https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 मार्च 2020

मुंडा नकल प्रकरण में 2 वीक्षक निलंबित सहायक व केन्द्राधीक्षक को नोटिस जारी

59 परिक्षा केन्द्रो में जिला अधिकारी करेगे निगरानी
अनूपपुर। जिले में संचालित माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा में 17 मार्च को सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग विवेक पांडेय और जैतहरी तहसीलदार भावना डहेरिया ने शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल मुंडा में औचक निरीक्षण के दौरान पांच परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। जिसे लापरवाही मानते हुए 18 मार्च को 2 परीक्षा वीक्षक को निलंबित और केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष को कारण बताओ जारी का समय सीमा में जबाब मांगा है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा समाज शास्त्र विषयक की परीक्षा में सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग विवेक पांडेय एवं तहसीलदार जैतहरी भावना डहेरिया ने स्कूल का औचक निरीक्षण करते हुए एक ही कमरे से पांच 5 नकलचियों को पकड़ा। इस दौरान शौचालय कक्ष की जांच में भी पर्चे बिखरे नजर आए। जिसे जब्त करते हुए वीक्षक सहित केन्द्राध्यक्ष को फटकार लगाई। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा कर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेज दिया था जिसपर बुधवार को 2 परीक्षा वीक्षक मीना गुप्ता एवं कमलेश दास पनिका को निलंबित कर दिया गया है।
वही केन्द्राध्यक्ष गोपाल सिंह धुर्वे व सहायक केन्द्राध्यक्ष प्रमोद कुमार शिव को कारण बताओ जारी का समय सीमा में जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।
जिला अधिकारी परिक्षा केंद्र की करेगे निगरानी

कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने परिक्षा केन्द्रों में नकल रोकने के लिए नये सिरे से जिलाधिकारियों की तैनाती की है। जिसमे जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन सिंह,अपर कलेक्टर बीडी सिंह,सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग विवेक पांडेय,प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी डीएस राव,एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम कोतमा अमन मिश्रा,एसडीएम पुष्पराजगढ़ विजय डेहरिया को जिलेभर के परिक्षा केन्द्रो की जिम्मेदारी सौंपी है। चार अनुभागो में अनुविभाग के अधिकारीयों को तीन-चार स्कूलो की जबाबदारी दी गई है। 

बेंगलुरु में दिग्विजय की गिरफ्तारी के विरोध कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

प्रधानमंत्री व कर्नाटक मुख्यमंत्री का किया पुतला दहन
अनूपपुर केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर मध्य प्रदेश की निर्वाचित सरकार को गिराने व षड्यंत्र के लिए बेंगलुरु में बंदी कांग्रेसी विधायकों से मिलने गए दिग्विजय सिंह एवं प्रदेश के मंत्री एवं विधायकों की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार 18 मार्च को युवा कांग्रेस एवं यंग ब्रिगेड सेवादल के नेतृत्व में इंदिरा तिराहा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा का पुतला दहन कर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में  ब्लाक अध्यक्ष करतार सिंह  के नेतृत्व में अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी को  राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बंधक बनाए गए विधायकों की रिहाई की मांग की है। इस दौरान गुड्डू चौहान, संजय सोनी,धर्मेंद्र सोनी, जितेंद्र सोनी,रामलाल पटेल, सुनील दुबे, विनय कांत प्रजापति, सूर्य प्रकाश पटेल, बाबा खान, विकास ताम्रकार, आशीष वर्मा, कृष्णा राठौर, हेमराज सिंह, प्रदीप मांझी, सुनील पटेल, बहादुर पटेल, दिवाकर गुप्ता, अंकित सिंह, नरेंद्र पटेल, संदीप पटेल, सुरेंद्र, समीर पयासी, शुभम अवधिया, शिवम नामदेव, अंकित सोनी, अंकुश अग्रवाल, भगवानदास पटेल, राजीव सिंह, आसिफ भारती, नसीम, मनजीत भारती, चंदन मांझी, भागीरथ कुशवाहा, सूरज सोनी, पिंटू सोनी सहित भारी संख्या में काग्रेसी उपस्थित रहे। 

संभागायुक्त ने किया ओला एवं वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण,शीघ्र आंकलन करने के दिए निर्देश

अनूपपुर विगत दिनो ओलावृष्टि एवं असमय वर्षा की स्थिति पर संज्ञान लेते हुए संभागायुक्त शहडोल आरबी प्रजापति ने जिले के जैतहरी विकासखंड में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा बुधवार को किया। इस दौरान संभागायुक्त ने ग्रामीणों से चर्चा कर विस्तारपूर्वक क्षति के प्रकारों एवं भविष्य की संभावनाओ पर चर्चा कर स्वयं खेतों में भ्रमण कर फसलों की हुई क्षति का मुआयना किया।
संभागायुक्त ने राजस्व विभाग के अमले को मौका निरीक्षण कर फसलों को हुई क्षति का विधिवत आँकलन कर अतिशीघ्र निर्धारित प्रपत्र में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

संभागायुक्त ने जैतहरी, झाईताल, सिवनी, अंजनी, सेमरवार में कृषकों की उपस्थिति में फसलों की क्षति का मुआयना किया। इस दौरान एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता, तहसीलदार जैतहरी भावना डेहरिया सहित राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं कृषक उपस्थित रहे।

अमरकंटक जंगल में भालू के हमले से वृद्घ धायल, बिलासपुर में उपचार जारी

अनूपपुर। वन परिक्षेत्र अमरकंटक के लक्ष्मण धारा जंगल में दो दिन से गुम भैस की तलास में १७ मार्च की दोपहर घुम्माघाटी निवासी ५७ वर्षीय वृद्घ हीरालाल पिता राममधिन यादव पर भालू ने हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। हमले मेें वृद्घ के बॉयी ऑख पूरी तरह खराब हो गई तथा शरीर के अन्य हिस्सों में भालू के द्वारा नाखूनों से नोचने से चोटे आने पर अमरकंटक चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा गया।  डांक्टरो ने परिक्षण बाद मरीज की गम्भीर स्थिति देखते हुए मेडिकल कॉलेज बिलासपुर के लिए रेफर किया गया जहॉ बुधवार की सुबह ऑपरेशन किया गया जो खतरे से बाहर है। इसके पूर्व घटना की सूचना पर डीएफओ एम.एस. भगदिया,एसडीओ वन राजेन्द्रग्राम मान सिंह मरावी,वन्य प्राणि प्रेमी शशिधर अग्रवाल जिला चिकित्सालय में भालू के हमले से घायल वृद्घ को देखकर एवं परिजनों से चर्चा करते हुए बेहतर उपचार की बात कहीं। इस दौरान परिजनों को आर्थिक सहायता देते हुए उपचार कराने हेतु कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई।

पुलिस के साथ मारपीट करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

अवैध रेत परिवहन के दौरान वाहन मालिक ने की अभद्रता
अनूपपुरअवैध रेत परिवहन कराने वाले मालिक द्वारा पुलिस के साथ ग्राम मेडि़यारास में की गई मारपीट पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राकेश सनोडि़या की न्यायालय ने थाना चचाई के आरोपी रज्जन पटेल पिता गणेश पटेल परसवार निवासी की जमानत याचिका सहायक जिला अभियोजन अधिकारी एवं अभियोजन मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय की दलील सुनने के बाद खारिज कर दी। आरोपी इस प्रकरण में 13 मार्च से जेल में है।                 
बुधवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि थाना चचाई में पदस्थ उप. निरी. प्रवीण कुमार साहू द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था जिसमें 6 दिसम्बर 2019 को डयूटी के दौरान ग्राम मेडि़यारास में वाहन क्रमांक एमपी 65 जी.ए. 1757 में अवैध रेत भरा था जिसका निरिक्षण करने एवं टीपी मांगने पर वाहन चालक व मालिक द्वारा कागजात न दिखाकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार एवं कॉलर पकड़कर मारपीट की व कार्य में बाधा पहुचांई हैं, रास्ते में टाटा 909 वाहन रेत से लदा मिला जिसे मैने रोका एवं रेत परिवहन के संबंध में कागजात मांगा तो चालक के बगल में बैठा वाहन मालिक रज्जन पटेल उतरकर आया और मेरे साथ अश्लील गाली-गलौच करते हुए मारपीट किया तथा मौके से चोरी की रेत खाली कर फरार हो गया। उक्त आवेदन के पश्चात थाना चचाई में आरोपी के विरूद्व अपराध पंजीबद्व किया गया। इस दौरान आरोपी फरार था आरोपी के द्वारा अग्रिम जमानत आवेदन भी लगाया गया था जो पहले भी खारिज हुई थी।


मंगलवार, 17 मार्च 2020

आदेशों के बाद भी सुधार में आनाकानी,जिले में 11 नलजल योजनाएं बंद, 103 हैंडपंप उगल रहे हवा

पंचायतों में परिवहन की नहीं सुविधाएं
अनूपपुर भीषण गर्मी के दौरान जलसंकट से प्रभावित ग्रामों में पानी के लिए फिर से त्राहि त्राहि मचेगी। हर बार जलापूर्ति के सम्बंध में शासन-प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश में विभाग बिगड़े परियोजनाओं की सुधार के लिए गम्भीरता नहीं दिखाता। अप्र्रैल से पडऩे वाली गर्मी में जिले में जलसंकट प्रभावित गांवों के सर्वेक्षण के साथ जलापूर्ति की व्यवस्थाओं का शत प्रतिशत उपाय नहीं किया गया है। जिले के चारों विकासखंडों में 11 नलजल योजना सहित 103 से अधिक हैंडपम्प मेंटनेंश के अभाव में बंद है, या हवा उगल रहे हैं। पीएचई विभाग खुद गर्मी के दिनों में गिरने वालेे जलस्तर में 10 नलजल योजनाओं से अधिक के प्रभावित होने की आशंका जता रही है। जबकि इसी जलस्तर में लगभग 300 हैंडपम्पों के बंद होने की बात मान रही है। बहरहाल अनूपपुर जिले के अधिकांश ग्रामीण अचंल जलसंकट की समस्या से जूझ रहे हैं।  जिले के अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी तथा पुष्पराजगढ़ के पठारी क्षेत्र में निवासरत लोग कुछ स्थानों पर बूंद-बूंद पानी के लिए ग्रामीण अब भी तरस रहे हैं। ग्रामीण पानी के अभाव में तालाब, झिरिया, नाला सहित दूर-दराज के जलस्त्रोत से पानी लाकर अपनी दैनिक जरूरतें पूरी कर रहे हैं। इनमें अनूपपुर के पडौर, भाद, भालूमाड़ा, पयारी, लतार, क्योंटार, आमाडांड क्षेत्र, राजनगर, बिजुरी, रामनगर, जैतहरी ग्रामीण अंचल सहित पुष्पराजगढ़ के बड़ी तुम्मी सहित पड़मनिया, गिरारी, तथा छोटी तुम्मी जैसे सुदूरीय ग्राम पानी की समस्या से परेशान है। बावजूद जिला प्रशासन द्वारा जलसंकट से प्रभावित गांवों के सम्बंध में न तो सर्वे कराया गया है और ना ही बंद पड़े नलजल योजनाओं को चालू कराने निर्देशित किया है। विभागीय जानकारी के अनुसार आंकड़ों में देखा जाए तो जिले में 9723 हैंडपम्प और 193 नलजल योजनाएं लगाई गई है। इनमें अनूपपुर विकासखंड में 2209 हैंडपम्प हैं, जिनमें 2184 चालू तथा 25 बंद हैं, जबकि जैतहरी विकासखंड में 3096 हैंडपम्प है इनमें चालू 3075 तथा 21 बंद है। इसी तरह कोतमा में कुल 1528 हैंडपम्प जिनमें चालू 1510 तथा बंद 18 और पुष्पराजगढ़ में कुल 2890 हैंडपम्पों में 2851 चालू तथा 39 बंद हैं। जबकि नलजल योजनाओं में जिलेभर में 193 परियोजनाएं है जिनमें 182 चालू और 11 बंद है। इनमें अनूपपुर विकासखंड में कुल 54 नलजल योजनाओं में 50 चालू और 4 बंद हैं। जैतहरी विकासखंड में स्थापित 52 नलजल योजनाओं में 50 चालू और 2 बंद हैं। कोतमा में कुल 28 नलजल योजनाओं में 27 चालू और 1 बंद हैं। वहीं पुष्पराजगढ़ विकासखंड में 59 नलजल योजनाओ में ५५ चालू और ४ बंद हैं। विभाग का मानना है कि गर्मी के दिनों में जलस्तर कम होने के कारण उंची स्थानों वालों नलजल योजनाओं तथा हैंडपम्पों में पानी उपर आने में समस्या बनती है। फिलहाल लगभग दो सैकड़ा हैंडपम्प बंद तथा 11 से अधिक नलजल योजनाएं विभिन्न कारणों से बंद पड़ी है। असल में यह समस्या अनूपपुर जिले में प्रत्येक वर्ष बनती है, जिनमें पुष्पराजगढ़ विकासखंड सबसे अधिक प्रभावित होता है। दूरस्थ क्षेत्रों में ग्रामीण व्यवस्थाएं बनी होने के कारण ऐसे स्थानों पर तकनीकि कर्मियों के अभाव में पानी की समस्या से लोगों को सालों पर जूझना पड़ता है।  
गांवों में जल परिवहन की नहीं सुविधा
जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन ने सेक्टर बाइज स्तर पर विकासखंड स्तर पर 10-10 पानी टैंकर की सुविधा प्रदान करते हुए गर्मी के दिनों में जल परिवहन की व्यवस्था बनाई थी। लेकिन ग्राम पंचायतों का कहना है कि पानी टैंकर के खींचने के लिए ट्रैक्टर वाहन जैसी सुविधा का अभाव है। गांवों में बैलों की सेवाएं देने किसान आगे नहीं आते। शासकीय स्तर पर बैल से परिवहन कराने तथा उनके भुगतान की व्यवस्था है। लेकिन उनके भुगतान में अधिक समय लगने के कारण किसान पीछे हट जाते हैं। जिसके कारण ग्राम पंचायतों में पानी का टैंकर खड़ा रह जाता है और गांव में जलसंकट की समस्या बनी रह जाती है। पूर्व में ग्राम पंचायतों में 40 से अधिक पानी टैंकर उपलब्ध कराए गए थे, जिनमें अधिकांश पानी टैंकर उपयोग के अभाव में सड़ गए और कुछ ट्रैक्टर के अभाव में अनुपयोगी बनकर पंचायत भवनों पर खड़े रह गए।  

हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, सिर पर लाठी से किया था प्रहार

अनूपपुर रामनगर थाना पुलिस ने 17 मार्च को हत्या के प्रयास का आरोपी 46 वर्षीय मान सिंह गोंड निवासी निमहा रामनगर को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय प्रस्तुत किया गया है। थाना प्रभारी बीएन प्रजापति ने बताया कि 25 दिसम्बर 2019 को कमल सिंह गोंड पिता जयपाल सिंह गोंड निवासी निमहा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मान सिंह गोंड द्वारा गाली गलौज करते हुए लाठी से सिर पर प्रहार कर दिया है। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर भाग गया है। पुलिस ने आरोपी मान सिंह गोंड के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करते हुए घायल का मेडिकल जांच कराया, जिसमें सिर पर गहरा घाव के निशान और मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार हत्या के प्रयास की धारा को बढ़ाया कर खोजबीन आरम्भ की। जिसमें मंगलवार को ग्राम निमहा से गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी बीएन प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक रंगनाथ मिश्रा, प्र.आरक्षक जगत बहादुर साहू, आरक्षक सनत द्विवेदी, राहुल प्रजापति शामिल रहे।

हायर सेकेंडरी की परीक्षा में 5 नकलची पकड़ाए, वीक्षक सहित सहायक केन्द्राधीक्षक पर गिर सकती है गाज

सहायक आयुक्त आदिवासी और तहसीलदार ने कलेक्टर को भेजे जांच प्रतिवेदन

अनूपपुर जिले में संचालित माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की समाज शास्त्र विषयक परीक्षा में 17 मार्च को सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग और जैतहरी तहसीलदार भावना डहेरिया ने शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल मुंडा में औचक निरीक्षण के दौरान पांच परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। जिसमें परीक्षा वीक्षक के साथ केन्द्राध्यक्ष व सहायक केन्द्राध्यक्ष की लापरवाही मानते हुए जांच प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर को प्रेषित कर दिया है। जिसमें सम्भावना है कि कार्रवाई की सम्भावना जताई गई है। बताया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा समाज शास्त्र विषयक की परीक्षा आयोजित की जा रही थी। जिसमें परीक्षा के जिले में बनाए गए 35 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई जा रही थी। इसी दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग विवेक पांडेय एवं तहसीलदार जैतहरी भावना डहेरिया ने स्कूल का औचक निरीक्षण करते हुए एक ही कमरे से पांच 5 नकलचियों को पकड़ा। इस दौरान शौचालय कक्ष की जांच में भी पर्चे बिखरे नजर आए। जिसे जब्त करते हुए वीक्षक सहित केन्द्राध्यक्ष को फटकार लगाई। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा कर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को भेज दिया है। बताया जाता है कि इस परीक्षा में 1459 परीक्षार्थी भाग लेने वाले थे, जिनमें से 1398 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी और 61 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि व्यवसायिक परीक्षा में दर्ज 31 परीक्षार्थियों में 28 परीक्षार्थी ही उपस्थित हो सके, शेष 3 अनुपस्थित रहे।  

जनसुनवाई पर कोरोना का भय,आवक जावक में जमा होंगे आवेदकों की शिकायती पत्र

आवेदको से सीधे सुनवाई नही करेगें अधिकारी 
अनूपपुर विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे तथा आम नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर अब जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई को आगामी आदेश तक के लिए टाल दिया गया है। जिसमें जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से आमजनों व पदाधिकारियों को सुरक्षित रखते हुए आवेदकों से कलेक्टै्रट कार्यालय के आवक-जावक शाखा में अपने आवेदन को जमा करने की अपील की है। साथ ही विभागाधिकारियों को आवक जावक में प्राप्त आवेदनों को तत्काल गम्भीरता के साथ निराकृत करते हुए सम्बंधित जानकारी को समय सीमा के भीतर आवेदकों को प्रेषित करने निर्देशित किया है। इस आदेश के बाद अब आवेदक सीधे तौर पर अपनी समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों से रूबरू नहीं हो सकेंगे। साथ ही आवेदको को अब दोपहर 1 बजे तक अपनी समस्या को बताने कतारबद्ध खड़ा नहीं होना पडेगा। मंगलवार 17 मार्च को आयोजित हुई साप्ताहिक जनसुनवाई में कोरोना के संशय का असर दिखा, जहां आधा सैकड़ा से अधिक की तादाद में आने वाले आवेदकों में मात्र 31 आवेदक कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान आवेदकों के कार्यालय पहुंचने पर कर्मचारी द्वारा सिनेटाइजर से हाथ धुलाई कराते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी गई, इसके बाद ही आवेदकों को जनसुनवाई कक्ष के अंदर जाने दिया गया। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि भले ही जिले में कोरोना वायरस जैसे मामले नहीं है, लेकिन प्राथमिक सुरक्षा के मद्देनजर इसे प्राथमिकता के साथ शासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों में पालन करना अनिवार्य है। जैसे ही आगामी आदेश पुन: शासन की ओर से जारी किया जाएगा, आवेदकों से अधिकारी पूर्ववत की भांति उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
पुत्र के इलाज के लिए पिता ने प्रशासन से मांगी मदद
साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान बरगवां पंचायत वार्ड क्रमांक 17 निवासी युसूफ खान ने अपने पुत्र अमीन खान के इलाज के लिए 5 हजार रूपए मदद की अपील जिला प्रशासन से की। पिता ने बताया कि उसका पुत्र मानसिक रोग से पीडि़त है जिसका उपचार इंदौर में पिछले कई वर्शो से कराया जा रहा है। डॉक्टर ने इंजेक्शन व दवाईयां लिखा है, जो यहां नहीं मिल रहा है। दवाई खरीदी और आवाजाही के लिए पैसे नहीं है। पैसे की व्यवस्था के उपरांत ही वह इंदौर जा सकेगा।
पति की मौत के चार साल बाद भी नहीं मिली नौकरी और फंड

जैतहरी जनपद पंचायत ग्राम गोधन निवासी यशोदा भैना पति स्व. मोतीलाल भैना ने अपने पति की मौत के चार साल बाद भी विभाग द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति सहित फंड की राशियां देने की शिकायत की है। महिला ने बताया कि उसके पति स्व. मोतीलाल भैना शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरवार में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे, जहां उनकी मृत्यु 20 जून 2016 को हो गई थी। उनकी मौत के बाद आजतक पेंशन सहित अन्य फंड की राशि विभाग द्वारा नही भुगतान कराई गई है और ना ही अनुकम्पा नियुक्ति दिलाया गया है। पैसे के अभाव में बच्चों की शिक्षा व भरण पोषण में दिक्कत आ रही है।

गांजा को कब्जे में रखने और परिवहन करने वाले 4 आरोपियों को 4-4 वर्ष का कारावास

अनूपपुर गांजा को कब्जे में रखने और परिवहन करने वाले चार आरोपियों को विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस राजेश कुमार अग्रवाल की न्यायालय ने थाना भालूमाड़ा में दर्ज अपराध एनडीपीएस की धारा 20 का दोषी पाते हुए आरोपी 34 वर्षीय दयाराम पटेल पिता हीरालाल पटेल, 19 वर्षीय रविकांत उर्फ रवि पिता ओमप्रकाश पटेल दोनो निवासी ग्राम करोंदिया टोला थाना देवलोद शहडोल, 22 वर्षीय अमित पटेल पिता दयाशंकर पटेल निवासी ग्राम गुंवारी थाना चोरहट सीधी, 40 वर्षीय प्यारेलाल साहू पिता दद्दी साहू निवासी ग्राम डबरौहा पपोंद शहडोल को दोषी पाते हुए चारों आरोपियों को 4-4 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 20-20 हजार रूपये जुर्माने से दण्डित किया है। राज्य की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक सुधा शर्मा ने की।
मंगलवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस चौकी फुनगा में पदस्थ उप.निरी.एच.एल. शुक्ला को 7 अप्रैल 2018 को मुखबिर से सूचना मिली कि अनूपपुर तरफ से कोतमा की ओर कार में रखकर गांजा बिक्री के लिए आ रहे है, सूचना के बाद ए.एस.आई. मंगला दुबे, प्र.आर. अरविंद राय, चालक बृजेश सिंह सहित अन्य पुलिस स्टाफ चौकी के सामने अनूपपुर कोतमा रोड पर पहुंचकर नाकाबंदी की कुछ समय बाद अनूपपुर तरफ से बिना नंबर प्लेट की कार को रूकवाया उसी समय 1 व्यक्ति भागने लगा जिसे पकड़ लिया गया। वाहन में अमित पटेल तथा भागने वाला दयाराम पटेल बताया। उप.निरी. एस.एल शुक्ला के निर्देशन में तलाशी ली गई कार के पीछे डिक्की में 5 किलोग्राम गांजा,नोटो की गड्डी जिसमे दो लाख 12 हजार रूपये, 2 नग मोबाइल के साथ कार जब्त किया गया। मौके से दोनो आरोपियो को गिरफतार किया। विवेचना में आरोपी दयाराम से पूछताछ पर बताया कि 1 क्विटंल गांजा रविकांत पटेल को 1 लाख 50 हजार रूपये में ग्राम करोंदिया में दिया एवं 1 क्विटंल गांजा प्यारेलाल को 1 लाख 50 हजार रूपये में ग्राम डबरौहा में बेचा हैं। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के बताये स्थानो में छापमारी कर संदेही रविकांत पटेल को ग्राम करोंदिया एवं प्यारेलाल साहू को डबरौहा से पकड़ा कर विवेचना उप.निरी. सी.एल. विश्वकर्मा द्वारा पश्चात मामला न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपियों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। 

सोमवार, 16 मार्च 2020

एक माह में जिले की यातायात व्यवस्थाओं में दिखेगा बदलाव- यातायात प्रभारी

अव्यवथित खड़े ऑटो,हॉकर्स जोन एवं सड़को को अतिक्रमण मुक्त करना प्राथमिकता

अनूपपुर जिले में यातायात को व्यवस्थित किए जाने एवं लोगो में यातायात के प्रति जागरूकता फैलाने सहित वाहन चालको को यातायात नियमो के पालन हेतु यातायात प्रभारी स्वेता शर्मा ने 16 मार्च को पत्रवर्ता कर यातायात को व्यवस्थित करने हेतु सुझाव एवं समस्या के निदान के संबंध में चर्चा की गई। जिला मुख्यालय में इंदिरा तिराहा, शंकर मंदिर चौराहा,बस स्टैण्ड एवं सामतपुर तिराहे में अव्यवस्थित खड़े ऑटो एवं टैक्सी वाहन के कारण सड़को पर लगने वाले जाम से अवगत कराया गया साथ ही जिला मुख्यालय में वाहन पार्किंग एवं ऑटो स्टैण्ड न होना इसका कारण माना गया, जिस पर यातायात प्रभारी ने कुछ स्थानो पर अस्थाई ऑटो स्टैण्ड बनाने के साथ ही सड़क के किनारे लगने वाले ऑटो को व्यवस्थित करने की बात कही गई। वहीं कोतवाली थाना चौराहा से रेलवे स्टेशन तिराहे तक लगने वाली दुकान दारो द्वारा समान सड़क तक फैला कर मार्ग को संकीर्ण होने से बाधित होती आवागमन को व्यवस्थित रहने, सड़को के किनारे लगे हाथ ठेला एवं पान ठेलो को व्यवस्थित करने तथा हाकर्स जोन पर हुए अवैध अतिक्रिमण को हटाने के लिए नपा से पत्रचार कर हाथ ठेला चालको के लिए स्थान सुरक्षित करने के संबंध मे चर्चा की गई। वहीं नगर के व्यवस्तम मार्गो में भारी वाहनो के प्रवेश निषेध के लिए सूचना बोर्ड लगाकर जागरूकता लाने की बात कही गई। इसके साथ ही कोतवाली चौराहा से लेकर सामतपुर तिराहे तक लगने वाले जाम एवं सड़क पर खड़े वाहन को हटाए जाने की मांग की गई। जिस पर यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने पूरे जिले में यातायात को व्यवस्थित करने एवं लोगो में यातायात के प्रति जागरूकता लाए जाने के लिए एक माह का समय मांगा है। जिस पर उन्होने कहा की एक माह बाद जिले की यातायात व्यवस्था में किए जा रहे सुधार लोगो के सामने दिखने लगेगा।

रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न

आशादीप शाखा अध्यक्ष, रामदास सचिव एवं जयंतोदास कोषाध्यक्ष हुए निर्वाचित
अनूपपुर देश में भारतीय रेल का इतिहास लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुराना हे, विश्व में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारत का है लेकिन आज रेल मजदूरों के ऊपर संकट मंडरा रहा है, केन्द्र की सरकार रेल को बेचना चाहती है केन्द्र की मजदूर विरोधी नीतियों का यदि आज हम सब रेल कर्मचारी एक होकर विरोध नही करेगे तो हमार अस्तित्व खत्म होने में समय नही लगेगा। आगामी 23 मार्च को 10 सूत्रीय मांगो को लेकर डीआरएम कार्यालय के बाहर मजदूर कांग्रेस प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं केन्द्रीय पर्यवेक्षक ने नई पेंशन नीति सहित निजीकरण व निगमीकरण के फैसले के खिलाफ रेल कर्मियो का समर्थन मांगा हुए केन्द्रीय पर्यवेक्षक बी.कृष्ण कुमार ने रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा कार्यालय अनूपपुर में 16 मार्च को द्विवार्षिक अधिवेशन आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय पर्यवेक्षक बी.कृष्ण कुमार ने कही। इस दौरान रेलवे मजदूर शाखा अनूपपुर के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। नए पदाधिकारियों का निर्वाचन र्निविरोध हुआ। जिसमें शाखा अध्यक्ष आशादीप तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष विवेक कुमार राय, उपाध्यक्ष अब्दुल शफीक, सिराज अहमद मंसूरी, सचिव रामदास राठौर, सह सचिव एस.सी. मीणा, एस. संजीव कुमार राव, सदाशिव पांडेय, संतोष कुमार पनगरे, संगठन सचिव शंकर दयाल राठौर, प्रहलाद प्रसाद कश्यप एवं कोषाध्यक्ष जयंतोदास गुप्ता एवं क्वार्टर कमेटी में इंजनीनियरिंग विभाग से दयानंद डिक्सेना, वाणिज्य से राकेश कुमार साहू, ऑपरेटिंग एवं इलेक्ट्रिक विभाग से शिवपाल राठौर, आरडी एवं एसएंडटी  से संग्राम सेठी, सीएंड डब्ल्यू से सुमीत कुमार एवं ट्रैक मेन से रविशंकर दुबे की घोषणा की गई।
द्विवार्षिक अधिवेशन में शाखा सचिव रामदास राठौर ने विगत दो वर्षो के कार्यो का रिर्पोट एवं कोषाध्यक्ष जयंतोदास गुप्ता द्वारा आय-व्यय का विवरण पेश किए।

आयोजन में मुख्य अतिथि एडीईएन शहडोल अंकित यदुवंशी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त महामंत्री एवं सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर एवं नपा उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता,अध्यक्षता साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस बिलासपुर के डीसी बी. कृष्ण कुमार किया। शाखा सचिव बिलासपुर जी.एस.आईच, एम. डब्ल्यू इस्लाम, मलयशील, आर.के.यादव, डी.डी.महेश, राजेश खोपरगड़े, पप्पू कुमार ङ्क्षसह एवं जावेद खान उपस्थित रहे।  

पुलिस अधीक्षक के दरबार में कर्मचारियों ने किया संवाद, सुनाई समस्याएं

जनसंवाद आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं को भी दूर करने दिए निर्देश

अनूपपुरदेशभक्ति जनसेवा का जज्बा लिए 24 घंटे अपने ड्यूटी पर कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का दुख दर्द जानने और समझने के लिए 16 मार्च को पुलिस कप्तान किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने थाना बिजुरी में पुलिस दरबार आयोजित कर अधिकारियों व कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। साथ ही उसके समाधान के लिए आश्वस्त भी किया। इस अवसर पर एसडीओपी एसएन प्रसाद, थाना प्रभारी संजय पाठक सहित समस्त पुलिस स्टाफ  मौजूद रहें। पुलिस दरबार में अधिकारियों के समक्ष पुलिस शासकीय सेवकों ने हर समस्या को खुलकर बयां किया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी कर्मचारियों को बेहिचक अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों से उनके रहन सहन और परिवारिक समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया। इस मौके पर पुलिस कर्मचारियों ने वेतन विसंगति, आवासों की कंडम स्थिति, मकानों के छत टपकने, थाने में बल की कमी, अवकाश, वेतन आहरण सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस मौके पर पुलिस कप्तान ने  सभी पुलिस सेवकों को अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहने की बात कही। साथ ही कहा जो कर्मचारी अपराधों से संबंधित विवेचना की जानकारी नहीं रखते हैं ऐसे कर्मचारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ज्यादा काम करने का प्रयास करें। बिजुरी थाना क्षेत्र के अपराधों की समीक्षा करते हुए सामान्य वारंट, 5 साल के पुराने प्रकरणों, सीसीटीएनएस, महिला अपराध  के प्रकरणों की जानकारी ली। गुम इंसानों के प्रकरणों में तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी तलाशी पूर्ण कर परिजनों को सुपुर्द करने तथा क्षेत्र में आपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं  महिला एवं 18 वर्ष से कम बच्चों की शिकायत जांच के लिए एक बालमित्र रूम बनाने के निर्देश दिए, ताकि पीडि़ता को बैठाकर उनसे पूछताछ की जाए सके। इस मौके पर पुसिल अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बिजुरी के निर्माणाधीन नवीन भवन का भी निरीक्षण किया। थाना प्रभारी को समय-समय पर जनसंवाद आयोजित कर जनता के बीच पहुंचने का भी निर्देश थाना अधिकारियों को दिए।

जंगल में मिली अज्ञात बालिका की लाश, पुलिस ने हत्या की जताई आशंका

पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या के कारणों का होगा खुलासा, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर अमरकंटक नगरपरिषद वार्ड क्रमांक 1 स्थित हिंडाल्को-जालेश्वर मार्ग पर वनीय क्षेत्र के अंदर १६ मार्च की सुबह एक 5-6 वर्षीय अज्ञात बालिका का शव पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय वार्डवासियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए अमरकंटक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा है। जहां महिला चिकित्सक द्वारा पीएम किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया में बालिका की हत्या होने की आशंका है। सिर पर चोट के निशान पाए गए है और गले में गमछा की गांठ बंधी है। सम्भावना है कि किसी ने बालिका की गला घोंटकर चेहरे को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया हो। पीएम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों और बलात्कार जैसी घटना का जानकारी सामने आ पाएगी। फिलहाल बालिका की पहचान नगरीय क्षेत्र में नहीं हो सका है। आशंका है कि बालिका की हत्या कर जंगल में फेंका गया है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि सुबह बालिका के शव मिलने के उपरांत थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह द्वारा पुलिस अधिकारियों को सूचना देने के साथ नगरीय क्षेत्र में बालिका पहचान के लिए सूचना जारी कर खुद जनप्रतिनिधियों की मदद से पूछताछ की। लेकिन शाम तक बालिका की पहचान नहीं हो सकी।  

कोरोना से लड़ाई में जिम्मेदार आचरण अहम - कलेक्टर

सार्वजनिक आयोजन स्थगित करने,स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की कलेक्टर ने की समीक्षा
अनूपपुर जिला चिकित्सालय में कोरोना हेतु स्थापित विशेष वार्ड, मास्क सहित अन्य व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणो की उपलब्धता की जानकारी सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कलेक्ट्रैट सभाकक्ष में आयोजित संक्षिप्त बैठक में कोरोना से लड़ाई के सम्बंध में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी सोनवानी से उपलब्ध सामग्रियों एवं तैयारियों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय रहने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर ने कहा कोरोना से लड़ाई हेतु सभी नागरिकों को सजग रहना होगा एवं अपेक्षित आचरणो को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। नियमित रूप से हाथ धुलाई करने एवं खाँसते छीकतें समय रूमाल का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने बताया मध्यप्रदेश में अभी तक कोरोना का कोई भी पॉजिटिव प्रकरण नही है। परंतु इस महामारी से निपटने के लिए सजग रहना जरूरी है। अगले 15 दिन बहुत अहम है। सभी अभिभावको से अपेक्षा की है कि वे स्वयं तो स्वच्छता एवं सावधानी रखें साथ ही बच्चों को भी अवगत कराएँ। वर्तमान मौसम परिवर्तन को देखते हुए आमजनो में सामान्य सर्दी जुकाम हो सकता है घबराएँ नहीं परंतु शीघ्र चिकित्सक से सम्पर्क कर इलाज कराएँ। डायबिटीज हाइपरटेंशन के मरीजों को विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है।
कलेक्टर ने सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारियों को राज्य शासन के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी केंद्रो, शासकीय एवं निजी विद्यालय, कालेजों में 31 मार्च तक छात्रों के लिए अवकाश सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिम, सिनेमाघर, तरणताल आदि हेतु 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय जाँच करने के लिए, 20 से अधिक लोगों के किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजन न किए जाएँ इस हेतु समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए।


नाबालिग बालिका के घर घुसकर दुष्कर्म के आरोपी को 21 वर्ष का कठोर कारावास

3 हजार का जुर्माना
अनूपपुर। नाबालिग बालिका 14 वर्षीय के घर में घुसकर दुष्कर्म के आरोपी 25 वर्षीय ज्ञान सिंह गौड़ पिता सुखलाल सिंह गौंड़ निवासी लहसुना थाना जैतहरी को विशेष न्यायाधीश पॉक्सों भूपेन्द्र नकवाल की न्यायालय ने पॉक्सों एक्ट का दोषी पाते हुए 21 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000 रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई है।  राज्य की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक हेमंत अग्रवाल ने की।

सोमवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को पीडि़ता ने थाना जैतहरी में रिपोर्ट किया कि उसकी मां घर से मजदूरी करने गई थी वह घर में अकेली थी। पड़ोस के लड़के के साथ टीवी देख रही थी ग्राम लहसुना का ज्ञान सिंह गौंड़ उसके घर में अंदर घुसकर घर में टीवी देख रहे लड़के को डॉट-फटकार कर भगा दिया घर का दरवाजा व टीवी वाले कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और बुरी नियत से कमरे के अंदर बल पूर्वक ले जाकर दुष्कर्म किया। मना करने पर मारपीट किया जिससे बॉये गाल, नाक, ऑख एवं सिंर में चोटे आई आरोपी जाते समय यह धमकी देकर गया कि यदि रिपोर्ट किये तो जान से खत्म कर दूंगा । पीडि़ता ने घटना की जानकारी फोन से मॉ को एवं अपने पड़ोसियों को दिया। पीडि़ता ने इसकी रिर्पोट थाना जैतहरी की जिसपर आरोपी के विरूद्व मामला पंजीबद्व करते हुए प्रकरण को विवेचना में लेकर उप.निरी.आकांक्षा सिंह द्वारा प्रत्यक्ष साक्षियों के साथ दस्तावेजी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों का संकलन किया एवं आरोपी एवं पीडि़ता के संबंध में डीएनए परीक्षण भी कराया गया। संपूर्ण विवेचना बाद मामला न्यायालय में पेश किया गया जहां विशेष लोक अभियोजक हेमंत अग्रवाल की पैरवी एवं प्रस्तुत दस्तावेज व तर्को से सहमत होते हुए और समाज में बच्चियों के प्रति इस प्रकार के बढ़ते अपराधों को ध्यान में रखते हुए न्यायालय ने आरोपी को सजा सुनाई। 

रविवार, 15 मार्च 2020

यातायात नियमों के उल्लंधन के खिलाफ कार्रवाई, 54 प्रकरण में वसूले 18 हजार समन शुल्क

नगर के विभिन्न प्वाईंट पर चला सघन वाहन जांच अभियान
अनूपपुरजिले में यातायात नियमों के उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस द्वारा लगातार चलानी कार्रवाई कर समन शुल्क वसूली की जा रही है। यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा के निर्देशन में 15 मार्च को यातायात पुलिस ने जिला मुख्यालय के विभिन्न प्वाई पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए 54 वाहन चालकों के खिलाफ समन शुल्क वसूलने की कार्रवाई की। अभियान साईं मंदिर तिपाननदी पुल, इंदिरा तिराहा, रेलवे अंडरब्रिज सहित अन्य स्थानों पर चलाया गया। सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन, बिना लायसेंस सहित अन्य वाहन सम्बंधित दस्तावेज की जांच करते ५४ वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की और 18 हजार रूपए का समन शुल्क वसूल किया। यातायात प्रभारी श्वेता शर्मा ने बताया कि इनमें बाइक, कार वाहनों के खिलाफ अधिकांश कार्रवाई की गई है। यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। इसमें वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के साथ नियमों के पालन करने अपील की जाएगी।



रेत का अवैध परिवहन करते पुलिस ने ट्रैक्टर वाहन किया जब्त

अनूपपुर रामनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फुलवारीटोला से आमाडांड की ओर जा रही ट्रैक्टर पर कार्रवाई करते हुए रेत के अवैध परिवहन मामले में जब्ती करने की कार्रवाई की। चालक के खिलाफ खनिज उत्खनन और भंडारण परिवहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वाहन को थाना में खड़ी कराया। थाना प्रभारी बीएन प्रजापति ने बताया कि 15 मार्च को देहात गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर फुलवारी टोला से आमाडांड जा रही ट्रैक्टर वाहन एमपी 18 एए 9958 को ओसीएम गेट के पास पुलिस ने रोकते हुए परिवहन सम्बंधित दस्तावेजों की मांग की। वाहन निरीक्षण में ट्रॉली में 3 घन मीटर रेत से लदा पाया। जहां चालक लखन पाव पिता बालकरण पाव निवासी उरा से परिवहन सम्बंधित दस्तावेजों की मांग की गई। चालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी बीएन प्रजापति, प्रधान आरक्षक जगत बहादुर एवं अन्य स्टाफ शामिल रहे।

फर्जी नाम से नौकरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनों भाई एक दूसरे के नाम अलग अलग स्थानों पर कर रहे थे नौकरी, तीसरे ने की शिकायत

अनूपपुर रामनगर पुलिस ने फर्जी नाम से नौकरी करने के मामले में दो भाईयों को गिरफ्तार किया है। मामले में रविन्दर दुबे पिता शिव दुबे निवासी डोला ने रामनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उसका भाई मंदीप दुबे फरियादी रविन्द्र दुबे के नाम पर झीमर कॉलरी में भर्ती होकर वर्तमान में शीतलधारा कॉलरी में काम कर रहा है। जबकि सुनील दुबे मंदीप दुबे के नाम पर धनपुरी कॉलरी में भर्ती होकर वर्तमान में कपिलधारा कॉलरी में नौकरी कर रहा है। पुलिस द्वारा जांच किए जाने पर दस्तावेजों एवं साक्षियों के कथन लेने पर पाया कि मंदीप दुबे अपने भाई रविन्द्र दुबे एवं सुनील दुबे अपने भाई मंदीप दुबे के नाम पर कॉलरी में नौकरी कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में 57 वर्षीय मंदीप दुबे पिता शिव दुबे तथा 53 वर्षीय सुनील दुबे पिता शिव दुबे दोनों निवासी कपिलधारा कॉलोनी बिजुरी शामिल हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई मामला दर्ज करने के 13 घंटे उपरांत ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसे 15 मार्च को कोतमा न्यायालय में पेश किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी बीएन प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक रामभुवन शर्मा, किरण मिश्रा, आरक्षक सनत द्विवेदी, राहुल प्रजापति, अमित पटेल, बंसतलाल शामिल रहे।

सड़क किनारे बाइक सवार युवक का मिला शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

सेना में कार्यरत युवक होली की छुट्टी में आया था, बाजार घूमने कह निकला था घर से
अनूपपुर कोतवाली थाना से 12 किलोमीटर दूर पसला गांव स्थित नेशनल हाईव मुख्य मार्ग 43 पर 14 मार्च की रात लगभग 11.30 बजे के आसपास अमलाई ओपीएम हनुमान वार्ड क्रमांक 6 निवासी 24 वर्षीय बाइक सवार युवक अभिनीश सिंह पिता परमानंद सिंह का शव सड़क किनारे पाया गया। इसकी सूचना 100 डायल वाहन पुलिसकर्मियों ने कोतवाली और मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां 15 मार्च की सुबह पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि अभिनीश हैदराबाद में सेना में आरक्षक के पद पर कार्यरत था, जो होली पर्व के अवसर पर छुट्टी लेकर झगराहा गांव अमलाई आया था। 14 मार्च की रात खाना खाकर करीब 10 बजे वह घर से बाजार घूमने की बात कह बाहर निकला था। बड़ा भाई चंदन कुमार सिंह ने बताया कि उसने बाजार में अपने छोटे भाई अभिनीश को दोस्तों के साथ देखा था। रात 11 बजे के करीब मां ने अभिनीश को फोन कर जानकारी ली तो अभिनीश ने बाजार में होने तथा कपड़ा खरीदने की बात कहते हुए आधा घंटा में वापसी करने की बात कही थी। लेकिन इसके बाद फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उससे कोई सम्पर्क नहीं हो सका। परिजनों ने अभिनीश की सड़क हादसा नहीं होने की बात कहते हुए हत्या होने की आशंका जताई है। जिसपर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...