https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

ट्रेन से पैर कट जाने से वृद्ध की मौत

अनूपपुर रेलवे स्टेशन अनूपपुर के प्लेटफार्म क्रमांक 3 में चिरमिरी-रीवा यात्री ट्रेन से 66 वर्षीय वृद्ध के दोनो पैर कट जान के बाद उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी के अनुसार 7 जनवरी की सुबह लगभग 11 बजे 66 वर्षीय भीमसेन उर्फ भोगन नापित पिता रामदास नापित निवासी ग्राम बम्हनी ने उमरिया जाने के लिए टिकट लेकर प्लेटफार्म क्रमांक 1 में खड़ी अनूपपुर-चिरमिरी यात्री ट्रेन में बैठ गया। ट्रेन के छुटने पर उसे पता चला की यह ट्रेन उमरिया की जगह चिरमिरी जाएगी। वह चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था तभी उसका पैर फिसल जाने के कारण वह ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे उसके दोनो पैर कट गए। सूचना स्टेशन प्रबंधक ने जीआरपी पुलिस को दी,मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने रेल कर्मचारियों की मदद से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

सिंघौरा में अतिरिक्त धान उपार्जन केद्र का विधायक ने किया शुभारंभ

अनूपपुर वेंकटनगर धान खरीदी केन्द्र में धान उपार्जन में किसानो को रही परेशानी के मद्देनजर विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को ने किसानो की मांग पर ग्राम सिंघौरा में अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र स्थापित किए जाने की अनुमति मिलने के बाद 7 जनवरी को सिंघौरा धान उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को ने किया।  इस अवसर पर विधायक ने बताया की ग्राम सिंघौरा में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 को ही अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र खुल जाने से 14 ग्रामो के पंजीकृत कृषको को वेंकटनगर केन्द्र से अलग कर दिया गया है, जिससे ग्राम खुरसा, सिंघौरा, सुलकारी,भेलमा,पोंडी, मनौरा, कपरिया,लहसुना,मानिकपुर, पाटन, खोडरी,भैनाडोंगरी,चोरभठी सहित गोधन के 379 किसानों अपनी धान को सिंघौरा उपार्जन केन्द्र में बेच सकेगे।
इस दौरान वेंकटनगर उप सरपंच वेदप्रकाश पांडेय,लाल गया प्रताप सिंह,कृषक योगेन्द्र सिंह, धिरेन्द्र सिंह भदौरिया, पुष्पेन्द्र सिंह, वेद प्रकाश ओझा, हरिशचंद्र यादव, विश्वनाथ तिवारी, संदीप सोनी सहित कृषक दिलीप सिंह राठौर बीड़, गुलाब सिंह चोरभटी,धर्मदास चौधरी मनौरा, राजकुमार राठौर बीड़,नत्थूलाल प्रजापति मनौरा, तेरसू प्रजापति मनौरा,राजेश सिंह राठौर गोरसी, गजेन्द्र सिंह गोरसी, गणेश सिंह राठौर मानिकपुर, मनोज राठौर बीड़, सतीश सिंह उपस्थित रहे।

समस्याओं को जानने विधायक ने रेलकर्मीयो से जनसंपर्क,निराकरण का दिया आश्वासन

अनूपपुर। पूर्व मंत्री एवं अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने 06 दिसंबर को अनूपपुर रेलवे क्षेत्र में जनसंपर्क कर रेलवे कर्मचारियों से समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान रेलवे मजदूर कांग्रेस के पदाधिकारी दिलखुश मीणा व जयंतोदास गुप्ता ने आदर्श रेलवे स्कूल के बगल से प्रस्तावित रेलवे संस्कृति भवन हेतु विधायक मद से राशि मंजूर करने की मांग की जिस पर विधायक ने रेलवे से उचित पत्राचार करने का आश्वासन दिया, विधायक ने रेलवे मजदूर कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव की प्रशंशा करते हुए कहा अनूपपुर नगर हित में रेलवे फ्लाईओवर मंजूरी में रेल प्रशासन से मिलकर ड्रांईग नक्सा की मंजूरी में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होने बताया रेलवे परिक्षेत्र के फ्लाईओवर बनाने का रेल प्रशासन जल्द टेंडर जारी करेगा, साथ मप्र. शासन की ओर शहरी क्षेत्र के निमार्ण की कार्यवाही जल्द शुरू कराई जायेगी। जनसंपर्क के दौरान जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, पार्षद योगेन्द्र राय, मदन दत्ता,मनमोहन साहू,संदीप कुमार, दयानंद डिक्सेना सहित अन्य उपस्थित रहें।

महाविद्यालय में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

अनूपपुर। दसवाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस (२५ जनवरी) की तैयारी के लिए शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर ने विविध प्रतियोगिताओं का जिला स्तरीय आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमे वाद-विवाद,स्लोगन एवं चित्रकला शामिल है। जिसमें कई छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.जे.के.संत, क्रीडा अधिकारी डॉ.मुकेश कुमार मिश्रा, डॉ. आंकाक्षा राठौर,डॉ. गीतेश्वरी पाण्डेय,विनोद कुमार कोल, प्रीति वैश्य,कमलेश चांवले,तरन्नुम सरवत, प्रियंका अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहें। 

अतिथियों की सुविधा हेतु समस्त व्यवस्थाएँ करें चाक चौबंद - संभागायुक्त

जनसहयोग से महोत्सव का आयोजन ले रहा है मूर्तरूप - कलेक्टर
अनूपपुर आगंतुकों के अमरकंटक भ्रमण को सुखद अनुभव बनाने के लिए आवश्यक है कि शहर की साफ सफाई,आवागमन व्यवस्था,भोजन,पेयजल, विद्युत व्यवस्था आदि सुविधाओं को प्रत्याशित आगमन के अनुसार तैयार किया जाये। सोमवार को नर्मदा जयंती पर आयोजित होने वाले अमरकंटक नर्मदा महोत्सव की तैयारियों के सम्बंध में अमरकंटक में आयोजित बैठक में संभागायुक्त आर.बी. प्रजापति ने कहा। उन्होने बड़ी संख्या में प्रत्याशित अतिथियों के स्वागत एवं सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने अबतक की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए कहा समस्त दायित्वों का समय से व विधिवत रूप से संचालन करने के लिए आवश्यक है कि हर सूक्ष्म से सूक्ष्म जिम्मेदारी हेतु शासकीय सेवकों का चिन्हांकन कर पूर्वाभ्यास कर लिया जाए।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर बताय कि कार्यक्रम शुभारंभ 31 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना सम्भावित है साथ ही इस दिन मंत्रीगणो अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगमन सम्भावित है इस हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु दायित्व सौंपें गए हैं। आवश्यकता पडऩे पर संभागीय अधिकारियों की सेवा प्रदान करने का संभागायुक्त से अनुरोध किया। जिस पर संभागायुक्त ने सहमति दी एवं आवश्यकता प्रेषित करने के लिए कहा। कलेक्टर ने बताया कि प्रारम्भिक दिवस में माँ नर्मदा शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भी मनोरम प्रस्तुति दी जाएगी। समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सर्किट हाउस ग्राउंड में किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विख्यात गायक कैलाश खेर 2 फरवरी को, लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर नर्मदा जयंती के दिन 1 फरवरी को एवं समस्त दिवसों में स्थानीय कलाकारों द्वारा मनोरंजक प्रस्तुति दी जाएगी। स्थानीय कलाकारों को चिन्हांकित करने का कार्य जारी है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस महोत्सव के माध्यम से अमरकंटक को पर्यटन के क्षेत्र में विश्वविख्यात किया जाए। ताकि पर्यटन सम्बंधी रोजगार सम्भावनाओं का सृजन हो। साथ ही महोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अच्छा मंच प्राप्त होगा एवं बड़े दर्शकों के बीच प्रदर्शन से उन्हें भी ख्याति प्राप्त होगी जो कि संस्कृति को संरक्षित करने एवं आजीविका का साधन बनने में सहायक होगा।

कलेक्टर ने बताया नर्मदा जयंती 1 फरवरी का दिवस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित किया जाएगा। इस दिन 2100 कन्याओं का सामूहिक भोज आयोजित होगा तथा समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम नारी शक्ति पर आधारित होंगे। कलेक्टर ने जानकारी दी कि प्रकृति प्रेमियों के लिए प्रतिदिन वन विभाग द्वारा चिह्नांकित रूट में ट्रेकिंग गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह अमरकंटक की मनोरम जलवायु में मैकल पार्क में प्रशिक्षित योगा ट्रेनर द्वारा सामूहिक योगाभ्यास कराया जाएगा। हर शाम रामघाट में माँ नर्मदा की संगीतमय महाआरती का आयोजन किया जाएगा। बैठक में महोत्सव के दौरान कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में वनमंडलाधिकारी एमएस भगदिया, अधीक्षण यंत्री एमपीईबी के.के.अग्रवाल सहित पुलिस अधिकारी एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सोनमुड़ा को मंदिर ट्रस्ट में शामिल का नर्मदा मंदिर के समग्र विकास की बैठक में लिए गए निर्णय

अनूपपुरनर्मदा मंदिर के समग्र विकास एवं प्रशासकीय समस्यायों के समाधान हेतु सर्किट हाउस अमरकंटक में संभागायुक्त आर.बी.प्रजापति की अध्यक्षता में नर्मदा मंदिर ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे मंदिर प्रशासन की समस्यायों पर वृहद चर्चा उपरांत आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में नर्मदा मंदिर एवं समस्त मूर्तियों के आभूषणों सहित समस्त चल अचल संपत्तियों भवन फर्नीचर पोल के सत्यापन,ट्रस्ट को 80 जी अंतर्गत पब्लिश करने, साडा कार्यालय में ट्रस्ट का ऑफिस बनाने, ट्रस्ट कार्यालय में 1 लेखापाल, 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर, 2 लिपिक, 10 सफाई कर्मियों की व्यवस्था,साथ ही अमरकंटक में धार्मिक स्थलो की साफ सफाई अधोसंरचना एवं अन्य प्रशासकीय व्यवस्थाओं हेतु वृहद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने, ट्रस्ट की भूमिका निर्धारण के सम्बंध में चर्चा उपरांत निर्देश दिए गए। सोनमुड़ा को मंदिर ट्रस्ट में शामिल किए जाने की सहमति दी गई। इसके साथ ही माई की बगिया में टिकट घर बनाने, मंदिर में ट्रस्ट कार्यालय की स्थापना के सम्बंध में निर्देश दिए गए। मंदिर कुंड के ऊपर कलश स्थापना की माँग पर सहमति दी गयी। जालेश्वर मंदिर राजस्व विवाद के सम्बंध में शासकीय अधिवक्ता से परामर्श लेने की आत कही गई। एनजीटी के 1 जून 2016 के आदेश की अनुपालना एवं विकास कार्य तदानुरूप करने,नजूल प्रकरणो पर कार्यवाही एवं साफ सफाई हेतु अतिरिक्त वाहनो की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर,विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, नपाध्यक्ष अमरकंटक प्रभा पनाडि़या सहित नर्मदा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अमरकंटक को स्वच्छ रखने के लिए नपं अमरकंटक छेड़ेगा विशेष मुहिम

हमारा अमरकंटक स्वच्छता गीत को संभागायुक्त ने किया लाँच

अनूपपुर। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के दौरान साफ सफाई की उत्कृष्ट व्यवस्था हेतु नगरपालिका अमरकंटक विशेष अभियान चलाएगा। इस दौरान सभी जनो को एवं सफाई कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए विख्यात लोकगायक श्याम बैरागी द्वारा स्वच्छता गीत हमारा अमरकंटक तैयार किया गया है। नर्मदा महोत्सव हेतु आयोजित विशेष बैठक में संभागायुक्त आरबी प्रजापति, विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, नपाध्यक्ष प्रभा पनाडिय़ा ने स्वच्छता गीत स्वच्छ रहे साफ रहे सारा अमरकंटक हमारा अमरकंटक लाँच किया। संभागायुक्त ने महोत्सव के दौरान स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने हेतु युद्धस्तर पर प्रयास करने के लिए नगरपालिका अधिकारियों एवं समस्त शासकीय सेवकों को प्रेरित किया। स्वच्छता प्लान विधिवत रूप से बनाए तथा उनके सुचारू क्रियान्वयन हेतु पर्याप्त संख्या में अमला रखें। आपने कहा आवश्यकता पडऩे पर संभागीय जिलो से सहयोग प्रदान किया जाएगा।

जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं

अनूपपुर। साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में मंगलवार को अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुनकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को यथोचित निराकरण करने के निर्देश दिए। जिसमें तहसील कोतमा के ग्राम मझटोलिया निवासी रामदीन केवट ने भूमि पर कब्जा दिलाए जाने,पुष्पराजगढ़ के ग्राम टिकरा दूधी निवासी जगत लाल यादव ने पुत्र की सर्प काटने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता राशि मंजूर करने,जैतहरी के ग्राम मानिकपुर निवासी वीरसाय राठौर ने किसान सम्मान निधि की राशि दिलाए जाने, ग्राम चचाई के वीरेन्द्र कुमार श्रीवास ने बिजली बिल में सुधार कराने, ग्राम पंचायत धिरौल के अकमनिहा टोला वार्ड नं.१७ के ग्रामीणों ने रोड बनवाये जाने, अनूपपुर के ग्राम लतार निवासी चरणदास चौधरी व राजकुमारी चौधरी ने लतार के सरपंच व सचिव द्वारा विकास कार्यो में की गई अनियमितताओं की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम खजुरवार निवासी आशाराम ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में आवेदन दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

सोमवार, 6 जनवरी 2020

सिंघौरा में अतिरिक्त धान उपार्जन केद्र बनाए जाने मिली अनुमति

अनूपपुर वेंकटनगर धान खरीदी केन्द्र में किसानो को धान बेचने में आ रही परेशानियों की शिकायत के बाद 5 जनवरी को विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को ने वेंकटनगर धान खरीदी केन्द्र का औचक निरीक्षण करते हुए केन्द्र में फैली अव्यवस्थाओं पर प्रबंधक एवं प्रभारी को जमकर फटकार लगाते हुए किसानो को धान बेचने में आ रही समस्याओं को निराकरण किए जाने की बात कहीं। विधायक ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से चर्चा करते हुए वेंकटनगर धान खरीदी केन्द्र में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र स्थापित किए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल को पत्र लिख वेंकटनगर खरीदी केन्द्र ग्राम पंचायत सिंघौरा में अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र स्थापित किए जाने की मांग पर 6 जनवरी को मंजूरी मिल गई।

जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में शासन द्वारा 20 उपार्जन केन्द्र स्वीकृत किए गए थे। जिसके अनुसार जिले में 20 धान उपार्जन केन्द्र स्थापित कर धान का उपार्जन कार्य कराया जा रहा है। वेंकटनगर में उपार्जन कार्य हेतु स्थानाभाव होने एवं कृषको की संख्या अधिक होने के कारण धान खरीदी में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। जानकारी के अनुसार पूर्व में वेंकटनगर ग्राम पंचायत में 26 ग्रामो के 713 पंजीकृत कृषक रहे है। जिस पर किसानो का उपार्जन केन्द्र से दूरी व संख्या को देखते हुए एक अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र सिंघौरा बना दिया गया है। 14 ग्रामो को वेंकटनगर केन्द्र से अलग कर दिया गया है, जिनमें खुरसा के 1, सिंघौरा के 39, सुलकारी के 35, भेलमा के 1, पोंडी में 26, मनौरा के 10, कपरिया के 25, लहसुना के 23, मानिकपुर के 78, पाटन के 16, खोडरी में 30,भैनाडोंगरी के 6, चोरभठी के 67 एवं गोधन के 22 किसान अपनी धान को सिंघौरा उपार्जन केन्द्र में बेच सकेगे। 6 जनवरी को संचालनालय द्वारा ग्राम पंचायत सिंघौरा में अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र बनाए जाने की अनुमति मिलने के बाद से जिला प्रशासन द्वारा दो से तीन दिनो के अंदर अतिरिक्त केन्द्र बनाए जाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रदीप द्विवेदी ने बताया की सिंघौरा में अतिरिक्त उपार्जन केन्द्र बनाए जाने की तैयारियां जोरो पर है, जहां पर बारदाना एवं कम्प्यूटर,तौल कांटा, सिंलाई मशीन,ऑपरेटर अन्य सामग्री तैयारी पूर्ण कर दो से तीन दिन के अंदर नवीन उपार्जन केन्द्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। 

कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं का सम्मेलन भालूमाड़ा में संपन्न

अनूपपुर। जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के नवसृजन ब्लॉक अनूपपुर जमुना बदरा एवं जैतहरी के पदाधिकारियों का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन नपा पसान के भालूमाडा में सेवादल अध्यक्ष जौहर अली अंसारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सेवादल के प्रदेश प्रशिक्षक डॉ. एहसान अली अंसारी द्वारा सेवादल के कार्ययोजना भावी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर जमीनी स्तर पर संगठन का निर्माण करने की जानकारी देते हुुए ब्लॉक पदाधिकारियों का कार्य विभाजन कर उन्हें दायित्व सौंपा। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं सेवादल संस्थापक डॉ. एन. एस. हार्डीकर के छाया चित्रपर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह ने कहा की सेवादल ही कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य करती है, जिनके द्वारा गांवो गांवो में जाकर लोगो की समस्याओं को एकत्रित कर उनका समाधान करना एवं लोगो से जुडकर कांग्रेस के सिद्धांतो को अवगत कराना प्रमुख है। अनूपपुर सेवालदल इस कार्य को बखूबी तौर से निभा रही है। कार्यक्रम में कार्यकारी जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, मयंक त्रिपाठी, रामलखन सिंह, उदय सिंह, राजू गुप्ता, नपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौर अधिवक्ता संतोष अग्रवाल, भगवती प्रसाद शुक्ला, नजीर खान मो. इमरान अंसारी, नपा उपाध्यक्ष अनूपपुर राकेश गुप्ता, प्रशासनिक सदस्य अनूपपुर योगेन्द्र राय, रेहाना बानों, सहित कांग्रेस कमेटी ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

हैण्डपंप से निकल रहा दूषित पानी, पेयजल के लिए भटकते ग्रामीण

अनूपपुर जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत ग्राम पंचायत भाठाडांड के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित हैण्डपंप से दूषित लाल पानी निकालने के कारण वार्डवासी पेयजल की समस्या से परेशान है। जिसके कारण ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए दूसरे मोहल्लो से पानी लाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार हैण्डपंप सुधरवाएं जाने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई। लेकिन आज तक हैंडपंप के मरम्मत नहीं कराया जा सका है। हैण्डपंप से पानी गंदा निकलने के साथ ही यह पानी किसी उपयोग का नहीं है। जिसके कारण ग्रामीणो को पेयजल की समस्या पिछले 6 माह से बनी हुई है। वहीं हैण्डपंप से लगातार दूषित पानी के सेवन कई गंभीर बीमारियां जिसमें उल्टी, दस्त, पीलिया जैसी बीमारियां हो सकती हैं इतना ही नही दूषित पानी से नहाने पर चर्म रोग, खुजली सहित त्वचा संबंधी कई बीमारी भी हो सकता है। वहीं जब इस संबंध में पीएचई के कार्यपालन यंत्री संतोष कुमार साल्वे से चर्चा की गई तो उन्होने कहा की पीएचई विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है कल ही ग्राम पंचायत में जाकर हैण्डपंप के मरम्मत करा दी जाएगी। कभी-कभी लोहे के पाइप खराब हो जाने के कारण हैण्डपंप से जंग लगा पानी निकलने लगता है।


उज्जवला योजना अंतर्गत धोखाधडी करने वाले गिरोह के 2 गिरफ्तार, 2 और अपराध पंजीबद्ध

अनूपपुर कोतमा अनुविभाग अंतर्गत बिजुरी और रामनगर थाना क्षेत्र में उज्जवला गैस योजना के तहत कनेक्शन दिलाने के झांसे में युवकों द्वारा अंगठे के निशान लगाकर तीन ग्रामीणों के बैंक खातों से 5 लाख 45 हजार रूपए आहरण करने के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय को गिरफ्तार किया है। साथ ही जांच में दो और शिकायतों पर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। अन्य दो मामलों में गिरोह द्वारा रामनगर निवासी हरछ प्रजापति से 4 लाख रूपए एवं रामलाल अहिरवार निवासी चुकान (भालूमाड़ा)से 3200 रूपए अपने खाते में स्थानांतरित करना पाया गया। जिसपर पुलिस ने दोनों पुलिस थाना में धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं दो अन्य मामलों के सामने आने पर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को पूर्व के तीन मामलों सहित दो अन्य मामलों की जांच सौंपते हुए ऐसे अन्य मामलों की जानकारी सभी थानों से मंगाकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि एसपी के निर्देशन में पुलिस की एक टीम तत्काल गठित कर जांच आरम्भ की गई, जिसमें थाना प्रभारी रामनगर के द्वारा दो मुख्य आरोपी राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा प्राथमिक पूछताछ में कियोस्क के माध्यम से थम्ब इम्प्रेशन के द्वारा पैसे अपने बैंक खाता में  ट्रांसफर करना बताया गया है। सम्पूर्ण घटनाक्रम में धारा 420, 467, 468, 471 एवं एससीएसटी एक्ट के तहत कुल 5 आपराधिक प्रकरण 5 आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किए गए हैं। जिसमें अब तक कुल 10 लाख रुपए की धोखाधड़ी की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि यह एक संगठित अपराध है। जिसमें 2 गिरफ्तार आरोपी राजीव राय एवं शैलेन्द्र राय एवं 3 अन्य आरोपियों के शामिल होने का प्रमाण अभी तक की विवेचना में पाया गया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। आरोपियों के द्वारा अन्य जिलों एवं आसपास के राज्यों में भी अपराध करने की बात सामने आई है। जिसमें सम्भावना है कि अभी और प्रकरण और आरोपियों के साथ राशि भी सामने आएगी। फिलहाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच आरम्भ कर दी गई है।
दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार
उज्जवला योजना मामले में दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है,मामले की जांच एएसपी द्वारा की जा रही है। अबतक पांच प्रकरण सामने आए हैं। अन्य थानों से जानकारी मंगवाई गई है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
किरणलता केरकेट्टा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।



केन्द्र सरकार के नीजिकरण व कर्मचारी विरोधी के फैसले के विरोध में जागरूकता सप्ताह

अनूपपुर नेशनल फेडरेशन इंडियन रेलवे मेन के राष्ट्रीय महामंत्री डा.एम.राघवैया एवं साउथ ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के महामंत्री के. एस. मूर्ति,मंडल समन्यवक बी.कृष्ण कुमार के निर्देश पर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर द्वारा 01 से 10 जनवरी तक नीजिकरण व कर्मचारी विरोधी केन्द्र सरकार के फैसले के विरोध में जागरूकता सप्ताह के तहत सोमवार को अनूपपुर के टीआरडी,कैरैज व अन्य विभागों ने गेट मीटिंग किया। अनूपपुर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा सचिव रामदास राठौर ने बताया की इस जागरूकता विरोध सप्ताह में सीआईसी प्रभारी व संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने रेलवे कर्मचारियों को केन्द्र सरकार के कर्मचारी विरोधी फैसलों की जानकारी देते हुये रेलवे कर्मचारियों को जागरूक कर एकजुट हो मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध करने एकजुट होने का संकल्प दिलाया।

बाल संरक्षण सप्ताह में बच्चों को किया जाएगा जागरुक

6 से 11 जनवरी तक मनाया जाएगा सप्ताह

अनूपपुर 6 से 11 जनवरी तक बाल संरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा। बच्चों की सुरक्षा संरक्षण और अधिकारों के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग विनोद परस्ते सोमवार को आयोजित बैठक में बताया कि बाल संरक्षण सप्ताह के प्रथम दिन 6 जनवरी को जिला तथा विकासखंड स्तर पर कार्य शालाए आयोजित की जाएगी। इनके माध्यम से बाल संरक्षण संबंधी प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। 7 जनवरी को कलेक्टर द्वारा संस्था संपर्क अभियान में प्रत्येक संस्था के लिए दल गठित किया गया है। इस दल में महिला एवं बाल विकास शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामजिक न्याय विभाग, राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी प्रत्येक संस्था का निरीक्षण करेंगे। दल द्वारा संस्था की समस्याओं तथा उनके निराकरण का सुझाव भी दिया जाएगा। यह दल बाल संरक्षण संस्था की स्वच्छता भोजन की गुणवत्ता तथा बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेगा। 8 जनवरी को जिला और विकासखण्ड स्तर पर जागरूकता रैली निकाल कर किशोर न्याय अधिनियम पॉक्सो एक्ट अधिनियम तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम की जानकारी दी जाएगी। 9 जनवरी को ग्राम स्तर तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर बाल चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बाल संरक्षण के प्रावधानों की जानकारी आमजनों को दी जाएगी। 10 जनवरी को स्कूलों में बाल अधिकार से संबंधित विशेष कक्षाऐं लगाई जाएगी। इनमें विद्यार्थियों को पॉक्सो अधिनियम तथा गुड टच-बैड टच की जानकारी दी जाएगी। 11 जनवरी को प्रत्येक संस्था में स्थानीय स्तर पर खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियां की जाएगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह ने सम्बंधित विभागों को आपसी सामंजस्य के निर्देश दिए।

तुलसी महाविद्यालय में क्विज कांटेस्ट का आयोजन

अनूपपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा सोमवार को तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में क्विज कांटेस्ट का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर डां.सुभाष कुमार जैन ने छात्र-छात्राओं से बारी-बारी मूल अधिकार एवं मूल कत्र्तव्य विषय पर प्रश्न कर उत्तर जाना। इस आयोजन करने का उद्देश्य मौलिक कर्तव्यों पर जागरूकता पैदा करना है। उन्होने मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्यों के विषय की जानकारी दी। इस दौरान भू-भास्कर यादव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर एवं जीतेन्द्र मोहन धुर्वे जिला विधिक सहायता अधिकारी,तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से योगेन्द्र श्रीवास्तव,ऋशि पाण्डेय,अंकित रिछारिया,राजेश कुमार कोल एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


रविवार, 5 जनवरी 2020

जिला चिकित्सालय के नये भवन के निर्माण को मिली मंजूरी,टेंडर की प्रक्रिया शीघ्र होगी पूरी

100 बिस्तरों वाले भवन का होगा निर्माण 
अनूपपुर जिला चिकित्सालय परिसर में ही प्रस्तावित 100 बिस्तर क्षमता वाले अस्पताल के लिए नये भवन के निर्माण का कार्य जनवरी माह के अंत तक आरम्भ होने की सम्भावना है। लम्बे समय से जिला चिकित्सालय के नये भवन की प्रस्तावित योजना को शासन द्वारा हरी झंडी दे दी।
आगामी सप्ताह तक भोपाल से भवन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी आरम्भ कर किये जाने की सम्भावना है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि डिजाइन सहित अन्य स्वीकृति को लेकर फाइलों में अटका चिकित्सालय भवन निर्माण की कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जिसमें अब शासन ने भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। 17.29 करोड़ की प्रस्तावित जिला चिकित्सालय का नया भवन जी प्लस वन डिजाइन स्तर का बनाया जाएगा। जिसमें भविष्य को देखते हुए तीन मंजिल तक भवन को खड़ा किया जा सकेगा। इसमें वर्तमान में ग्राउंड तथा पहली मंजिल का निर्माण प्रस्तावित है। इस भवन के निर्माण में वर्तमान आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा व्यवस्थाओं का ख्याल रखा गया है। इसके अलावा परिसर में ही वर्तमान संचालित जिला चिकित्सालय का पुराने भवन को भी इस भवन से जोड़ कर लाभ लिया जाएगा। नए भवन में 100 बिस्तर क्षमता की व्यवस्था रखते हुए बड़े आकार और सुविधायुक्त वार्ड का निर्माण कराया जाएगा। ताकि एक ही वार्ड में अधिक मरीजों को भर्ती कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए प्रदान की जा सकेगी। वहीं पुराने तथा वर्तमान संचालित जिला अस्पताल की १०० बिस्तर क्षमता वाले भवन का उपयोग भी स्वास्थ्य सुविधा व्यवस्थाओं के रूप में किया जाएगा। नए भवन के बनने के बाद पुराने भवन उसी अनुरूप करते हुए सुविधायुक्त परिसर बनाने की योजना है। जबकि ट्रामा सेंटर भवन को वातानुकूलित विशेष ऑपरेशन थियेटर बनाते हुए मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के मद्देनजर डिजाइन किया जा रहा है। विदित हो कि वर्तमान में 130 बिस्तर क्षमता वाले जिला अस्पताल परिसर में जगह व वार्डो की कमी के कारण 70 से अधिक मरीजों की भर्ती और उपचार की सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। यहां तक आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं का भी अभाव है। जबकि सीएचसी तर्ज पर बना वर्तमान जिला चिकित्सालय का भवन भी जर्जर और मरीजों की तादाद के अनुसार अपर्याप्त साबित हो रहा है।
कलेक्टर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग सम्भागीय परियोजना ईकाइ शहडोल (पीआईयू) के अनुसार पूर्व में निर्माणाधीन जनपद की समस्त पुराने भवन को तोड़कर नए जिला चिकित्सालय भवन की नींव रखी जाएगी। निर्माण में वर्तमान स्वसहायता भवन सहित चिकित्सालय के अन्य पुराने भवनों को भी नए भवन से जोड़ते हुए जरूरत के अनुसार उनमें तोडफ़ोड़ कर डिजाइन में बदलाव किये जा सकते हैं। वाहन पार्किंग,परिजनों के बैठने की सुविधा सहित आसपास हरियाली कायम रखने के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी। फिलहाल सर्किट हाउस सहित 22 पुराने भवनों को तोड़ा जाना प्रस्तावित है।
समयावधि का रखा जाएगा ख्याल
जिला चिकित्सालय के लिए प्रस्तावित नये भवन निर्माण को लेकर कलेक्टर ने पीआईयू को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भवन निर्माण की प्रक्रिया समयावधि के दौरान ही कराई जाए। अबतक अनेक निर्माण कार्य समयावधि के बाद भी आधी-अधूरी है। इसमें इस प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। कलेक्टर ने कहा इसके लिए जरूरत पड़ी तो जिला प्रशासन खुद मॉनीटरिंग कर भवन का कार्य कराएगा। वहीं लोक निर्माण विभाग कार्यालय को शहर के अन्य स्थान में स्थापित करने की भी योजना बनाई जा रही है,उल्लेखनीय है कि इस भूमी का उपयोग जिला चिकित्सालय के स्टाफों के लिए आवासीय परिसर निर्माण में किया जाएगा।
निर्माण समयावधि में ही पूर्ण होगा
शासन द्वारा भवन निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, सम्भावना है कि आगामी सप्ताह तक टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा। वर्तमान मरीजो व स्टाफो परेशानियों को देखते हुए,प्रयास होगा कि निर्माण समयावधि में ही पूर्ण कराया जा सके।

