https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना का हुआ शुभारंभ

१५०८९ हितग्राहियों के ६ करोड ५१ लाख के बिजली बिल माफ
अनूपपुर। मुख्यमंत्री जन कल्याण ( संबल) योजना २०१८ के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिको के मासिक बिलो को सरल करने हेतु


सरल बिजली बिल योजना एवं इन उपभोक्ताओं के साथ बीपीएल उपभोक्ताओं हेतु मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना २०१८ का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आज ०३ जुलाई को दशहरा मैदान भोपाल में किया गया। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण हेतु म.प्र. पू.क्षे .वि .वि. क. लि. द्वारा चारो ब्लॉक में सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई। विकासखंड अनूपपुर  में स्वसहायता भवन, विकासखंड कोतमा  में सामुदायिक भवन,विकासखंड जैतहरी में सामुदायिक भवन एवं विकासखंड पुष्पराजग$ढ में सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामलाल रौतेल ने कहा शासन गरीबों के उत्थान एवं उन्हें सशक्त करने के लिए प्रतिबद्घ है। शासन द्वारा गरीबों को आवास देने के लिए, शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए विपरीत परिस्थितियों में परिवार को सम्बल प्रदान कर विकास की मुख्यधारा में लाने का प्रयास सतत किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के बिजली बिल को माफ कर उन्हें विकास की राह से जो$डने का कार्य किया गया है।
योजना अभी भी प्रगतिरत पंजीयन कराकर लें लाभ - श्री गेडाम

कार्यपालन अभियंता म.प्र. पू.क्षे .वि .वि. क. लि. श्री गेडाम ने बताया कि जिले के १५०८९ हितग्राहियों को  ६ करोड ५१ लाख के बिजली बिल का लाभ इन योजनाओ के फलस्वरूप हुआ है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम २०१८ के लिए उपभोक्ता का बीपीएल श्रेणी या असंगठित श्रमिक श्रेणी में शासन के संबंधित विभाग मे पंजीयन होना आवश्यक है।सरल बिजली बिल स्कीम के लिए उपभोक्ता का असंगठित श्रमिक श्रेणी में शासन के श्रम विभाग में पंजीयन होना आवश्यक है। योजनाओ का लाभ लेने के लिए समस्त पात्र उपभोक्ता बीपीएल कार्ड, बिजली बिल की कॉपी, श्रमिक पंजीयन की जानकारी, परिवार की समग्र आईडी के साथ शिविर में या नजदीकी वितरण केंद्र में जाकर अपना नामांकन करवा सकते है। श्री गेडाम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु निर्धारित समयावधि मे जल्द से जल्द अपना नामांकन कराएं। जिले के चारों विकासखंडों में म.प्र. पू.क्षे.वि.वि.क.लि. द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर हितलाभ के प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के भोपाल से प्रसारित उदबोधन के सजीव प्रसारण के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि,विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ  हितग्राहियों एवं आम जनो ने मुख्यमंत्री जी के उदबोधन को सुना एवं देखा।

संबल योजना में हितग्राही हुये लाभान्वित

पुष्पराजगढ़। संबल योजना अंतर्गत सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं गरीबो के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक अभूतपूर्व योजना द्वारा हितग्राहियों को उक्त
योजना का लाभ दिलाया गया एवं हर माह सिर्फ मात्र 200 ही फिक्स करके हर घर मे बिजली उपलब्ध कराकर हर घर मे उजाला किया जाएगा एवं पूर्व का बकाया बिल मुख्यमंत्री द्वारा माफ कर दिया गया है उक्त कार्यक्रम भोपाल से सीधा प्रसारण किया गया संबल कार्यक्रम में लगभग हितग्राही लाभान्वित हुए जिन्हें अतिथियों द्वारा बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र बितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के बिधायक फुन्देलाल सिंह मार्को पूर्व बिधायक सुदामा सिंह सिंग्राम किसान मोर्चा के अध्यक्ष नर्मदा सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष इंद्राणी सिंह मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र चतुर्वेदी मनोज जैतवार प्रमोद सिंह मुन्ना लाल गुप्ता जितेंद्र तिवारी सहायक अभियंता अखिलेश पाटीदार कनिष्ठ अभियंता मंटू रहे।                      

सरकार की सराहनीय पहल
सुदामा सिंह द्वारा अपने उदबोधन मे मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री की इस सरल बिजली बिल एवं बकाया बिल माफी योजना व सौभाग्य योजना जैसी  अभूतपूर्व योजना लाकर हितग्राहियो को सीधा लाभ दिया गया सरकार की सकारात्मक पहल और जन कल्याण योजना का हितग्राहियो को लाभ पहिचाने की जो पहल की गई एवं प्रधानमंत्री मंत्री आदर्श ग्रामो का चयन कर प्रत्येक टोले मजरों में हर घरों में बिजली लगाया गया
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के लगभग 5000 परिवारों का बिजली बिल न चुका पाने के कारण उनके घरों के कनेक्शन बंद पड़े है ?से परिवारों का सरकार द्वारा जो चिंता की गई ?से योजनाओ का मैं स्वागत करता हूं। और ऐसे यसस्वी मुख्यमंत्री को मैं धन्यवाद देता हूं। जो गरीब मजदूरों के दुख दर्द को समझ कर उनके घरों के बिजली बिल को माफ कर उनके घरों का बिल मात्र 200 माह लेकर उनके घरों का उजाला करेंगे। 360 निराकरण 12 लाख साठ हजार हितग्राहियो को प्रमाण पत्र नवीन मेम्रोट मिंटू कुमार संतोष सारदे संतोष सोनवानी प्रवीण सिंह रामाधार द्विवेदी अवधेश वर्मा एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

सोमवार, 2 जुलाई 2018

खमरौध में गुणवत्ताविहीन सीसी सड़क का कराया जा रहा निर्माण

कोतमा। जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत खमरौध में पंच परमेश्वर योजना के तहत ५ लाख २४ हजार रुपये की लागत से सीसी सडक का निर्माण कराया जा रहा है, जहां निर्माण एजेंसी द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार कार्य न करा गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा है। वहीं निर्माणाधीन स्थल पर ठेकेदार द्वारा निर्माणाधीन कार्य से संबंधित किसी भी तरह का सूचना पटल नहीं लगाया गया। वहीं मस्टर रोल में फर्जी हाजरी भरने के उद्देश्यों को लेकर स्थल पर मस्टर रोल में मजदूरों की हाजरी नहीं भरी जाती। वहीं गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य करा सरपंच, सचिव मिलीभगत कर शासन के पैसे की बंदरबाट की जा रही है। पूर्व में भी जनपद कोतमा के सीईओ से ग्राम पंचायत खमरौध में कराये गये निर्माण कार्य पर जारी मस्टर रोल में फर्जी नाम भरने की शिकायत की गई। शिकायत के बाद जॉच कमेटी बनाई गई। लेकिन आज दिनांक तक सरंपच सचिव के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जा सकी। 

गंगाजल कभी विष की प्याली नही होती ....

काव्यांजलि व प्रतिभा सम्मान सम्पन्न
अनूपपुर विख्यात साहित्यकार एवं शिक्षाविद् रविन्द्र प्रकाश कुलश्रेष्ठ स्मृति मे विगत दिवस मानस भवन भोपाल मे काव्यांजलि एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आलोक वर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा,कमल भण्डारी के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। काव्यांजलि मे उपस्थित कवियों ने अपनी प्रस्ततियों से लोगों को मंत्रमुगध कर दिया। कार्यक्रम में चचाई  (अनूपपुर ) की प्रसिद्ध कवित्री वंदना खरे ने कुलश्रेष्ठ की रुबाई गंगाजल कभी विष की प्याली नही होती,वेदों की रिचाएं कभी गाली नही होती की प्रस्तुति देकर जमकर तालियां बटोरी।
इस अवसर पर श्रीमती खरे ने कहा कि  महिला की सबसे बड़ी बिडम्बना है कि वो पहचान की मोहताज रही है हमेशा मेने इस बात के लिए अपने आप से ही एक वादा किया है कि हम अपनी पहचान खुद बनाने की हर छोटी सी कोशिश करते रहेंगे। हमें हमारे नाम से भी लोग जाने बस इसी तरह एक ओर कदम आगे बढाया ओर लोगों ने काफी सहयोग किया, सराहा भी। भोपाल के जाने माने कवियों के बीच राष्ट्रीय अर्न्तराष्ट्रीय आर्वड प्राप्त कवियों के बीच अपनी प्रस्तुति दी। उन्होने कुलश्रेष्ठ परिवार को बहुत बहुत बधाइयाँ देते हुए बाबूजी को सादर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।


