https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 4 अगस्त 2022

दो नगरो से विद्युत बिल बकायादारों से वसूले गये 14 लाख रुपये, काटा गया कनेक्शन

अनूपपुर। म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कं.लिमि.अनूपपुर के अंतर्गत अनूपपुर एव कोतमा नगर से विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल जमा न करने वाले बकायादारों के विरूद्ध मास डिस्कनेक्शयन की कार्यवाही से 14 लाख राजस्व वसूली की गई। विभाग कार्यपालन यंत्री राकेश अमपुरी ने गुरूवार को बताया कि जिले भर में विद्युत बिल जमा न करने वाले बकायादारों के विरूद्ध मास डिस्कनेक्शरन की कार्यवाही की जा रहीं। जिसमे अनूपपुर में 400 विद्युत बकायादारों के विरूद्ध 30 लाख बकाया राशि था, जिसमें 241 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध 7 लाख रुपयें से अधिक का राजस्व वसूला गया। शेष 159 विद्युत बकायादारों के कनेक्शउन विच्छेदन किया गया। कोतमा में 450 विद्युत बकायादारों में 7 लाख रुपयें से अधिक की वसूली की गई। साथ ही बकाया न देने वालों के घरों की लाईट काटी गई। वहीं बिजुरी नगर में 05 अगस्त को मास चेकिंग की बड़ी कार्यवाही की जायेगी। विभागने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपना विद्युत बिल समय पर भुगतान करें व विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें। साथ ही अपने सर्विस क्रमांक में अपना मोबाइल नम्बर आवश्य क रूप से दर्ज कराएं, जिससे विद्युत देयक राशि व भुगतान की जानकारी समय से प्राप्त हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...