https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 30 सितंबर 2022

सांप काटने से उपचार दौरान वृद्ध की मौत

अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम भेलमा (मुण्डा) निवासी 52 वर्षीय छोटेलाल सिंह की सांप काटने से उपचार दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मौत हो गई। डॉक्टर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही प्रारंभ की है। जानकारी अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत ग्राम भेलमा (मुंडा) निवासी 52 वर्षीय छोटेलाल सिंह पुत्र बली सिंह गोड शुक्रवार की सुबह तीन बजे घर के पास स्थित तालाब के पास दिशा-मैदान के लिए गया था, तभी अचानक जहरीले सर्प ने पैर में काट लिया, वह घर आकर अपनी को बताया जिसके बाद पडोसियों की मदद से उपचार हेतु जैतहरी चिकित्सापलय लाया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया, जहां उपचार दौरान दोपहर सर्पदंश से पीड़ित छोटेलाल सिंह की मृत्यु हो गई। डॉक्टर द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिये जाने पर पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टुमार्टम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...