https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 सितंबर 2022

सोन नदी हदसा: स्कूली बच्चों के लिए शनिवार से स्कूल बस, नाव का संचालन प्रतिबंधित

बैरीकेटिंग के साथ ही होमगार्ड करेगा निगरानी,वर्षा कम होते ही पुल निर्माण कार्य शीघ्रता से होगा अनूपपुर। जिले के बकेली ग्राम से शासकीय उ.मा.वि.चचाई पढ़ने आने वाले छात्र-छात्राओं की नाव सोन नदी पार करने के दौरान गुरूवार को अचानक पलट गई थी,नाव पलटने के दौरान किसी भी विद्यार्थी को कोई गम्भीर चोट नही आई। विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके ,हेतु कलेक्टर सोनिया मीना ने ग्राम बकेली से चचाई पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों के लिए जनजाति कार्य विभाग के माध्यम से बस की सुविधा की बात कहीं थी। जो जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत एकलव्य आदर्श आवासीय उ.मा.वि. अनूपपुर की बस की सुविधा शनिवार से प्रारंभ करने के आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया हैं। ज्ञात हो कि घटना की सूचना मिलने पर कनेक्टर ने तत्परता से अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा होमगार्ड के आपदा मोचन दल, चिकित्सा दल को मौके पर पहुँचने पर अधिकारी व आपदा दल मौके पर नाव में सवार स्कूली बच्चों से स्वास्थ्य व नाव पलटने के संबंध में जानकारी ली गई। अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर कमलेश पुरी ने इस संबंध में एसडीओपी अनूपपुर, डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंड होमगार्ड तथा एसडीओ लोक निर्माण विभाग को बकेली से चचाई सोन नदी पार नही करने व नाव के संचालन को प्रतिबंधित करने, सोन नदी पर जहां नाव का परिचालन होता है, उसके दोनो ओर लोक निर्माण विभाग को तत्काल बैरीकेटिंग करने व होमगार्ड को उक्त स्थल पर निगरानी रखने तथा आवश्य क बचाव सामग्री तैयार रहने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं, जिसके पालन में उक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने कल से ही कार्य प्रारम्भ किया गया है। स्कूली विद्यार्थियों को बकेली से शा.उ.मा.विद्यालय चचाई पहुँचाने के लिए बस स्कूली दिवसों में प्रातः 9.15 बजे बकेली पहुँचेगी तथा बकेली के ककरेहली टोला सामुदायिक स्वच्छता परिसर से प्रातः 9.30 बजे प्रस्थान कर सांधा अनूपपुर होते हुए चचाई विद्यालय पहुँचेंगी तथा विद्यालय समय के पश्चारत् बस विद्यार्थियों को लेकर वापस बकेली पहुँचेगी। इस संबंध में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जैतहरी संबंधित ग्राम का भ्रमण कर विद्यार्थियों को इसकी सूचना आज ही उपलब्ध करायेंगे। बाबा कुटी (चचाई)-बकेली मार्ग के किमी 1/4 सोन नदी पर पुल निर्माण कार्य की वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के सेतु निगम के अनुविभागीय अधिकारी ने बताया है कि सोन नदी पर पुल निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति 541.02 लाख 14 दिसम्बीर 2016 को प्राप्त हुई थी। पुल निर्माण हेतु कार्य आदेश 09 मार्च 2017 को मेसर्स अम्फाह इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लिमि. नई दिल्ली को दिया गया है। कार्य की अनुबंधित लागत 518.90 लाख है। अनुबंध अनुसार कार्य दिनांक 08 सितम्बमर 2019 तक पूर्ण किया जाना था, परन्तु इस बीच ओरियंट पेपर मिल अमलाई द्वारा पक्का बांध बना दिए जाने के कारण पुल निर्माण कार्य स्थल का जल स्तर बढ़ गया। जिससे फाउण्डेशन कार्य करना असंभव हो गया। उन्होंने बताया कि माह अप्रैल 2022 में जल स्तर कम होने पर कार्य आगे बढ़ाया जा सका। पुल के दो स्लैब का कार्य शेष है। पुल और पहुंच मार्ग का कार्य मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्य में विलम्ब कोरोना महामारी के कारण भी हुआ है, लेकिन वर्षा कम होते ही पुल निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...