https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 27 नवंबर 2023

किराना व्यापारी के घर में शसस्त्र लूटेरों ने बोला धावा, बेटे ने दिखई बहादुरी तो पिस्टल छोड़ भागे

 


अनूपपुर। जिले में पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों और लुटेरे के हौसले बुलंद होते जा रहें हैं। कोतमा नगर में दो-तीन माह से लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा हैं। पुलिस को पकड़ने में सफलता नहीं मिल रही हैं। कोतमा में रविवार- सोमवार की रात्रि वार्ड क्रमांक 6 में किराना व्यापारी मोहम्मद सफी अहमद के आवास में अज्ञात लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूटने का असफल प्रयास किया। लुटेरे और पुत्र मोहम्मद उमर के बीच हाथापाई करते हुए उमर बाहर आकर पुलिस को सूचना दी, इस दौरान पीछे के रास्ते घर से भाग गयें।वहीं कोतमा में हो रहीं चोरी तथा व्यापारियों के साथ की जा रही ठगी के मामले से परेशान व्यापारियों ने सोमवार को व्यापारी संघ कोतमा ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी अनुसार थाना कोतमा मुख्यालय में रविवार- सोमवार की रात्रि किराना व्यापारी मोहम्मद सफी अहमद के आवास में घुसकर अज्ञात चार लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूटने का असफल प्रयास किया। मोहम्मद सफी के पुत्र मोहम्मद उमर ने बताया कि पिता शादी के मामले में घर से बाहर गए हुए थे। घर पर मैं और मेरी पत्नी एवं बहन घर में सो रहे थे तभी रात्रि के 1:45 बजे पर दो अज्ञात लुटेरे बंदूक मेरे सीने पर अडा कर पिताजी के कमरे की चाबी मांगने लगे उन्हें चाबी देने के लिए आगे बढ़ा और मौका पाते ही लुटेरे पर हमला कर दिया और हम सब बाहर की ओर भाग कर घटना की सूचना आस-पड़ोस के लोगो सहित पुलिस को दी। इस दौरान लुटेरे पीछे के रास्ते घर से भाग गयें। पुलिस रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया, जहां लुटेरो द्वारा पिस्टल एवं जूते छोड़कर भाग गए। घटना को लेकर नगर के व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

कोतमा में व्यापारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

कोतमा नगर में लगातार व्यापारियों के दुकानों में हो रही चोरी तथा व्यापारियों के साथ की जा रही ठगी के मामले से परेशान व्यापारियों के द्वारा सोमवार को व्यापारी संघ कोतमा के द्वारा थाना प्रभारी कोतमा को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

ज्ञापन में उल्लेखित करते हुए आदर्श किराना व्यापारी समिति कोतमा के द्वारा ज्ञापन में उल्लेखित कर बताया गया कि बीते महीने बिग मार्ट मैं चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जिसका सीसीटीवी फुटेज भी होने के बावजूद कोई कार्यवाही पुलिस के द्वारा इस मामले पर नहीं की गई। इसी तरह कोतमा नगर के जनता प्रोविजन स्टोर में कर्मचारियों के द्वारा की गई चोरी के मामले में आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। कोतमा में तीन दिन पूर्व फूलचंद अग्रवाल के यहां30 हजार की ठगी अज्ञात आरोपी के द्वारा कर ली गई इसके बावजूद इस मामले पर शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। 27 नवंबर को शालीमार किराना स्टोर के संचालक सफीक भाई के यहां डकैती का प्रयास किया गया इस पर भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं।

कार्यवाही नहीं हुई तो होगा आंदोलन

आदर्श किराना व्यापारी समिति कोतमा के द्वारा ज्ञापन में उल्लेखित करते हुए यह बताया गया है कि यदि व्यापारियों के यहां हो रही चोरी पर जल्द ही कोतमा पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो कोतमा के व्यापारी संघ के द्वारा बाजार बंद कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। व्यापारियों ने यह भी बताया कि लगातार हो रही आपराधिक गतिविधियों की वजह से व्यापारी वर्ग में भय व्याप्त है।

 

जानकारी अनुसार थाना कोतमा मुख्यालय में रविवार- सोमवार की रात्रि किराना व्यापारी मोहम्मद सफी अहमद के आवास में घुसकर अज्ञात चार लुटेरों ने बंदूक की नोक पर लूटने का असफल प्रयास किया। मोहम्मद सफी के पुत्र मोहम्मद उमर ने बताया कि पिता शादी के मामले में घर से बाहर गए हुए थे। घर पर मैं और मेरी पत्नी एवं बहन घर में सो रहे थे तभी रात्रि के 1:45 बजे पर दो अज्ञात लुटेरे बंदूक मेरे सीने पर अडा कर पिताजी के कमरे की चाबी मांगने लगे उन्हें चाबी देने के लिए आगे बढ़ा और मौका पाते ही लुटेरे पर हमला कर दिया और हम सब बाहर की ओर भाग कर घटना की सूचना आस-पड़ोस के लोगो सहित पुलिस को दी। इस दौरान लुटेरे पीछे के रास्ते घर से भाग गयें। पुलिस रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया, जहां लुटेरो द्वारा पिस्टल एवं जूते छोड़कर भाग गए। घटना को लेकर नगर के व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

 

1 टिप्पणी:

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...