https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 15 मार्च 2021

प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में 2 दिवसीय बैंक हड़ताल से जिले में 50 करोड़ का करोबार प्रभावित


अनूपपुर
। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में कर्मचारी दो दिवसीय 15 एवं 16 मार्च राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का असर पूरे जिले में रहा। हड़ताल के चलते सभी सरकारी क्षेत्र के बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में काम काज ठप है। हड़ताल से पूरे जिले में लगभग 50 करोड़ का कारोबार प्रभवित हुआ हैं।

एसबीआई के संगठन सचिव कृष्ण कुमार अग्निहोत्री ने  बताया कि बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में देशभर के दस लाख बैंक कर्मचारी आज और कल राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण सभी सरकारी क्षेत्र के बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में कामकाज ठप है। वहीं इस हड़ताल से लिने में एक दिन का लगभग 50 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभवित हुआ हैं।

निजी बैंक शामिल नहीं

हड़ताल का असर एसबीआई, पीएनबी,केनरा, बैंक ऑफ बदौदा समेत सभी सरकारी बैंकों पर दिख रहा है। एसबीआई के संगठन सचिव के मुताबिक बैंकों के शाखा स्तर पर चेक क्लीयरेंस और सरकारी लेनदेन पर असर पड़ा है। इसके साथ ही उनहोंने कहा कि मुद्रा बाजार और शेयर बाजार पर भी इसका असर दिख सकता है। हालांकि, इस दौरान निजी क्षेत्र के बैंकों आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक की शाखाएं रोजमर्रा की तरह काम करती रही। निजी क्षेत्र के बैंक इस हड़ताल में शामिल नहीं हैं।

हड़ताल में शामिल बैंक

यूएफबीयू के बैनर तले आने वाली बैंक यूनियनों में आल इंडिया बैंक एम्पलायीज एसोसिएशन (एआईबीईए), आल इंडिया बेंक आफीसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी), नेशनल कन्फेडरेशन आफ बैंक एम्पलायीज (एनसीबीई), आल इंडिया बैंक आफीसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) और बैंक एम्पलायीज कन्फेडरेशन आफ इंडिया (बीईएफआई) के साथ ही इंडियन नेशनल बैंक एम्पलायीज फेडरेशन (आईएनबीईएफ), इंडियन नेशनल बैंक आफीसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी), नेशनल आगर्नाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) और नेशनल आगर्नाइजेशन आफ बैंक अधिकारी(एनओबीओ) शामिल हैं।

एटीएम से निकाल सकते हैं पैसे

हड़ताल के कारण जमा और निकासी, चेक क्लीयरेंस और लोन स्वीकृति जैसी सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इसके लिए एसबीआई और केनरा बैंक समेत अन्य बैंकों ने ग्राहकों को ब्रांच और कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहने की सूचना दे दी है। हालांकि, डिजिटल लेनेदेन में कोई समस्या नहीं आएगी। नेटबैंकिंग चालू रहेगी। बैंकों के सभी एटीएम में पर्याप्त कैश डाल दिया गया है। ग्राहक पैसे निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

समाज में विघटनकारी शक्तियों की सक्रियता बड़ी चुनौती - रामलाल रौतेल


अमरकंटक में जनजातीय समाज की तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

अनूपपुर। देश में इन दिनों समाज में विघटनकारी शक्तियाँ सक्रिय हैं । यह समाज और देश के लिये नुकसान दायक है तथा हम सब के लिये चिंता का विषय भी। जनजातीय समाज को एकजुट रह कर अच्छे लोगों को जोडऩा होगा। श्रीनर्मदे हर सेवा न्यास बरातीधाम, अमरकंटक में सोमवार को तीन दिवसीय जनजातीय समाज की कार्यशाला के समापन को संबोधित करते हुए मप्र अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने व्यक्त किये। कार्यशाला में प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, डिण्डोरी, अनूपपुर कटनी जिले के साथ छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड के विभिन्न हिस्सों से आए समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।

रामलाल रौतेल ने कहा कि मप्र के परिप्रेक्ष्य में जनजातीय विकास एवं जनजातीय समाज के जीवन, संस्कृति और परंपराओं से जुड़े विषयों पर यह कार्यशाला आयोजित की गयी है। शोषण मुक्त ,समतायुक्त समाज की रचना कैसे हो , यह चिंतन का मुख्य विषय है। सकारात्मक सोच के साथ अहंकार मुक्त,सरल,सहज,अपनत्व पूर्ण स्नेहिल व्यवहार हमें आपस में जोड़े रखने का मुख्य सूत्र है। जनजातीय समाज को शराब जैसे व्यसन से दूर रह कर शिक्षा को अनिवार्यत: अपना कर जागरूक होना होगा। जागरूकता का तात्पर्य यह कि हम स्वयं के तथा समाज - देश के हितों पर सरलता से विचार कर सकें। सरकार / शासन? की योजनाओं की जानकारी रखें तथा उसका लाभ समाज के लोगों को दिला सकें। भाव शुद्धि और आचार शुद्धि पर हमें ध्यान देना होगा। संगठन की मजबूती के लिये अच्छे, निर्विवाद लोगों को आगे आना होगा।

