अनूपपुर। अमरकंटक थाना अंतर्गत ग्राम
बहपुर मे अवैध रूप से गांजे के पौधे घर के पीछे 244 लगे पाये गये जिस पर पुलिस ने सभी
पौधों का जप्त किया जिसका वजन 32 किला ग्राम की कीमत 16.4 हजार रु. आकी गई है। वहीं
मकर महरा पुत्र भूरवल महरा एवं अनुपशाह महरा पुत्र मकर महरा निवासी ग्राम बहपुर को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां
से जेल भेज दिया गया।
उपनिरिक्षक बी.एल. गोलिया ने बताया कि
रविवार को ग्राम बहपुर मे मकर महरा पुत्र भूरवल महरा एवं अनूपशाह महरा पुत्र मकर
महरा के घर के पीछे बनी बाड़ी में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगे होने की सूचना मुखबिर
से मिलने पर इससे पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार, अति.पुलिस अधीक्षक मो.इसरार अंसारी को अवगत कराते हुए एसडीओपी
पुष्पराजगढ़ सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरकटंक साथ में उपनिरिक्षक
बी.एल.गोलिया के नेतृत्व में घेराबंदी करते हुए छापामार की कार्यवाही करते हुए घर
की बाड़ी में लगे गांजा के 244 पौधे मिले, जिसका वजन 32 किलो 800 ग्राम कीमत 16,400 रु. आंकी गई। जिस पर अपराध की धारा 8/20 NDPS एक्ट की कार्यवाई करते हुए सोमवार को दोनो अरोपितो को राजेंद्रग्राम न्यायालय में पेश किया गया, जहांसे जेल भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें