https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

वाहन चालकों का दर्द: खूंटाटोला चेक पोस्ट में खुलेआम हो रही गुंडा टैक्स की वसूली

ओडीसा वाहन मालिक ने सामने खडे व्यक्ति पर लगाया अधिक राशि लेने का आरोप

अवैध वसूली को रोकने कई राजनीति दल हुए मुखर, प्रशासन को दी चेतावनी

अनूपपुर। प्रदेश की सरकार शून्‍य भ्रष्टाचार के नारे को मप्र-छग सीमा व जिले की अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर चेक पोस्ट (खूंटाटोला) में प्रभारी द्वारा जिले के बाहरी तत्‍वों को लगाकर मारपीट, गाली-गलौज कर चालकों एवं ट्रांसपोर्टरों से लूटपाट की लगातार शिकायते सामने आने से प्रदेश सरकार सहित परिवहन विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। अंर्तराज्यीय वाहनों की जांच के नाम पर इंट्री की बड़े पैमाने पर अवैध वसूली तथा अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा फर्जी आरक्षक बनकर गुण्डा टैक्स की वसूली को रोकने के लिए कई राजनीति पार्टी सामने आ चुकी है। गुंडा टैक्स रोकने तथा इंट्री ना देने पर जबरन दूसरों धाराओं में चालान काट कर वाहन मालिको व चालको को परेशान किये जाने पर विरोध प्रदर्शन की चेतवनी दी हैं। चेक पोस्ट में अवैध वसूली को लेकर पहली बार लोगो में एकता दिखी।

शिवराज सरकार में गुंडा टैक्ट वसूल किये जाने पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। राजनितीक दलों द्वारा शिवराज सरकार पर निशाना साधा जा रहा है, तो दूसरी ओर भाजपा के बड़े नेताओं ने अपनी पार्टी का बचाव करते हुये चेक पोस्ट में हो रही वसूली को गलत बताते हुये मामले को तत्काल प्रदेश के आलाकमान के पास रखने साथ कार्यवाही किये जाने की बात कही गई है। इतना ही नही अवैध वसूली की लगातार शिकायत के बाद कलेक्टर आशीष वरिष्ठ ने चेक पोस्ट में जांच के निर्देश दिये थे, लेकिन जांच करने पहुंचे अधिकारियों पर ही दवाब डाल गया था।

यह था मामला

जानकारी के अनुसार वेंकटनगर से 4 सितम्बर को ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 4488 एवं 5 सितम्बर को एमपी 18 जीए 3511 में शासकीय खाद्यान्न (चावल) लोड कर वेंकटनगर चेक पोस्ट (खूंटाटोला) पहुंचा। वाहन एमपी 18 जीए 4488 में 1 टन चावल की मात्रा अधिक होने पर ओव्हर लोड़ का चालान के साथ 3 हजार रूपये इंट्री की मांग की गई। चालान ट्रांसपोर्टर ने ओव्हर लोड चालान का 12 हजार रूपए देने की बात कही गई, लेकिन इंट्री के नाम पर 3 हजार नही देने पर ट्रक को तीन दिन तक चेक पोस्ट में ही खड़ा करा दिया गया। वहीं 5 सितम्बर को ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3511 अंडर लोड होने के साथ ही सभी दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद इंट्री नही देने पर उसे 24 घंटे चेक पोस्ट में खड़ा करा दिया गया। 6 सितम्बर को मामला सामने आने पर आधा दर्जन पत्रकार अवैध वसूली की पड़ताल करने चेक पोस्ट पहुंचे, जहां वह ट्रक चालक व परिचालक के साथ चेक पोस्ट के कैश काउंटर पहुंचे, लेकिन वहां उपस्थित फर्जी आरक्षक बने अनाधिकृत व्यक्ति ने पत्रकारों को चालक व परिचालक समझ अभद्रता करने लगे तथा उनका मोबाइल लूटने का प्रयास किया गया।

पत्रकारों के परिचय मिलते ही फर्जी आरक्षक मौके से नदारद

पूरे मामले में उन्हे पत्रकार होने के होने की जानकारी लगी तो वह उपस्थित फर्जी आरक्षक मौके से नदारद हो गये। जिनके बाद चेक पोस्ट में पदस्थ आरक्षक ऋतु शुक्ला एवं एक अन्य महिला आरक्षक ने कमान संभाली और ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 4488 के ओव्हर लोड़ होने पर 12 हजार रूपये के चालान का प्रवधान बताया गया, जिसके बाद वाहन मालिक ने 12 हजार रूपए नगद जमा कर बकायदा रसीद प्राप्त की, लेकिन वहीं दूसरी ओर 5 सितम्बर को वेंकटनगर से चेक पोस्ट खूंटाटोला पहुंचे ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3511 अंडरलोड होने के साथ ही समस्त दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद उन्होने 3 हजार इंट्री नही बल्कि मैकेनिकल चालान काटे जाने का खेल खेला और वाहन मालिक द्वारा परेशान होकर 3 हजार रूपऐ दिये जिसमे चालान की रसीद धारा 184 के तहत 3 हजार रूपए की दी गई। इंट्री ना देने पर चालक पर नियम 184 के तहत खतरनाक ढ़ंग से वाहन चालने की कार्यवाही कर दी गई। जिसे चेक पोस्ट में लगे सीसी टीवी पर साफ देखा जा सकता है। इतना ही नही फर्जी आरक्षक को बुलवाने तथा उसके बारे में पूछे जाने पर महिला आरक्षक ऋतु शुक्ला ने उसे अपना निजी वाहन का चालक बताते हुये उसका नया नाम विनोद बताया गया, जबकि गुण्डा टैक्स वसूली कराने का मुख्य मास्टर माइंड लोकेन्द्र था। इसी दौरान ओडीसा के वाहन मालिक भी चेक पोस्ट पर पर्ची कटाने पहंचे और उन्‍होंने बताया कि पिछली बार जब हम आये थे तब यहां 10 रुपयें की रसीद देकर एक हजार रुपयें लिया गया था। वाहन मालिक ने वहां खडे अनधिकृत व्‍यक्ति की ओर इसारा करते हुए बताया कि इसने लिए थे रुपयें। जिसने अपने आपको आरक्षक राजेश सिकरवार से परिचय दिया था।

मैकेनिकल चालान के नाम पर अवैध वसूली

जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट पर ऐसे गुंडा राज में इंट्री के नाम पर 3 हजार रूपऐ ना देने वाले वाहनों के मालिको सहित चालको के साथ अभ्रदता की जाती है साथ ही उन्हे परेशान करने के लिये वाहन के सभी दस्तावेज होने के बाद भी मैकेनिकल चालान के नाम पर जबरन रसीद काट दी जाती है। मैकेनिकल के नाम पर काटी गई रसीद में जिन धाराओं का उल्लेख किया गया है उसमें मोटरगाड़ी अधिनियम, 1988की धारा 177, 178, 179, 180, 181, 182 धारा 183 की उप धारा (1) या उप धारा (2), 184, 186, 189, 191, 192, 194, 196 या धारा 198 देखें का जिक्र है। इंटरनेट पर सर्च करने से इन धाराओं में मैकेनिकल गड़बड़ी जैसे-निषेध क्षेत्र में हॉर्न बजाना, ब्रेक लगाने पर जुर्माने का प्रावधान है। इसी को आधार बनाकर परिवहन विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी करते हैं। वहीं जो वाहन चालक 3 हजार की इंट्री करवा लेते है उन्हे चेक पोस्ट से निकलने के लिये एक माह तक छूट दे जाती है। गुंडा टैक्स देने वाले वाहनों पर एमबी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही न करना पर परिवहन अधिकारी अनूपपुर पर सवाल खड़े हो रहें है।

राजनीतिक दल हुए मुखर, अवैध वसूली बंद नही होने होगा प्रदर्शन

जिले के चेक पोस्ट में गुंडा टैक्स के नाम पर वाहनो से वसूली किये जाने को राजनीतिक सरगीर्मी गर्म हो चुकी है, जहां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा की लगातार शिकायत मिलने के बाद इस मामले में अब तक अंकुश नही लगा सका है, इसके लिये कांग्रेस जिले के अधिकारियों से बात कर कार्यवाही नही होने प्रदर्शन करनें के लिये बाध्य होगी। उन्होने कहा कि प्रदेश के अंतिम छोर में हो रही ऐसी घटना शिवराज सरकार की नाकामी है, जिसके कारण मध्यप्रदेश सहित अनूपपुर जिला का नाम अन्य दूसरों राज्यों में बदनाम हो चुका है।

वहीं भगवा पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने कहा कि चेक पोस्ट में अवैध वसूली की सैंकड़ों शिकायतों के बाद इस बंद नही कर पाना जिला प्रशासन वा पुलिस की नाकामी है। जिसके कारण जिले के परिवहन विभाग में पंजीकृत लगभग हजारों वाहन मालिक वा चालक भी इस अवैध इंट्री से जूझ रहे है।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि परिवहन चेक पोस्ट में हो रही अवैध वसूली का मामला कई बार संज्ञान में आ चुका है, जिससे म.प्र. सहित अनूपपुर का नाम कई राज्यों में बदनाम हो रहा है। जिसके लिये उन्होने परिवहन मंत्री, परिवहन आयुक्त और मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत कर कार्यवाही करवाई की बात कहीं।

वसूली काउंटर पर अंधेरा, ताकि दूसरा देख न सके

वेंकटनगर चेक पोस्ट (खूंटाटोला) में कैश काउंटर अब वसूली काउंटर बन चुका है, इस वसूली काउंटर में अंधेरे रहता है तथा पूरे काउंटर को कांच लगे होने के बाद भी कपड़ों से ढ़ंक कर रखा गया है, ताकि कोई कुछ देख न पाए। यहां पर फर्जी आरक्षक बन कर रहे रहे अनाधिकृत व्यक्तियों पर वाहन मालिको, चालको वा परिचालको के मोबाइल लूटने तक कई घटनाएं सामने आ चुकी है। आखिर चेक पोस्ट में ऐसा कौन सा डर बना रहता है जिस पर अपने साथ हो रहे अन्याय वा रिश्वत ना देने पर लोगो को अपने मोबाइल से वीडियों बनाना पड़ता है, जिस पर चेक पोस्ट में अनाधिकृत व्यक्ति उनके मोबाइल फोन से सबकुछ डीलिट करने को विवश करते है। वहीं इस तरह के खुलेआम गुंडा राज चलने तथा ऐसे अनाधिकृत व्यक्तियों जिनमें लोकेन्द्र, सिकरवार एवं राजू राठौर द्वारा फर्जी आरक्षक बनकर गुंडा राज चला रहे है। जिस पर थाना प्रभारी जैतहरी पीसी कोल द्वारा तत्काल उनकी जानकारी एकत्रित कर कार्यवाही किये जाने की बात कही गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह ने कहा कि जैतहरी थाना प्रभारी को भेजकर मामले की जांच करवाते हुये अनाधिकृत व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

मंगलवार, 5 सितंबर 2023

तीन कोल माफियाओं ने खोली बटूरा में निजी खदान, रात-दिन होता अवैध उत्खनन

कोयला ले जाते पुलिस जब्त किया ट्रेलर, वाहन मालिक पर नही एफआईआर खडे हुए सवाल

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 सितम्बर को सांधा मोड़ हाईवे के पास 40 टन कोयले का अवैध परिवहन करते पुलिस ने ट्रैलर वाहन क्रमांक सीजी 04 एमसी 7295 को जब्त करते हुये पुलिस लाईन ग्राउंड में खड़ा करते हुये वाहन चालक 28 वर्षीय मिलन सिंह पुत्र स्वरूप सिंह एवं 23 वर्षीय देव कुमार सिंह पिता विक्रम सिंह दोनो निवासी रूमगा थाना कोटमी छग के खिलाफ धारा 379, 414, 34, खान एवं खनित अधिनियम 1957 की धारा 4/21 के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही में वाहन मालिक होरा के खिलाफ मामला दर्ज नही किया गया, जिस पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा पर कई सवाल खड़े हो रहें है। जहां रेत के अवैध परिवहन पर तत्काल वाहन मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज करती तो दूसरी ओर कोल माफियाओं का डर इतना है कि खनन की आवाज सुनते ही ट्रेलर मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने में कोतवाली निरीक्षक को पसीना क्यो आ रहा हैं।

ग्राम बटुरा में माफिया चला रहे कोयला खदान

सूत्रों की माने तो शहडोल जिला अंतर्गत ग्राम बटुरा में विजय यादव के पीछे ही कुछ दूरी पर तीन कोल माफियाओं द्वारा मिलकर अवैध तरीके से निजी कोयला खदान का संचालन करते हुए दिन रात तीन से चार जेसीबी कोयला का अवैध उत्खनन व परिवहन कर उसे छत्तीसगढ़ के मारवाही में स्थित कोल डिपों में भेज कर दो नंबर से एक नबंर कर बेचा रहा है। इतना ही नही अवैध तरीके से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध उत्खन्न करने के एवज में तीनों कोल माफियाओं को शहडोल, अनूपपुर पुलिस सहित खनिज विभाग द्वारा छूट मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोल माफिया बद्री, विजय एवं अशोक द्वारा बटूरा में अवैध कोयला उत्खनन करने के लिये भोपाल तक अपनी सेंटिंग बना रखी है।

छग में खपा रहा बटूरा का अवैध कोयला

सूत्रों के अनुसार कोल माफिया द्वारा ग्राम बटुरा में जगह-जगह से कोयला का अवैध उत्खनन तीन बद्री-विजय-अशोक द्वारा की जा रही है। जिसके कारण आसपास के लोग अब इसे बटूरा खदान के नाम से जान रहे है। जहां से कोयला निकाल कर उसे मरवाही में स्थित एक डिपों के ठेकेदार नवजोत को बेचा जाता है। तीनों माफियाओं द्वारा कोयला का अवैध उत्खनन कर उसका भंडारण करने के बाद मरवाही से ट्रके बुलाई जाती है और उनमें भरकर उसे मरवाही डिपो भेज दिया जाता है। जानकारी के अनुसार मरवाही जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले सभी थानो में इनके द्वारा नजराना देकर अपना कार्य करते है।

राजधानी तक काले हीरे का खेल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बद्री-विजय-अशोक तीनों की जोड़ी ने जहां एक प्राइवेट कोलया खदान खोल रखा है, वहीं शहडोल जिले की खनिज विभाग व पुलिस इस मामले में अंजान बनी हुई है। इतना ही नही नाम ना बताने के शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि इन्होने भोपाल तक में लंबी सेटिंग जमा कर रखी है, जिसके कारण संभाग के बड़े-बड़े प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी कार्यवाही करने से गुरेज बरत रहे है। जिसके कारण कोयला का अवैध कारोबार खुले आम चरम पर है।

अनियंत्रित दो पहिया वाहन डिवाइडर से टकराया, युवक की मौत

अनूपपुर। दो पहिया वाहन के अनियंत्रित होकर पुलिया के डिवाइडर से टकराने पर18 वर्षीय युवक की अस्पताल लाने की पूर्व मृत्यु हो गई। वहीं एक अन्य नाबालिक बालक गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल में उपचाररत हैं, घटना की जानकारी पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

जानकारी अनुसार शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत ग्राम करौंदियाटोला कुम्हारी के बहोरी बसोर का 18 वर्षीय पुत्र कृष्णगोपाल बसोर सोमवार को अपने अन्य परिजनों के साथ हरछठ के त्यौहार हेतु बांस की टोकरी एवं अन्य सामग्री को बेचने के लिए अनूपपुर आया था जो रात में दो पहिया वाहन से गांव जा रहा था तभी अमलाई थाना अंतर्गत गिरवा गांव के पास बीही बगीचे के समीप जामुननाला में बने पुलिया के डिवाइडर में बाईक के अनियंत्रित हो जाने से जा टकराया जिससे गले एवं शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आने से कृष्णगोपाल की जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मौत हो गई। जबकि एक अन्‍य 14 वर्षीय अंकित पुत्र शंकर बसोर निवासी बिरहुली थाना जैतपुर बाईक में पीछे सवार था जिसे हाथ एवं शरीर में कई स्थानों पर चोट आने से गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचाररत है। घटना की जानकारी पर पुलिस ने मंगलवार को परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा, गवाहों के बयान ले पोस्‍टमार्डम के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी।

फर्जी जिओ टैग करा अपात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ देने पर रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

जिपं के सीईओ ने ग्रापं बोदा रोस सनिका सिंह टेकाम को वित्तीय अनियमितता का पाया दोषी

अनूपपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 7 हितग्राहियों के स्थान पर अन्य मिलते-जुलते व्यक्तियों का बैंक खाता नम्बर फीड कर शासन की राशि 7 लाख 60 हजार शासकीय निधि के दुरूपयोग किए जाने का प्रमाणित पाए जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वषिष्ठ शर्मा ने ग्राम पंचायत बोदा के ग्राम रोजगार सहायक सनिका सिंह टेकाम की सेवायें समाप्त कर दी हैं।

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बोदा के ग्राम रोजगार सहायक सनिका सिंह टेकाम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 7 हितग्राहियों के स्थान पर अन्य मिलते-जुलते व्यक्तियों का बैंक खाता नम्बर फीड कर शासन के राशि का दुरूपयोग प्रमाणित पाए जाने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही व वित्तीय अनियमितता करने के साथ-साथ हितग्राहियों का फर्जी जिओ टैग करा कर अपात्र व्यक्तियों का बैंक खाता फीडिंग कराते हुए नियम विरूद्ध आवास का लाभ कुल 7 लाख 60 हजार शासकीय निधि के दुरूपयोग किए जाने के पर मप्र शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा प्रदत्त शक्तियों के कंडिका 01 के परिपालन में कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बोदा के ग्राम रोजगार सहायक सनिका सिंह टेकाम को पद से पृथक करते हुए सेवा समाप्त कर दी है।

 

सोमवार, 4 सितंबर 2023

जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था देख लगाई फटकार, कार्रवाई के दिये निर्देश

अनूपपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने विकासखण्ड जैतहरी के विभिन्न स्कूलो व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण करते हुए बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह ने सोमवार को विकासखण्ड जैतहरी के विभिन्न स्कूलो व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहाँ पर कई विद्यालयों मे अव्यवस्था देखने को मिली,छात्रों की उपस्थिति में कम मिली, शौचालय में गंदगी देख जिला पंचायत अध्यक्ष नराजगी व्‍यक्‍त करते हुए सफाई के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ग्राम कासा प्राथमिक स्कूल भवन जर्जर हालत में होने की जानकारी मिली। शासकीय माध्यमिक विद्यालय बालक जैतहरी के स्कूल में बच्चों को मिड डे मील निर्धारित मैन्यू के अनुसार नहीं दिए जाने की शिकायते पर संबंधित को फटकार लगाते हुए व्यवस्था को सुधरने व सम्बंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत पंगना के माध्यमिक शाला में अध्यापन कक्षा में पर्याप्त रोशनी ना होने व कक्षाओं में अव्यवस्था मिलने पर डीपीसी, बीआरसी और संकुल प्राचार्य को स्कूल की समस्याओं का निराकरण करने और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। 

अतिथि शिक्षक पर कार्यवाई की मांग पर अभाविप ने महाविद्यालय मुख्‍य द्वार पर जड़ा ताला

छात्रा से फोन पर अश्लील बात करने का आरोप, मामला न्यायालय में

अनूपपुर। शासकीय तुलसी महाविद्यालय के अतिथि शिक्षक द्वारा छात्रा से फोन में अश्लील बात करने की शिकायत कोतवाली अनूपपुर में करने पर मामला दर्ज किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रों ने सोमवार को तुलसी महाविद्यालय के गेट पर ताला जड़ते हुए अतिथि शिक्षक गंगेश रैदास को न्यायालय का फैसला आने तक महाविद्यालय में प्रवेश नहीं देने की मांग करते हुए साथ ही दो दिनों में अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतवनी दी।

जानकारी अनुसार शासकीय तुलसी महाविद्यालय की छात्रा ने अतिथि शिक्षक गंगेश रैदास पर फोन में अश्लील बात करने की शिकायत कोतवाली अनूपपुर में की जिस पर धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया हैं। जिसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों छात्रों ने तुलसी महाविद्यालय के गेट पर ताला जड़ते हुए अतिथि शिक्षक गंगेश रैदास न्यायालय का फैसला आने तक महाविद्यालय में प्रवेश नहीं देने की मांग की।

परिषद के छात्रों ने बताया कि महाविद्यालय की नियमित छात्रा के साथ अभद्रता होने के बाद भी महाविद्यालय प्रबंधन ने अतिथि शिक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं की और अतिथि शिक्षक अभी भी महाविद्यालय में प्रवेश कर अपनी हाजिरी लगा रहा। छात्रों ने मांग की है कि महाविद्यालय प्रबंधन दो दिनों के अंदर अतिथि शिक्षक पर संवैधानिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होने पर अखिल विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन की चेतवनी दी हैं। अखिल विद्यार्थी परिषद के इस हंगामे के बाद कई घंटों तक महाविद्यालय का गेट बंद रहा। महाविद्यालय के आश्वासन के बाद छात्रों ने गेट खोला।

 

नेशनल लोक अदालत 9 सितंबर को, प्रचार-प्रसार हेतु नपा और विद्युत विभाग के वाहनों लगाये गये पोस्‍टर

अनूपपुर। नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिये एवं अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण राजीनामा के आधार पर किये जाने हेतु अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस.एस.परमार के मार्गदर्शन में 09 सितंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए नगर पालिका एवं विद्युत विभाग के वाहनों के माध्यम से पोस्‍टर लगाकर सोमवार को न्‍यायालय परिसर वाहनो को रवाना किया गया। जिससे लोगो को जानकारी मिल सकें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विवेक शुक्ला ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर 09 सितंबर को जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित तहसील कोतमा एवं राजेन्द्रग्राम की सिविल कोर्ट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया हैं। लोक अदालत में राजीनामा योग्य दाण्डिक प्रकरण, चेक अनादरण धारा 138 से संबंधित प्रकरण, बैंक वसूली प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक प्रकरण, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, सिविल प्रकरण एवं बिजली व पानी के बिल से संबंधित प्रकरणों का निराकरण आपसी राजीनामा, सुलह-समझौता के माध्यम से किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि विद्युत, पानी, सम्पत्तिकर आदि के प्रकरणों में शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है, जिसका लाभ लोक अदालत के दिवस पर ही प्रदान किया जाता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉल कर मरीजों से की बात, बोले-10 दिनों में डॉक्टरों की होगी व्यवस्था

मरीज ने बताया: आयुष्मान कार्ड से इलाज फ्री में हो रहा है कि नहीं

अनूपपुर। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इमरजेंसी वार्ड तथा मेटरनिटी वार्ड में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉल के माध्यम से मरीजों से सीधा संवाद किया। उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती मरीज और उनके साथ आए अटेंडेंट से इलाज और आयुष्मान कार्ड व उससे होने वाले फ्री इलाज के बारे में जानकारी ली। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी चिकित्सालय में वीडियो कॉल कर वहां की व्यवस्थाओं की हकीकत जानी थी। स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान सीएमएचओ डॉ अशोक अवधिया, सिविल सर्जन डॉ एस आर परस्तेस्त्री रोग चिकित्सक डॉ. सोशन खेस एवं डीएचओ-1 डॉ आर पी सोनी से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए चिकित्साकों की कमी पर कहा कि 10 दिनों व्यवस्था की जायेंगी। जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती मरीजों के पास अचानक फोन आया। फोन पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री चौधरी मरीजों से सीधा संवाद कर रहे थे।

उन्होंने मरीजों को मिलने वाले उपचार, अस्पताल की व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना के लाभ सहित अनेकों सवाल मरीजों से पूछे एवं मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मरीजों द्वारा बताया गया कि निजी चिकित्सालयों में इलाज कराना हमारे लिए सपने जैसा था लेकिन मोदी सरकार की इस कल्याणकारी योजना के बाद निजी चिकित्सालयों में उच्चस्तरीय इलाज ले पा रहे हैं और पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ रहा है। मरीजों से बात करने के उपरांत स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय में साफ सफाई, निशुल्क दवाइयां, जननी सुरक्षा एवं प्रसूति उपरांत मिलने वाली राशि का समय पर भुगतान तथा डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे, चिकित्सालय में सीटी स्कैन, डायलिसिस एवं सोनोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कहीं। डॉक्टर की कमी पर उन्होंने कहा कि 10 दिनों में डॉक्टरों की व्यवस्था की जा रही हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि उपलब्ध संसाधनों में बेहतरीन कार्य करें।

 

 

 

 

 

 

 

रविवार, 3 सितंबर 2023

कांग्रेस ने जयप्रकाश अग्रवाल दी जिले में चुनाव अभियान समिति की जिम्मेदारी

कहां: कमलनाथ के नेतृत्व में जिले की तीनो सीटे में विजयी दिलाकर कमलनाथ को बनायेंगे मुख्यमंत्री

जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने दी बधाई, कहां: मिलेगा अनुभव का लाभ

अनूपपुर। मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने अनूपपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को विधानसभा चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपते हुए अनूपपुर जिले का मप्र चुनाव अभियान समिति आम चुनाव 2023 के लिए जिला अध्यक्ष बनाया हैं।

कांग्रेस ने विधान सभा चुनावों की तैयारी प्रारंभ करते हुए प्रदेश के जिलों के नेताओं को कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जा रहीं हैं। रविवार को मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने मप्र चुनाव अभियान समिति आम चुनाव 2023 के लिए प्रदेश प्रभारी संजय दुबे एवं कार्यालय प्रभारी विनोद इरपाचे को नियुक्त किया है। वहीं अनूपपुर जिले में पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को चुनाव अभियान समिति का जिला अध्यक्ष नियुक्‍त किया हैं। जयप्रकाश अग्रवाल ने नये दायित्‍व मिलने पर जिले में कांग्रेस जनों में उत्‍साह हैं। ज्ञात हो कि जयप्रकाश अग्रवाल जिले में लंबे समय तक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहें हैं। जिनके नेतृत्व में में वर्ष 2018 में जिले की तीनो विधानसभा की सीटे में विजयी दिलाकर कांग्रेस की सरकार बनाने में भूमिका निभाई थी।

नवनियुक्‍त चुनाव अभियान समिति का जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने इस दायित्‍व को स्वीकार करते हुए कहां कि जिले में संगठन को नई शक्ति देने के लिए तेजी से कार्य किया जायेंगा। कमलनाथ के नेतृत्व में जिले की तीनो विधानसभा की सीटे में विजयी दिलाकर कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली हैं।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने जयप्रकाश अग्रवाल को चुनाव अभियान समिति का जिला अध्यक्ष नियुक्‍त हो पर बधाई देते हुए कहा कि इससे विधानसभा चुनाव में इनके अनुभव का लाभ मिलेगा। कमलनाथ के नेतृत्व में पूरा जिला कांग्रेस मय होगा, जिले के संगठन को मजबूती मिलेगी।

