https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 1 जनवरी 2020

बारिश ने किया नये साल का जश्र फीका,नर्मदा उद्गम में श्रद्धालुओं की नही दिखी भीड़

रूक रूककर हो रही बारिश से मौसम रहा ठंड, तापमान में गिरावट किन्तु ठंड से राहत नही
अनूपपुर/अमरकंटक पुराने साल की विदाई और नए साल की शुभकामनाओं के साथ 31 दिसम्बर मंगलवार-बुधवार की अद्र्धरात्रि जिलावासियों ने बारिश की बौछारों के बीच नववर्ष का अभिनंदन किया। परिजनों को नववर्ष की बधाई दी और बड़े-बुजुर्गो का आशीष लिया। इसके अलावा मोबाईल के वाट्सएप, ब्लॉग, मेल सहित अन्य संचार माध्यमों से संवाद आदान प्रदान किए गए। जबकि अगली सुबह धार्मिक आस्थाओं में नववर्ष की शुरूआत अमरकंटक स्थित नर्मदा नदी सहित अन्य सोन, तिपान, जोहिला, केवई सहित अन्य नदीघाटों पर डुबकी लगा सूर्य को अघ्र्य देते हुए मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ की गई। बारिश के कारण अन्य वर्षो की भांति इस वर्ष पवित्र नगरी अमरकंटक के नर्मदा मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करने पहुंचे स्थानीय श्रद्धालुओं और सैलानियों की भीड़ भी कम ही रही। जबकि बारिश के कारण जिले के अनेक पिकनिक स्पॉट पर नववर्ष का जश्न फीका रहा, पिकनिक स्पॉट पर सन्नाटे पसरे थे। यहां तक ठंडक के कारण मुख्य मार्गो पर भी चहल पहल कम बनी थी। लोग ठंड के कारण अपने घरों में ही दुबके रहे और परिजनों के साथ नववर्ष का जश्न मनाया। अमरकंटक में चढ़ते दिन के साथ वीरानी पसरती चली गई। जानकारों के अनुसार अमरकंटक में नववर्ष के मौके पर अमूमन लगभग २०-२५ हजार से अधिक सैलानी दर्शन के लिए उमड़ते हैं। लेकिन इस वर्ष हजारों के आसपास नजर आया। अनूपपुर जिलावासियों ने भी इस जश्न के अभिनंदन में होटलों में साउंड पर थिरक कर नववर्ष के आगमन का जश्न मनाया। अधिकांश लोगों ने नई खुशियों की शुरूआत सुबह से ही आसपास के नदीघाटों पर स्नान कर मंदिरों में शंखनाद कर ईष्टदेवों की पूजा अर्चना से की। जिला मुख्यालय स्थित बूढ़ी मढिय़ा, खेरमाई, माता दुर्गा मंदिर, रामजानकी मंदिर, साईं मंदिर सहित हनुमान व शिवमंदिर, सामतपुर स्थित मारूति मंदिर, सहित सोन स्थित शिवमंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की आवाजाही लगी रही। जबकि कोतमा में शारदा-काली मंदिर, पंचायती माता दुर्गा मंदिर, शिवमंदिर, बाबा ठाकुरधाम मंदिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा पाठ कर नए साल का स्वागत किया। इसके अलावा जैतहरी, बिजुरी, रामनगर, राजनगर, भालूमाड़ा, सहित बदरा व अन्य स्थानों पर लोगों ने आस्था के साथ नववर्ष का अभिनंदन किया। 
ठंड से कांपी अमरकंटक की वादियां


पवित्र नगरी अमरकंटक में बारिश के बाद सुबह से कंपकंपाती ठंड के कारण पूरी वादी में ठंडक व्याप्त है। वहीं सुबह से रूक रूककर हो रही बारिश के कारण पर्यटकों ने अमरकंटक की वादियों के लुफ्त उठाने से दूरी बनाई। सुबह से श्रद्धालुओं का जत्था नर्मदा कुंड में डुबकियां लगाकर उगते सूर्य वं माता नर्मदा की पूजा अर्चना तक सीमित रही। वहीं पर्यटकों के अभाव में प्रसिद्ध स्थान सोनमूड़ा, कपिलधारा, दूधधारा, माई की बगिया, कल्याण आश्रम, निर्माणाधीन विश्वप्रसिद्ध जैन मंदिर, जालेश्वर महादेव स्थल पर नाममात्र के श्रद्धालु व पर्यटक नजर आए।  

दवा विक्रेता संघ ने तीन ब्लॉक ईकाई की किया गठन

अनूपपूर। जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव ने जिले में तीन ब्लॉको का गठन किया है। अनूपपूर ब्लॉक में अनूपपूर,जैतहरी,वैंकेटनगर, फुनंगा, खूटाटोला, अमलाई ,चोलना एवं चचाई शमिल है। जिसके अध्यक्ष सत्यप्रकाश पटेल अनूपपूर,उपाध्यक्ष संजय दाहिया अमलाई,सचिव दिनेश राठौर जैतहरी,कोषाध्यक्ष सुनील सिंह जैतहरी एवं सहसचिव रशिद खान फुनंगा को बनाय गया है।
कोतमा ब्लॉक में कोतमा, बिजुरी, राजनगर, कोठी, भालूमाडा पौराधार बदरा जमुना फुलवारी टोला आमाड़ाड़, निगवानी एवं कपिलधारा के अध्यक्ष मकमुर असरफ कोतमा, उपाध्यक्ष ब्रिज त्रिपाठी,राजनगर,सचिव सचिन जैन कोतमा,कोषाध्यक्ष अमीन सिद्दीकी भालूमाड़ा,सह सचिव राज कुमार पांडेय आमाड़ाड़,संगठन सचिव अमित जयसवाल बिजुरी एवं जनसम्पर्क राम मिलन जयसवाल निगवानी को बनाया है। राजेंद्रग्राम ब्लॉक में राजेंद्रग्राम, अमरकण्टक, बेनिबारी एवं लीलाटोला के अध्यक्ष विवेक शुक्ला राजेंद्रग्राम,उपाध्यक्ष अशोक शुक्ला राजेंद्रग्राम, सचिव अनिल गुप्ता लीलाटोला,कोषाध्यक्ष लखन रजक राजेंद्रग्राम एवं सह सचिव-शिवम् मिश्रा अमरकण्टक को बनाया गया।

तापमान में गिरावट विद्यालयों में बढ़ा तीन दिवस का अवकाश, अब ४ जनवरी तक

अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों,नवोदय विद्यालय, सीबीएसई, केन्द्रीय विद्यालयों एवं अन्य समस्त बोर्डों के विद्यालयों में तीन दिवस का अवकाश बढ़ाते हुए अब ४ जनवरी तक घोषित किया है। इस दौरान शिक्षक विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। आदेश में कहा है २ से ४ जनवरी २०२० तक बच्चो के लिए अवकाश घोषित किया है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व ३१ दिसम्बर १९ एवं १ जनवरी २०२० तक का अवकाश दिया था। यह छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा एक से कक्षा १२वीं तक के लिए है। आदेश तत्काल प्रभाव से सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों पर लागू होगा।  

मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

मजदूर कांग्रेस ने टिकट चेकिंग की समस्याओं पर डीसीएम के साथ की बैठक

अनूपपुर। रेलवे मजदूर कांग्रेस के सीआईसी प्रभारी एवं जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 30 दिसम्बर को रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के मंडल समन्यवक बी. कृष्ण कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने बिलासपुर डीसीएम ओपी जायसवाल के साथ बैठक कर शहडोल, अनूपपुर के सीटीआई लिंक में टिकट चेकिंग स्टॉफ  की समस्याओं पर चर्चा की। मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में अनूपपुर शाखा सचिव रामदास राठौर, रनिंग शाखा अध्यक्ष रामकुमार यादव एवं टिकट चेकिंग से गणेश रजक, रामबली, विवेक कुमार राय एवं दयानंद डिक्सेना आदि उपस्थित रहे। मंडल समन्यवक कृष्ण कुमार ने मांग की दोनों सीटीआई के अंतर्गत स्टॉफ  की कमी को दूर कर नियमित रेस्ट टिकट चेकिंग स्टॉफ  को दिया जाए। मजदूर कांग्रेस के मांग पर शहडोल व अनूपपुर को अलग अलग टिकट चेकिंग लिंक मुख्यालय बनाया गया एवं गाडिय़ो के कार्यो का बंटवारा हुआ था। उस पर कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

14 वर्षीय नाबालिग ने कोतमा असपताल में दिया नवजात शिशु को जन्म

आरोपी भी निकला नाबालिग, गिरफ्तार कर बाल न्यायालय में किया गया पेश
अनूपपुरथाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत पसान गांव वार्ड क्रमांक 8 मे निवास करने वाली 15 वर्षीय नाबालिग ने 30 दिसम्बर की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में नवजात को जन्म दिए जाने का मामला सामने आया है। डॉक्टरो ने बताया की जन्मी नवशिशु काफी कमजोर है। जिसके बाद नाबालिग बच्ची द्वारा शिशु के जन्म देने के बाद अस्पताल द्वारा सूचना कोतमा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कोतमा आर.के.बैस ने भालूमाड़ा थाना को सूचना दे कर मामले से अवगत कराया गया। भालूमाडा पुलिस ने नाबालिग बच्ची के माता-पिता की शिकायत पर 14 वर्षीय नाबालिग आरोपी निवासी पसान के विरुद्ध धारा 376, 376 (2) (छ), एवं 4, 5, 6 पक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए नाबालिग को गिरफ्तार कर 31 दिसम्बर को बाल न्यायालय में पेश किया। पीडि़ता के परिजनो ने पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़का पीडि़त के साथ घर मे जबरजस्ती कई बार दुष्कर्म किया था, जिस कारण वह गर्भवती हो गई थी। लोकलज्जा के कारण पीडि़ता ने यह बात किसी को बताया नही बताई तथा 30 दिसम्बर को पीडि़ता को प्रसव पीडा होने पर मॉ एवं भाई द्वारा उसे कोतमा अस्पताल मे भर्ती कराया गया, बच्ची को जन्म दिया।
इनका कहना है
मेरे द्वारा पीडिता एवं परिजनो के कथन लिए जा रहे है, नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर बाल न्यायालय मे पेश किया गया है, विवेचना की जा रही है।

अनुराधा परस्ते, चौकी प्रभारी फुनगा

नाबालिग के अपहरण मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलवारी टोला में 21 जून को नाबालिग के गुम होने की सूचना परिजनो ने 23 जून को थाने में दी,पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर नाबालिग की पतासाजी में जुट गई। 31 दिसम्बर की सुबह 9 बजे अपह्ता को राकेश नागर पिता मुन्ना लाल नागर 19 वर्ष निवासी कुंवरपुर थाना हनुमतपुर जिला पन्ना के कब्जे से ग्राम फुलवारी टोला में बरामद कर पीडि़ता को उसके परिजन माता पिता को सुपुर्दगी में देते हुए आरोपी राकेश नागर एवं मुन्ना लाल नागर को गिरफ्तार करते हुए पाक्सो एक्ट की धारा बढ़ाते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर बीएन प्रजापति, सहायक उपनिरीक्षक रामभुवन शर्मा, रंगनाथ मिश्रा, आरक्षक मोतीराम सोलंकी, रिंकू गोले रहे। 

04 फेरे के लिए हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज के मध्य साप्ताहिक स्पेशल

अनूपपुर। यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 01661/01662 हबीबगंज-पुरी-हबीबगंज के मध्य साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी 07 से 29 जनवरी 2020 के दौरान 04-04 फेरे के लिये चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 01661 हबीबगंज-पुरी, हबीबगंज से प्रत्येक मंगलवार सुबह सात बजे छूटकर ५.१५ अनूपपुर पहुंचेगी बुधवार की सुबह १० बजे पुरी  को तथा गाड़ी संख्या 01662 पुरी-हबीबगंज, पुरी पहुंचेगी। इसी तरह बुधवार को पुरी से दोपहर ३.२५ बजे छूट कर प्रात:४.३० बजे अनूपपुर पहुंच हबीबगंज दोपहर ३ बजे  पहुंचेगी। इस गाडी को 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 11 शयनयान, 03 एसी-3, 01 एसी-2 तथा 01 एसी प्रथम सह एसी-2 सहित 20 कोचों के साथ चलाई जायेगी। 

समूह सदस्यों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए हमेशा उपलब्ध हूँ - विधायक

469 स्व सहायता समूहों को 7 करोड़ 60 लाख रु की नकद साख सीमा की स्वीकृति एवं वितरण
अनूपपुर आजीविका मिशन के नेतृत्व में जिले की ग्रामीण परिवारों की महिलाओं के आत्मविश्वास को देखकर मैं अभिभूत हूँ, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा रही ऋण राशि से समूह सदस्य ज्यादा से ज्यादा आय अर्जक गतिविधियों को प्रारम्भ कर अपनी आजीविका को संवहनीय बनाएंगी, ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है। उक्त उद्गार मंगलवार को अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित नकद साख सीमा वितरण शिविर में व्यक्त किये। विधायक ने शिविर में स्व सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन भी किया और समूह सदस्यों द्वारा बड़े उद्योगों की स्थापना पर जोर दिया और इसके लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्व सहायता समूह की दीदियों को सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित किया, उन्होंने समूह सदस्यों से नवीन उद्योगों की स्थापना, उत्पादन एवं विपणन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर जिले का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया, जो जिले की पहचान बने और अनूपपुर को समूहों द्वारा किये जाने वाले अच्छे कार्यों की वजह से जाना जाए। समूहों के द्वारा किये जा रहे कार्यों को प्रशंसनीय बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी लोग निरंतर और बेहतर करने की कोशिश करते रहें तभी हम सबसे बेहतर कर पाएंगे। नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने मातृ शक्ति को नमन करते हुए समूहों द्वारा किये जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रसंशा की एवं समूहों के उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराए जाने हेतु ठोस कार्ययोजना प्रशासन स्तर पर बनाये जाने हेतु कलेक्टर से आग्रह किया। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद सिंह चौहान,जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की अवधारणा एवं मिशन की अद्यतन प्रगति से सदन को अवगत कराया। इस अवसर पर सरोधन सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, आरबीआई प्रतिनिधि चक्रपाल सिंह, डीडीएम नाबार्ड गर्दे, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहें।




नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में डीएनए परीक्षण कराये जाने का आदेश

न्यायालय ने नहीं माना आरोपी पक्ष की दलील
अनूपपुर विशेष न्यायाधीश पॉक्सो भूपेन्द्र नकवाल की न्यायालय ने अभियोजन द्वारा आरोपी का डीएनए परीक्षण कराये जाने के लिए लगाए गए आवेदन का अभियोजन के पक्ष में निराकरण करते हुए आरोपी रमेश राठौर पिता संतोष राठौर 21 वर्ष निवासी ग्राम खाड़ा (मौहार टोला) थाना कोतवाली अनूपपुर को 14 जनवरी 2020 को डीएनए परीक्षण हेतु स्वयं का रक्त नमुना देने के लिए व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में 11 बजे उपस्थित होने का आदेश दिया है।
मंगलवार को मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी के विरूद्घ धारा 363, 366, 376(2)(एन) भादवि एवं पॉक्सो अधिनियम की धारा 3,4 का आरोप है। आरोपी नाबालिक लड़की को भगाकर इंदौर तथा राजस्थान ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। अनुसंधान के दौरान रासायनिक परीक्षण प्रतिवेदन में आरोपी द्वारा अपराध किए जाने की पुष्टि हुई थी जिसे वैज्ञानिक तरीके से प्रमाणित करने हेतु अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक एवं जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरि द्वारा आरोपी का डीएनए परीक्षण कराये जाने हेतु न्यायालय में आवेदन लगाया गया। जिसका विरोध आरोपी पक्ष द्वारा इस आधार पर किया गया था कि लोक अभियोजन अधिकारी ने व्यक्तिगत रूचि लेकर विधि अनुसार आवश्यक नहीं होने पर भी डीएनए कराये जाने का आवेदन लगाया है। आरोपी द्वारा दिए गए तर्कों को खारिज करते हुए न्यायालय ने डीएनए कराये जाने का आदेश दिया। विदित हो कि उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के नए दिशा-निर्देश के अनुसार नाबालिग दुष्कर्म के मामले में डीएनए परीक्षण कराना अनिवार्य किया गया है। इस परीक्षण के माध्यम से आरोपी की पहचान पूर्णत: सुनिश्चित हो जाती है, जिससे आरोपी की वैज्ञानिक साक्ष्य की सहायता से अभियोजन द्वारा दण्डित कराया जाना आसान हो जाता है।



सोमवार, 30 दिसंबर 2019

ओरिएन्ट पेपर मिल कॉस्टिक सोड़ा यूनिट में हुआ हादसा

हाई बोल्टेज करंट की चपेट में आने से चार मजदूर झुलसे

अनूपपुर चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलाई में संचालित ओरिएन्ट पेपर मिल कॉस्टिक सोड़ा यूनिट में 30 दिसम्बर को इलेक्ट्रिक आइरिकेशन गेट में वेल्डिंग का कार्य कर रहे चार मजदूर अचानक फैक्ट्री के प्राइवेट रेल लाइन के ऊपर गई हैवी इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। फैक्ट्री के प्रबंधक द्वारा आनन-फानन में चारो घायलो को तत्काल जिला चिकित्सालय शहडोल उपचार हेतु भर्ती कराया गया। घायल मजदूरों में कमल सिंह गोड़ पिता झुन्ना सिंह गोड़ 45 वर्ष निवासी मलैया थाना बुढ़ार, समरेन्द्र सिंह पिता मनी प्रताप सिंह 55 वर्ष निवासी ईट्टा भट्टा थाना अमलाई, नागेश्वर प्रसाद दुबे पिता बनमानी प्रसाद 50 वर्ष निवासी सोड़ा फैक्ट्री एवं श्यामकरण विश्वकर्मा पिता छोटेलाल विश्वकर्मा 50 वर्ष निवासी बकहो थाना अमलाई है। जानकारी के अनुसार कॉस्टिक सोड़ा यूनिट के इलेक्ट्रिक आइरिकेशन गेट के पास बने ओव्हर हाइट रेलिंग के टूट जाने पर कंपनी के प्रबंधन द्वारा बिना सुरक्षा उपकरण के चारो मजदूरो को कार्य पर लगाया। जहां मजदूरों ने लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर ओव्हर हाईट रेलिंग में बिल्डिंग का कार्य कर रहे थे, इस दौरान रेल की हैवी इलेक्ट्रिक लाइन की चपेट में आ गए। कार्य के दौरान मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के इंचार्ज कार्य स्थल पर मौजूद नही थे। जानकारी के अनुसार फैक्टरी के लाइनमैन, इंजीनियर रेल के चालू हैवी इलेक्ट्रिक लाइन पर मजदूरों को कार्य करने भेज दिया गया। जो प्रबंधन की लापरवाही उजागर करती है।