चंद्रमोहन ठाकुर, कलेक्टर अनूपपुर।

भेजरी पंचायत सचिव पर एक हजार रु. का जुर्माना

अनूपपुर। मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम २०१० की धारा ५(१)(२) के तहत अधिसूचित सेवाओं का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने पर ग्राम पंचायत भेजरी के सचिव श्यामलाल सारीवान पर अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह ने एक हजार रुपए की शास्ति अधिरोपित करते हुए इस राशि को  जमा करा चालान की एक प्रति ३ दिवस के भीतर कार्यालय कलेक्टर (लोक सेवा प्रबंधन) में जमा करने के निर्देश दिए हैं।

हर्ष उल्लास से मनाई गई गुरुगोविंद सिंह की जयंती

अनूपपुर। श्रीगुरुसिंघ सभा गुरद्वारा अनूपपुर मे गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जयंती सिक्ख संगत व सिन्धु समाज ने हर्ष उल्लास से मनाया,सुबह 11 बजे संगत द्वारा सुखमनी साहिब का पाठ किया गया इसके बाद ज्ञानी भगवान सिंह द्वारा शबद किर्तन गायन, अरदास,प्रसाद वितरण व लंगर वितरण किया गया। इस दौरान करतार सिंह, आर.के.वाधवा ,गुरमीत सिंह,कुलवंत सिंह,परविंदर सिंह बिट्टू,महल सिंह, गोल्डी वीर,जसवीर सिंह,अजीत सिंह,तेजूमल भोजवानी ,गुरमीत सिंह,सतवंत कौर,गोपाल दास, अर्जुन,विनोद अहूजा, एस. एस. नागी एवं मान सिंह उपस्थित रहे। 

उज्जवला योजना के नाम पर 3 ग्रामीणों के थम्ब लगा निकाले 5 लाख 45 हजार रूपए

पुलिस ने आरोपी सहित अन्य के खिलाफ मामला किया पंजीबद्घ, युवक पर 11 आपराधिक मामले है दर्ज
अनूपपुर बिजुरी और रामनगर थाना क्षेत्र में राजीव राय सहित अन्य युवकों के गिरोह ने शासन की उज्जवला गैस कनेक्शन योजना के नाम पर तीन ग्रामीणों से लिए गए उनके थम्ब लगाकर बैंक खातों से 5 लाख 45 हजार रूपए की राशि धोखाधड़ी करते हुए आहरित करने की शिकायत दो थानो में की गई किन्तु थाना प्रभारियो द्वारा किसी प्रकार से कार्यवाही नही की गई। रविवार को मामला अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने इसे लेकर नाराजगी जताते हुए घटना की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन का सौंपते हुए कार्यवाही करने निर्देशित किया है। इसके बाद राजीव राय पिता गुरूराम निवासी मलका एवं अन्य के विरुद्घ तीनों प्रकरणों में मामला पंजीबद्घ किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर तलाश की जा रही है।
घटना माह अक्टूबर 2018 में 1 लाख 45 हजार रूपए रामनगर थाना निवासी तूलनदास मेहरा के खाते से निकाल लिए गए। माह फरवरी 2019 में बाई गिरी निवासी भलवाही के खाते से २ लाख रूपए एवं माह नवम्बर 2019 में थाना बिजुरी निवासी महिपाल सिंह के साथ धोखाधड़ी करते हुए आरोपी ने उसकी पत्नी के खाते से 2 लाख रूपए निकाल लिए थे। तीनों ही मामले में पीडि़त परिवारों द्वारा संबंधित थानों में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन युवकों द्वारा दोनों थानों में दिए गए अपराध पर संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा न तो मामला दर्ज किया गया और ना ही कार्यवाही की गई। अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जताते हुए जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन को सौंपा। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने जांच के साथ पूरे प्रकरण में दोनों थाना प्रभारियों द्वारा बरती गई लापरवाही की भी जांच करेगें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हितग्राहियों के बैंक खातों से राशि निकालने के मामले में एक ऐसे संगठित आपराधिक गिरोह को चिन्हित कर कार्यवाही करते हुए अपराधिक प्रकरण पंजीबद्घ किया गया है, जो उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर अंगूठे का निशान लेकर संबंधित व्यक्ति के खाते से राशि आहरित करते थे, उन्हें किसी प्रकार का गैस कनेक्शन नहीं मिले।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी राजीव राय निवासी मलगा का नाम गुंडा सूची में शामिल है उसके ऊपर रामनगर थाना में 11 आपराधिक मामले दर्ज है। आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से उज्जवला गैस कनेक्शन की आड़ में ग्रामीणों से धोखाधड़ी कर तूलन दास मेहरा के खाते से 1 लाख 45 हजार रूपए, बाई गिरी के खाते से 2 लाख रूपए, अंगूठे का निशान लगवा कर निकाले थे। इसी प्रकार आरोपी राजीव राय ने बिजुरी निवासी महिपाल सिंह की पत्नी के खाते से 2 लाख आहरित कर लिया। इसके विरुद्घ थाना बिजुरी में धारा ४२० के तहत मामला दर्ज कराया गया है,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करेगे जांच 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच की जा रही है। जहां थानों द्वारा बरती गई लापरवाही पर भी जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे। गिरफ्तारी बाद अन्य पहलूओं की भी जांच की जाएगी।

