https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

नगर विकास मंच का एक सप्ताह से चल रहा आन्दोालन तीन ट्रेनों के ठहराव के लिखित अश्वासन के बाद समाप्त

3 दिनों की भूख हड़ताल से माना रेलवे, मांगा एक माह का समय अनूपपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। ट्रेनों के ठहराव के लिए एक सप्तााह से जैतहरी नगर के लोगों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन क्रमिक अनशन के बाद भूख हड़ताल का असर देखने को मिला शुक्रवार को रेल अधिकारियों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशनकारियों से बात कर लिखित आश्वासन दिया कि आगामी 4 अक्टूबर से तीन ट्रेनों के ठहराव की अनुमति मिल गई। जिसमें उत्कल एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस एवं रीवा बिलासपुर शामिल हैं। इसके बाद अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया गया। कोरोना काल के पश्चात पूर्व में रुकने वाली ट्रेनों का जैतहरी में स्टॉपेज खत्म कर दिया गया है। इससे स्थानीय लोगो को परेशानी होती है। इसको लेकर स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे हैं। रेलवे के मनमानी रवैया और गाडियों के ठहराव को लेकर जिले भर में आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर नगर विकास मंच ने कलेक्टर को 13 सितंबर को ज्ञापन सौंपकर जैतहरी में ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी। स्टॉपेज की मांग पूरी नहीं होने पर नगर विकास मंच ने 17 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की। 3 दिनों तक चले क्रमिक हड़ताल के बाद 21 सितंबर से नगर विकास मंच और रेलवे संघर्ष समिति के सभी लोगों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। 3 दिनों तक चले भूख हड़ताल के बाद शुक्रवार को रेलवे ने सहमति पत्र देते हुए तीन ट्रेनों के ठहराव के लिए एक माह का समय मांगा है। रेलवे ने कहा कि 1 माह के अंदर तीन ट्रेनों का स्टॉपेज जैतहरी रेलवे स्टेशन में किया जाएगा। ज्यूस पिलाकर इन सभी का अनशन तोड़ा गया। इन ट्रेनों का मिला स्टॉपेज रेलवे ने लिखित में सहमति देते हुए नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर- रीवा- बिलासपुर और उत्कल एक्सप्रेस इन तीन ट्रेनों की ठहराव के लिए एक माह का समय मांगा है। ज्ञात हो कि जैतहरी के लोगों ने रेलवे से 5 गाडियों के ठहराव की मांग की गई थी जिसमे इंदौर- बिलासपुर-इंदौर (नर्मदा एक्सप्रेस), रीवा-बिलासपुर- रीवा, ऋषिकेश-पुरी-ऋषिकेश (उत्कल एक्सप्रेस), अंबिकापुर-दुर्ग-अंबिकापुर ,भोपाल-दुर्ग-भोपाल, चिरमिरी-बिलासपुर-चिरमिरी ट्रेन शामिल हैं। जिसमें से रेलवे ने तीन ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए लिखित सहमति पत्र दिया है। नगर विकास मंच ने शुरू की भूख हड़ताल नगर विकास मंच ने 17 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल में थे। नगर विकास मंच ने बताया कि कोरोना काल के पहले जैतहरी में विभिन्न ट्रेनों का ठहराव होता था। लेकिन कोरोना काल के बाद बंद पड़ी ट्रेनों को रेलवे ने फिर से प्रारंभ नहीं किया। जैतहरी के लोगों ने विभिन्न माध्यमों से रेलवे को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की थी। उसके बाद भी रेलवे द्वारा मनमानी तरीके से ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं किया जा रहा। ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से जैतहरी नगर के आसपास के ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले निवासी एवं जैतहरी के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...