https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 2 नवंबर 2023

तीन विधानसभा में 31 उम्मीदवार मैदान में, चुनाव चिन्ह आवंटित

 


विधानसभा कोतमा में 15,पुष्पराजगढ 11 एवं अनूपपुर में 5 उतरे चुनावीरण में

अनूपपुर। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 39 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए थे। नाम 02 नवम्बर को नाम वापसी के पश्‍चात विधानसभावार उम्‍मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है, एवं उम्‍मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। चुनावीरण में अब 31 उम्मीदवार हैं। विधानसभा क्षेत्र कोतमा से 15 उम्मीदवार, विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर (अ.ज.जा.) से 5 अभ्यर्थी तथा विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ से 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान 17 नवम्बर तथा मतगणना के लिए 3 दिसम्बर की तिथि निर्धारित की गई है।

वहीं पुष्पराजगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार नर्मदा सिंह के मैदान में होने से कांग्रेस उम्मीदवार फुन्देलाल सिंह को नुकसान हो सकता हैं। यहां कांग्रेस से फुन्देलाल सिंह व भाजपा से हीरा सिंह उम्मीदवार हैं। यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद हैं। कोतमा विधानसभा में मौजूदा विधायक सुनील सर्राफ कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। इनका सीधा मुकाबला भाजपा के दिलीप जयसवाल से है। अनूपपुर विधानसभा में कांग्रेस के रमेश सिंह का सीधा मुकाबला खाद्य मंत्री व भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह से होगा।

विधानसभा कोतमा

विधानसभा कोतमा में समाजवादी पार्टी के विनोद सिंह, कांग्रेस पार्टी से सुनील सराफ, भाजपा से दिलीप जयसवाल, निर्दलीय अभयानन्द, निर्दलीय दिनेश कुमार लहरे, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के गिरीश कुमार तिवारी, बहुजन गोंड़वाना पार्टी से कालीचरण चौधरी, पिपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) से निर्मला प्रजापति, निर्दलीय मोहम्मद अनवर, निर्दलीय अब्दुल अली, वास्तविक भारत पार्टी से मदरू चौधरी, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी से सीमा, निर्दलीय सहसराम तथा विंध्य जनता पार्टी से रामपाल साहू, हीरावती महरा चुनाव में हैं।

विधानसभा अनूपपुर

विधानसभा अनूपपुर (अ.ज.जा.) में कांग्रेस से रमेश कुमार सिंह,भाजपा से‍ बिसाहूलाल सिंह बहुजन समाज पार्टी के सुदामा, निर्दलीय गुन्जान, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से राजेन्द्र प्रसाद कोल तथा निर्दलीय अभ्यर्थी चुनाव में हैं।

विधानसभा पुष्पराजगढ़

विधानसभा पुष्पराजगढ़ से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से अमित कुमार पड़वार, भाजपा से हीरा सिंह श्‍याम, कांग्रेस फुन्देलाल सिंह, नर्मदा सिंह निर्दलीय, निर्दलीय छोटे, विंध्य जनता पार्टी से अमृत लाल सोनवानी, रमेंश सीपीआईएम, ललित कुमार संत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से अनिल धुर्वे, लंम्मू सिंह निर्दलीय, निर्दलीय अभिजीत सिंह मरावी चुनाव में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...