करोड़ो खर्च के बाद भी नही मिल सका बिजुरी नगर को शुध्द जल

कोयला खदानो का प्रदूषित पानी पीने को मजबूर 
विकास पाण्डेय  
 बिजुरी सत्ता और सियासत के विकास के मखमली दावो से खुरदुरी हकीकत जमीनी सत्ता,सियासत और जन सरोकार से कोसो दूर है घोषणाओ का सच अपनी जगह मगर हकीकत इससे अलग है, लोकतंत्र का मतलब सिर्फ सत्ता  से है यह तर्क इसलिए क्योंकि  प्रदेश के अंतिम छोर पर बिजुरी नगर आजादी के 70 वर्ष बाद भी कोयला खदानो के गंदे पानी से गुजर बसर करने को मजबूर है। सत्ता बदली जनप्रतिधि बदले मगर बिजुरी नगर वासियो को स्वच्छ पेयजल के स्थाई समाधान का अब भी इन्तजार है  बिजुरी नगर को काले हीरे की नगरी कहा जाता है, जहां बिभिन्न कोयला खदानो से हजारो टन कोयले का उत्पादन प्रतिदिन होता है। जो देश के उन्नति और विकास मे अहम योगदान होता है। 
नगर में पेयजल संकट के समाधान के लिए लोग कई बार सड़को पर उतरे धरना प्रदर्शन किया गया मगर वही ढाक के तीन पात समाधान आज तक नही। स्थानीय सियासत के दोनो दलो ने पेयजल को चुनावी मुद्दा भी बनाया और एक ने इसके सहारे जनता को जनादेश पाकर किए गए वादे को भूल गए और नगर मे स्थाई पेयजल संकट के समाधान का वादा एक बार खोखला साबित हुआ। बताया गया है बिजुरी नगर मे कोयला खदान के प्रदूषित पानी के उपयोग से पथरी के मरीजो की संख्या बढती जा रही है,चिकित्सको की माने तो प्रदूषित पानी से लोग गैस व अन्य पेट की गंभीर बीमारीयो से ग्रसित हो रहे है।
हर वर्ष गर्मी के मौसम मे पेयजल संकट उत्पन्न होता है लोगो को इसके लिये जद्दोजहद करना पड़ता है और गर्मी के दस्तक देते ही कोयला खदानो मिलने वाला जल भी दम तोड देता है। इसके बाद नगरपालिका द्वारा टैकरो से पेयजल की आपूर्ति की जाती है फिर शुरू होता है पैसो का खेल,नगर पालिका द्वारा जमकर पैसा खर्च जाता है। इतना ही नही इसके लिये दो बडे ओवर हैड टैंक का निर्माण व हैण्डपंपो का उत्खनन कराया गया जिसमे करोडो रूपये नपा द्वारा खर्च किए गए।

हिदुस्थान समाचार/राजेश

रविवार, 1 जुलाई 2018

मंदसौर में नाबालिक के साथ हुई सामूहिक ज्यादती के विरोध व आरोपियों को फांसी की मांग कांग्रेस का कैंडल मार्च

अनूपपुर। प्रदेश के मंदसौर जिले में सात वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ हुई सामूहिक ज्यादती तथा जिंदगी और मौत के बीच जझ रही किशोरी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग में रविवार 1 जुलाई की रात जिला मुख्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंडल मार्च निकाला। जिसमें किशोरी के जल्द ठीक होने की कामना लिए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी तथा उसे फांसी की सजा दिलाने की मांग में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कैंडल मार्च बस स्टैंड से आरम्भ होकर कोतवाली चौराहा पार करते हुए रेलवे स्टेशन चौराहा पर समाप्त हुई। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध तथा उसपर अंकुश रखने में नाकामी पर विरोध प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन चौराहा पर एकत्रित कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने सामूहिक रूप से कैंडल जलाकर किशोरी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। इस मौके पर पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल,भगवती शुक्ला, गीता सिंह, नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, निरंजन यादव, सिद्धार्थशिव सिंह, करतार सिंह, तेज भान सिंह,रेहाना बानो, आशीष त्रिपाठी, जयन्त राव, रियाज खान,उमेश राय, संजीव द्विवेदी,राकेश गुप्ता,योगेन्द्र राय, सुनील मिश्रा, शिवम् खेमका, संजय सोनी,राघवेंद्र पटेल व सत्येंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कांग्रेस आई-टी सेल की नियुक्ति पर लोगो ने दी बधाई

अनूपपुर/बिजुरी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी आई टी-सेल के प्रदेश समन्वयक डा.धर्मेन्द्र बाजपेयी ने प्रदेश आई-टी सेल की सूची जारी कर अनूपपुर जिले का जिला अध्यक्ष शिवम खेमका को बनाया है साथ जिले की तीनो विधानसभा में भी नियुक्ति की जिसमें कोतमा विधान सभा विक्रमा सिंह,अनूपपुर तेजभान सिंह एवं पुष्पराजगढ़ से अर्जुन कुमार को नियुक्ति किया गया है।

कोतमा आई टी सेल में नियुक्त पर कोतमा विधायक मनोज अग्रवाल, युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष गुडडु चौहान, जिला कांग्रेस के महामंत्री राकेश शुक्ला जिला पंचायत सदस्य मंगलदीन साहू,बिजुरी मण्डलम अध्यक्ष मुकेश शुक्ला सेक्टर अध्यक्ष पंकज पाण्डेय,एड.युनीस, बृजेश प्रताप सिंह,हसदेव क्षेत्र इंटक अध्यक्ष कुवॅंर सिंह, राजनगर मण्डलम अध्यक्ष गिरिजेश श्रीवास्तव, कोतमा मण्डलम अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह परिहार, अकबर अली, रजनीश सिंह बधेल,संतोश यादव,अजय सिंह गहरवार,पुल्लू दुबे,राजनगर इंटक नेता रामश्रय यादव, तारकेश्वर प्रसाद, जगदीश पटेल,विष्णुदेव सिंह,राजकुमार सिंह, रहीस अहमद, राजु श्रीवास्तव, धनजंय सिंह, राजेश जैन,संतोश मिश्रा,राजेश शर्मा,विकास पाण्डेय, विनय साहू,मनोहर सिंह, शिवचरण पुरी,सुनील निगम,हरीश मोटवानी, ईस्लाम अली, अरूणेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदीप सिंह,राममणी पटेल, तिलकराम विश्वकर्मा,अशोक दुबे आदि कांग्रेसजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुये श्री सिंह को बधाई दी।  

अरंडी संगम गुफा में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकंटक में योगिराज स्वामी सीताराम दास महाराज अरंडी संगम गुफा आश्रम अमरकंटक में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन १ जुलाई को किया गया, शिविर में सुगर, ब्लेड प्रेसर, मिर्गी एवं दांतो का नि: शुल्क उपचार किया गया जिसमें सुगरए एवं ब्लेड प्रेसर के 191 और मिर्गी के 77, दांतो के 99 मरीज पहुंचे। जहां इन मरीजो को योगिराज ट्रस्ट द्वारा नि: शुल्क उपचार किया गया। जिसमे बिलासपुर के डॉक्टर योगेंद्र परिहार, डॉक्टर रजनीश पांडेय, डॉक्टर विवेक एवं दांतो के लिए जबलपुर हंसीमा हितकारिणी दंत महाविद्यालय अस्पताल के डॉक्टरों का ने शिविर में पहुंचे मरीजो का उपचार किया गया।

आगमी चुनाव की रणनीति बनाने कांग्रेस ने की चचाई में बैठक

चचाई। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चचाई रेस्ट हाउस में पूर्व कांग्रेस मंत्री बिसाहूलाल ङ्क्षसह के मद्देनजर रखते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए बैठक किया गया। जहां बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओ से बूथ लेवल पर चर्चा एवं कांग्रेस को मजबूर करने पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, गीता सिंह, पार्षद निरंजन यादव, राजेश पांडेय, जीतू सिंह परिहार, अतुल, रावेंद्र शुक्ला, अनवर खतरी , बंटी एवं सभी कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


