https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 1 नवंबर 2023

शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही बस से दो बैग में 12 किलो विस्फोटक जप्त, अज्ञात पर मामला दर्ज

अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान जिले की सीमाओं पर पुलिस और सर्विलांस टीम लगातार नजर रख रहीं हैं। थाना रामनगर अंतगर्त मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही बस से विस्फोटक से भरे दो बैग पुलिस व एसएसबी स्टेटिक सर्विलांस टीम ने जप्त किया है। जप्त विस्फोटक सामग्री की जांच एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर, पुलिस अधिक्षक जितेन्‍द्र पवॉर एवं अतरिक्‍त पुलिस अधिक्षक शिवकुमार सिंह की उपस्थिति में बम निरोधक दस्ता द्वारा की गई।

जानकारी अनुसार शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही नफीस ट्रैवल्स बस क्रमांक एमपी 18 पी 0425 मप्र-छग सीमा के डोला चेक पोस्ट पर बुधवार को पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम को चेकिंग के दौरान लावारिस बैग जप्त किया, जिसमें 10 किलो बारूद और रस्सी मिली है। बस के चालक ने बताया कि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। कई यात्री चढ़ते उतरते हैं। यह बैग किसने रखा मुझे इसकी कोई जानकारी है। जिसकी तलाश जारी है। बस में 36 यात्री सवार थे। वहीं विस्फोटक सामग्री की जांच एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर की उपस्थिति में बम निरोधक दस्ता द्वारा की गई। जिसमें 04 पैकेट में 10-12 किग्रा.(सफेद पाउडर एवं डार्क ग्रे पाउडर) विस्फोटक पाउडर, सुतली एवं विस्फोटक बनाने में उपयोग किया जाने वाला तार बरामद हुआ। जिस पर थाना रामनगर में धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जप्तशुदा पदार्थों को जॉच उपरांत अन्य कार्यवाही विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी. सागर द्वारा समस्त चेकिंग नाका टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की हैं।

एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर ने बताया कि कि शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही नफीस ट्रैवल्स बस दो बैगों में 10-12 किलो विस्फोटक सामग्री मिली हैं जिसकी जांच बम निरोधक दस्ता द्वारा की गई। जिसमें दो तरह की तार, सुतली सहित विस्फोटक सामग्री मिली हैं, जिसकी जांच सभी पहेलुओं पर कराई जा रहीं हैं।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...