https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

जिले में बम्‍पर मतदान, कुल 79 प्रतिशत, कोतमा 78.32, अनूपपुर 79.19, पुष्पराजगढ 80.16 प्रतिशत


अनूपपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जिले की 3 विधानसभा सीटों में 31 उम्मीदवारों के लिए वोट डाले गयें हैं। यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शाम 6 के बाद भी कई मतदान केंद्रो में मतदान के लिए लम्बी लाईन रहीं। कुछ मतदान केंद्रों में कर्मचारियों के कार्य में धीमी गति होने से मतदान धीमा रहा। अनूपपुर जिले में शाम 7 बजे मतदान समाप्ति पर कुल मतदान प्रतिशत 79.31 रहा। जिनमें 79.81 प्रतिशत पुरुषों ने तथा 78.81 प्रतिशत महिलाओं एवं अन्‍य अन्‍य का 60 प्रतिशत मतदान रहा। तीनो विधानसभा में पुरूषों के मुकाबले महिलाओं का प्रतिशत 1 प्रतिशत कम रहा।

जिले की 3 विधानसभा सीटों में जिले में कुल मतदाता 5 लाख 29 हजार 156 जिसमें पुरुष 2 लाख 66 हजार 291, महिला 2 लाख 62 हजार 855 हजार एवं थर्ड जेंडर 10 हैं। 31 उम्मीदवार मैदान में हैं। जहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला रहा।

लोकतंत्र के महापर्व पर भारत की गौरवशाली परम्परा के तहत 17 नवम्बर को मतदान करने खासा उत्साह दिखा। विश्व की अनूठी जनतांत्रिक जनमत के इस अनूठे अवसर पर सास-बहु-बेटी, देवर-देवरानी, ननद-भौजाई के साथ ही पति-पत्नि, भाई-बहन, वरिष्ठ नागरिक साथ-साथ मतदान केन्द्र जाते दिखे, वोट डालने के पश्चात् उत्साहित मतदाताओं ने उगली में लगाये गये मतदान स्याही के निशान को दिखाते हुऐ लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी आस्था व्यक्त करते हुऐ मतदान का संदेश दिया। मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखी गई। जिले में महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति विषेष रूझान देखने को मिला। सुबह के पहर में धीरे-धीरे मतदान ने गति पकड़ी और फिर यह क्रम देर शाम तक कई मतदान केंद्रो में समय समाप्त होने के बाद मतदान के लिए लम्बी लाईन रहीं।

धीरे-धीरे बढ़ा मतदान

प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक जिले का कुल मतदान प्रतिशत 74.63 रहा। सुबह से मतदान प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक जिले में 13.26 प्रतिशत, प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक जिले में 31.22 प्रतिशत महिला एवं पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। इसी तरह प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिले का कुल मतदान प्रतिशत 48.67 तथा शाम 7 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत कुल मतदान प्रतिशत 79.31 रहा। जिनमें 79.81 प्रतिशत पुरुषों ने तथा 78.81 प्रतिशत महिलाओं एवं अन्‍य का 60 प्रतिशत रहा। जिसमे कोतमा 78.32, अनूपपुर 79.19, पुष्पराजगढ 80.16 प्रतिशत रहा।

404 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से लगी रहीं निगाहें

जिले के 699 में से 404 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग, सीसीटीवी के माध्यम से निर्वाचन मतदान की गतिविधि पर नजर रखी गई, कलेक्ट्रेट अनूपपुर से वेब कास्टिंग के तहत मतदान केन्द्रों की पल-प्रतिपल गतिविधि पर पैनी निगाहें रख व्यवस्था की चौकसी की गई।

26 आदर्श मतदान केन्द्र, 235 महिला प्रबंधकीय बूथ

जिले में 26 आदर्श मतदान केन्द्र, 235 महिला प्रबंधकीय बूथ बनाए गए थे। जहां मतदान दिवस पर मतदाताओं की सुविधाओं के साथ ही मतदान केन्द्रों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जहां मतदाताओं का पुष्प देकर स्वागत किया गया।


प्रेक्षक, कलेक्टर, एसपी ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर लिया जायजा

विधानसभा निर्वाचन के मतदान दिवस 17 नवम्बर को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में सुगम समावेशी एवं नैतिक मतदान तथा कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रख पुष्पराजगढ के प्रेक्षक एजाज अहमद भट, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह, रिटर्निग आफिसर पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय, रिटर्निग आफिसर अनूपपुर दीपशिखा भगत, रिटर्निग आफिसर कोतमा अजीत तिर्की सहित सेक्टर अधिकारी, पुलिस अधिकारियों, कार्यपालिक दण्डाधिकारियों ने सतत् भ्रमण कर निष्पक्ष, समावेशी, पारदर्शी मतदान प्रक्रिया का सतत् भ्रमण कर जायजा लिया।

भारत निर्वाचन आयोग के पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक एजाज अहमद भट ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किरगी, पटना, शिवरीचंदास, बघर्रा, धरमदास, गौरेला, भेलमा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने चचाई, बरगवां, अनूपपुर, परसवार स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित कन्ट्रोल रूम से जिलेभर के मतदान केन्द्रों का पैनी नजर रखी तथा मतदान की कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के संबंध में अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा सतत् भ्रमण कर जायजा लिया गया। वहीं सुरक्षा बल के जवानों ने व्यवस्था को बनाए रखने में सक्रिय दिखाई दिए।

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यक्त किया आभार

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष वशिष्ठ अनूपपुर एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवंबर 2023 को अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र कोतमा,अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति साथ ही अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। जिन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान में हिस्सा लिया एवं मतदान कर अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

उम्मीदवारों ने माना अभार

अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारो मतदान समाप्ति पर अनूपपुर (अ.ज.जा.) भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह एवं कांग्रेस प्रत्याशी रमेश कुमार सिंह, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोतमा भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल एवं कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ एवं विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ भाजपा प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम एवं कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन, मतदान कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों सहित अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति अभार माना जिन्होंने अपना काम धंधा छोड़कर उम्मीदवारो के आह्वान पर मतदान करने पहुंचे। इससे मतदाताओं की आशा के अनुरूप 3 दिसंबर 2023 को नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...