किरणलता केरकेट्टा, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

धान खरीदी केन्द्र वेंकटनगर का विधायक ने किया औचक निरीक्षण, लगाई फटकार

अनूपपुर  वेंकटनगर धान केन्द्र में किसानो को धान बेचने में आ रही लगातार परेशानियों के बाद 5 जनवरी को विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को ने खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया, जहां पानी में रखी धान को देखते हुए खरीदी केन्द्र के प्रभारी और प्रबंधक को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।

जानकारी के अनुसार वेंकटनगर धान खरीदी केन्द्र में व्यापारी बने किसानो की धान पहले खरीदने के आरोप किसानो ने लगाए थे। जिसके बाद मौसम में आए परिवर्तन और लगातार तीन दिनो तक बारिश होने के कारण केन्द्र तक धान लेकर पहुंचे किसानो की धान की सुरक्षा के कोई इंतजाम तक नही थे। जिसकी शिकायत विधायक पुष्पराजगढ़ से भी की गई थी। विधायक ने किसानो को आश्वस्त किया है जल्द ही सभी समस्याओं को दूर कर व्यवस्था बनाया जाएगा। जिससे वे अपनी धान की फसल सही समय में पर बेच सकेगे। 

मप्र.लघु वेतन कर्मचारी संघ ब्लॉक जैतहरी के रामाधार सूर्यवंशी अध्यक्ष निर्वाचित

अनूपपुर। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की ब्लॉक इकाई जैतहरी के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ। जिसमे जैतहरी तहसील कार्यालय में माल जमादार रामाधार सूर्यवंशी अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस दौरान जिला अध्यक्ष लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी आर.बी.कोल,अध्यक्ष सेवानिवृत्त लघु वेतन कर्मचारी संघ महावीर प्रसाद माझी, संभागीय उपाध्यक्ष रामकृपाल निखर,जिला अध्यक्ष संदीप कुमार पांडेय,उपाध्यक्ष धौकल सिंह, विधि सलाहकार अशोक कुमार मूर्ति,भगत सिंह,केदार प्रसाद कहार एवं देवेन पुरी गोस्वामी उपस्थिति रहे।

छात्रा से छेडछाड़ का आरोपित गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के निजी कॉलेज में अध्ययनरत्त छात्रा को युवक द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित मोहित सोनी पिता दिनेश सोनी २२ वर्ष निवासी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार २१ वर्षीय युवती ने थाने में शिकायत कर दर्ज करते हुए बताया की कॉलेज से आते जाते समय मोहित सोनी द्वारा उसका रास्ते में पीछा कर उसे परेशान करने, रास्ते में अभद्र टिप्पणी कर छेडछाड़ करता है। जिस पर पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर 5 जनवरी को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

शनिवार, 4 जनवरी 2020

नपा का स्वच्छता दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, 15 प्रतिभागी हुए विजयी

दो दिवसीय प्रतियोगिता में दर्जनभर राज्यों से आए पहलवान, महिला पहलवानों का दंगल रविवार को

अनूपपुरनगरपालिका अनूपपुर द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से दो दिवसीय स्वच्छता अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 4 जनवरी प्रथम दिन विभिन्न राज्यों के लगभग 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 15 प्रतिभागी विजयी हुए। वहीं महिला पहलवानों का दंगल 5 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। नपा की दंगल प्रतियोगिता में हरियाणापंजाबदिल्लीउप्र के अयोध्याबनारसगोरखपुरबरेलीमथुराप्रयागराजझंासी, रायबरेली, हरिद्वार, नेपाल, बिहार, ग्वालियर,सतना व कटनी के महिला व पुरूष पहलवान शामिल हो रहे हैं।
कार्यक्रम आयोजन मंडल कमेटी में नपा अध्यक्ष  रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, पार्षद योगेन्द्र राय, पुरूषोत्तम चौधरी, बाबा खान, रियाज मंसूरी, रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मंयक त्रिपाठी सम्मिलित रहे। प्रतियोगिता दोपहर 12 बजे आरम्भ होकर शाम 6 बजे चला,जिसमें प्रथम दंगल कंतू पहलवान रायबरेली और दिनेश पहलवान प्रयागराज के बीच हुई, जिसमें रायबरेली के पहलवान ने प्रयागराज के पहलवान को पटकनी देते हुए विजयी हुए। वहीं ग्वालियर के अनाथालय से रवि कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी मथुरा के पहलवान राहुल को हराकर विजेता बने। जबकि कटनी के गूंगा पहलवान ने झांसी के पहलवान ओमवीर को हराकर प्रतियोगिता में विजयी रहे। दंगल देखने दिनभर शहर वासियों की भीड़ उमड़ी। बताया जाता है कि 5 जनवरी को दंगल समापन में अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह उपस्थित होकर पहलवानों का हौसला बढ़ाएंगे तथा विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे।

नाबालिग के अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में दो गिरफ्तार

अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवारीटोला निवासी द्वारा २३ जून को अपनी नाबालिक पुत्री के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर पुलिस ने धारा ३६३ के तहत मामला पंजीबद्घ कर मामले को विवेचना मे लेते हुए नाबालिग की पतासाजी में जुट गई। ३१ दिसम्बर की सुबह ९ बजे राकेश नागर पिता मुन्ना लाल नागर १९ वर्ष निवासी कुंवरपुर थाना हनुमतपुर जिला पन्ना के कब्जे से ग्राम फुलवारी टोला के कब्जे से नाबालिग को दस्तयाब करते हुए उसे परिजनो के सुपुर्द करते हुए ३१ दिसम्बर को राकेश नागर को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में पेश करते हुए प्रकरण में पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई एवं प्रकरण का एक अन्य आरोपी भूपेन्द्र नट उर्फ बेटा पिता परदेशी नट ४० वर्ष निवासी लालपुर थाना नागौद जिला सतना हाल फुलवारी टोला थाना रामनगर घटना के साथ फरार था, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल क्रमांक एमपी १८ ई ९६३२ को जब्त किया जाकर आरोपी को ४ जनवरी की सुबह ११ बजे रामनगर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बी एन प्रजापति एवं पुलिस स्टाफ शामिल रहे।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत याचिका खारिज
अनूपपुरशादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश भूपेन्द्र नकवाल ने थाना जैतहरी के आरोपी कोमल प्रसाद पिता रामलाल महरा 26 वर्ष निवासी ग्राम गोदन द्वारा अपने रिहाई के लिए लगाये गए जमानत आवेदन पर विशेष लोक अभियोजक/जिला अभियोजन अधिकारी के तर्क सुनने के बाद खारिज करते हुए यथावत जेल में रहने का आदेश दिया। आरोपी 14 सितम्बर 19 से जेल में है। आरोपी द्वारा यह पहली जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें उसने इस आधार पर कि थाना जैतहरी द्वारा उसे बनावटी एवं कूटरचित तथ्यों के आधार पर मामला कायम कर गिरफतार किया गया है। पैरवी विशेष लोक अभियोजक/जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि द्वारा जमानत आवेदन का विरोध करने पर न्यायालय ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी।
शनिवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी माह जनवरी 2016 से सितम्बर 2019 तक लगातार पीडि़ता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है। आरोपी के विरूद्घ भादवि एवं पीडि़ता के नाबालिक होने के कारण 3/4 एवं 5/6 पॉक्सो अधिनियम का आरोप  लगाया गया है।

दोगुना तिगुना राशि बढ़ाने का लालच देने वाले श्रृष्टिवेयर कम्पनी के कर्मचारियों की जमानत याचिका खारिज

अनूपपुरदोगुना तिगुना राशि बढ़ाने का लालच देने वाले श्रृष्टिवेयर कम्पनी के कर्मचारियों की जमानत याचिका जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ.सुभाष कुमार जैन की न्यायालय ने जिला अभियोजन अधिकारी एवं विशेष लोक अभियोजक के तर्क सुनने बाद खरिज कर दिया।
थाना कोतवाली अनूपपुर के फरार पांच आरोपी रामदेव राठौर वार्ड नं.4 जैतहरी,रामाधार चौधरी अमगवां थाना जैतहरी,शंकर लाल चर्मचार ग्राम चांदपुर थाना जैतहरी, मनोज कुमार सर्वे चेतना नगर वार्ड नं. 11 थाना कोतवाली अनूपपुर एवं चंद्रप्रताप सिंह छोटी अमलाई धनपुरी जिला शहडोल ने अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए लगाए गए अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया। आरोपियों द्वारा अग्रिम जमानत का तत्कालीन श्रृष्टिवेयर कम्पनी के छोटे कर्मचारी व उनके द्वारा हितग्राहियों के साथ कोई छल नहीं करने का आधार बनाते आवेदन लगाया गया था।  आरोपियों ने कोतवाली द्वारा उन्हें झूठे तथ्यों के आधार पर गिरफ्तार करने की संभावना बताई। पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी एवं विशेष लोक अभियोजक रामनरेश गिरी ने इस आधार पर जमानत का विरोध करते हुए कहा  आरोपियों द्वारा विवेचना में सहयोग नहीं किया जा रहा है, पूर्व के आरोपियों द्वारा प्रस्तुत नियमित जमानत आवेदन भी न्यायालय द्वारा खारिज किये गए हंै। मध्य प्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 को राज्य शासन ने उक्त किस्म के आवेदन पर विचारण न्यायालय को जमानत देने से प्रतिबंधित किया है इस कारण से आरोपीगण के द्वारा प्रस्तुत जमानत आवेदन निराधार होने से आरोपीगण के प्रस्तुत जमानत आवेदन पूर्णत: निरस्तगी योग्य हैं। इन तर्कों से संतुष्ट होकर न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज को खारिज कर दी।

शनिवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपीगण पर आरोप था कि वे वर्ष 2014 में अनूपपुर न्यायालय के निकट श्रृष्टिवेयर बैंक को संचालित कर हितग्राहियों को यह लालच देकर कि इस बैंक में पैसा जमा करने पर 5 वर्ष में डबल तथा हर माह 750/- रू. बोनस मिलेने का झांसा देकर हितग्राहियों को धोखा देकर पैसा जमा करवाकर बाद में कम्पनी भाग गई थी,जिसका आज तक हितग्राहियों का पैसा नहीं मिला।   

भाजपा की विचार संगोष्ठी का आयोजन 6 जनवरी को,सतना सांसद होगे शामिल

अनूपपुर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रबुद्घ जनों की संगोष्ठी कर समाज के हर वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है, जो अपने विचार इस कानून को लेकर रखेंगे। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश ने बताया कि अनूपपुर में 6 जनवरी को विचार संगोष्ठी का आयोजन में नागरिकता संशोधन कानून,सीएए  को लेकर देश मे फैलाई जा रही भ्रामकता व दुष्प्रचार को लेकर समाज के बीच मे बैठकर संगोष्ठी व परिचर्चा  कलेक्ट्रेट रोड में परिहार सभागार में सोमवार की दोपहर दो बजे सतना सांसद गणेश सिंह के साथ ही समाज वर्ग से बुद्घजीवी(प्रबुद्घजन) को आमंत्रित किया है यह खुला मंच होगा जो अपनी बात रखने व परिचर्चा में रख सकता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा देश मे हो रहे दंगे फसाद व राष्ट्र की संपत्ति को हो रही क्षति को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा सोची समझी चाल व वोट बैंक की राजनीति से ओत प्रोत होकर देश मे भाजपा के खिलाफ माहौल खड़ा करने की कुटिल साजिश है। जिसके पीछे विपक्ष द्वारा जानबूझकर अराजकता का माहौल बना रहा,जबकि केंद्र सरकार द्वारा लागू नागरिकता संसोधन कानून नागरिकता देने के लिए है न कि नागरिकता लेने के लिए। नागरिकता संसोधन कानून पर पारस्परिक विचार विनिमय होना चाहिए व प्रावधानों की निष्पक्ष व्याख्या की दृष्टि से जिला स्तरीय बुद्घजीवी (प्रबुद्घजन) शामिल होगे। उन्होंने बताया कि भारतीय संसद ने महत्वपूर्ण एवं मानवतावादी विधेयक सीएबी को भारी बहुमत से दोनों सदनों में पारित करने व महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के उपरांत उक्त विधेयक सीएए के रूप में देश मे प्रवत्नशील है। अधिनियम के लागू होते ही देश के अनेक हिस्सों में अधिनियम के विरोध में हिंसक प्रदर्शन व दंगे हुए साथ ही कानून के प्रावधानों की गलत व्याख्या की गई।

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...