अनूपपुर। नवतपा के पहले ही दिन ही जीना
मुहाल हैं बढ़ती गर्मी से लोग घरो में दुबके रहें। वहीं शनिवार को भीषण गर्मी में दो
अलग-अलग घटनाओं में वनरक्षक भर्ती के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय अनूपपुर में शारीरिक
परीक्षण के दौरान एक अभ्यर्थी अचानक बेहोश हो गया, वहीं ड्यूटी से वापस लौटते समय पुलिस जवान तेज बुखार होने की वजह
से बेहोश हो गए। दोनो को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
वन विभाग में वनरक्षक भर्ती के लिए
शनिवार को जिला मुख्यालय अनूपपुर में शारीरिक परीक्षण था। इसमें वनरक्षक दौड़ समातपुर तिराहा से पसला ढाबा तक लगभग 22
किलोमीटर की अप डाउन दौड़ था। इसमें वनरक्षक दौड़ में सिद्धांत पटेल 22 किलोमीटर
दौड़ने के बाद बेहोश हो गए। जिसका प्राथमिक उपचार सीएचसी बरबसपुर में मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक अवधिया एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.
आरपी सोनी ने किए। सिद्धांत पटेल को ड्रिप डॉक्टर ने लगाकर प्राइमरी ट्रीटमेंट
देने के उपरांत एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय उपचार भिजवाए। जहां उनका उपचार चल
रहा है।
पुलिस लाइन अनूपपुर में पदस्थ 28 वर्षीय
आरक्षक इंद्रप्रताप बागड़ी जो शनिवार को अपनी ड्यूटी करने बाद दोपहर पुलिस लाइन
स्थित अपने शासकीय कमरे में जा रहा था। इस दौरान तेज बुखार होने की वजह से बेहोश
हो गए। जिसे रक्षित निरीक्षक के शासकीय वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर
भर्ती कराया गया। इस दौरान डॉक्टर एमपी. माझी ने आरक्षक की गंभीर स्थिति को देखते
हुए उपचार प्रारंभ किए। जिससे कुछ घंटे बाद से आरक्षक की हालत खतरे से बाहर होना
बताया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें