https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 22 सितंबर 2022

स्कूली बच्चो से भरी नाव पलटने,रिव्यूह की लायेगी पुल निर्माण की स्थिति,कलेक्टर ने कहां स्कूली बच्चों के लिए होगी बस की व्यवास्था

बाल बाल बचे छात्र, सुरक्षित निकाले गए बाहर अनूपपुर। ग्राम बकेली से बच्चे नाव से सोन नद पार कर स्कूयल जा रहें थें तभी बीच नदी में नाव पलट गई। जहां ग्रमीणों व एनडीआफ की टीम ने नदी से सभी बच्चों को बचा लिया है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। नाव में 20 बच्चे सवार थे। सभी स्कूली बच्चे बकेली गांव के थे और बच्चे रोज नाव से सोन नदी पार कर शासकीय मध्यमिक विद्यालय चचाई पढ़ने जाते हैं। गुरूवार को नदी में बहाव तेज होने की वजह से नाव पलटने की बात कहीं जा रहीं हैं। नाव पलटने से सभी बच्चे नदी में बहने लगे तभी कुछ स्कूली बच्चे जो पहले नदी पार कर अधूरे बने पुल के ऊपर पहुंच चुके थे नदी कूद कर सभी बच्चियो को नदी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन सहित रेस्कयू टीम मौंके पर पहुच कर बचाव कार्य में सहयोग किया। ज्ञात हो कि गत दिनों प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में इस पुल के निर्माण में देरी पर नराजगी जताई थी। घटना चचाई थाना क्षेत्र के बाबा कुटी सोन नदी की हैं। नाविक जगदीश केवट ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार की सुबह 10 बजे स्कूली बच्चों को छोड़ने जा रहा था। नाव में छात्र-छात्राएं बैठे हुए थे। बकेली गांव से छात्रों को बैठाकर सोन नदी के दूसरे छोर पर नाव पहुंची, तभी छात्र-छात्रा उतरने की कोशिश करने लगे। इसी हड़बड़ाहट में नाव अनियंत्रित होकर पानी में समा गई। नाव में 18 लड़कियां और 2 लड़के सवार थे। नाविक ने सभी छात्र-छात्राओं को डूबने से बचाते हुए एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर पानी से बाहर निकाला। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नाव में स्कूली बच्चों के साथ एक बाईक भी सवार थी जिससे नाव का संतुलन बिगड़ने से पलट गई। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कैल्हौरी के चचाई में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में बकेली ,पोड़ी, कोदयली, खाडा, मानपुर समेत करीब 10 गांव के बच्चे को जाते हैं। इनमें से कई बच्चे नाव से नदी पार करते हैं। नाव का किराया 20 रुपए है। आज भी बच्चे नाव से जा रहे थे, तभी वो अनियंत्रित होकर पानी में समा गई। गनीमत रही कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। कलेक्टर सोनिया मीना ने बताया कि आपदा प्रबंधन की तरफ से एसडीएम को निर्देशित किया गया हैं कि नाविको को मना करें की बाढ़ में नाव न चलाये। असापास के गांवो में मुनादी कराई जायेगी कि इन दिनों नदी की तरफ न जाये,नाव का प्रयोग न करें। पुल निर्माण के कारणो का पता कर कार्य प्रारंभ कराया जायेंगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग को निर्देशित किया जायेंगा कि इन ग्रामों से स्कूली को बच्चों को लाने बस की व्यावास्था करें, ताकि बच्चों को नाव का सहारा न लेना पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...