सर्पदंश से तीन लोग गंभीर

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन लोगो को सर्पदंश के कारण गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार ३० जून को विशाल ङ्क्षसह पिता श्यामलाल उम्र ५५ वर्ष निवासी बहेराबांध, सविता बैगा पति अजय बैगा उम्र २५ वर्ष एवं रमिया पति रोहित उम्र ३५ वर्ष निवासी चचाई को सर्पदंश से गंभीर हालत में परिजनो ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। 

कोतमा पुलिस ने किए 5 वारंटी गिरफ्तार

अनूपपुर कोतमा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उन्हे न्यायालय में पेश किया। जिसमें न्यायालय से धारा 125 में आरोपी केशव पिता बेसाहन केवट निवासी नीमटोला चापानी के द्वारा 40 माह से भरण पोषण की राशि न्यायालय में 1 लाख 60 हजार रूपए जमा नहीं किए जाने पर उसके विरूद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। वहीं दूसरे मामले में संतोष पिता मंटू लोनी, चंद्रभान लोनी पिता मंटे लोनी, नंद कुमार पिता सीताराम लोनी सभी निवासी सिलपुर के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 के मामले में न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। तीसरे मामले में मनोज साहू पिता बुल्ला साहू निवासी छुलहा के विरूद्ध धारा 294, 506बी के विरूद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही में आरके मिश्रा उपनिरीक्षक संजय खलको, सहायक उपनिरीक्षक मो. सलीम, एसपी तिवारी शामिल रहे।  

दहेज प्रताडना को लेकर मामला पंजीबद्ध, आरोपी पति गिरफ्तार

अनूपपुर थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत केवई बैरियर पथरौडी के पास निवास करने वाली महिला पार्वती गुप्ता उम्र 38 वर्ष ने थाना कोतमा मे 14 जून को अपने पति अजय केशरवानी के खिलाफ  दहेज प्रताडना को लेकर मारपीट किए जाने की शिकायत की गई, जहां शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 498, 323, 190 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। जानकारी के अनुसार उनकी शादी 20 वर्ष पूर्व हुई थी, जहां पति द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता था तथा दहेज मे मोटर साईकिल एवं सोने की चैन की मांग को लेकर 13 जून को डंडे से मारपीट की गई। जहां 1 जुलाई को पुलिस ने आरोपी पति अजय केशरवानी को उसके घर केवई बेरियर से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया। 

अव्यवस्थाओं का शिकार उप स्वास्थ्य केन्द्र खोडरी

अनूपपुर जिले के अंतिम छोर ग्राम खोडरी न.1 मे सचंालित उप स्वास्थ्य केन्द्र अव्यवस्थाओं का शिकार बना हुआ है। जहां भवन जर्जर होने के साथ आए दिन एएनएम के ना होने पर ताला लटका रहता है, जिससे ग्रामीण इलाज के लिए परेशान होते देखे जाते है। जबकि उप स्वास्थ्य केन्द्र में ग्राम खोडरी, जर्राटोला, सुईडांड, कंदवाही सहित आसपास के अन्य ग्रामीण उपचार के लिए पहुंचते तो है, लेकिन डयूटी मे पदस्थ कर्मचारियो की उदासीनता के कारण ज्यादातर समय उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद रहता है। 

रेलवे लाइन पार कर पहुंचते है कब्रिस्तान, मुस्लिम समुदाय ने की पक्की सड़क की मांग

कोतमा। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 14 में बने कब्रिस्तान तक पहुंचने के लिए मार्ग नही होने े कारण होने वाली परेशानियों पर नपाध्यक्ष कोतमा से कब्रिस्तान तक पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की गई। मुस्लिम समुदाय के लोगो ने बताया कि कोतमा नगर में कब्रिस्तान जाने का रास्ता नहीं होने के कारण उनहे रेलवे लाइन पार कर कब्रिस्तान पहुंचते है। जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। कई बार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियो द्वारा वार्ड क्रमांक 8 मगरदहाटोंला होते हुए कब्रिस्तान के लिए पक्की सडक का निर्माण किए जाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अब तक इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया गया। 

पाईप लाईन विस्तार के लिए सड़क खोद भूले, दुर्घटनाओ की बनी आशंका

कोतमा। नगर पालिका कोतमा क्षेत्र मे नलजल योजना के तहत नगरवासियो को पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए नगर के 1 से 15 वार्डो मे १८ करोड की लागत से पाईप लाईन का विस्तार कर केवई नदी के पास बने डेम एवं फिल्टर प्लांट का निर्माण कराया गया, लेकिन पाईप लाइन विस्तार के दौरान कुछ वार्डो मे रेलवे क्रासिंग होने के कारण रेलवे से अनुमति की कार्यवाही चल रही है, जिसके कारण बरसात के दिनो मे ठेकेदार द्वारा खोदे गए गड्ढो मे गिरकर घायल हो रहे है। वही कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके है। नगर के वीडियो मोड के पास से मुखर्जी चौक तक बाजार क्षेत्र मे ठेकेदार द्वारा पाईप लाईन विस्तार के लिए पिछले 14 माह से सडक के किनारे खुदाई तो कर दी गई, लेकिन अब तक पाईप लाईन नही बिछाया गया, जिसके कारण नगरवासियों में काफी रोष है।
इनका कहना है
ठेकेदार को निर्देशित कर सडक को व्यवस्थित कराने ठेकेदार को निर्देशित किया जाएगा।

मोहनी वर्मा, नपाध्यक्ष कोतमा 

ओव्हर लोड वाहनो पर नही होती कार्यवाही,बिना परमिट एवं फिटनेस दौड रही स्कूल बस

अनूपपुर जिले में ओव्हर लोड वाहनो को खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा खुली छूट दी गई है, जिसके कारण यात्री बस, ओव्हर लोड ट्रक व अन्य भारी वाहन अपनी निर्धारित क्षमता से दोगुना समान लोड सड़को पर फर्राटे मार रहे है। वहीं नए शिक्ष सत्र में नगर के स्कूली बसो में नौनिहालो को क्षमता से अधिक बैठाकर उन्हे घर से विद्यालय तक पहुंचाया जा रहा है। जमुना कॉलरी भालूमाडा से होते हुए कोतमा के स्कूलों में बच्चें को लाने ले जाने का कार्य जारी है। जिसमें एक बच्चे का 900 रूपए प्रतिमाह किराया स्कूल प्रबंधन द्वारा लिया जाता है, बावजूद बस में बच्चो की संख्या अधिक हो जाने से उन्हे बस में खडे होकर जाना पड़ता है।
दुर्घटनाओं की बनी आशंका
स्कूली बसों में क्षमता से अधिक बच्चो को घर से स्कूल व स्कूल से घर तक छोडने में लगे हुए है, वहीं कई स्कूल बसे बिना फिटनेस, परमिट के है। बावजूद इसके परिवहन विभाग की उदासीनता के कारण इन बसो में न तो नियमित जांच होती है और ना ही कार्यवाही। जिसके कारण जर्जर स्कूली बसो के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
इनका कहना है
अभियान चलाते हुए सभी स्कूल बसो के दस्तावेजो की जांच करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

विजेन्द्र मिश्रा, जिला यातायात प्रभारी अनूपपुर

१८० मीटर लम्बे पुल के आधूरे निर्माण से अबतक ६ से अधिक लोग चढ़ गए असामायिक मौत की भेंट

अनूपपुर। वर्षो से केवई नदी रपटा पर पुल की मांग तथा वर्ष २०१६ में आरम्भ किए गए पुल निर्माण की सुस्त चाल ने इस वर्ष भी लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। पीएमजीएसवाई द्वारा १८० मीटर लम्बे पुल निर्माण अबतक पूरा नही हो सका है। जबकि शेष आधे पुल का निर्माण जारी है। बारिश के दौरान रपटा पर पानी भरने की चिंताओं में कोतमा व आसपास के इलाकों के ग्रामीणों की धड़कन अभी से बढ़ा दी है। लोगों को यह डर सताने लगा है कि आगामी दिनों रपटा से आवाजाही बंद हो जाएगीयह जानते हुए भी प्रशासनिक स्तर पर कोई वैकल्पिक सुविधा नहीं तैयार की गई है। वहीं इसकी सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं कराई गई है। बताया जाता है कि कोतमा व आस-पास के क्षेत्रो को जोडऩे वाली केवई नदी रपटा नगरीय क्षेत्र सहित आमाडांड, खोड्री, राजनगर, जमुड़ी, उरा, मलगा, फुलकोना और आसपास के ५० हजार की आबादी की आवाजाही का एक मात्र रास्ता है। वर्ष २००६ मुख्यमंत्री ने पुल निर्माण के लिए घोषणा की थी। यहीं नहीं स्थानीय लोगों की मांग पर जिला योजना समिति में वर्ष २०१४ में उसे खतरनाक रपटा मानते हुए तत्काल उसके निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था, जहां अब पीएमजीएसवाई द्वारा १८० मीटर लम्बे पुल निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि वर्ष १९८५ के आसपास दर्जनों गांव के लोगों को केवई नदी पार कराने के उददेश्य से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगभग १५० मीटर लम्बी रपटा का निर्माण कराया गया था। लेकिन दिनोंदिन नदी के पेट (तलहटी) के भराव के बाद यह रपटा नदी तलहटी से सटता चला गया। जिसके कारण मानसून की चंद बारिश की बौछार में यह रपट उफान भर कर तीन माह तक लोगों की परेशानी का कारण बनता रहा है। 
एक ओर पुल का निर्माण आरम्भ हुआ है। वहीं केवई नदी पर जो रपटा निर्मित है अब वह पूरी तरह से जर्जर होने लगा है। रपटे के बीच वाले हिस्से में दरार के साथ गड्ढे भी बन चुके हैं। जहां हल्का पानी बहने पर भी गड्ढे वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनती है। वहीं रपटा पर सुरक्षा के लिए रेलिंग नहंी होने के कारण थोड़ी सी चूक में लोगों को सुरक्षित भी नहीं बचाया जा सका है। अबतक के आंकड़ों में रपटे पर उफान के दौरान आधा दर्जन लोग असामायिक मौत का शिकार बने हैं। इनमें वर्ष २०१० में ही तीन लोग दरिया में बह गए। इनमें २४ जुलाई २०१० को मंजू केवट पुरानी बस्ती बुढ़ार, ३० जुलाई नितेश उर्फ निन्नी टांडिया पुलिस कॉलोनी कोतमा, ७ नवम्बर ७ वर्षीय खेल्लु अहिरवार की मौत हो गई। जबकि अगस्त २०१३ में शिक्षक लक्ष्मण तिवारी बह गए। वर्ष २०१४ में वाहन सहित फिरदौस की मौत की बहकर हो गई, जिसका शव आजतक उनके परिजनों को नहीं मिल सका। इसके अलावा अन्य मौतें भी शामिल हैं।
इनका कहना है
फिलहाल पुल का निर्माण चल रहा है। जिसे देखते हुए इस वर्ष रपटे पर सुरक्षा के लिए बेरिकेङ्क्षटग कराने के साथ स्टॉपर लगाकर लोगों की आवाजाही करने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही सुरक्षा के लिए अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

अनुग्रह पी, कलेक्टर अनूपपुर।

लायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न,

दीपक अध्यक्ष, अमरदीप कोषाध्यक्ष की ली शपथ

अनूपपुर। वर्ष २०१८-१९ की कार्यकारिणी विस्तार के साथ नए अध्यक्ष पद पदस्थापना के लिए ३० जून शनिवार की शाम स्थानीय होटल में लायंस क्लब अनूपपुर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पुराने सदस्यों को नए कार्यभार प्रदान कराने सहित प्रतिवर्ष नए प्रतिनियुक्त होने वाले अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस वर्ष २०१८-१९ के लिए लायंस क्लब की ओर से दीपक सोनी को अध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया, जबकि उपाध्यक्ष के लिए राजेन्द्र कुमार बियानी, डॉ. शिव गुप्ता, धमेन्द्र चौबे, सचिव उमेश गुप्ता सहसचिव राजकुमार केशरवानी, कोषाध्यक्ष अमरदीप सिंह, पीआरओ डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, टेन ट्विस्टर साबिर अली, टेमर ला. केशव अग्रवाल, तथा चेयरमैन मेम्बरशिप दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया एवं संचालक मंडल के रूप में सभी वरिष्ठ लायंस क्लब सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिसमें शपथ अधिकारी रीजन चेयरमैन चंद्रकांत पटेल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में पीडीजी राजकुमार अग्रवाल, वाईस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर जयप्रकाश अग्रवाल की उपस्थिति में दिलाई गई। इस मौके पर संतोष अग्रवाल ने लायंस क्लब का वर्ष २०१७-१८ का लेखा-जेखा और किए गए कार्यो सहित आगामी कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की। इनमें वर्ष २०१८-१९ में नगरीय स्वच्छता के साथ पर्यावरण एवं मतदाता जागरूकता पर और अधिक कार्य करने पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब द्वारा समाजसेवी वन्यप्रेमी व सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल एवं मीडिया से जुडे प्रतिनिधियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला अस्पताल की मांग पर समय समय पर रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। उनके अनुसार रक्तदान से बड़ा और कोई दान नहीं हो सकता और लायंस क्लब समाज में विकास के साथ साथ लोगों की जान बचाने में भी प्रशासन के साथ चलेगी। कार्यक्रम का संचालन अशोक शर्मा एवं अन्नपूर्णा शर्मा द्वारा की गई। 

उमेश बने अनूपपुर विस के जन आशीर्वाद यात्रा प्रभारी

भालूमाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा को जन आशीर्वाद यात्रा का अनूपपुर विधानसभा प्रभारी बनाए जाने पर  समस्त जिले भर के पदाधिकारियों ने बधाईया दी है।

संबल योजनांतर्गत बिजली बिल के सरलीकरण एवं बिल माफी हेतु विशेष शिविर आज

अनूपपुर। कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि. वि. क. लि. प्रमोद गेदाम ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिको के मासिक बिलो को सरल करने हेतु सरल बिजली बिल योजना एवं इन उपभोक्ताओं के साथ बीपीएल उपभोक्ताओं हेतु मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना २०१८  के क्रियान्वयन के लिए योजनाओं से सम्बंधित पात्र हितग्राहियो को चिन्हित करने हेतु जिले के रक्सा, कोलमी, लतार, पसान, कोठी, पिपरहा, कंचनपुर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन ०२ जुलाई को किया जायेगा। योजनाओ का लाभ लेने के लिए समस्त पात्र उपभोक्ता बीपीएलकार्ड, बिजली बिल की कॉपी, श्रमिक पंजीयन की जानकारी, परिवार की समग्रआईडी के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना नामांकन कराए।

खाना पकाते समय नवविवाहिता महिला आग से झुलसी, गम्भीर हालत में उपचार के लिए रेफर

अनूपपुर। भालूमाड़ा थानांतर्गत बम्हनी गांव में शुक्रवार की रात खाना पकाने के दौरान २१ वर्षीय नवविवाहिता पूजा पटेल पति रब्बू पटेल आग की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गई। जिसे परिजनों ने गम्भीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि पूजा पटेल रात १०.३० बजे घर में पति के लिए सब्जी बनाने की तैयारी कर रही थी। जहां चूल्हे में कैरोसिन तेल डाला तो कुछ कैरोसिन तेल का अंश आसपास के जमीन पर भी छलक गया। इसी दौरान वह चूल्हे में आग जलाकर चटनी पकाने टमाटर लेने चूल्हे के उलटी दिशा में धूमी। इसी दौरान चूल्हे के आसपास गिरे कैरोसिन तेल के अंश में आग भभक गई और पूजा के साड़ी में पकड़ ली। आग के साड़ी में लगते ही महिला चीख-पुकार मचाते परिजनों की ओर दौड़ लगाई। लेकिन तबतक आग पूरी तरह साड़ी में लिपट गई। परिजनों ने किसी प्रकार आग को बुझाया, तबतक महिला बुरी तरह झुलस गई। 

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...