मूक पशु गाय पर धारदार हथियार से किया गया वार

अनूपपुर नगर परिषद जैतहरी के वार्ड क्रमांक 11 में सोमवार को मनोज नीखर पिता भोला नीखर उम्र 24 वर्ष व 55 वर्ष द्वारा वार्ड क्रमांक 11 के ब्रजेश सिंह की गाय को धारदार हथियार से गले के पास मार कर गंभीर रूप से घायल करने की जानकारी पुलिस को दी। थाना जानकारी के अनुसार आदतन अपराधी मनोज नीखर व भोला नीखर द्वारा मूक जानवर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर कर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी ब्रजेश सिंह व आसपास के लोगो को लगी तत्काल गाय को गंभीर अवस्था में पशु चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया व जघन्य अपराधियों की शिकायत जैतहरी थाने में की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के.एस.ठाकुर घटना स्थल पहुंच कर दोनों आरोपियों पिता-पुत्र को हिरासत में ले कर अपराध कायम करते हुए आईपीसी की धारा 429 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया। इतना ही नही कुछ दिनों पूर्व में उसी वार्ड के शीतल प्रसाद शर्मा की गाय को भी आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से मार कर घायल कर दिया, जिसे आपसी समझौते के बाद मामले को रफा दफा कर दिया गया था।

नागरिकता कानून को लेकर भाजपा का जनजागरण अभियान 1 जनवरी से

बैठक में तय हुई रूपरेखा

अनूपपुर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोधियों द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार को करारा जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जनजागरण अभियान चलाने को लेकर सोमवार को अनूपपुर में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बैठक कर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कानून के महत्व को प्रतिपादित करने की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम न बताया धार्मिक आधार पर प्रताडि़त शरणार्थियों की सुविधा और सम्मान के साथ नागरिकता के लिए किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यो की जानकारी सभी दी जाएगी। गांव और मोहल्लों तक लोगों को सही अर्थों में नागरिकता कानून का विषय पहुंचे तथा जो लोग शरणार्थियों की नागरिकता का विरोध कर रहे है, उनके स्वार्थ भी उजागर करने के लिए पार्टी घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि दुर्भाग्य से वोटों के लालच में कांग्रेस और विपक्षी दल इस कानून का विरोध करते हुए समाज को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा मप्र ने ऐसे तत्वों को जवाब देने के उद्देश्य से अभियान की देखरेख एवं समन्वय हेतु प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों की समिति का गठन किया वहीं 1 से 20 जनवरी तक जन जागरण अभियान बूथ स्तर तक चलाया जाएगा। जिसमें प्रबुद्घजन संगोष्ठियां करेगी। ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर छोटी छोटी संगोष्ठियां भी की जायेगी। संसदीय क्षेत्रों में सांसदों द्वारा नागरिकता अधिकार सम्मान कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला केन्द्रों पर कानून के समर्थन में रैलियां होगी सोशल मीडिया तथा इलेक्ट्रानिक और प्रिंट मीडिया  के माध्यम से इन सब की जानकारी प्रसारित की जायेगी। नागरिकता संशोधन अधिनियम देश के किसी भी समाज, वर्ग के खिलाफ नहीं है बल्कि बांगलादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताडि़त किए जा रहे हिन्दू, सिख, पारसी, बौद्घ, जैन और ईसाईयों को यह कानून भारत में सुविधा और सम्मान के साथ नागरिकता प्रदान करने वाला है। पूर्व विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल ने कहा कि वोट बैंक के खातिर कांग्रेस और कुछ विपक्षी दल लोकसभा और राज्यसभा से पास हुए इस अधिनियम का विरोध कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। जिले में इस अभियान को हम बूथ स्तर तक सफल बनाएंगे। बैठक प्रदेश कार्यकारिणीय सदस्य अनिल गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास पुरी,जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, भूपेन्द्र सिंह सेंगर, जिला उपाध्यक्ष लवकुश शुक्ला, उमेश मिश्रा, पूर्व नपा अध्यक्ष रामअवध सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, जिला आईटी सेल प्रभारी चंडीकांत झा, कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी, जिला मंत्री सुरेन्द्र केवट, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा के अलावा जिला पदाधिकारी और समस्त मंडल अध्यक्ष तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

जैतहरी के 5 पुष्पराजगढ़ के 14 पंचायतों के सचिवों के वेतन रोकने सीईओ जिपं ने दिए निर्देश

अनूपपुर जिले की दो जनपद पंचायत जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ के १९ ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों ने पेंशन योजना के हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन कर अपात्र, मृत एवं पलायन कर चुके पेंशन हितग्राहियों को पोर्टल से विलोपित कराया जाना था, किन्तु समय से नही करने व जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र का स्पष्टीकरण नही देने पर 30 दिसम्बर को जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सरोधन ने जनपद पंचायत जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिख कर आगामी आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया है।

