https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 14 अगस्त 2022

मृत नवजात शिशु पर लगाया मां के नाम का गलत टैग, थाने पहुंचा मामला, जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर। जिला चिकित्साालय अनूपपुर में एक महिला को उसके नवजात का शव दिया गया लेकिन बच्ची के शरीर लगे टैग में मां का नाम दूसरा था। महिला और उसका पति पहले तो जिला चिकितलय से नवजात के शव को लेकर घर जैतहरी के ग्राम गोबरी आ गए। अंतिम संस्कार की तैयारी के दौरान उनकी नजर बच्ची की शरीर में लगे टैग पर पड़ी जिसमें मां का नाम प्रिया सिंह की जगह ज्योति सिंह लिखा था। महिला और उनके परिजन शव लेकर जिला चिकित्साेलय पहुंचे और बच्चा बदले जाने की बात बताई, और जिला चिकित्साचलय अस्पताल चौकी में शिकायत के बाद चिकित्सा लय प्रबंधन के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। जानकारी अनुसार नवजात बच्ची की मां प्रिया सिंह की डिलीवरी जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में हुई थी, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची अस्वस्थ होने पर जिला चिकित्साुलय अनूपपुर रेफर कर दिया गया। जहां शिशु गहन जांच इकाई कक्ष में उसे 9 अगस्त को भर्ती कर उसका इलाज चालू कर किया गया। 13 अगस्त को मां प्रिया सिंह और उसके परिजनों को बुलाकर नवजात की मृत होने की सूचना देकर नवजात का शव सौंप दिया गया। नियमतः जब भी शिशु गहन जांच इकाई में जब बच्चों को भर्ती किया जाता है तो उसके शरीर पर हाथ या पैर में बच्ची के मां का नाम लिखकर उसे कॉटन के कपड़े वाले टेप से चिपका दिया जाता है, जिससे बच्चे की पहचान सुनिश्चित हो सके। 14 अगस्त को घर जाकर जब परिजनों ने नवजात को देखा तो उसके शरीर पर जो टैग था उसमे मां का नाम प्रिया की जगह ज्योति लिखा था। इसके बाद परिजन मां के साथ जिला चिकित्साजलय पहुंचे और शिकायत की। अस्पताल प्रबंधन और पुलिस बल ने जांच चालू की सीसीटीवी फुटेज और बच्ची के सारे डॉक्युमेंट्स खंगाले जाने लगे जांच उपरांत पाया की किसी स्टाफ नर्स द्वारा गलती से मां का नाम प्रिया से ज्योति लिख गया और बच्चे बदलने वाली बात को नकारा गया। फिलहाल जिला अस्पताल प्रबंधन यह जानने की कोशिश कर रहा आखिर टैग में नाम गलत लिखने वाली स्टाफ नर्स कौन है और किसकी लापरवाही से यह गलती हुई। परिजनों ने प्रबंधन की बात मान नवजात को पुनः वापिस घर ले गए और लापरवाही की उसको सजा दिलाने की मांग की है। सिविल सर्जन डा. आरपी परस्ते ने कहा कि जिसकी भी लापरवाही होगी उस पर कार्यवाही की जायेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...