https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

दोपहर तक जिले की तीन विधानसभा में 48.67 प्रतिशत मतदान, महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ा

 


3 विधानसभा सीटों में 31 उम्मीदवार मैदान में, कुल मतदाता 5 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट

अनूपपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। अनूपपुर जिले में दोपहर 1 बजे तक कुल 48.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। कोतमा विधानसभा में 47.56, अनूपपुर 46.07 एवं पुष्पराजगढ़ में 52.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है। तीनो ही विधानसभा में महिलाओं का प्रतिशत आगे हैं। जिले की 3 विधानसभा सीटों में 31 उम्मीदवार मैदान में हैंजहां कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं पुष्पराजगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा हैं। कही से भी किसी अप्रिया घटनाकी सूचना नहीं हैं। मतदान के लिए मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लम्‍बी कतारें लगी हैं। कुछ मतदान केंद्रों में कर्मचारियों की बजह से धीमी गति से मतदान हो रहा हैं।

अनूपपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार एवं प्रदेश के खाद एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने गृह ग्राम परासी के शासकीय प्राथमिक शाला भवन मतदान केंद्र पहुंच कर परिवार सहित मतदान किया। कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह ने अपने ग्राम खाड़ा के मतदान केंद्र में परिवार सहित मतदान डाला। अनूपपुर के पूर्व विधायक, कोल विकाश प्रधिकरण के अध्‍यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्ज प्राप्‍त) एवं भाजपा के स्‍टार प्रचारक रामलाल रौतेल, जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ और जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ट शर्मा ने अपने मतदान केंद्रों में मतदान किया।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अनूपपुर जिले में 699 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 137 संवेदनशील है। वहीं 26 आदर्श मतदान बनाये गये हैं। सभी मतदान केन्द्रों में केन्द्रीय सुरक्षा बल की 10 कम्पनियां एवं 620 बिहार पुलिस के जवान भी सुरक्षा की कमान संभाल रहें हैं। निर्वाचन के दौरान कार्यपालिक दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस बल के साथ ही क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) थाना स्तर पर बनाई गई है।

जिले में 699 मतदान केंद्रों में संवेदनशील बूथ- 137 मतदान केंद्र बनायें गयें हैं। जिले में कुल मतदाता 5 लाख 29 हजार 156 जिसमें पुरुष 2 लाख 66 हजार 291, महिला 2 लाख 62 हजार 855 हजार एवं थर्ड जेंडर 10 हैं। जिले की विधानसभा तीन विधानसभा में 39 उम्मीदवार बपनी किस्‍मत आजमा रहें हैं। अनूपपुर में 5, कोतमा 15 एवं पुष्पराजगढ 11 उम्मीदवार आमने-समने हैं। जहां मुख्‍य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच हैं। वहीं सबसे कम मतदाता वाली कोतमा विधानसभा में सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं। वर्ष 2018 के चुनाव का तीनो विधानसभा में वोट प्रतिशत अनूपपुर (74%), कोतमा (76%), पुष्पराजगढ (73%) रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...