दो दिवसीय कार्यशाला में जनजातीय समाज की दशा और दिशा पर चिंतन करते हुए हुए प्रमुख वक्ताओं में से इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के प्रो नागेन्द्र सिंह, प्रो  सामल, प्रो राकेश सोनी, पूर्व अजजा आयोग अध्यक्ष विश्वनाथ कोल, बीडी रावत, डा सीएल कोल, एड रविन्द्र कोल, एड विमल कोल, माखन सरैया (सेवा निवृत्त सेल्स अधिकारी),सुरेन्द्र रावत, राजेन्द्र कोल, प्रेमलाल रावत, जगन्नाथ कोल, गोकुल प्रसाद कठौते, रमेश कोल, हीरा कोल, राजेन्द्र कोल, विजय कोल, आरबी कोल, सरदारी लाल, सोनसाय, बोध राम सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यशाला में विघटनकारी शक्तियों को रोकते हुए समाज की मजबूती के लिये कौन कौन से कदम उठाए जाएं। आदि काल से देश निर्माण में जनजातीय समाज के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करते हुए आज के बदलते दौर मे उसे अधिक मजबूत बनाने, विकास की मुख्य धारा में समाहित होने के बावजूद अपनी मूल संस्कृति, संस्कार और मजबूती को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/  राजेश शुक्ला

 

रविवार, 14 मार्च 2021

समग्र विकास का प्रथम पायदान महिला सशक्तिकरण ग्राम


 ग्राम पंचायत भेजरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को गोष्ठी आयोजित

अनूपपुर/अमरकंटक। समाज के समग्र विकास की अवधारणा महिलाओं के बिना कोरी है। अब मनुष्य भौतिकतावादी युग में प्रवेश कर चुका है। इस युग में पुरूष और महिलाएं समान अधिकार और अवसरों के साथ आगे बढ़ रहे हैं कई क्षेत्रों में तो महिलाओं ने पुरूषों को कड़ी चुनौतियां भी दी हैं। हमें अपने अधिकार समझने होंगे और मेहनत के साथ इन अवसरों का उपयोग करना होगा। यह बात इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विष्वविद्यालय अमरकंटक में संचालित आजीविका व्यापार प्रषिक्षण केंद्र के समन्वयक डाॅ. आषीष माथुर ने कही। 


पुष्पराजगढ़ विकासखंड की ग्राम पंचायत भेजरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तारतम्य में 14 मार्च रविवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) शहडोल के द्वारा दिन विशेष को लेकर आयोजन गोष्ठी में भेजरी बहपुरी पोंडी लालपुर नोनघटी सहित आसपास क्षेत्र की महिलाएं शामिल हुईं। मुख्य अतिथि रहे एलबीआई के समन्वयक एवं कामर्स विभाग के अध्यक्ष डाॅ. माथुर ने ग्रामीणों की आजीविका वृद्धि को लेकर एलबीआई द्वारा कोदो पैकेजिंग और शहद प्रसंस्करण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की महिलाएं प्रतिभाओं की धनी हैं और उन्होंने कोदो और शहद को आजीविका से जोड़कर कार्य किया है। डाॅ. माथुर ने कहा कि जल्द ही वह समय आएगा जब क्षेत्रीय स्वसहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के उत्पाद बडे़-बडे़ मार्केट में अपनी जगह बनाएंगे। इस दौरान कार्यक्रम में नाबार्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र जोल्हे ने स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को आगे आकर शासन की योजनाओं का लाभ लेने को कहा। उन्होंने कहा कि महिलाएं समूहों की गतिविधियों से जुड़कर कई छोटे-छोटे उद्योगों का संचालन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि विकासषील देष की कल्पना महिलाओं की सहभागिता के बिना संभव ही नहीं हो सकती है। क्षेत्रीय प्रबंधक जोल्हे ने कहा कि नाबार्ड सदैव ही ग्रामीण आजीविका में वृद्धि एवं कृषि उन्नयन को बढ़ावा देता रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय महिलाओं से शहद प्रसंस्करण एवं मधुमक्खी पालन जैसे व्यापार में सहभागिता देकर आगे आने की अपील की। गोष्ठी में विषिष्ट अतिथि रहे गांव के सरपंच श्री दिलराज सिंह ने समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए व्यवसायिक गतिविधियों में हर संभव मदद का आष्वासन दिया। उन्होंने शहद प्रसंस्करण एवं मधुमक्खी पालन को लाभ का व्यापार बताया और महिलाओं को क्षेत्र में मधुमक्खी पालन हेतु अनुकूल कृषि एवं पौधरोपण की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन एलबीआई के लाइजनिंग अधिकारी अवकाष गर्ग ने किया और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व वरिष्ठजन मौजूद रहे। समूहों का किया गया सम्मान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तारतम्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड ने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले तीन महिला स्वसहायता समूहों को सम्मानित किया। इनमें लक्ष्मी समूह बहपुरी प्रथम एवं गणेष समूह पोंडी व सरस्वती समूह भेजरी को क्रमषः द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा तीन महिला कृषक एवं मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन कार्यक्रम में सक्रिय कार्य करने वाले सतगुरू सरस्वती एवं जयमाता दी स्वसहायता समूहों को भी पुरस्कृत किया गया। 

बिजली कर्मचारियों से अभद्रता व मारपीट व मामला पंजीबद्ध, आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर
। विद्युत वितरण केन्द्र अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर में शनिवार को विद्युत कर्मचारियों के पेट्रोलिंग,झाड़ कटिंग व लाइन सुधार कार्य के दौरान गांव के ही राजेश उर्फ बल्लू चतुर्वेदी पिता अंबिका प्रसाद द्वारा विद्युत कर्मचारियों के साथ अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश चतुर्वेदी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार लाईन कर्मचारी 52 वर्षीय शिव प्रसाद पटेल ने जेई अरविंद पहाड़े, लाइन इंसपेक्टर कल्लू कोरी, लाइन सहायक भारत राठौर के साथ थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग लाइन इंसपेक्टर कल्लू कोरी, बृजेश द्विवेदी, भारत राठौर, गणेश शंकर पाठक, रामकृष्ण रौतेल, अशोक विश्वकर्मा, गुलशन सिंह व अन्य दो लोगो के साथ बरबसपुर स्कूल के पास लाइन की पेट्रोलिंग तथा झाड़ कटिंग व लाइन सुधार का कार्य कर रहे थे, उसी दौरान ग्राम बरबसपुर निवासी राजेश उर्फ बल्लू चतुर्वेदी वहां आया और गांव में बिजली का बिल लेने आने की बात कहते हुए लाइन काट दिए बहस करने लगा,जिस पर हम लोग लाइन सुधारने आए होने की बात कही गई,लाइन सुधार कार्य करने से मना करते हुए आरोपित द्वारा अपशब्दो का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगा जिस पर हमारे स्टॉफ के लोगो द्वारा बीच बचाव किया गया।

रेत खदान में रेत भर रहे मजदूर की मौत,जहरीला कीड़ा काटने से मौत की आशंका


पोस्टमार्टम रिर्पोट बाद हो सकेगा कारणो का खुलासा

अनूपपुर। सीतापुर रेत खदान में रेत लोड़ कर रहे एक मजदूर अचानक खदान में बेहोश हो जाने तथा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाने पर डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सालय की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए मृतक के परिजनो के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनो को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार 14 मार्च की दोपहर जिला मुख्यालय स्थित सीतापुर सोन नदी रेत खदान में रेत भर रहे मजदूर 22 वर्षीय गोलू सिंह पिता मंगलू सिंह गोड़ निवासी मेडिय़ारास अचानक बेहोश हो गया।अन्य मजदूरों ने उसे खदान से बाहर ले गए। लेकिन होश नही आने पर उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के मामा हरि सिंह सहित अन्य लोगो ने बताया कि मृतक गोलू सिंह रेत भरते समय अचानक चक्कर खाकर गिर गया। पोस्टमार्टम उपरांत डॉ. एचएस वस्त्रकार ने बताया कि शव के पैर में किसी जहरीले काटने के निशान दिखे है, जिससे संभवत:उसकी मौत किसी जहरीले कीड़ा काटने से हुई हो। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो को पता चल सकेगा।

सुप्रिया की मौत की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

ब्राम्हण समाज सुधार सेवा समिति ने निकाला कैंडल मार्च

अनूपपुर। ब्राम्हण समाज सुधार एवं सेवा समिति अनूपपुर ने सुप्रिया तिवारी की मौत की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग को लेकर 14 मार्च की शाम कैंडल मार्च निकालते हुए राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ब्राम्हण समाज सुधार एवं सेवा समिति अनूपपुर ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बिजुरी नगर की 23 वर्षीय सुप्रिया तिवारी 2 मार्च को सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी 3 कोच में अहमदाबाद से भोपाल के लिए यात्रा कर रही थी, रात्रि 10 बजे जब ट्रेन दाहोद स्टेशन के बाद अपनी सीट से बाथरूम की ओर गई और वापस नही आई। परिजनो द्वारा जब मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई तब कोई संपर्क नही हुआ जिसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका होने पर रेलवे में शिकायत दर्ज कराई, 3 मार्च की सुबह सुप्रिया का शव लिंकखेड़ा तहसील के गोरिया गांव के रेलवे ओव्हर ब्रिज बाईपास के पास मिला।



ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सुप्रिया एसी कोच में यात्रा कर रही थी, एसी कोच में ट्रेन के चलते समय रात्रि में दरवाजे बंद रहते है और दरवाजों के आसपास कोच में एसी अटेंडर रहते है, सह यात्रियों द्वारा रेलवे पुलिस को दज्र कराए गए बयान के अनुसार चलती ट्रेन में बाथरूम के लिए अपनी सीट से सुप्रिया उठी थी और अपने पर्स व मोबाइल सीट पर ही छोडक़र गई थी, ऐसी स्थिति में चलती ट्रेन से अपने आप गिर जाना संदेह व्यक्त करता है। जिसकी अनूपपुर जिले के समस्त कर्मचारी, व्यापारी, समाजसेवी एवं आमजन मानस इस घटना की घोर निंदा करते है।

जिस पर ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि उक्त मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए एवं जांच में दोषी पाए जाने वालो के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि क्षेत्र के आमजन मानस के मध्य फैले अविश्वास और आंशकाओं का शमन हो सके और पीडि़त परिवार को न्याय मिल सके।


बिजुरी में कैंडल मार्च निकाल, नगर निरीक्षक को सौपा ज्ञापन

बिजुरी नगर की बेटी सुप्रिया तिवारी पिता रामकिशोर तिवारी 2 मार्च को अहमदाबाद में अपनी बड़ी बहन के घर से सोमनाथ एक्टसप्रेस में एसी कोच में बैठ भोपाल आते समय बीच रास्ते में अचानक ट्रेन से लापता होने और दो दिन बाद उसका शव रेल्वे स्टेशन दाहोद के पास रेल्वे ट्रेक में संदिग्ध परिस्थितियों मे मिली,संदिग्ध मौत से पूरे जिले की जनता आक्रोशित हैं और उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रही है।

सुप्रिया तिवारी की संदिग्ध मौत पर बिजुरी नगरवासियों द्वारा नगर के ह्दय स्थल हनुमान मंदिर चैराहे में एकत्र होकर उसकी मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर व घटना की न्यायिक एवं उच्च स्तीय निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों व रेल प्रबंधन की लापरवाही पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर कैंडल जलाकर मौन जुलूस निकाला गया, जहां बाजार भ्रमण करते हुए थाना बिजुरी पहुंचकर राज्यपाल के नाम थाना बिजुरी को ज्ञापन सौंपा गया।


 

 

रेलवे,श्रम,अति.कमिश्रर न्यायालय सहित अन्य मांगों के लिए खाद्य मंत्री ने लिखा पत्र


शहडोल में पशुपालन विभाग के संभागीय कार्यालय हेतु की पहल

अनूपपुर। जिले को जिले का स्वरूप देने व विकाश के लिये प्रदेश के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह लगातार सक्रिय हैं। इस हेतु उन्होंने रविवार को तीन पत्र और तीन नोटशीट के माध्यम से मुख्यमंत्री, रेल मंत्री सहित प्रदेश के विभगीय मंत्रीयों को लिखा हैं। इसमे मुख्यमंत्री को नोटशीट के माध्यम से अनूपपुर में श्रम न्यायालय, पत्र में शहडोल में पशुपालन विभाग का संभागीय कार्यलय खोलने की मांग की हैं। रेल मंत्री पियूष गोयल को अनूपपुर जिले में रेलवे मजिस्ट्रेट न्यायालय खोलने के लिये पत्र लिख कर इस पर विचार करने की मांग की है। प्रदेश कृषि कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के मंत्री से कृषि अभियांत्रिकी यूनिट की स्थापना, राजस्व मंत्री को नोटशीट के माध्यम से जिले में अतरिक्त कमिश्रर न्यायालय व तहसील कार्यलय अनूपपुर में शापिंग काम्पलेक्स हेतु राशि स्वीकृत किये जाने की मांग की हैं। विधी विधायी मंत्री से नये भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत के लिए नोटशीट के माध्यम से मांग की हैं।

मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि जनजातीय बहुल अनूपपुर जिला स्थापित हुए 16 साल हो चुके हैं। आज भी रेलवे संबंधित विषयों के लिये लोगों को बिलासपुर/ जबलपुर जाना पड़ता है। गरीबों को सस्ता, सुलभ न्याय दिलवाने के लिये रेलवे मजिस्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर जिला मुख्यालय में खोला जाए।

मंत्री श्री सिंह ने प्रदेश के कृषि कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि क्षेत्र के कृषकों को उन्नत कृषि टेक्नोलॉजी का लाभ नहीं मिल रहा है। यह लाभ किसानों को मिले,इसके लिये यह आवश्यक है कि जिले में कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय शीघ्र खोला जाए।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है कि जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी के पत्र सहित यह उल्लेख है कि शहडोल संभाग बनने के बाद आज भी बहुत से संभागीय कार्यालय शहडोल में नहीं खोले गये हैं। पशुपालन विभाग का संयुक्त संचालक कार्यालय शहडोल में शीघ्र खोला जाए।


 

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

डॉ. राय ने सम्हाला अनूपपुर सीएमएचओ का प्रभार, व्यवस्थाओं का किया निरिक्षण


कोरोना टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री ने दिये थे हटाने के आदेश

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सह प्रभारी सिविल सर्जन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. एससी राय को स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल के आदेश पर शुक्रवार को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार सम्हाल लिया।


डॉ.एससी राय ने प्रभार के तुरंत बाद कार्यलय, औषधि भंडार का निरिक्षण कर अव्यवस्थित रखी दवाईयों को औषधि भंडार में व्यवस्थित करनें के निर्देश दियें। निर्माणधीन आवास स्थल के निरिक्षण के दौरान ठेकेदार से शीध्र निर्माण पूरा करने की बात कहीं।

ज्ञात हो कि कोरोना टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर बुधवार को मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेसिंग में सीएमएचओ अनूपपुर डॉ. बीडी सोनवानी को हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए एवं कलेक्टर से नए सीएमएचओ के नाम की जानकारी देने को कहा है। जिस पर १० मार्च को स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल द्वारा आदेश जारी कर  डॉ. एससी राय को सीएमएचओ की जिम्मेदारी सौंपी। 

दो पुलिस कर्मचारियों के घर का ताला टूटा ताला, लाखों का सामान ले उड़े चोर

दो पुलिस कर्मचारियों के घर का ताला टूटा ताला, लाखों का सामान ले उड़े चोर


अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार चोरों द्वारा सूने घर को अपना निशान बनाते हुए रात के अंधेरे में घर का ताला तोड़ सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चुरा ले जाते हैं। इसी क्रम में गुरुवार-शुक्रवार की रात चोरो ने दो पुलिस लाईन में दो पुलिसकर्मी के घर का ही ताला तोड़ लाखो की चोरी को अंजाम दे दिया।


जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती स्थित पुलिस कॉलोनी के क्वाटर नंबर एफ- 3 व ई-3 में घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों का समान पार कर दिया, जिनमें कोतवाली में पदस्थ आरक्षक प्रकाश तिवारी मॉ के उपचार हेतु 8 मार्च को 20 दिन की छुट्टी पर गांव गये थे। उनके सूने घर में बीती रात को अज्ञात चोरो ने धावा बोला और अलमारी तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात सहित 30 से 40 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए।


वहीं, पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक विजय सिंह के क्वाटर नंबर ई-3 में भी अज्ञात चोरो ने अपना हाथ साफ किया, जानकारी के अनुसार आरक्षक विजय सिंह की नाईट ड्यूटी पुलिस लाईन में थी, सूना घर देखकर चोरो ने क्वाटर का ताला तोड़ अंदर घुसकर चोरी किए। आने के बाद आरक्षक विजय सिंह ने अपने क्वाटर का ताला टूटा पाया, जहां अंदर जाकर देखने पर घर में रखे नगद 5 हजार रुपये चोरो द्वारा पार कर दिए जाने की जानकारी बताई गई। जबकि आरक्षक प्रकाश तिवारी को पड़ोसियों द्वारा घर का ताला टूटे होने की जानकारी दी,दोनो पुलिस कर्मचारियों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

दशगात कार्यक्रम से वापस लौट रहें टै्रक्टर ट्रॉली पटलने से एक की मौत, दर्जन भर घायल


अनूपपुर
। जैतहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठेही गौरेला स्थित ड़ोगरी टोला के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से ट्रॉली में बैठी एक महिला की मौत तथा दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, वहीं मर्ग कायम करते हुए आरोपी चालक प्रकाश सिंह गोड़ के खिलाफ लापरवाही पूर्व वाहन चलाने पर मामला पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में जारी है।

जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरीझोरी व दोमुहानि गांव से दर्जन भर लोग ग्राम गौरेला के भर्राटोला अपने रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने 11 मार्च को आए थे। 12 मार्च की दोपहर बाद सभी ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर अपने घर जा रहे थे। कुछ ही दूरी पर ढ़ोगरीटोला मार्ग के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया। जिससे ट्रॉली में बैठे लगभग 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना आसपास के लोगो द्वारा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतहरी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान 60 वर्षीय महिला सोनिया बाई पति रामा सिंह गोड़ निवासी बहरीझोरी की मौत हो गई।

दुर्घटना में घायल जिनमें संपतिया बाई गोड़, बाबूलाल गोड़, सुनती बाई गोड़, बुधवरिया बाई गोड़, मति बाई गोड़, तेरसिया बाई गोड़, राहुल सिंह, लक्ष्मी सिंह गोड़, रनिया सिंह गोड़, घसनी बाई, सुरमिला बाई, बसमत बाई गोड़, सोनिया बाई गोड़ सभी निवासी बहेरीझोरी एवं रामबाई गोड़ एवं पकशु ङ्क्षसह गोड़ निवासी दोमुहानि को उपचार किया गया, जहां गंभीर रूप से घायल संपतिया बाई गोड़, राहुल सिंह, रनिया बाई एवं सुरमिला बाई गोड़ की हालत गंभीर पाते हुए उन्हे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक प्रकाश सिंह गोड़ पिता बाबूलाल गोड़ के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

अज्ञात महिला का सप्ताह भर पुराना मिला शव, पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर
। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पडऱी बखान के भवरहा नाला के पास शुक्रवार को सप्ताह भर पुरानी 27 वर्षीय अज्ञात महिला का शव देखे जाने की सूचना ग्रामीणो द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। जहां शव से कुछ दूरी पर ही उसकी चप्पल व साड़ी मिली। शिनाख्त नही हो पाने पर पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेन्द्रग्राम भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस का अंदेशा है कि भवरहा नाला के ऊपर पगड्डी रास्ता है, जो कि गांव की तरफ जाता है, जहां उस रास्ते से महिला की नीचे गिरकर हत्या होने की संभावना है। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो का पता चलने की बात कही है।

दत्तक पुत्री शिवानी ने सरकार को दी मुखाग्नि

कलेक्टर ने अर्पित की श्रद्धांजलि 

अनूपपुर। डॉ. प्रवीर सरकार का पार्थिव शरीर 12 मार्च को पोडक़ी लाया गया, जहां स्कूल से लगी भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया। शव को अंतिम दर्शन कर ग्रामीणों तथा स्कूल की छात्राओं के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्कूली छात्राएं घंटों विलाप करती रही। मुखाग्नि उनकी दत्तक पुत्री शिवानी ने दी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर डॉ. प्रवीर सरकार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कई घंटों तक वह डॉ. प्रवीर सरकार की चिता के समक्ष बैठे रहे।


बताया जाता है कि डॉ. सरकार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य से कलेक्टर बहुत प्रभावित थे और स्कूल द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रत्येक कार्यक्रम में वह पहुंचते थे। वह अपनी पुत्री का जन्मदिन भी स्कूल में मनाते थे, जिस वजह से डॉ. सरकार से उनका आत्मीय लगाव बन गया था। 


 

गुरुवार, 11 मार्च 2021

अनूपपुर के नयें सीएमएचओ डॉ. एससी राय होगें


कोरोना टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्रीने दिये थे हटाने के आदेश

अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सह प्रभारी सिविल सर्जन के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. एससी राय को स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल द्वारा गुरूवार को जारी आदेश में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार दिया गया हैं।

कोरोना टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर बुधवार को मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेसिंग में सीएमएचओ अनूपपुर डॉ. बीडी सोनवानी को हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए एवं कलेक्टर से नए सीएमएचओ के नाम की जानकारी देने को कहा है। जिस पर 10 मार्च को स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल द्वारा आदेश जारी कर यह जिम्मेदारी डॉ. एससी राय को सौंपी है। 

शहीद शोभनाथ की 7वीं पुण्यतिथि पर परिवार सहित ग्रमीणों ने चढ़ाये श्रद्धां सुमन


अनूपपुर
। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के झीरम घाटी में सात वर्ष पूर्व 2014 में नक्सली मुठभेड में शहीद हुए अनूपपुर जिले के ग्राम बर्री के शोभनाथ राठौर की 7वीं पुण्यतिथि 11 मार्च को उनके गृह ग्राम बर्री में स्थापित शहीद शोभनाथ की प्रतिमा पर माल्याणर्पण कर याद किया गया।

शहीद शोभनाथ राठौर की 7वीं पुण्यतिथि पर पिता बाबूलाल राठौर, माता चैती बाई, पत्नी संतोषी राठौर, भाई हेतराम राठौर ने ग्राम बर्री स्थित बाबा चौरा तिराहे में स्थापित प्रतिमा पर माल्याणर्पण कर श्रद्धांजलि अपर्ति की गई। इस दौरान ग्रामीणो ने भी शहीद शोभनाथ पुप्पाजंली अर्पित की। इस दौरान अनिल राठौर, सूरज राठौर, विजय राठौर, जीवनलाल राठौर, हीरालाल राठौर, मनोज राठौर, रामखेलावन राठौर सहित ग्राम भगतबांध के ग्रामीणों के साथ ही जिला मुख्यालय में भी में भी पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी,रियाज अहमद, बाबा खान, रेल्वे कांग्रेस के जोनल महामंत्री लक्ष्मण राव,सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, उमेश राय ने शहीद शोभनाथ राठौर के पुण्यतिथि पर श्रद्धां सुमन अर्पित की। 

बुधवार, 10 मार्च 2021

सीएमएचओ किसने बनाया है,बाबू के काम पर लगा दो - मुख्यमंत्री


वीडियो कांफ्रेसिंग में सीएमएचओ अनूपपुर को हटाने मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