जिसमें जनपद पंचायत जैतहरी के पांच ग्राम पंचायतों में जमुड़ी, जरियारी, कल्याणपुर, निगौरा, पसला तथा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की १४ ग्राम पंचायतों अमदरी, बम्हनी, बीजापुरी नं.२ बिजौरी,बोदा,चिल्हियामार, दोनिया, जरही, खाटी, लमसरी, लपटी, मोंहदी, पडऱी, पड़रिया ग्राम पंचायतों के पेंशन हितग्राहियों को भौतिक सत्यापन में दर्ज जानकारी अनुसार मृत पाए जाने के बावजूद मृत्यु दिनांक के पश्चात् भी पेंशन स्वीकृत एवं भुगतान करने पर कई बार संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया था, किन्तु सचिवों एवं ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा पत्र का जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। यह कृत्य मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999, भाग तीन (अनुशासन) के नियम 5 की कण्डिका (क) के तहत पदीय दायित्वों के विरूद्घ होने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए।

गिरते तापमान पर कलेक्टर ने दिया दो दिन का अवकाश

अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों,नवोदय विद्यालय, सीबीएसई, केन्द्रीय विद्यालयों एवं अन्य समस्त बोर्डों के विद्यालयों में दो दिवसिय अवकाश घोषित किया है। इस दौरान शिक्षक विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। आदेशा में कहा है अवकाश ३१ दिसम्बर २०१९ से ०१ जनवरी २०२० तक घोषित किया है। अवकाश छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा एक से कक्षा १२वीं तक के लिए है। आदेश तत्काल प्रभाव से सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों पर लागू होगा।   

बाल श्रम नियोजन प्रावधानों का सख्ती से पालन करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

बालक एवं कुमार श्रम तथा बंधक श्रम अधिनियमों पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
अनूपपुर बालक एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 एवं बंधक श्रम प्रथा उन्मूलन अधिनियम 1976 के प्रावधानों तथा संशोधित प्रावधानों एवं पुनर्वास नीति के संबंध में सोमवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समस्त प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने हेतु श्रम अधिकारियों एवं संबंधित निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए जिला स्तर में की गई कार्यवाहियों एवं जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा की।

बैठक में श्रम निरीक्षक एवं नोडल अधिकारी श्रम प्रावधान स्नेहा जायसवाल ने बाल एवं कुमार श्रम नियोजन प्रावधानों,संशोधनों एवं विनियमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। आपके द्वारा बंधक श्रम प्रथा उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति 2016 अंतर्गत प्रावधानों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। किशोर श्रम नियोजन संबंधी कार्य अवधि, अवकाश एवं प्रतिष्ठानों के पंजीयन के दौरान किशोर श्रम नियोजन की विधिवत् जानकारी दी एवं संबंधी प्रावधानों को बताया गया। शिकायत की सूचना एवं प्रक्रियाओं के बारे में भी जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मंजूषा शर्मा, श्रम अधिकारी मोहन दुबे सहित जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहे। 

मौसम पर रखे नजर,आवश्यकता पडऩे पर परिवर्तन करे शाला समय- कलेक्टर

सीएम हेल्पलाईन,जन अधिकार प्रकरणों का समय-सीमा में करें निराकरण

अनूपपुर पात्रता पर्ची सत्यापन कार्य की प्रगति पर सम्बंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ कार्य पूर्ण करने,दल का कोई भी सदस्य दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही करता है अथवा सत्यापन कार्य करने से मना करता है तो उक्त को शासकीय दायित्वों में लापरवाही मानते हुए कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सोमवार 30 दिसम्बर को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने समय-सीमा बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा। उन्होने सर्व शिक्षा के मुखिया को मौसम पर कड़ी नजर रखने एवं तापमान में अधिक गिरावट अथवा खराब मौसम की स्थिति में प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन एवं अवकाश की आवश्यकता होने पर त्वरित कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर जन अधिकार में चिन्हित विषयों, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणो की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सम्बंधित विभागीय अधिकारी प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में समाधानकारक एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण निराकरण करें। आवेदक के अपात्र होने एवं माँगो का विभागीय निर्देशानुसार पूर्ति न होने के कारण से आवेदक को अवगत कराएँ। विषम परिस्थितियों में ही फोर्स क्लोज हेतु प्रकरण को प्रस्तावित करें। फोर्स क्लोज के लिए प्रस्तावित समस्त प्रकरणों की अपर कलेक्टर बी.डी. सिंह द्वारा विधिवत् जांच के उपरांत ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की विसंगति पाए जाने पर संबंधित विभाग प्रमुख उत्तरदायी होंगे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह,अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे। 

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में शासकीय सेवकों ने आगे बढ़कर किया सहयोग,आमजन से उम्मीद

अनूपपुर अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 का आयोजन 31 जनवरी से 2 फरवरी 2020 तक किया जाना है। इस दौरान धार्मिक गतिविधियों के साथ स्थानीय जनजातीय समूहों की सांस्कृतिक गतिविधियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र को विश्व स्तर में पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने हेतु यहां की संस्कृति, प्रकृति एवं कला से आमजनों को अवगत कराने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में समाजसेवियों, शासकीय सेवकों एवं आमजनों का बढ़-चढ़ कर सहयोग मिल रहा है। जिसमे सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग व्ही.डी.नायर ने ३१ हजार रुपए,जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी विपिन पटेल ने ११ हजार रुपए,मत्स्य विभाग के सहायक संचालक शिवेन्द्र परिहार ने ११ हजार रुपए, अनूपपुर राजस्व विभाग ने ६० हजार रुपए अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के लिए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर को चेक सौंपकर अपनी सहभगिता दी।

पुलिस ने अवैध खनिज परिवहन करते 30 दिन में 14 वाहन किया जप्त

अनूपपुर। जिले में अवैध कार्य करने वाले संगठित माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की कार्य योजना तैयार में जिले के समस्त थाना प्रभारियों कों अवैध रूप से संगठित अपराध करने वाले एवं परिवहन करने वाले खनिज माफियाओं के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। 01 से 30 दिसम्बर तक में 14 वाहनों को अवैध रूप रेत, पत्थर,गिट्टी का परिवहन करते हुये जप्त कर खनिज एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि अवैध कृत्यों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले में जगह-जगह पर नाके लगाकर नियमित रूप से वाहन चेकिंग की जा रही है। अवैध कार्य करने वाले माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।


रविवार, 29 दिसंबर 2019

अमरकंटक में पारा शून्य के नीचे पहुंचने को बेताब

शीत लहर और बर्फीली हवाओं से रबी की फसलों को पाला मारने का डर

अनूपपुर/अमरकंटक जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत में लगाकर हुई बर्फबारी तथा सर्द होते माहौल में अब अमरकंटक का मैकाल पर्वतीय क्षेत्र भी ठंड की चपेट में पूरी तरह आ गया है। शनिवार - रविवार 29 दिसम्बर की रात पवित्र नगरी अमरकंटक का तापमान अपने न्यून स्तर पर जा पहुंचा,जहां नर्मदा तट के मैदानी हिस्सों पर अहले सुबह बर्फ की हल्की चादर बिछी दिखाई दी। वहीं अनूपपुर मुख्यालय में भी सीजन की पहली रात बर्फ जमने की तस्वीर सामने आई। शबनम की जमी सफेद परत सुबह सूर्य की पडऩे वाली धूप की गर्मी में धीरे-धीरे पिघली। लेकिन इस दौरान अमरकंटक नगरी सहित अनूपपुर का जनजीवन कंपकंपाती ठंड से प्रभावित रहा। सम्भावना जताई जा रही है कि इस शीत लहर और बर्फीली हवाओं के कारण रबी की फसलों में पाला मार सकता है। जिससे दलहनी और तिलहनी फसलों को अधिक नुकसान पहुंचा सकता है। फिलहाल अमरकंटक की वादियों में आगामी एक सप्ताह तक कंपकपाती ठंड का असर बना रहेगा और कुछ रातें और भी बर्फ जम सकती है। 29 दिसम्बर को अमरकंटक का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जबकि अनूपपुर का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अमरकंटक जानकारों के अनुसार शनिवार की सुबह से ही शीत लहर के कारण मौसम में सर्द हवाओं का दबाव अधिक बढ़ गया था, जिसमें सम्भावना जताई जा रही थी कि रात का तापमान सबसे न्यून स्तर पर जाएगा। रविवार की सुबह नगरवासियों ने अमरकंटक के नर्मदा तट किनारें सहित आसपास के मैदानी हिस्सों में घासों पर बर्फ की पतली परत बिछी रही।

सभी का होगा अब पक्का आशियाना - बिसाहूलाल

पीएम आवास योजना के दूसरे चरण में 300 हितग्राहियों को वितरित की राशि
अनूपपुर।  मनुष्य की सबसे बड़ी आवश्यकता घर, पानी, आवागमन, शिक्षा, चिकित्सा सुविधा जिसके लिए पूर्व में 300 लोगों को आवास की राशि वितरित की गई थी, इसके बाद पुन: सर्वे के आधार पर 462 पात्र हितग्राहियों का नाम आया, लेकिन इनमें कुछ हितग्राही अपात्र पाए जाने के कारण 401 हितग्रहियों को प्रथम किश्त की राशि देने के लिए चयनित किया गया है। जिसमें 300 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि एक लाख रूपए प्रदत्त की जा रही है। नगर पालिका अनूपपुर द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि वितरण एवं विधायक द्वारा प्रदत स्वेच्छानुदान, मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को ऋण आवंटन एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी रोजगार योजना कल्याण योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहीं।
विधायक ने कहा नगर के 15 वार्डो में सड़कें, नाली नहीं है वहां इसका निर्माण प्राथमिकता के साथ करना। पेयजल के लिए 14 करोड़ रूपए की लागत से टंकी का निर्माण कराया गया है जिससे पूरे शहर में पेयजल की सप्लाई हो सके। 200 बिस्तरों का अस्पताल भी स्वीकृत हो चुका है। जिसका निर्माण भी किया जाएगा और चार-पांच दिन पहले ही रेलवे के मुख्य अभियंता से बात हुई है, परिवर्तित नक्शा पास हो गया है एवं जनवरी से फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो जाएगा। उनकी इच्छा है कि यह शहर विकासशील बने सबके पास स्वयं का पक्का घर हो, पानी की व्यवस्था हो। शहर के विकासशील बनने के लिए नगरपालिका का दायित्व है कि वह कार्य करें, उन्होंने कहा मेरे रहते पैसों की कहीं कमी नहीं आएगी। 2 करोड़ 85 लाख रूपए तालाब निर्माण के लिए दिया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं कराया गया। जो भी अधूरे पड़े हुए उन्हें नगरपालिका तत्काल प्रारंभ करें जिससे शहर का विकास हो सके।

नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने कहा उनका प्रयास है कि शहर में कोई भी घर कच्चा ना हो। जिस तरह रोटी, कपड़ा सबके लिए जरूरी है उसी तरह सबको पक्का मकान मिले। 300 लोगों को आज एक लाख का चेक वितरित किया जा रहा है, जिसके साथ ही नक्शा भी दिया जा रहा है उस नक्शा के अनुरूप ही सभी लोग अपना मकान निर्माण करें। मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा ने बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आज इस कार्यक्रम के मंच के माध्यम से नगरपालिका अनूपपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 463 हितग्राहियों में से 300 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि एक लाख रूपए प्रति हितग्राही आवास प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति के साथ संबंधित हितग्राही के खाते में अंतरित के साथ-साथ मुख्यमंत्री अधोसंरचना कार्यक्रम के तहत दो लाख रूपए स्वरोजगार हेतु स्वीकृत पत्रों का वितरण भी किया जा रहा है। जहां विधायक द्वारा 300 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि अनुज्ञा पत्र प्रदान किया जा रहा है।  कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, मयंक त्रिपाठी उपस्थित रहे। 

कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी-विधायक

स्थापना दिवस पर देश के लिए कुर्बान नेताओं को किया याद
अनूपपुर। कांग्रेस पार्टी की स्थापना १८८५ में हुई थी। लगभग 300 वर्षो से अधिक समय अंग्रेजों का शासन था। उनको हटाने एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए और धर्मनिरपेक्षता के साथ यहां के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ। कांग्रेस पार्टी की स्थापना में तमाम बड़े-बड़े नेताओं ने अपनी कुर्बानिया दी। जिसमें प्रमुख रहे पं.जवाहरलाल नेहरू, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस इन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने-अपने जान की कुर्बानी दे दी। आज हम कुर्बानी नेताओं की बदौलत स्वतंत्रता के साथ स्वतंत्र हैं। उन्हीं के कारण देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेसजनों का आव्हान किया कि देश, प्रदेश, जिले के विकास के लिए सभी आगे आएं। उक्त उद्गार कांग्रेस स्थापना दिवस कार्यक्रम में विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कही। 
उन्होंने कहा कि देश मे प्रजातंत्र व्यवस्था कायम करने के लिए देश का विकास करने के लिए कांग्रेस पार्टी की स्थापना की गई। आज जो विकास दिख रहा है, वह कांग्रेस की ही देन है। कांग्रेस की स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के कुर्बानी महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं सभी ने संकल्प लिया की वह एकजुटता के साथ देश की स्वतंत्रता के लिए कुर्बान हुए नेताओं के बताएं दिशा निर्देश का पालन करते हुए। कांग्रेस कांग्रेस को कभी मिटने नहीं देंगे। इसके लिए कांग्रेस जन एकजुटता के साथ कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की दिशा में अपना तन-मन-धन समर्पित कर देंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मयंक त्रिपाठी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर बाबू शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती प्रसाद शुक्ला, वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, शिव कुमार गुप्ता, नगर पालिका प्रशासनिक समिति अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्य योगेंद्र राय, रामाधार बैगा, मुरलीधर पटेल, मोहित पटेल, संजय सोनी, विनय प्रजापति, अशोक सिंह, एहसान अली अंसारी, जोहर अली, विद्या देवी शर्मा, संध्या वर्मा, नरेश शर्मा, उदय प्रताप सिंह, राम लखन, आशीष वर्मा आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय का हुआ भूमि पूजन


कांग्रेस की स्थापना दिवस पर स्टेट बैंक के पास ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय के भवन के लिए भूमि पूजन विधायक बिसाहूलाल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल एवं कांग्रेस जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सरदार करतार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर तमाम कांग्रेसजनों ने भवन निर्माण हेतु अपने से राशि दान के रुप में दी। जिसमें विधायक बिसाहूलाल सिंह ने एक लाख रूपए एवं अन्य नेताओं ने बढ़-चढ़कर दान दिए जाने की घोषणा लिखित में की।

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

शीत लहर और बर्फीली हवाओं से रबी की फसलों को पाला मारने का डर

जनजीवन कंपकंपाती ठंड से प्रभावित
अनूपपुर/अमरकंटकजम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत में लगाकर हुई बर्फबारी तथा सर्द होते माहौल में अब अमरकंटक का मैकाल पर्वतीय क्षेत्र भी ठंड की चपेट में पूरी तरह आ गया है। शुक्रवार-शनिवार २८ दिसम्बर सीजन की पहली रात पवित्र नगरी अमरकंटक का तापमान अपने न्यून स्तर पर जा पहुंचा,जहां नर्मदा तट के मैदानी हिस्सों पर अहले सुबह बर्फ की हल्की चादर बिछी दिखाई दी। वहीं अनूपपुर मुख्यालय में भी सीजन की पहली रात बर्फ जमने की तस्वीर सामने आई। शबनम की जमी सफेद परत सुबह ८ बजे सूर्य की पडऩे वाली धूप की गर्मी में धीरे-धीरे पिघली।
लेकिन इस दौरान अमरकंटक नगरी सहित अनूपपुर का जनजीवन कंपकंपाती ठंड से प्रभावित रहा। सम्भावना जताई जा रही है कि इस शीत लहर और बर्फीली हवाओं के कारण रबी की फसलों में पाला मार सकता है। जिससे दलहनी और तिलहनी फसलों को अधिक नुकसान पहुंचा सकता है। फिलहाल अमरकंटक की वादियों में आगामी एक सप्ताह तक कंपकपाती ठंड का असर बना रहेगा और कुछ रातें और भी बर्फ जम सकती है। शनिवार 28 दिसम्बर को अमरकंटक का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। जबकि अनूपपुर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अमरकंटक जानकारों के अनुसार शुक्रवार की सुबह से ही शीत लहर के कारण मौसम में सर्द हवाओं का दबाव अधिक बढ़ गया था, जिसमें सम्भावना जताई जा रही थी कि रात का तापमान सबसे न्यून स्तर पर जाएगा। शनिवार की सुबह नगरवासियों ने अमरकंटक के नर्मदा तट किनारें सहित आसपास के मैदानी हिस्सों में घासों पर बर्फ की पतली परत बिछी पाया।



स्कूलों में नहीं शिक्षक,अधूरे कोर्स में बोर्ड परीक्षा की तैयारी



एक-दो के भरोसे संचालित हो रही प्राथमिक व माध्यमिक की पाठशाला
अनूपपुर जिले में बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के बच्चों को तैयार करने शिक्षा विभाग गम्भीर नहीं दिख रहा है। आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए मात्र दो माह का समय शेष है। यह पहला मौका होगा जहां जिले के प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के परीक्षार्थी पास और फेल की प्रक्रिया से गुजरेंगे। बावजूद जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षा का स्तर पूर्ववत की भांति न्यून और कोरी प्रक्रियाओं में पूर्ण किया जा रहा है। जिले में संचालित 1161 प्राथमिक और 393 माध्यमिक स्कूलों की कक्षाओं के लिए वर्ष 2018 के अनुसार मात्र 3742 शिक्षक मौजूद हैं,जो कक्षाओं के अनुसार 6984 शिक्षकों की आवश्यकता बताता है। लेकिन उपलब्ध शिक्षकों की संख्या बाद भी स्कूलों में दो शिक्षकों की उपलब्धता दर्शाता है। यानि प्राथमिक और माध्यमिक जैसे आधारभूत शिक्षण संस्थान मात्र 2-3 शिक्षकों के भरोसे संचालित हो रहे हैं। लेकिन आश्चर्य इनमें जिले के 1161 प्राथमिक स्कूलों में 77 ऐसे भी स्कूल संस्थान है जहां मात्र 1 शिक्षक पूरी प्राथमिक स्कूल की जिम्मेदारी सम्भाल रहे हैं। जबकि 393 माध्यमिक स्कूलों में 44 ऐसे स्कूल है जो एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं। इस प्रकार कुल 121 स्कूलों में एकाध शिक्षक द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां कराई जा रही है। वहीं 15 ऐसे स्कूल संस्थान हैं जहां एक भी शिक्षक नहीं है। इनमें 3 प्राथमिक स्कूल संस्थान तो 12 माध्यमिक स्कूल संस्थान शामिल हैं। शिक्षा विभाग सूत्रों की माने तो जिले में वर्तमान में कुल कितने शिक्षक पदस्थ है, शिक्षा विभाग से जुड़े तीनों विभाग आदिवासी विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग और जिला शिक्षा परियोजना समन्वयक जैसे अधिकारियों तक को पता नहीं है। तत्कालीन कलेक्टर पी अनुग्रह ने आदिवासी विकास विभाग से शिक्षकों की संख्या, स्कूल, स्वीकृत पद और रिक्त सहित पूरी जानकारी सूचीबद्ध करवाते हुए जानकारी मांगी थी। आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी के लिए सकुर्लर तो जारी किया, स्कूल संस्थानों से वास्तविक जानकारी नहीं आ सकी। वहीं माना जाता है कि हाल के दिनों में शासन द्वारा ऑफ लाइन माध्यम से किए गए स्थानांतरण प्रक्रिया में अधिकांश शिक्षकों ने अपने जिलों में सुविधा के अनुसार स्थानांतरण करवा लिया, जिसके बाद उनके रिक्त स्थानों पर बाहरी शिक्षकों से पूर्ति नहीं हो सकी। इसमें कहां और कितने शिक्षकों का पद रिक्त या भरा है विभाग के पास कोई जानकारी है, और ना ही तीनों विभाग ने सामंजस्य स्थापित करने सूचियों को अदान प्रदान किया है।
कैसे होगा बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी
जिले के चारों विकासखंड में 603 गांवों के लिए मात्र 1161 प्राथमिक और 393 माध्यमिक स्कूल है। यानि दो गांवों के बीच एक माध्यमिक स्कूल शिक्षण संस्थान संचालित कराई जा रही है। इनमें सबसे दयनीय स्थिति पुष्पराजगढ़ विकासखंड की बनी हैं, जहां 269 गांवों के लिए 538 प्राथमिक, 154 माध्यमिक स्कूल है। जबकि 20 हाईस्कूल और 24 हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। लेकिन यहां शिक्षकों के अभाव में परीक्षाओं से सम्बंधित न तो कोर्स के अध्याय पूरे कराए जा रहे हैं और ना ही विशेष कक्षाओं के माध्यम से उनकी पूर्ति।
कहां कितने शिक्षक पदस्थापित (2018 के अनुसार)
विकासखंड    प्राथमिक     माध्यमिक
अनूपपुर          417          232
जैतहरी           678         336
कोतमा           332          149
पुष्पराजगढ़      1163               435
कुल-            2590           1152
नवागत सहायक आयुक्त आदिवासी विकाश विवेक पान्डेय का कहना है कि मै अभी पदभार ग्रहण किया हूँ,अभी तक की जानकारी के अनुसार अतिथि शिक्षको को भर्ती की गई किन्तु दूरस्थ अंचलो में नही हो सकी है। इसके लिए समीप के स्कूलो के शिक्षको को उन स्कूलो में भेज कर पढ़ाई कराई गई है।



शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

अमरकंटक में ओस की बूदे बनी बर्फ,रात रही सबसे सर्द

अनूपपुर। शुक्रवार की रात अबतक की सबसे सर्द रात रही,दिनभर शीतलहर चली   नर्मदा उद्गम अमरकंटक में रात पारा लुढ़क कर शून्य तक पहुंच गया जिससे ओस की बूंदे मैदानो और बाहर खड़ी गाड़ियो में जम गई। जिला मुख्यालय अनूपपुर रात गलन भरी ठंड ने घरो में रहने को मजबूर किया। रात का पारा 4 डिग्री रहा।
शुक्रवार की रात अबतक की सबसे गलन वाली रही वही शनिवार की सुबह धूप खिली 8 बजे तक पारा 5 डिग्री जैसे - जैसे समय बढ़ाता गया पारा बढ़ाता गया 11 बजे तक 11 डिग्री रहा। वही हवा 4 किमी की रफ्तार रही। तीन दिनो बाद शनिवार सुबह से धूप निकलने से लोगो ने राहत की साँस ली। मौसम वैज्ञानिको की माने तो बादलो के छटने के बाद उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठंड बढ़ी है।
राजेश शुक्ला

पुराने विवाद का बदला लेने गाय के गुदा द्वार में लकड़ी डालकर हत्या, हुई शिकायत

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरिया में 27 दिसम्बर की सुबह दुधारू गाय की हत्या किए जाने पर पशु मालिक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जानकारी के अनुसार फरियादिया मुन्नी बाई कोल पति सेमलाल कोल निवासी सकरिया ने शिकायत में बताया की उसकी दुधारू गाय के गुदा द्वार में लकड़ी डालकर उसकी हत्या कर दी है,उसे अपने पड़ोस में रहने वाले बबलू कोल के ऊपर संदेह है। शिकायत में मुन्नी बाई ने बताया की दो दिन पहले उसकी गाय बबलू कोल के खेत में लगे फसल पर घुस गई थी, जिसको लेकर विवाद हुआ था,उसी विवाद का बदला लेने उसने मेरे घर के सामने बंधी गाय की हत्या कर दी। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर गाय के शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सक को पत्र लिखा गया है, पोस्टमार्टम  रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पंजीबद्ध किए जाने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है। 

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...