वॉटर शेड के तालाब दो मसूमों की डूबने से मौत,गाँव में पसरा मातम

अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम के ग्राम पंचायत बसनिहा के बरटोला में बने वॉटर शेड के तालाब की मेढ़ में खेलते- खेलते तालाब फिसल कर सीधा पानी में चली गई और पानी में डूब गई पुलिस ने शव को पानी से निकलवाया और पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप कर कार्यवाई प्रारंभ कर दी।

राजेन्द्रग्राम पुलिस के अनुसार 2 सितम्बर की शाम ग्राम पंचायत बसनिहा में 10 वर्षीय स्वाती पुत्रि प्रमोद सिंह एवं 11 वर्षीय निशा पुत्रि गंगू सिंह की बेटी स्कूल से वापस आकर वहीं खेल रहीं थी और खेलते- खेलते वॉटर शेड के तालाब तक पहुँच गई और जहां खेल के दौरान तालाब की मेढ़ से फिसल कर सीधा पानी में जा गिरी और डूब गई, इस दौरान एक अन्य सहेली साथ थी जिसने दोनों को बचाने की कोशिश की नाकाम होने पर इसकी जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ ग्रमीणों जब तक वहां पहुंचते तब तक दोनों मासूमों की गहरे पानी के आगोश में समा चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके में पहुँच कर शवों को बाहर निकलवा मौका पंचनामा बनाने की कार्यवाही कर शव को सुरक्षित रखा रविवार 3 सितम्बर को पोस्टमार्डम करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि बसनिहा के बरटोला में बने वॉटरशेड तालाब में सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नही हैं, जिस स्थल पर तालाब बना है वहा की मेढ़ से फिसल होने से इस तरह से हादसे और हो सकते है।


शनिवार, 2 सितंबर 2023

अनूपपुर विधानसभा के लिए कांग्रेस से रमेश सिंह सबसे सशक्त दावेदार- भूपेंद्र सिंह

अनूपपुर। विधानसभा चुनाव का समय जैसे–जैसे करीब आ रहा वैसे- वैसे दावेदार अपनी दावेदारी पार्टी में रख कर अपना दावा मजबूज करने में लगे हुए हैं। अनूपपुर विधानसभा के लिए कांग्रेस में कोई दमदार उम्मीदवार सिवाय रमेश सिंह के नहीं हैं। जिला पंचायत में जिन्‍हों ने कांग्रेस उम्मीदवार को सबसे अधिक मतों से विजय दिलाई थी। पूर्व से विपरीत परिस्थितियों में भी पार्टी के साथ खड़े रहकर पार्टी के पक्ष में अपनी बात रखते रहें हैं।

जिला पंचायत सदस्य व अनूपपुर जिला कांग्रेस के विशेष आमंत्रित सदस्य भूपेंद्र सिंह ने अपनी राय रखते हुए कहां कि अनूपपुर विधानसभा से कांग्रेस में रमेश सिंह सबसे सशक्त दावेदार हैं, इनकी लोकप्रियता आमजनों में अच्‍छी खसी हैं। वहीं ग्रमीणों में जबरजस्‍त पैठ बनाई हैं। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि कांग्रेस को अगर अनूपपुर विधानसभा  सीट से चुनाव जीतना है तो रमेश सिंह को उम्मीदवार बना कांग्रेस का कार्यकर्ताओं की मंशा पूरी करें। वरिष्ठ कांग्रेस ने कहा कि कांग्रेस के 11 वचनो जिसमें महिलाओं के लिए 1500 रुपए प्रतिमाह और 500 रुपए में गैस सिलेंडर शामिल है। पूरे घर के लिए 100 यूनिट बिजली फ्री और 200 यूनिट का बिजली बिल हाफ होगा। 5 हॉर्स पावर के सिंचाई पंप के लिए स्थाई और अस्थाई कनेक्शन पर फ्री बिजली, 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली, पुराने बिजली बिल माफ करने और किसानों के मुकदमे वापस करने का वचन दिया गया है। कमलनाथ ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने का वादा किया है, वहीं ओबीसी को 27% आरक्षण देने का भी वचन दिया है। कमलनाथ के 11 वचनों में जातिगत जनगणना कराने का भी बहुत बड़ा उपहार शामिल किया गया है। यह  वचन कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएं  और कांग्रेस की सरकार बनाएं।

उच्च न्यायालय ने जबाब न देने पर नपाधिकारी पसान को जारी किया 20 हजार रुपये का जमानती वारंट, 5 सितम्बर को उपस्थित होने के निर्देश

