https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 28 सितंबर 2022

राज्यपाल का दो दिवसीय दौरा 2 अक्टूबर से, करेंगे जनजाति समुदाय के साथ भोजन

राज्यपाल मंगुभाई पटेल दो दिवसीय दौरा 2 अक्टूबर से,सिकल सेल एनीमिया एवं स्थानीय नागरिकों के साथ चर्चा अनूपपुर। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल जिले में दो दिवसीय दौरे पर 2 अक्टूबर को आ रहे हैं। राज्यपाल जिले के राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक सिकल सेल एनीमिया एवं टीबी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में शामिल होगे। दूसरे दिन पुष्पराजगढ़ विकासखंड के गढ़ीदादर चचानडीह में स्थानीय नागरिकों के साथ चर्चा, लाभार्थियों को लाभ का वितरण, स्थानीय विकास कार्यों का अवलोकन व स्थानीय ग्रामीणों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल 2 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वनविद्यालय हैलीपैड अमरकंटक पहुंचेंगे। 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक विश्व0विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे से अपरान्ह 4.40 बजे तक विश्वजविद्यालय अमरकंटक के बैठक कक्ष में सिकल सेल एनीमिया एवं टीबी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेंगे। अपरान्ह 4.40 बजे सर्किट हाऊस अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगे सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यपाल मंगुभाई पटेल 03 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे अनूपपुर जिले के ग्राम चचानडीह के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 11 बजे ग्राम चचानडीह पहुँचकर दोपहर 2 बजे तक स्थानीय नागरिकों के साथ चर्चा, लाभार्थियों को लाभ का वितरण, स्थानीय विकास कार्यों का अवलोकन व स्थानीय ग्रामीणों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। राज्यपाल दोपहर 2.45 बजे एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...