https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 15 अप्रैल 2020

रेलवे मजदूर कांग्रेस ने मनाई अम्बेडकर जयंती

अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर शिवम् रेलवे कालोनी में सोसल डिस्टेंस रखते हुते भारत रत्न डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती पर मनाई। सहायक सचिव सदाशिव पांडे ने बताया की एसटीएससी एसोशिएशन के सहायक सचिव पीआरराव ने अम्बेडकर के छाया चित्र में पुष्प, दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया। मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने बताया की बिलासपुर रेलवे जोन के रेलवे मजदूर कांग्रेस के महामंत्री के एस मूर्ति एवं एस टी एस सी एसोशिएशन के जोनल महामंत्री प्रभात पासवान के संयुक्त आहृवान पर दोनों रेलवे संगठन ने नागपुर, रायपुर, बिलासपुर मंडल में अम्बेडकर जयंती जयंती मनाई गई। इस दौरान शाखा के संजीव राव, बी एस जोशी,आरके साहू,थान सिंह,सतीश चौधरी, गौतम कर्माकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

बिना उपकरणो के घर-घर हो रही कोरोना की जांच,सर्दी बुखार की जानकारी तक सीमित स्वास्थ्य अमला

100 इंफ्रारेड थर्मोमीटर की जरूरत, 5 से चला रहे काम थोड़ी चूक पड़ सकती है भारी
अनूपपुर कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को नियंत्रण करने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री ने 3 मई तक लाकडाउन बढ़ाने के बाद प्रशासन और सर्तक हो गया है। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के कारण मरीजों की सुरक्षा में अपनाए जाने वाले उपकरण स्वास्थ्य अमले के पास इंफ्रारेड (नॉन कॉन्टेक्ट) थर्मामीटर ही नहीं है। पूर्व में कलेक्टर ने 200 थर्मामीटर की मांग रखी थी, उपकरण की उपलब्धता कम होने पर 100 की डिमांड भेजा, लेकिन इसमें भी पांच थर्मामीटर ही उपलब्ध हो सके हैं। 97 थर्मामीटर के एकाध दिनों में उपलब्धता होने की सम्भावना जताई गई है। जिला चिकित्सालय सहित विकासखंड स्तर सीएचसी स्वास्थ्य केन्द्र मुख्यालय में 100 इंफ्रारेड थर्मामीटर की जगह मात्र 5 थर्मामीटर हैं। इनमें जिला चिकित्सालय में एक तथा कोतमा, जैतहरी,पुष्पराजगढ़ एवं अनूपपुर विकासखंड सीएचसी केन्द्र पर एक एक थर्मामीटर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा जिले के लिए 110 किट ही उपलब्ध है।
कोरोना संक्रमण की वास्तविक जानकारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा 26 मार्च से जिलेभर में 574 ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तर पर आशा, एनएमएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सेक्टर स्तर पर 33 दल को घर घर मरीजों की जांच पड़ताल करने की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें 26 मार्च से आरम्भ हुए स्क्रीनिंग कार्य में 13 अप्रैल तक जिलेभर में 706899 नागरिकों की प्रारम्भिक जांच पड़ताल की है। जिसमें 14957 बाहर से आए व्यक्तियों की संख्या, 83 विदेश भ्रमण कर लौटे नागरिक, 11469 होम क्वारंटीन के लिए निर्देशित नागरिक, सर्दी से पीडि़त 3962 नागरिक, खांसी से 2788 पीडि़त नागरिक,बुखार से 14210 प्रभावित नागरिक तथा सांस लेने की समस्या से 95 नागरिकों की सूची सामने आ सकी है। इसमें अबतक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया, जो निगेटिव आए हैं। लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह रही कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक घर घर जाकर कराएग सर्वेक्षण में सारी रिपोर्ट बिना उपकरण जांच के कराए गए है। इसमें स्वास्थ्य अमला टीमों द्वारा मौखिक रूप में घर के सदस्यों की जानकारी ली गई, जिसमें बाहर से आए लोग, बीमार, सर्दी, खांसी, सांस लेने की तकलीफ शामिल रही। किसी भी व्यक्ति या घर के सदस्यों जो सर्दी खांसी या बुखार से भी प्रभावित रहें, उनकी इंफ्रारेड थर्मामीटर से रीडिंग नहीं की।
अनूपपुर जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है जहां आदिवासी परिवार जूड़ी-बूटियों पर अधिक विश्वास करते हुए बीमारी के दौरान सेवन करते हैं। कोरोना संक्रमण के प्रभाव और उसके दुष्परिणामों की थोड़ी भी गम्भीरता नहीं है। ऐसे हालात में स्वास्थ्य अमले द्वारा एकमात्र बेहतर विकल्प थर्मामीटर से बुखार सहित किट की जांच के माध्यम से सम्भावित मरीजों की जांच पड़ताल किया जाना उचित रहता। जिसमें संदेही नागरिकों के लिए रजिस्टर में जांच लिखकर घेरा लगाते हुए बाद में सम्बंधित मरीज की जांच लैब द्वारा कराया जाता। इसमें सर्दी, खांसी और बुखार के साथ सांस लेने में प्रभावित मरीजों की वास्तविक जांच सामने आ पाता और एरिया से कोरोना जैसे आशंका मिटती जाती। स्वास्थ्य अमला द्वारा किए जा रहे स्क्रीनिंग मामले में खुद स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि कोरोना के लक्षणों और घर के सदस्यों द्वारा अमले को दी जा रही जानकारी पर्याप्त नहीं है। इनमें अधिकांश परिवार जांच पड़ताल की झंझट से जानकारी में झूठी जानकारी दर्ज करा देते हैं। यहां तक जिले की सीमा में बाहरी लोगों के प्रवेश तथा उनके जांच पड़ताल में भी थर्माल स्क्रीनिंग की कमी के कारण उनकी वास्तविक रोग लक्षण सामने नहीं दिख पाते। यहीं कारण है कि कोरोना से अबतक अछूते रहे जिले में 29 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए।
ऐसे बढ़ा सैम्पल का आंकड़ा
19 दिनों में घर घर जाकर किए गए सर्वे कार्य और बाहर से आए लोगों की जांच में अबतक 29 सैम्पल लिए गए हैं। जो निगेटिव हैं, यह राहत की बात है। लेकिन दिनोंदिन बढ़ रहे सैम्पल के आंकड़े से संक्रमण के बढ़ते प्रकोप या अधिक जांच में मरीजों की पहचान दोनों सामने आई। जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को जिले में 2 सैम्पल लिए गए, 9 अप्रैल को 9 अन्य लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए, जबकि 10 अपै्रल को 20 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया, इस प्रकार कुल 29 लोगों का सैम्पल भेजा गया और निगेटिव आए।

इस संबंध में जिला चिकित्सालय के अधिक्षक डॉ.एससी राय ने बताया कि शासन से लगभग 100 से अधिक इंफ्रारेड थर्मामीटर की मांग की गई थी। लेकिन अनुपलब्धता के कारण वर्तमान में मात्र 5 हैं। 17 अप्रैल तक हमे और उपलब्ध हो जाएंगे।

कलेक्टर ने किया आइसोलेशन कैम्प का निरीक्षण, छग से आए 150 श्रमिकों का जाना हाल

अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन एक ओर सीमाओं की सुरक्षा एवं सघन स्वास्थ्य जाँच की जा रही है, वहीं लॉकडाउन के दौरान आमजनो को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु भी सतत रूप से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही पलायन कर रहे श्रमिकों को भी भोजन एवं संरक्षित आवास हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।
मंगलवार कोकलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने व्यवस्थाओं का जायजस लेने पुष्पराजगढ़ अनुविभाग में स्थापित आइसोलेशन कैम्प शासकीय उत्कृष्ट छात्रावास लखौरा का निरीक्षण किया। यहा पर वर्तमान में प्रदेश और अन्य जिलो से आए 4 लोगो को रखा गया है। 14 दिन क्वॉरंटीन पूर्ण होने पर कोई भी अनापेक्षित लक्षण न पाए जाने पर ये नागरिक अपने घर जा सकेंगे। निरीक्षण के दौरान आइसोलेशन कैम्प की व्यवस्था संतोषज जताया। उल्लेखनीय है कि जिले में हर विकासखंड में आइसोलेशन कैम्प स्थापित हैं जिनमे वर्तमान में 196 व्यक्तियों को आइसोलेशन में रखा गया है।
इसके साथ ही कलेक्टर ने लखौरा मे रह रहे किरगी बिलासपुर के 150 श्रमिकों से मुलाकत की गई, एवं उनके भोजन, आवास व्यवस्था, स्वास्थ्य जाँच एवं सैनिटाईजेशन के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश दिये गये। उल्लेखनीय है कि श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा 6 क्विंटल चावल उपलब्ध कराया गया है। इस दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया,सीईओ जनपद पुष्पराजगढ़ एमपी सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


दुर्ग-छपरा-दुर्ग विशेष पार्सल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

अनूपपुर आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा पार्सल गाडियां चलाई जा रही है तथा परिचालन में विस्तार किया जा रहा है। इसी कडी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 00875/00876 दुर्ग - छपरा - दुर्ग समय सारिणीबद्ध विशेष पार्सल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया जा रहा है। पूर्व में इस गाड़ी को दुर्ग से 18 अप्रैल को तथा छपरा से 20 अप्रैल को चलाने की घोषणा की गई थी।
पार्सल उपभोक्ताओं की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस गाड़ी के परिचालन  में 3 फेरे के लिए विस्तार किया जा रहा है। अब गाडी दुर्ग से 15, 18, 20 एवं 24 अप्रैल तथा छपरा से 17, 20, 22 एवं 26 अप्रैल को चलेगी। इसप्रकार यह दुर्ग-छपरा-दुर्ग के मध्य 4 फेरे के लिए चलेगी। गाड़ी का ठहराव दोनों दिशाओं में रायपुर, उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी स्टेशनों में दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 4 विशेष पार्सल गाडिय़ों का परिचालन 25 अप्रैल तक चलाई जा रही है। इन पार्सल ट्रेनों के माध्यम से वस्तुओं के परिवहन हेतु इच्छुक पार्टियां इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इनस सम्बन्ध में हेल्पलाइन नंबर 138 पर भी प्राप्त की जा सकती है साथ ही  इच्छुक पार्टियां/व्यक्ति मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376, रायपुर मंडल में 9752877995 एवं नागपुर मंडल में 8600109149 मोबाइल नंबरो पर भी संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कोरोना संक्रमण से गरीब, बेसहारा वर्ग के लोगों की सुरक्षा हेतु की जा रही है पहल – कलेक्टर

सांसद की पहल पर 15 अप्रैल को शुभारम्भ होगा संरक्षण योजना-वी केयर ,एसईसीएल एवं समाजसेवियों से प्राप्त हुआ सहयोग
अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव का महत्वपूर्ण आयाम जागरूकता है। साथ ही समस्त निवासियों का जिम्मेदार आचरण एवं आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता। गरीब बेसहारा परिवारों का विशेष ध्यान रखने के उद्देश्य से जिले में संरक्षण योजना- वी केयर प्रारम्भ करने की पहल सांसद हिमान्द्री सिंह ने की है। योजना के तहत जिला प्रशासन द्वारा बेसहारा वर्ग एवं अत्यंत गरीब परिवारों का चयन कर उन्हें स्वच्छता एवं खाद्य सामग्री का किट वितरित किया जाएगा। योजना का शुभारम्भ 15 अप्रैल को सासंद द्वारा किया जाएगा।

संक्रमण की रोकथाम हेतु अपेक्षित आचरण सोशल डिस्टेंसिंग हेतु सभी जनो को प्रेरित करते रहें। समस्त नागरिकों से घर पर रहने, अत्यंत आवश्यक होने पर ही बाहर निकलने तथा बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग मानकों की अनुपालना की अपील कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने की। योजना के सम्बंध में बताया कि इसके माध्यम से गरीब बेसहारा वर्ग को संरक्षण प्राप्त होगा साथ ही समाज में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु अपेक्षित आचरण एवं सावधानियाँ बरतने की जागरूकता का भी प्रसार होगा। प्रारम्भिक तौर में सम्पूर्ण जिले में 5000 परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा। जिसमें पुष्पराजगढ़ में 2500 किट, जैतहरी 1200 किट, अनूपपुर 800 किट एवं कोतमा विकासखंड में 500 किट का वितरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु सांसद हिमाद्रि सिंह की पहल पर एसईसीएल द्वारा 25 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई थी। साथ ही अनूपपुर जिले के समाजसेवियों एवं जागरूक नागरिकों द्वारा अनूपपुर आपदा राहत कोष में प्रदान की गयी राशि का प्रयोग इस योजना के क्रियान्वयन हेतु किया जाएगा।

किट में 1 नहाने का साबुन, 1 हाथ धोने का साबुन, 1 किलो डिटर्जेंट, 180 मिली सैनिटाईजऱ की बॉटल, 100 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर तथा 4 मास्क दिए जाएँगे। इसके साथ ही खाद्य सामग्री में 2 किलो दाल, 2 किलो आलू, 1 किलो प्याज एवं 1 लीटर तेल शामिल है। 1 किट की अनुमानित लागत 500 रुपए है। वितरण हेतु परिवारों के चयन में विधवा एवं महिला मुखिया गरीब परिवार, दिव्यांग गरीब परिवार, बेसहारा, असहाय बृद्ध परिवार, पात्रता पर्ची विहीन गरीब परिवार,भूमिहीन, दिहाड़ी मजदूर, बैगा परिवार को प्राथमिकता दी जाएगी। उक्त परिवारों के चयन की कार्यवाही ग्राम पंचायत स्तर पर गठित संबंधित हल्का पटवारी,सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक की कमेटी करेगी।समिति को संवेदनशील एवं निष्पक्ष रूप से परिवारों का चयन करने के निर्देश दिए गए हैं।

लॉकडाउन के दौरान आमजन के जीवन को सहज एवं सुविधायुक्त बनाने में दिन रात कार्यरत विद्युत विभाग

काम के साथ साथ उपलब्ध करा रहे हैं जरूरतमंदो को राशन
अनूपपुर। पूरा विश्व कोरोना वायरस संक्रमण की वैश्विक आपदा से जूझ रहा है। शासन द्वारा नागरिकों को घर पर रहने हेतु जोर दिया जा रहा है। विद्युत विभाग का यह मानना है कि, यदि सतत् विद्युत प्रदाय किया जावेंगा, तब आमजन मनोरंजन के साधन जैसे टीवी. वीडियो गेम, मोबाईल एवं अन्य बुनियादी सुविधाए (पंप, फ्रिज, पंखा इत्यादि) का उपयोग कर सहजता से अपने घरों में रह सकेंगे। लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु यह महत्वपूर्ण है, इस बात को समझ सतत् विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विद्युत विभाग के सभी लाईन कर्मचारी एवं अधिकारी दिन-रात फील्ड पर हेतु पूरी मेहनत एवं लगन के साथ कार्य कर रहें है। विद्युत विभाग के द्वारा तीनों शिफ्ट पर लाईन स्टॉफ एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्य के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा हैंड सैनिटाइजर, मॉस्क एवं सोशल डिस्टेन्स का उपयोग सुनिश्चित कर शासन के निर्देशो का पालन किया जा रहा है साथ ही जिला मुख्यालय एवं सभी अस्पताल में विद्युत प्रदाय हेतु सतत निगरानी भी रखी जा रही हैं।
विभाग के कर्मचारियों द्वारा दायित्वों के उत्कृष्ट निर्वहन के साथ जनहित के कार्य भी किए जा रहे हैं। संचा./संधा. संभाग अनूपपुर के अंतर्गत वितरण केन्द्र कोतमा एवं वितरण केन्द्र चचाई के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा विभाग की ओर से सूखा राशन क्षेत्र के गरीब एवं असहाय परिवारों को वितरित कर सहयोग प्रदान किया जा रहा हैं। अधिकारियों कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि, शासन के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें तथा घर पर ही बैठकर देश को कोरोना संक्रमण के संकट से बचायें।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के समाधान में सहयोग के लिये मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के लगभग 8224 नियमित अधिकारियों एंव कर्मचारियों के एक दिन के वेतन की राशि रू. 01 करोड़ 80 लाख 98 हजार 995 मुख्यमंत्री राहत कोष में कंपनी के एम.डी.किरण गोपाल के द्वारा भेजी हैं।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों के दायित्वों के निर्वहन एवं जनहित के कार्यों की सराहना की गयी है। आपने कहा यह समय आवश्यक सेवाओं वाले सभी कर्मचारियों के लिए परीक्षा का समय आप सभी का सशक्त एवं नि:स्वार्थ योगदान हमें इस कठिन घड़ी सामना करने में सक्षम बनाएगा। साथ ही आमजनो से अपील है कि विषम परिस्थितियों में भी कार्य कर रहें लाईन कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सहयोग प्रदान करते रहें ताकि इस संक्रमण काल में भी विद्युत की सतत् आपूर्ति निंरतर रखी जा सके।



अप्रैल माह के विद्युत बिल में नही लगेगा फिक्स चार्ज, उपभोक्ता करें ऑनलाइन भुगतान

नियत तिथि में बिल जमा करने वालों को मिल सकती है 1 लाख तक की प्रोत्साहन राशि
अनूपपुर कार्यपालन अभियंता एमपीईबी बीके द्विवेदी ने बताया कि मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लॉकडाउन के दृष्टिगत निम्नदाब गैर घरेलू एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं तथा उच्च दाब टैरिफ एच.व्ही.3 के उपभोक्ताओं के माह अप्रैल के देयक के फिक्स चार्ज को अस्थगित करते हुये फिक्स चार्ज को माह मई के देयक के साथ बिना सरचार्ज के भुगतान की सुविधा प्रदान की गई हैं उक्त श्रेणियों के माह अप्रैल एवं मई के देयक तदनानुसार जारी किये जायेगें। जिन उपभोक्ताओं को माह अप्रैल के बिल फिक्स चार्ज के साथ जारी हो गये हैं, वे फिक्स चार्ज की राशि को छोड़कर भुगतान कर सकते है।
सभी उपभोक्ताओं द्वारा माह अप्रैल एवं मई के विद्युत बिलों का भुगतान सामान्य नियत तिथि तक करने पर 1 प्रतिशत की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि (निम्न दाब उपभोक्ताओं को अधिकतम 10 हजार रुपए तथा उच्चदाब उपभोक्ताओं को अधिकतम 1 लाख रुपए) आगामी बिल में दी जायेगी। कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन के कारण सभी उपभोक्ताओं की मीटर रिडिंग एवं बिजली बिल वितरण गतिविधियों को रोक दिया गया है। इस माह पिछले माह की खपत के आधार पर बिजली के बिल तैयार किये जा रहे हैं। अगले माह के मीटर में दर्ज वास्तविक खपत में इसका समायोजन किया जावेंगा। बिल संबंधी जानकारी आपके पंजीकृत मोबाईल पर भेजी जायेगी। चूँकि भौतिक बिल वितरित नही किये जायेगे इसलिए कंपनी के वेबसाईट ,एप अथवा एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से बिल देखने/डाउनलोड तथा ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा दी गई है।


जवान पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार, दो मामले पहले से ही दर्ज

अनूपपुरजिले में 11 अप्रैल को घोषित 24 घंटे की कफ्र्यू का उल्लंघन कर शाम के समय घर के बाहर बैठे दो दर्जन से अधिक मुस्लिम समुदाय के युवाओं को ड्यूटी में तैनात जवान द्वारा घर जाने की दी चेतावनी और लाठी लेकर खदेडऩे के मामले में 12 अप्रैल की सुबह जवान अमर जायसवाल पर कुछ युवकों ने हमला कर घायल कर दिया था जिसके बाद से फरार हो गया था जिसे भालूमाड़ा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार मंगलवार 14 अप्रैल को न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि घटना भालूमाड़ा शनिवार को वार्ड क्रमांक 11 बड़ी मस्जिद के पास गश्त के दौरान कुछ लोग नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस ने खदेड़ा था, जिसमें मोहल्ले के कुछ युवा भागने के दौरान गिरे पड़े थे। इसी बात को लेकर रविवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों पर फैजल सैफी और उसके साथियों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे जवान अमर जायसवाल घायल हो गया। जवान वर्तमान में बीजापुर छत्तीसगढ़ में पदस्थ है जो छुट्टी के दौरान अपनी सेवा थाना भालूमाड़ा में दे रहा है। जिसकी शिकायत पर आरोपी फैजल सैफी सोमवार को गिरफतार कर लिया गया। आरोपी के विरूध पहले से ही दो मामले भालूमाड़ा में दर्ज है। इसमे हिंदू देवी देवताओं के ऊपर अश्लील टिप्पणी करना शमिल है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी की है।

व्यवसाईयों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराई सहायता राशि

राजेन्द्रग्राम। कोरोना वायरस जैसी महामारी के रोकथाम के लिऐ शासन द्वारा की जा रही लगातार अपील पर नगर के प्रतिष्ठित ब्यवसाई नर्बदा प्रसाद गुप्ता ने एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया को प्रधानमंत्री राहत कोष में 11 हजार रुपये एवं जिला राहत कोष में 10 हजार रुपये का चेक सौंपा। ग्राम बसनिहा के बरिष्ठ नागरिक भोला प्रसाद गुप्ता ने 5 हजार रुपये,राजेन्द्रग्राम फीलिंग स्टेशन के संचालक नगर केदार प्रसाद गुप्ता 5100 सौ रुपये का सहयोग दिया। 

सोमवार, 13 अप्रैल 2020

मुख्यमंत्री राहत कोष में अनूपपुर,जैतहरी विकासखंड के शिक्षकों ने जमा कराये 26 लाख से अधिक

अनूपपुर वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज और व्यवास्थाओं के लिए पूरे देश से लोग निजी तौर पर अथवा संगठन के माध्यम से सरकार के कोरोना राहत में स्वेच्छा से अंशदान दे रहे है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से जूझ रहे प्रदेशवासियों के लिए जिले के शिक्षक पीछे नही है। जैतहरी एवं अनूपपुर विकासखंड के शासकीय शिक्षकों ने 26 लाख 10 हजार 51 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है।

जैतहरी विकासखंड के 1236 शिक्षकों ने 18 लाख 49 हजार 251 रुपए तथा अनूपपुर विकासखंड कुल 637 शासकीय शिक्षकों ने 7 लाख 60 हजार 800 की धनराशि कोषालय के माध्यम से जमा कराए हैं।  मध्य प्रदेश शिक्षक संघ एवं अन्य शैस्च्छिक संगठनों ने मार्च माह का वेतन जो अप्रैल में भुगतान हुआ है। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला संगठन मंत्री नरेंद्र पटेल ने बताया है कि मध्य प्रदेश शिक्षक संघ एवं अन्य शैक्षिक संगठनों के एक आह्वान पर वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों के सहायतार्थ जैतहरी एवं अनूपपुर विकासखंड के शिक्षको ने अपना 1 दिन का वेतन विकास खंड शिक्षा अधिकारी जैतहरी शिरीश श्रीवास्तव एवं अनूपपुर केके वर्मा के सहयोग से अंशदान जमा कराया गया है।

खाद्यान्न वितरण योजना से वंचित परिवार का चयन दो दिन में करे- सीईओ जिला पंचायत

अनूपपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए लाकडाउन की वजह से ग्राम पंचायतों मे निवासरत ऐसे परिवार जो खाद्यान्न वितरण योजना से वंचित हैं उन्हे शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन नही मिल पा रहा है। ऐसे परिवारों को भोजन की व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो रही है। इसके लिए ऐसे परिवार को खाद्यान्न एवं स्वच्छता सामग्री का वितरण किये जाने का आदेश सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वर्तमान सरोधन सिंह ने जनपद पंचायत जैतहरी एवं अनूपपुर के 80 ग्राम पंचायतो को दिए। परिवारों के चयन के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित हल्का पटवारी, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक की समिति गठित कर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी खाद्यान्न वितरण योजना से वंचित संवेदनशील एवं निष्पक्ष रूप से परिवारों की चयन सूची दो दिवस के अंदर तैयार कर कार्यालय जनपद पंचायत जैतहरी में प्रस्तुत करें की के निर्देश दिए है। ताकि संबंधित परिवारों को खाद्य एवं स्वच्छता सामग्री प्रदाय कराया जा सके। इसमें विधवा एवं महिला मुखिया, गरीब परिवार,दिव्यांग गरीब, बेसहारा, असहाय, वृद्ध, पात्रता पर्ची विहीन गरीब परिवारभूमिहीन, तिहाडी मजदूर एवं बैगा परिवारो शमिल किया गया है।

केशशिल्पीयों ने लगाई गुहार,सब्जी फल वालो की तरह मिले छूट

नोटबंदी से ज्यादा 4 लाकडाउन ने किये हालात खराबकाम और पैसा नहीं घर की व्यवस्था कैसे हो
अनूपपुर घर की जरूरतें पैसो के अभाव में पूरी नहीं हो पा रही है। इनमें गली मोहल्लों में रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े काम धंधों जैसे प्रेस करने वाले, हेयर ड्रेसर, ठेला चालकों के सामने संकट उत्पन्न हो गया है। 8 नवम्बर 2016 को देश के प्रधानमंत्री द्वारा भारत के 500 और 1000 रूपए के नोटों में विमुद्रीकरण के लिए की गई घोषणा में हालात खराब नही हुए जितना 24 मार्च को कोरोना संक्रमण से बचाव में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा में उपजा संकट विकराल रूप धारण कर सकता है। धन के साथ साथ कारोबार भी नहीं है। पिछले 21 दिनों से दुकानों पर ताला लटका हुआ है।

जिला मुख्यालय के रोज दुकान खोलकर बाल काटने का कार्य करने वाले रामलाल नापित ने बताया कि लॉकडाउन में सबसे अधिक रोजमर्रा से जीवकोर्पाजन करने वाले लोग प्रभावित हुए हैं। ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घर में रखा धन भी साथ छोड़ रहा है, यही हाल रहा तो परिवार को पालना कठिन होगा। लॉकडाउन में शासन ने फल विक्रेताओं को थोड़ी राहत देते हुए गलियों व वार्डो में भ्रमण कर बेचने की छूट दी है। अगर इसी तरह हमें भी ग्राहकों के घर जाने और हजामत बनाने की छूट मिले तो कुछ आय की व्यवस्था बन सकती है। इसके लिए शासकीय निर्देशों के तहत साफ की सफाई, औजारों की सैनिटाइजिंग, चेहरे पर मास्क या गमछा का उपयोग किया जा सकता है। यथा सम्भव हो तो एक-दूसरे ग्राहक की हजामत में धुले हुए कपड़े का उपयोग कर आगामी कार्य में उसे भी कैमिकल्स से धुलाई कर दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है। इससे ग्राहकों को सुरक्षा के तहत उनकी जरूरतों को पूरा करने के साथ खुद के लिए आय के स्त्रोत बनाने तथा सुविधाजनक परिवार के जीवकोर्पाजन में मदद मिलेगी।

उपार्जन केंद्रो में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का हो अनिवार्य रूप से पालन- कलेक्टर

एसएमएस प्राप्त किसानो को दी जाएगी उपार्जन केंद्र जाने की अनुमति,15 अप्रैल से चालू होगा रबी उपार्जन
अनूपपुररबी उपार्जन हेतु किसानों को मंडी में एसएमएस के माध्यम से ही बुलाए जाने,सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने,किसानो से निर्धारित दिवसों एवं समय पर ही उपार्जन केंद्र आने की अपील कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने 15 अप्रैल से शुरू हो रहे रबी उपार्जन हेतु किसानों को मंडी में एसएमएस के माध्यम से ही बुलाए जाने के निर्देश 13 अप्रैल को दिए। उन्होने कहा कृषक सम्बंधित एसएमएस साथ रखें एवं पुलिस द्वारा पूछे जाने पर सहर्ष दिखाएँ। किसान खरीदी केंद्रों पर फेस मास्क अथवा चेहरे पर गमछा या रुमाल बांधकर अवश्य आएं। राज्य शासन के निर्देशानुसार समितियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं उपार्जन केन्द्र पर केवल एसएमएस प्राप्त किसानों से ही उपज की तौल की जाए ताकि केन्द्र पर अधिक भीड़ न हो। एक उपार्जन केन्द्र पर गेहूं की तुलाई हेतु प्रारंभ में 6 किसानों को एसएमएस प्रतिदिन प्रेषित किये जाएँगे, जिसमें प्रथम पाली (समय प्रात:10 से 01:30 बजे) 3 एवं दवितीय पाली (समय अपरान्ह 2 से 05:30) में 03 किसानों की उपज की तौल कराई जाये।
कलेक्टर ने कहा उपार्जन केन्द्र निर्धारित समय एवं नियमित रूप से संचालित करें, ताकि किसान को अपनी उपज की तौल हेतु अधिक समय तक केन्द्र पर इंतजार न करना पड़े। उपार्जन केन्द्र पर आने वाले किसानों तथा केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारियों के मध्य न्यूनतम 3 मीटर की दूरी बनाए रखने हेतु अवगत कराया जाए। इसके लिये काउंटर के सामने 3-3 मीटर की दूरी पर चूने के गोले बनाए जाए। गुणवत्ता परीक्षक, नोडल अधिकारी, उपार्जन प्रभारी, आपरेटर एवं हम्मालों द्वारा मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से किया जावे तथा इनके हाथ सेनेटाइजर अथवा साबुन से समय-समय पर साफ कराए जाए। जिले के डीएमओ/ डीएम एमपीएससीएससी इस हेतु स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर वांछित संख्या में मास्क प्राप्त करें।
उल्लेखनीय है कि रबी उपार्जन हेतु 15 अप्रैल से जिले के आठ उपार्जन केंद्रों में गेहूं की खरीदी प्रारंभ होगी। ज़िला खाद्य अधिकारी विपिन पटेल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाव हेतु समितियों में आवश्यक प्रबंध रखे जाएंगे। आपने कृषकों से अपील की है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर ही मंडी आए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का अनिवार्य रूप से पालन कराएँ।


प्रदेश के बाहर अनूपपुर के 2939 नागरिकों को जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराई सहायता

अनूपपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जहां एक ओर जिला प्रशासन द्वारा जिले में पलायन कर रहे श्रमिकों का ध्यान रखा जा रहा है। लॉकडाउन की वजह से अन्य प्रदेशों विभिन्न प्रकार की समस्याओं में फँसे जिले के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण सम्बंधित जिला प्रशासन से सम्पर्क कर किया जा रहा है। इस हेतु प्रदेशवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारी अंतर्राज्यीय समस्या सोमवार को डॉ.उमेश द्विवेदी ने बताया कि अब तक 18 राज्यों में जिले के 2939 नागरिकों की समस्याओं का समाधान स्थानीय प्रशासन से चर्चा कर किया जा चुका है।
उन्होने ने बताया कि जम्मू एवं काश्मीर में 772, तेलंगाना 119, आँध्रप्रदेश में 95, छत्तीसगढ़ 385, महाराष्ट्र 362, उत्तरप्रदेश 311, गुजरात 259, तमिलनाडु 77, कर्नाटक 157, गोवा 205, पंजाब एवं हरियाणा 36, दिल्ली 16, ओडि़शा 27, केरल 81, राजस्थान 32 तथा बिहार एवं झारखंड के विभिन्न जिलो में अनूपपुर जिले के 5 नागरिकों की स्थानीय प्रशासन से चर्चा कर राशन, दवाई एवं आवास सम्बंधी व्यवस्थाओं के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा कार्यपालन यंत्री आरईएस एसबी रावत, (9424319746) को जम्मू एवं काश्मीर ,कार्यपालन यंत्री पीएचई एसके साल्वे (9425333986) आंध्रप्रदेश एवं तेलंगानासहायक संचालक मत्स्य एसएस परिहार (9301102243) छत्तीसगढ़, हेमंत खैरवार, डीपीसी (9425344800) महाराष्ट्र, डीएस राव,जिला शिक्षा अधिकारी (9425889853) उत्तरप्रदेश, एनडी गुप्ता, उपसंचालक कृषि (9425147209) गुजरात,जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई (7000369176) कर्नाटक एवं तमिलनाडु, बीडी नायर, सहायक संचालक उद्यानिकी (9424334051) गोवा, वीपीएस चौहान, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा (9009243976) हरियाणा एवं पंजाब,अनिल कुमार मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (9424777943) दिल्ली में समस्याग्रस्त नागरिकों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही एसडीओ डबल्यूआरडी जीडी माँझी  (8770173423) एवं जिला खनिज अधिकारी पीपी रॉय (9424306124) को रिजर्व अधिकारी रखे गया हैं। जिन राज्यों के नाम सूची में नहीं है अथवा प्रारम्भिक सम्पर्क में समस्या का समाधान नही हो रहा है, वह डॉ.उमेश कुमार द्विवेदी उप संचालक सामाजिक न्याय (94246 70006) अथवा विनोद परस्ते डीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग (94258 90156) से सम्पर्क कर सकते हैं।

आरोग्य सेतु कोरोना से लड़ाई एवं सुरक्षा हेतु अहम

जअप के युवा कर रहे हैं ग्रामीणों को जागरूक
अनूपपुर। कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में आरोग्य सेतु एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर, यह महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। जैसे-जैसे अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग करेंगे, इसकी प्रभावशीलता बढ़ेगी। इस एप उपयोगकर्ताओं को यदि वे किसी संक्रमित व्यक्ति के निकटता में आते हैं तो सचेत करेगा। एप में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम सम्बंधी आचरण और चिकित्सा सलाह भी उपलब्ध है।

इस तकनीकि नवाचार से लोगों को अवगत करा इससे आमजनो को लाभान्वित करने जन अभियान परिषद के युवाओं ने लोगों को सतत रूप से जागरूक कर रहा हैं। विकासखण्ड कोतमा के ग्राम नगराबांध में परिषद द्वारा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार यादव के द्वारा ग्रामीणजनों को सोशल डिस्टेन्स के बारे में अवगत कराते हुए आरोग्य सेतु एप का प्रदर्शन एवं उपयोगिता से सम्बंधित जानकारियां दी गई। एप को गूगल प्ले स्टोर एवं ऐप्पल स्टोर में उपलब्ध है। सभी नागरिकों से अपेक्षित है कि वे इस एप डाउनलोड कर सजग सचेत एवं जागरूक रहें, एप हिंदी सहित कुल 11 भाषाओं हेतु डिजाइन किया गया है।

कोरोना हॉटस्पॉट केन्द्रों से कोतमा आये नागरिक तत्काल सम्बंधित थाने में दे सूचना - एसडीएम कोतमा

उल्लंघन पर होगी वैधानिक कार्यवाही
अनूपपुर। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी की रोकथाम हेतु एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा ने आदेश जारी कर नागरिकों को निर्देश दिए हैं कि 1 मार्च के बाद जो व्यक्ति भोपाल, इन्दौर,दिल्ली व देश के अन्य कोरोना हॉटस्पॉट केन्द्रों से कोतमा अनुभाग के सीमा के भीतर आये हुये है, वे सभी अपने थाना क्षेत्रांतर्गत जाकर तत्काल सूचना देवे तथा जानकारी दर्ज करावे, जानकारी छिपाने एवं सक्षम अधिकारियों को सही जानकारी नही देने की दशा में सम्बंधित के विरूध्द वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।


रविवार, 12 अप्रैल 2020

जवान पर हमला करने वाले आरोपियों पर मामला दर्ज

रात में गश्त के दौरान में युवाओं को घर जाने की दी थी चेतावनी 
अनूपपुर शनिवार 11 अप्रैल को जिले में घोषित 24 घंटे की कफ्र्यू का उल्लंघन कर शाम के समय घर के बाहर बैठे दो दर्जन से अधिक मुस्लिम समुदाय के युवाओं को ड्यूटी में तैनात जवान द्वारा घर जाने की दी चेतावनी और लाठी लेकर खदेडऩे के मामले में 12  अप्रैल की सुबह जवान अमर जायसवाल पर कुछ युवकों ने हमला बोलकर घायल कर दिया। युवाओं ने लाठी डंडे से लगातार प्रहार कर भागने का प्रयास किया, जहां मौजूद एक नागरिक ने बाइक पकड़ ली, जिसपर युवा बाइक छोड़कर भाग निकले। घटना की सूचना भालूमाड़ा थाना सहित एसडीओपी कोतमा को दी गई। पुलिस अधिक्षक किरणलता केरकेट्टा ने बताया कि आरोपियों के विरूध मामला दर्ज कर किया गया है।

घटना भालूमाड़ा वार्ड क्रमांक 11 दफाई नंबर 3 बड़ी मस्जिद के पास गश्त के दौरान कुछ लोग नियम का उल्लंघन करने पर पुलिस ने खदेड़ा था, जिसमें मोहल्ले के कुछ युवा भागने के दौरान गिरे पड़े थे। इसी बात को लेकर रविवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों पर फैजल सैफी और उसके साथियों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया और उन पर लाठी डंडों से वार किया। घायल जवान अमर जायसवाल वर्तमान में बीजापुर छत्तीसगढ़ में पदस्थ है जो छुट्टी के दौरान अपनी सेवा थाना भालूमाड़ा में दे रहा है। जवान के साथ एक अन्य साथी के घर लाठी-डंडे और तलवार लैस लोगों ने धमकी दी। जिसकी शिकायत  पुलिस कर्मचारियों द्वारा  अपने उच्चाधिकारियों को दी गई। 

जिला जेल पहुँचा स्वास्थ्य अमला,कैदियों की जाँच, सभी स्वस्थ

अनूपपुर। स्वास्थ्य दल जिला जेल में जाकर कैदियों की प्रारम्भिक स्वास्थ्य जाँच की, जहाँ पर सभी स्वस्थ पाए गए। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशन में घर-घर जाकर स्वास्थ्य जाँच के साथ रविवार को जिला जेल में अभियान चताया गया। जहां सिविल सर्जन डॉ एससी राय, डॉ विजयभान सहित, ऋषिकेश रात्रे,भाईलाल पटेल के ने जेल के सभी कैदियों एवं स्टाफ की जाँच की जिसमे सभी स्वस्थ पाए गए।

क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे तीन युवको के खिलाफ एसडीएम ने दर्ज कराया मामला

अनूपपुर/राजेंद्रग्राम  कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए देशभर में पूर्ण तालाबंदी के बाद लोगो ने विभिन्न क्षेत्रो में फंसे मजदूरो अपने-अपने घरो के लिए पैदल ही पलायन शुरू कर दिया जो लगातार जारी है। 9 अप्रैल को छग की राजधानी रायपुर से 3 युवक पैदल पुप्पराजगढ़ मुख्यालय पहुंचे जिन्हे अपने गृह ग्राम मझगवां भाठीबहरा जाना था।

कोरोना संक्रमण के कारण बाहर से आने वाले लोगो को घर जाने से पहले अलग स्थान में बनाये क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया,किन्तु 11 अप्रैल की सुबह तीनो युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग निकले जिसपर पुष्पराजगढ़ एसडीएम विजय डेहेरिया ने 12 अप्रैल को तीन युवको के खिलाफ थाना राजेंद्रग्राम में एफआईआर दर्ज कराई। इसमे 32 वर्षीय भंवर सिंह पिता बुधराम बैगा,28 वर्षीय तिहारू बैगा पिता सेमलाल बैगा, 34 वर्षीय दादूराम पिता सेमलाल बैगा तीनो निवासी ग्राम मझगवां भाठीबहरा जिनके खिलाफ धारा 188 आपदा प्रबंधन समिति की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लॉकडाउन का पालन करते हुए किया रक्तदान, कलेक्टर ने कोरोना वॉरीअर्स किया नमन

जिला चिकित्सालय की टीम ने घर जाकर प्राप्त किया ब्लड
अनूपपुर। कोरोना को हराना है तो अनुशासन का पालन करना है और घरों में रहना है, पर इसका मतलब यह नही कि आप जनहित में सहयोग नहीं कर सकते। रविवार को चचाई निवासी विजय मिश्रा एवं मनोज राठौर ने रक्तदान  कर समाजसेवा की एक नई मिशाल पेश की। लॉकडाउन का पालन किया गया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लड डोनेट करने का संदेश जिला चिकित्सालय तक पहुँचाया गया। जिस पर जिला चिकित्सालय का दल उनके घर पहुँचा एवं ब्लड एकत्र किया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दोनो युवाओं के इस वैश्विक आपदा के समय में रक्त जैसे महादान देने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा जिला प्रशासन को कोरोना वॉरीअर्स पर गर्व है। ऐसे जागरूक व्यक्तियों की फौज एवं समस्त नागरिकों का जिम्मेदार आचरण ही कोरोना संक्रमण को हराएगा।

अटल रसोई से निरंतर गरीबो को कराया जा रहा भोजन

कोतमा। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से पूरा देश परेशान है, मुसीबत की इस घड़ी में भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ता समाज सेवा में दिन रात जुटे हुए हैं। जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के नेतृत्व में नागेन्द्र त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी,विनोद गौतम, ओम प्रकाश केवट ,मुरलीधर पाठक ,जित्तूचाकरे,दीपू गौतम,आदित्य गौतम सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं अपनी सहभागिता देते हुए अपने खर्चे से गरीबो को भोजन कराने का कार्य कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम आपदा रसोई से रोजाना जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है। लॉकडाउन से सबसे ज्यादा समस्या गरीबों की है जिनके पास खाने के लिए पर्याप्त समान नहीं थे, जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आगे आकर जरूरतमंदों के लिए भोजन की व्यवस्था की है, जो लगातार जारी है।

जान की परवाह न करते हुऐ भी हम आपकी सेवा में तत्पर्य कर्मवीरो का आभार - सांसद

कोरोना से लड़ रहे कर्मवीरो का सांसद ने पुष्प गुच्छ से किया स्वागत,कार्याताओ ने की पुष्पवर्षा
राजेंद्रग्राम  पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है,देश में लॉकडाउन में घरों में रहने की अपील की जा रही है। लोगो के सेवा के लिए स्वास्थ्य, पुलिस,राजस्व एवं विधुत विभाग का अमला अपनी जान जोखिम में डाल कर विषम परिस्थिति में सेवा कर रहे है। ऐसे कर्मवीर योद्धाओ का रविवार को शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने पुष्पराजगढ़ सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र व अन्य विभागों में पहुंच कर आभार व्यक्त करते हुए उनका सम्मान किया।

सांसद ने कहा लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रामण के डर से लोग अपनी सुरक्षा कारणो से घरों में परिवार के बीच रह रहे है, और आवश्यक सेवा वाले विभाग के कर्मचारी अधिकारी अपनी जान की परवाह न करते हुऐ भी हम आपकी सेवा में 24 घंटे तत्पर्य रहकर सेवा दे रहे है। लॉकडाउन के बाद भी बिभिन्न समस्याओ से जूझ रहे बेसहारा गरीब दिहाड़ी मजदूर जरूरत मंद ब्यक्तियों तक स्थानीय प्रशासन द्वारा उनका सहयोग कर खाद्य सामग्री पहुंचा रहे है। ऐसे कर्मचारी अधिकारियो का मैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा की जरूरतमंद लोग अपनी समस्याओं को अवगत कराये हर संभव मदद करूँगी हर कीमत पर इस महामारी से हम और हमारी सरकार योजनाबद्ध तरीके से लड़ाई लड़कर विजय हासिल करेंगे सरकार के दिशा निर्देशों का हम सभी मिलकर पालन करें और अपने घरों में सुरक्षित रहे।
इस दौरान पुष्पराजगढ़ अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय डेहरिया, तहसीलदार टीआर नाग, नगर निरीक्षक खेम सिंह पेन्द्रे, ब्लॉक मेडिकल आफीसर डॉ.शुरेंद्र सिंह, डॉ.टीआर चौरसिया डॉ.आरएस श्याम एवं करीमन बी सहित पदस्थ कर्मचारी अधिकारियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

सांसद के साथ पुष्पराजगढ़ के पूर्व विधायक सुदामा सिंह सिंग्राम, विनोद सिंह, चेतन अग्रवाल, मुन्नालाल गुप्ता, प्रमोद सिंह,लक्ष्मण गुप्ता,जयहिंद दुबे, रोशन हलवाई, भैयालाल सेन, सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर चंदन लगाकर श्रीफल भेंट किया।

एसएमएस में तिथि एवं समय देख मंडी पहुँचे किसान - कलेक्टर

15 अप्रैल से शुरू होगी रबी उपार्जन की प्रक्रिया, सोशल डिस्टन्सिंग मापदंड सुनिश्चित करने के निर्देश
अनूपपुर 15 अप्रैल से शुरू हो रहे रबी उपार्जन हेतु किसानों को मंडी में एसएमएस के माध्यम से ही बुलाया जाये। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल को निर्देशित किया है कि उपार्जन केंद्रों की स्थापना तथा मंडियों की व्यवस्था ऐसी हो जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का कड़ाई से पालन हो। उन्होने किसानो से निर्धारित दिवसों एवं समय पर ही उपार्जन हेतु उपार्जन केंद्र आने की अपील की है।
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि रबी उपार्जन हेतु 15 अप्रैल से जिले के आठ उपार्जन केंद्रों में गेहूं की खरीदी प्रारंभ होगी, कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचाव हेतु समितियों में आवश्यक प्रबंध रखे जाएंगे। कृषकों से अपील की है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर ही मंडी आए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मापदंडों का अनिवार्य रूप से पालन कराएँ। लॉकडाउन को दृष्टिगत रखते हुए यह अपेक्षित है कि वे एसएमएस साथ रखें, पूछे जाने पर सहर्ष दिखाएँ, किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा संशय होने पर कृषक बंधु सम्बंधित मंडी प्रबंधक अथवा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नम्बर 07659-222563 पर सम्पर्क कर सकते हैं।



शनिवार, 11 अप्रैल 2020

दूसरे कफ्र्यू का रहा व्यापक असर, एसडीएम अनूपपुर ने एक को भेजा रैन बसेरा

तीनो एसडीएम ने अपने क्षेत्रो का लिया जायजा
अनूपपुर। देश में लगातार बढ़ते नोवेला कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सार्वजनिक स्थलों के सैनिटाईज करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने 4 अप्रैल के बाद 11 अप्रैल को दूसरा 24 घंटे का घोषित कफ्र्यू का व्यापक असर रहा। पूर्व से जारी लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद नागरिकों में कुछ के सड़क पर निकलने का सिलसिला शनिवार को पूर्णत: बंद रहा। जिसके कारण जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जैतहरी, पसान, बदरा, कोतमा, बिजुरी, राजनगर, चचाई, अमरकंटक, रामनगर, राजेन्द्रग्राम की बाजारों में वीरानी छाई रही। जबकि मुख्य सड़कों से लेकर नगर की गलियों व ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें भी सूनी पड़ी रही। नगर और ग्रामीण अचंलों की सड़को पर एक्का दुक्का जरूरतमंद लोगों की आवाजाही के अलावा कहीं कुछ नहीं दिखा। नगर से लेकर गांव तक के घरों में आम नागरिक कैद रहे। सब्जी और राशन सहित सभी प्रकार की आमजन से सम्बंधित सेवाओं को बंद रखा गया। सिर्फ दूध विक्रेता ही सुबह 6 से 9 बजे के बीच घर-घर जाकर दूध विक्रय कर सके,मेडिकल स्टोर्स को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया था। इसके अलावा जिला प्रशासन ने बिजली उत्पादन में लगे संयत्र चचाई पावर प्लांट, एमबी पावर प्लांट तथा बिजली उत्पादन के लिए कोयला सप्लाई करने वाले एसईसीएल की खदानों तथा क्लोरीन उत्पादन करने वाले अमलाई कॉस्टिक सोडा फैक्ट्री को कफ्र्यू से राहत प्रदान की थी। 

प्रधानमंत्री द्वारा 22 अप्रैल को अपील की गई 14 घंटे की जनता कफ्र्यू के बाद लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा घोषित यह तीसरा कफ्र्यू रहा, जो पूर्णत सफल रहा।अनूपपुर एसडीएम कमलेस पुरी ने तहसीलदार भागीरथ लहरे,नायब तहसीलदार दीपक तिवारी एवं रेल्वे सुरक्षा बल एसआई अनुपमा मिश्रा के साथ जिला मुख्यालय के रेल्व स्टेशन का निरिक्षण किया। इस दौरान एक मजदूर को रैन बसेरा भेजा गया। कोतमा में एसडीएम अमन मिश्रा, एसडीओपी एसएन प्रसाद सहित सभी थानो के बल के साथ कोतमा,बिजुरी एवं रामनगर थानो में फ्लैगमार्च किया। दूसरे कफ्र्यू में पुष्पराजगढ़ एसडीएम विजय डेहरिया ने भी पूरे क्षेत्र का दौरा किया।

फेसबुक माध्यम से संकल्प महाविद्यालय ऑनलाइन लाइव करियर काउंसलिंग की शुरूआत

अनूपपुरसंकल्प कॉलेज कोरोना वायरस एवं वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान देते हुए विद्यार्थियों को घर बैठे ऑनलइन लाइव करियर काउंसलिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है। इससे बच्चे घरो पर रहकर फेसबुक के माध्यम से लाइव करियर काउंसलिंग का नि:शुल्क फायदा उठा सकते है। जटिल प्रतियोगिता मे बच्चे अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहते है कि 12वीं अच्छे अंको से पास होने के बाद वह किस दिशा मे जाये और कौन से जॉब ओरिएंटेड विषयो का चुनाव करें। जिसमे वह अपने डिग्री सफलता पूर्वक समाप्त करने के बाद एक अच्छी जॉब भी हासिल कर सके।
संकल्प कॉलेज के संचालक अंकित शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थी आसानी से अपने घरो पर ही संकल्प महाविद्यालय के फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो के माध्यम से अपने विषय सम्बंधित विषय के चुनाव एवं प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते है। साथ ही महाविद्यालय के वेबसाइट -के होम पेज मे फेसबुक आइकॉन को क्लिक करके सीधा महाविद्यालय के फेसबुक पेज में लाइव काउंसलिंग सेशन को देख सकता है। इसमे विषय विषेशज्ञो द्वारा उंसलिंग की जाएगी। संकल्प महाविद्यालय द्वारा प्रारम्भ की जा रही इस ऑनलाइन करियर काउंसलिंग का एक उद्देश्य डिजिटल इंडिया मे अपना योगदान देना भी है।



बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...