https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

बच्चों में कुपोषण, डायरिया, निमोनिया रोकने हेतु ए. एन.एम./ एल.एच.व्ही. का प्रशिक्षण सम्पन्न



अनूपपुर जिले में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा 31 जनवरी तक चलाये जा रहे दस्तक अभियान की सफलता हेतु स्वास्थ्य विभाग ने जिले की चारों विकासखण्डों की एएनएम/एलएचव्ही का प्रशिक्षण गत दिवस सम्पन्न हुआ जिसमें 250 प्रशिक्षणार्थीयो को अभियान के अंतर्गत की जानेवाली गतिविधियों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.बी.चौधरी ने दस्तक अभियान के लिए सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के लिए आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट कर ओ.आर.एस पहुचानें की बात कही।  जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान में आशा,आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं एएनएम संयुक्त रूप से घर-घर जा कर 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न प्रकार की बीमारियों की पहचान एवं उपचार कार्य करेंगी। महिला बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वित कार्ययोजना तैयार कर कुपोषण बच्चों का चिन्हाकन कर उनके उचित इलाज की व्यवस्था करेगा, साथ ही मॉ कार्यक्रम के अंतर्गत स्तनपान के चार संदेशों की भी जानकारी प्रदान की जायेगी। राजेश मरावी एम.एण्ड ई. अधिकारी ने बताया कि शिशु मृत्यु दर कम करने के लिये चलाये जा रहे इस अभियान के अंतर्गत जिले के लगभग अस्सी हजार बच्चों को स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जावेंगी। दस्तक अभियान की सफलता हेतु आई.ई.सी. सलाहकार मो. साजिद खान ने व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु हॉट बाजारों में माईकिंग, ग्राम स्तर पर दीवार लेखन एवं पंचायत विभाग के सहयोग से ग्राम में रैली एवं डुग-डुगी के माध्यम से जनजागरूकता की बात कहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...