अनूपपुर। झाड़- फूंक के बहाने 23 वर्षीय युवती से अश्लील हरकत करने पर नादिर अली पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी वार्ड नंबर 2 पटोरटोला अनूपपुर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया हैं।
कोतवाली नगर निरिक्षक अरविंद जैन ने बताया
कि शनिवार की शाम अनूपपुर निवासी 23 वर्षीय युवती अपनी माता- पिता के साथ थाना
कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि विगत कुछ दिनों से पेट में दर्द होने से पिता के
झाड़-फूंक से इलाज के लिए 49 वर्षीय नादिर अली पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी वार्ड
नंबर 2 पटोरटोला अनूपपुर को घर लाये थे, जहां झाड़-फूंक के बहाने नादिर कमरे में कपड़े हटाकर पेट एवं सीने
में हाथ लगाकर अश्लील हरकत की गई, जिससे परेशान युवती ने इसकी जानकारी माता-पिता को दी। रिपोर्ट पर
थाना कोतवाली में अपराध की धारा 354 भारतीय दंड विधान एवं 3(2) (va) एस.सी. एस.टी. एक्ट पंजीबद्ध करते हुए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह
पवार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी
एवं एस.डी.ओ.पी.अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में नादिर अली को गिरफ्तार
किया गया। रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत
किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। कार्यवाई में कोतवाली नगर निरिक्षक अरविंद जैन, महिला उपनिरीक्षक दयावती मरावी, महिला प्रधान आरक्षक जया, महिला आरक्षक ज्योति धारवे, प्रधान आरक्षक राजेश, रशीद शामिल रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें