अनूपपुर। वनों में कूप की गलत
मार्किंग व अनियमितताओं के कारण वनों की कटाई में हुई परेशानी के बाद जांच में गलत
पाए जाने पर सीसीएफ शहडोल ने रेंजर को एवं वनमंडलाधिकारी अनूपपुर ने डिप्टी रेंजर
एवं वनपाल को निलंबित कर दिया है।
वनमंडलाधिकारी एस के प्रजापति ने
बताया कि वर्ष 2021-22 में वनो के कूप में कटाई के लिए मार्किंग करने का कार्य
रेंजर पियूष त्रिपाठी के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर रमेश चंद्र द्विवेदी एवं वनपाल
भूपेंद्र मांझी बीट बम्हनी की देखरेख में कराई गई, जो जांच के दौरान गलत पाए जाने व अनियमितता पाई गई। जिस पर सीसीएफ
शहडोल ने रेंजर पियूष त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय
शहडोल नियत किया है। वहीं डिप्टी रेंजर रमेश चंद्र द्विवेदी एवं वनपाल भूपेंद्र मांझी
को वनमंडलाधिकारी ने निलंबित करते हुए मुख्यालय अनूपपुर वनमंडलाधिकारी कार्यालय
नियत किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें