https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 26 सितंबर 2022

जिले के 3 निकायों में मतदान मंगलवार को, 245 उम्मीदवारों के लिए 56 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान, तैयारियां पूर्ण

प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने मतदान केन्द्रों का किया संयुक्त भ्रमण अनूपपुर। जिले के नगरीय निकाय बरगवां (अमलाई), कोतमा व बिजुरी में नगर सरकार के गठन हेतु पार्षद पद का निर्वाचन 27 सितम्बर को मतदान होगा, जहां 56337 मतदाता अपने-अपने 245 उम्मीादवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान प्रातः 7 बजे से 5 बजे तक ईव्हीएम के माध्यम से होगा। मतदान संबंधी आवश्य क तैयारियां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना व अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह के मार्गदर्शन में पूर्ण कर ली गई है। सोमवार को प्रातः 7 बजे से मतदान दलों को संबंधित निकायों में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण स्थल से सामग्री का वितरण किया गया। मतदान दल सामग्री प्राप्त कर सामग्री मिलान उपरांत आरक्षित वाहनों से संबंधित मतदान केन्द्र पहुंचकर चुनाव की आवश्यरक व्यवस्था बनाने में जुट गए। नगरीय क्षेत्र बिजुरी में रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी, नीलेश सिंह, नगरीय क्षेत्र कोतमा में रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम कोतमा मायाराम कोल, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं तहसीलदार ईश्वशर प्रधान, शशांक शेण्डे तथा नगरीय क्षेत्र बगरवां में रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं तहसीलदार भागीरथी लहरे, भावना डेहरिया तथा उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों व थाना प्रभारियों ने संयुक्त रूप से नगरीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया।
बरगवां में 12952, कोतमा में 21872, बिजुरी में 21513 मतदाता कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के 15 वार्डों के पार्षद पद हेतु 12 हजार 952 मतदाता जिनमें 6 हजार 814 व 6 हजार 132 महिला मतदाता तथा 6 थर्ड जेण्डर मतदाता, नगरीय निकाय कोतमा के 15 वार्डों के पार्षद पद हेतु 21 हजार 872 मतदाता जिनमें 11 हजार 222 पुरुष व 10 हजार 648 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेण्डर मतदाता, नगरीय निकाय बिजुरी के 15 वार्डों के पार्षद पद हेतु 21 हजार 513 मतदाता जिनमें 11 हजार 231 पुरुष व 10 हजार 280 महिला मतदाता तथा 02 थर्ड जेण्डर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर वार्ड पार्षद का चुनाव करेंगे। कोतमा के 15 वार्डों के लिए 62 उम्मीदवार मैदान में नगरीय निकाय कोतमा के वार्ड क्र. 01 से 09 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 08 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 03 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं। बिजुरी के 15 वार्डों के लिए 102 उम्मीदवार नगरीय निकाय बिजुरी के वार्ड क्र. 01 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 14 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 15 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 09 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 04 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं। बरगवां में 15 वार्डों के लिए 81 उम्मीदवार नगरीय निकाय बरगवां के वार्ड क्र. 01 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 02 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 03 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 04 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 05 से 05 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 06 से 03 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 07 से 10 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 08 से 08 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 09 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 10 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 11 से 04 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 12 से 06 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 13 से 02 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 14 से 07 अभ्यर्थी, वार्ड क्र. 15 से 05 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए उम्मीदवार हैं। शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने 299 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात जिले के तीन नगरीय निकायों बिजुरी, कोतमा, बरगवां(अमलाई) में आम निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था तथा निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, निर्विघ्न व सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए 5 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, 10 नगर निरीक्षक, 6 उप निरीक्षक, 12 सहायक उप निरीक्षक, 52 प्रधान आरक्षक, 63 आरक्षक, 41 होमगार्ड जवान, 34 वन रक्षक, 76 विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को तैनात किया गया है।
मतदान कर नगर सरकार बनाने मतदाता सक्रिय भागीदारी निभाएं-कलेक्टर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने जिले के बरगवां (अमलाई), बिजुरी, कोतमा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के तहत 27 सितम्बर को होने वाले पार्षद पद के निर्वाचन में निर्भीक होकर प्रत्येक मतदाताओं से लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत मिले मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। कलेक्टर ने लोकतंत्र के लोक उत्सव में अपना मत देकर नगर सरकार बनाने में सक्रिय भागीदारी का परिचय देने मतदाताओं से अपील की है। निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित जिले के तीनों निर्वाचन क्षेत्र नगर परिषद बरगवां (अमलाई) एवं नगर पालिका कोतमा, बिजुरी में 27 सितंबर को मतदान के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...