याम सहित अन्य लोग शामिल हुए। सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष आधा राम वैश्य ने कहा कि इस मामले पर सर्वोच्च न्यायालय में चार याचिकाएं दाखिल की गई। इन याचिकाओं में, निर्णय प्रक्रिया, कीमत तथा ऑफसेट पार्टनर को लेकर तीन विषय प्रमुखता से उठाए गए। 14 दिसम्बर को सर्वोच्च न्यायालय ने सभी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी एवं नियमों के अनुरूप पाते हुए क्लीन चिट दिया। इस निर्णय ने यह संदेश भी दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों को सिर्फ  संदेह और भ्रामक तथ्यों के आधार पर न्यायालय के मंच का उपयोग नहीं किया जा सकता है। और न्यायालय ने सभी याचिकाओं को खारिज करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि इस समझौते पर किसी भी प्रकार का कोई संदेह करने का कोई ठोस आधार नहीं नजर आता है। न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर यह भी पाया है कि वायुसेना को ऐसे विमानों की जरूरत है और इस जरूरत की पूर्ति के लिए हुई इस खरीद प्रक्रिया में तय मानको का पालन किया गया है। वहीं भाजपा नेता हनुमान गर्ग ने कहा कि वर्ष 2001 में लड़ाकू विमान खरीदने का विषय आया था। कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के इस कार्यकाल में देश की सुरक्षा से जुड़े इस मामले को लेकर अधर में लटकाए रखा। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद इस दिशा में सकारात्मक पहल हुई तथा पारदर्शी तरीके से इस प्रक्रिया को पूरा किया गया। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेना की महत्वपूर्ण जरूरत को हीला-हवाली करके लटकाने वाली कांग्रेस और इसके अध्यक्ष आज इस पर बेबुनियादी दुष्प्रचार कर रहे है। जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल ने कहा चूंकि न्यायालय के निर्णय के बाद भी राफेल के मुद्दे पर राहुल गांधी द्वारा बोला गया हर झूठ उजागर हुआ है तथा सच्चाई देश की जनता के सामने आई है। इस मौके पर भाजपाई वक्ताओं ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने तथा भारत की अंतर्राष्ट्रीय साख से समझौता कर जनता से बोले गए गंभीर झूठ के लिए उन्हें लोकसेवक के पद से मुक्त किए जाने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...