https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

छ.ग.से वापस आया 10 हॉथियों का समूह, ग्रामीण परेशान,वन विभाग की पैनी नजर



अनूपपुर 16 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के वनीय क्षेत्र मेढुका में वापस लौटा 10 हाथियों का समूह पुन: 19 दिसम्बर को अनूपपुर वनपरिक्षेत्र सीमा में वापस लौट आया है। वनमंडल अनूपपुर के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बीट पोंड़ी के ग्राम कपरिया, लहसुना में मंगलवार की रात्रि प्रवेश करते हुए खेतों व खलिहानों में रखी धान, अरहर की फसल को आहार बनाते पूरी रात खोड्री, सिंघौरा, भैनाडोंगरी,सुलखारी,पाटन, तिलमनडाड़, सेमरवार, अंजनी होते हुए बुधवार की सुबह ग्राम ठोड़ीपानी के बीट कक्ष क्रमांक आरएफ 279 में अपना ठिकाना जमा दिया है। ग्रामीणों ने सुबह 8 बजे के लगभग हाथियों के समूह को कोयलारी नाला को पार करते हुए देखा। हाथियों के गांव की सीमा के निकट देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनविभाग को दी, जिसके बाद वनविभाग का अमला हाथियों के निगरानी में जुट गया है। बताया जाता है कि हाथियों के लगातार ग्रामीण क्षेत्र में बन रहे भ्रमण से अब ग्रामीणों के साथ साथ वनविभाग भी चिंतित है। उल्लेखनीय है कि 16 दिसम्बर को हाथियों का दल छग राज्य के गौरेला, मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम कोरजा, हर्री, मेंढ़ुका एवं भसकुरा में तीन दिन तक विचरण किया, जहां नवजात शिशु के साथ पुन: अनूपपुर जिले के वनक्षेत्र में लौट आया है। वनअमला वन परिक्षेत्र अधिकारी जैतहरी सुरेश बहादुर सिंह वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल, परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर सीताराम मिश्रा के साथ वनरक्षक, सुरक्षा श्रमिक पूरी तरह नजर रखे हुए है। ग्रामीणों को हाथियों के समूह से छेडख़ानी नहीं करने, दूर रहने की सलाह दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...