अनूपपुर इसे सीएमएचओ किसने बनाया है, क्या बोलना इसे समझ में नहीं आता है। इसे बाबू के काम पर लगा दो। कोरोना टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर बुधवार को मुख्यमंत्री की वीडियो कांफ्रेसिंग में सीएमएचओ अनूपपुर डॉ. बीडी सोनवानी को हटाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए एवं कलेक्टर से नए सीएमएचओ के नाम की जानकारी देने को कहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान कोरोना वैक्सीनेशन के कमी पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर से पूछा इतने कम टीकाकरण क्यों हो रहे हैं। प्रजेंटेशन कर रहे अधिकारियों ने कलेक्टर से कम प्रतिशत हुए वैक्सीन के कारण पूछा। जिसपर कलेक्टर ने सीएमएचओ अनूपपुर द्वारा प्लानिंग के अनुसार कार्य नहीं किए जाने की बात कही। कलेक्टर ने कहा प्लान के तहत जिले में 40 सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए थे। इस पर क्रियान्यवन के सम्बंध में जानकारी भी मांगी गई तो उन्होंने 7 सेंटर में से भी 6 सेंटर चलाने की बात कही। वीसी के दौरान ही सीएमएचओ अधिकारियों द्वारा पूछे जा रहे सवालों पर स्पष्ट जवाब नहीं देते हुए बार बार 7 में से 6 सेंटर बनाने की बात कहते रहे। इसपर भोपाल अधिकारी ने कलेक्टर से कहा इसे समझाओ। कलेक्टर ने कहा मैं सालभर से समझाता आ रहा हूं। मेरे निर्देशों में भी फॉलोअप नहीं करते हैं। कलेक्टर की बातों को सुनकर मुख्यमंत्री नाराज होते हुए कहा इसे सीएमएचओ किसने बनाया है, क्या बोलना इसे समझ में नहीं आता है। कलेक्टर से कहा इसे बाबू के काम पर लगा दो। अन्य अधिकारियों ने भी ने सीएमएचओ की लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए नए सीएमएचओ के नाम की जानकारी कलेक्टर को देने को कहा है।


 

 

एसडीएम,एसी ट्रायबल सहित 9 विभाग के 23 अधिकारियों के दो माह का वेतन रोकने का आदेश


मामला सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों मे वृद्धि से नराज कलेक्टर की कार्यवाई

अनूपपुर। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लगातार हो रहीं वृद्धि से नराज कलेक्टर ने 25 अधिकारियों के आगामी आदेश तक के लिए दो माह के वेतन आहरण पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में एसडीएम, उर्जा विभाग अधिकारी, खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग अधिकारी सहित नगरपालिका प्रशासन भी हैं। कलेक्टर ने पूर्व में भी इन अधिकारियों को प्रकरणों के निराकरण के निर्देश और चेतावनी दी थी। अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने 9 विभागों को नोटिस भी जारी किया था।

कलेक्टर के निर्देश में बुधवार 10 मार्च को अपर कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में रूचि लेकर कार्य नहीं करने एवं शिकायतों की संख्या में लगातार वृद्धि होने पर आहरण व सवितरण अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अधिकारियों का आगामी दो माह का वेतन संचयी प्रभाव से रोके जाने व अग्रिम आदेश तक रोक लगाए रखने आदेश जारी कर दिए। रोके गए वेतन में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जपं सीईओ जैतहरी इमरान सिद्दकी, जपं सीईओ पुष्पराजगढ़ देवेन्द्र कुमार सोनी, जपं सीईओ अनूपपुर वीरेन्द्र मणि मिश्रा, तहसीलदार अनूपपुर भागीरथी लहरे, तहसीलदार कोतमा मनीष शुक्ला, बीएमओ अनूपपुर डॉ. आरके वर्मा, बीएमओ जैतहरी डॉ. वीपी शुक्ला, बीएमओ कोतमा डॉ. केएल दीवान, बीएमओ पुष्पराजगढ़ सुरेन्द्र सिंह, सहायक यंत्री अनूपपुर/ कोतमा एसपी द्विवेदी, सहायक यंत्री जैतहरी अली असरग भारावाला, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य अनूपपुर प्रदीप द्विवेदी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य कोतमा सीमा सिन्हा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य पुष्पराजगढ़ कुंजन सिंह,  कनिष्ठ अभियंता अमरकंटक विवेक चौहान, कनिष्ठ अभियंता चचाई उमेश कुमार गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता जैतहरी कुमारी अनुराधा प्रकाश, कनिष्ठ अभियंता बिजुरी प्रिंस कुमार वैश्य, कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्रग्राम मिंटू सिंह, सीएमओ अनूपपुर/ बिजुरी/ जैतहरी हरिओम वर्मा, सीएमओ अमरकंटक रविकिरण त्रिपाठी, सीएमओ बनगवां विकासचंद्र मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग अनूपपुर पीएन चतुर्वेदी और बीईओ जैतहरी एसके श्रीवास्तव शामिल हैं। 

विभिन्न क्षेत्रों में काम करके महिलाएं आत्मनिर्भर बन समाज में दे रहीं योगदान


अनूपपुर
। पिछले कुछ वर्षों के दौरान समाज में अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है। अलग-अलग क्षेत्रों के जरिए महिलाओं के योगदान से समाज में आमूलचूल परिवर्तन हुए हैं। आत्मनिर्भर बनीं इन महिलाओं के योगदान के परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

इन्हीं आत्मनिर्भर महिलाओं में से राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ अनूपपुर की अध्यक्ष स्वेता नामदेव कहती हैं कि वह आत्मनिर्भर बनकर अब अपने संघ की मदद से जरूरतमंद महिलाओं की मदद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बहुत सी महिलाएं अपने अधिकार, कानून, समाज में चलने वाले जागरूकता कार्यक्रमों से अनभिज्ञ हैं। अगर किसी महिला को अपने अधिकारों व कानून का ज्ञान है तो वह उसका उपयोग करने से डरती है। यही डर अपराधियों के हौसला बढ़ाने के काम आता है। उन्होंने बताया कि वह अपनी संस्था के माध्यम से ना सिर्फ महिलाओं को उनके अधिकारों, कानून व रोजगार के बारे में जानकारी देती है, बल्कि नृत्य और कला के क्षेत्र में भी उनको मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहित करती हैं।