अनूपपुर। जिले की नगर पालिका पसान में संविदाकार द्वारा किये गये विभिन्न निर्माण कार्य का भुगतान टैक्स काट कर कर दिया गया था किंतु टीडीएस राशि का नपा द्वारा जमा नही किया गया था। बार-बार संविदाकार द्वारा पत्र लिख का निवेदन करने के बाद भी 12 लाख रुपयें जमा नहीं कराने पर अधिवक्ता दीपक पांडे के माध्यम से मामला जबलपुर उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां न्यायालय ने नपा पसान और आयकर विभाग शहडोल को नोटिस जारी किया शीध्र जबाब देने के निर्देश के बाद भी जवाब नही दिये जाने उच्च न्यायालय ने नपा पसान पर बीस हजार रुपये का जमानति वारंट जारी करते हुए 5 सितम्बर को उपस्थित होने के निर्देश दिये।

जानकारी अनुसार अनूपपुर जिले की नगर पालिका पसान में संविदाकार धर्मेंद्र चौबे द्वारा 2010 से 2012 तक विभिन्न निर्माण कार्य किये थे जिनका भुगतान टैक्स काट कर कर दिया गया था किंतु टीडीएस राशि लगभग बारह लाख रुपये नगर पालिका द्वारा जमा नही किया गया था, इसके लिए धर्मेंद्र चौबे द्वारा कई बार लिखित आवेदन दिया गया परंतु नपा द्वारा कोई ध्यान नही दिया, जिससे परेशान संविदाकार ने उच्च न्यायालय जबलपुर में अधिवक्ता दीपक पांडे को जानकारी दी, जिस पर अधिवक्ता दीपक पांडे ने सीएमओ को लीगल नोटिस भेजकर टीडीएस सर्टिफिकेट या उक्त राशि के भुगतान बावत रजिस्ट्रड पत्र भेजा था जिसका नपा पसान द्वारा कोई जवाब नही दिया। जबाब न मिलने की स्थ्ति में उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका प्रस्तुत की गई। मार्च 2023 में उच्च न्यायालय ने नपा पसान और आयकर विभाग शहडोल को नोटिस जारी किया वहीं प्रकरण पांच महीने बाद पुन: लगा जिसमें नपाधिकारी द्वारा उच्च न्यायालय की नोटिस का जवाब नही दिये जाने उच्च न्यायालय ने इसे नापधिकारी की उदासीनता मानते हुए नराजगी व्यजक्त  करते हुए रिस्पॉण्डेंट नम्बर दो को बीस हजार रुपये का जमानति वारंट जारी कर 5 सितम्बर को न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।

ज्ञात हो कि जिले के अधिकारियों ने उच्च न्यायालय के निर्देशो को नहीं माने जिससे शासन को हानि उठानी पड़ती हैं। ऐसे कई मामलों में विभाग समय पर जबाब नहीं देने व न्यायालय प्रस्तुत नहीं होने पर फटकार भी लगाई हैं किन्तु मोटी चमड़ी के अधिकारियों को फर्क नहीं पड़ता।


शुक्रवार, 1 सितंबर 2023

एक माह के लिए बंद होगा बरौनी–गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन

होगा वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण का कार्य

अनूपपुर। रेलवे अधोसंरचना विकास के नाम पर आये दिन यात्री गाडियों को बंद कर मालवाहन गाडियों का संचालन बिना किसी रोकटोक के चला रहा हैं। 1 से 10 सितम्बर तक 12 जोडी ट्रेनों को बंद कर राखी के त्‍योहार पर लोगो को परेशान किया, अब एक बार पुन: 02 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक 3 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया हैं अथवा परिवर्तित मार्ग से चलाने एवं बरौनीगोंदिया एक्सप्रेस को एक माह के लिए पूरी तरह से बंद करने का फरमान जारी कर दिया हैं।

बिलासपुर रेल जोन के जनसर्म्पक अधिकारी रामलाल मीना ने बताया कि अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे के वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जाना हैं, इस कार्य के लिए 02 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक नॉन इंटरलोकिंग कार्य किया जाएगा। जिससे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने व अनूपपुर से गुजरने वाली 3 जोड़ी गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेंगा।

रद्द होने वाली गाडि़या

11 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक गाडी संख्या 15231 बरौनीगोंदिया एक्सप्रेस, 12 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक गाडी संख्या 15232 गोंदिया –बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ

01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर, 04, 06, 11 एवं 13 अक्टूबर को गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-सुल्तानपुर- अयोध्या कैंट-अयोध्या-नौतनवा इसी तरह से 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24 एवं 29 सितम्बर, 01, 06, 08 एवं 13 अक्टूबर को गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौतनवा-अयोध्या-अयोध्या कैंट- सुल्तानपुर- प्रयागराज जंक्शन होकर रवाना होगी।

01, 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस एवं 19 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक गाडी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी शहर होकर रवाना होगी। हलांकि रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की आशा की है।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...