लायंस क्लब की अध्यक्ष अन्नपूर्णा शर्मा ने बताया कि वह गत 11 साल से लायंस क्लब से जुडक़र जरूरतमंद महिलाओं की मदद कर रही हैं। बच्चियों एवं महिलाओं के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा के प्रति लगातार जागरूकता अभियान चला रही हैं। सात सालों से गरबा लोक नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बच्चियों को सांस्कृतिक गतिविधियों से भी जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में उनकी संस्था ने आम लोगों को अपनी सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया।

बिजुरी निवासी 50 वर्षीया मीना गुप्ता भी महिलाओं के लिए मिसाल बनी हुई हैं। वह पांच साल से महिलाओं को नि:शुल्क योग की क्रियाएं सिखा रही हैं। तीन महिलाओं से शुरु हुआ उनका यह कारवां आज 60 महिलाओं तक जा पहुंचा है। योग के जरिए वह अब तक कई महिलाओं को गंभीर बीमारियों से मुक्त कर चुकी हैं। वह सरकारी स्कूल में जाकर बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाती भी हैं। इसी प्रकार डॉ. करुणा सोनी एनीमिया का शिकार बच्चियों एवं महिलाओं के लिए शिविर लगाकर उनको एनीमिया से मुक्त करने का अभियान चला रही हैं। वह बाल अधिकार मंच की समन्वय अधिकारी की हैसियत से भी बाल अधिकारों के प्रति जनजागरूकता अभियान चला रही हैं। 

मंगलवार, 9 मार्च 2021

राजीनाम नही होने से नराज आरोपित ने वाहन से बाईक से मारी टक्कर,चलाई गोली हाथ में लगी

 


पूर्व में किया था चाकू से हमला,
कट्टे सहित जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम न्यायालय में चाकू से हमला करने के मामले में राजीनाम नही होने से नराज आरोपित ने 8 मार्च की शाम घर ग्राम बहपुर बाइक से जा रहे युवकों पर पिकअप चालक द्वारा जानबूझकर बाइक को पीछे से टक्कर मारकर उन्हे गिरा दिया और अचानक उनपर गोली चला दी। जिसमें गोली बाइक चालक के दाहिने हाथ में लग गई और मौका देख आरोपी वहां से भाग निकला। इस घटना की जानकारी राजेन्द्रग्राम थाने में दी। पुलिस ने आरोपी पुष्पेन्द्र महरा पिता संपत महरा, कृष्णपाल महरा पिता संपत महरा दोनो निवासी ग्राम बहपुर अमरकंटक एवं रमेश महरा निवासी ग्राम बसही भर्राटोला के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर आरोपी पुष्पेन्द्र महरा को 9 मार्च को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कट्टा व एं जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार फरियादी 34 वर्षीय उमेश सिंह महरा पिता जगदीश सिंह महरा निवासी गाम बहपुर थाना अमरकंटक ने शिकायत में बताया कि 19 नवम्बर 2020 को मधुवन महरा एवं पप्पू महरा को पुष्पेन्द्र महरा चाकू मार दिया था, जिसका प्रकरण न्यायालय राजेन्द्रग्राम में चल रहा है। 8 मार्च को न्यायालय राजेन्द्रग्राम में राजीनामा कराने के लिए पुष्पेन्द्र महरा व कृष्णपाल महरा ने बुलाया। जिस पर उमेश महरा अपनी पत्नी कृष्णा बाई, मधुवन महरा एवं सूरज महरा न्यायालय पहुंचे। न्यायालय में न्यायाधीश के व्यस्त होने के कारण राजीनामा नही हो सका, शाम लगभग 6 बजे उमेश महरा व उसकी पत्नी कृष्णा बाई एक बाइक तथा मधवुन महरा और सूरज दूसरी दूसरी बाइक से अपने घर ग्राम बहपुर जाने लगे। वहीं पुष्पेन्द्र महरा अपनी पिकअप से अपने ससुर रमेश महरा व कृष्णपाल के साथ निकले। शाम लगभग 6.30 बजे जैसे वे डाकियाटोला घुसरवार मुख्य मार्ग पर पहुंचे तभी हमारी बाईक का पीछा करतें हुए पुष्पेन्द्र महरा ने पिकअप से ठोकर मार दिया, जिससे बाईक से गिर गए और इतने में ही पुष्पेन्द्र महरा, रमेश तथा कृष्णपाल महरा ने पिकअप से उतरकर गए और पुष्पेन्द्र महरा ने कट्टा निकाल कर मधुवन पर फायर कर दिया, जहां गोली मधुवन के दाहिने हाथ में लगी। जिसके बाद हम सभी ने पुष्पेन्द्र महरा को पकड़ लिया लेकिन वह किसी तरह से वहां से भाग निकला।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...