https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 5 अगस्त 2022

जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मीयों की 2 माह से वेतन न मिलने पर किया काम बंद

ज्ञापन सौप कर कहा बच्चों की फीस भरने और त्यौहार मनाने के लिए भी नहीं हैं पैसे ठेकेदार की दादागिरी 26 की जगह 31 कर्मीयों का निकालता हैं वेतन अनूपपुर। जिला चिकित्सालय के सफाई कर्मचारियों ने दो माह से वेतन नहीं मिलने पर शुक्रवार को काम बंद कर सिविल सर्जन और सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपकर भुगतान करायें जाने की मांग की। ज्ञात हो कि आज ही जिला चिकित्सा्लय में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना हैं कि स्कूल खुल गए हैं, बच्चों के स्कूलों की फीस देनी हैं। त्यौहार मनाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। दो माह से हमारा वेतन नहीं मिला हैं। ठेकेदार से वेतन की बात करते हैं तो ठेकेदार का कहना है कि जब विभाग राशि देगा तभी वेतन मिलेगा। इसे लेकर सफाई कर्मचारियों ने सिविल सर्जन और सीएमएचओ को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में उल्लेख है कि सफाई कर्मचारियों का विगत 2 माह से मासिक भुगतान लंबित है। जिससे समस्त सफाई कर्मी परिवारिक भरण पोषण करने में काफी जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि जानकारी अनुसार ठेकेदार ने 26 सफाई कर्मचारियों को कार्य में रखा हैं और वेतन 31 कर्मचारियों का निकाल रहा हैं। गौरतलब है कि सफाई कर्मचारियों ने मार्च में भी भुगतान नहीं होने पर हड़ताल किया था। जिसके बाद उन्हें भुगतान किया गया। कर्मचारियों की हड़ताल के बाद हर बार एक माह का भुगतान कर सफाई कर्मचारियों का हड़ताल समाप्त करवा दिया जाता है। इस बार भी सफाई कर्मचारियों को 2 माह से वेतन नहीं मिलने पर सफाई कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस बीच अस्पताल की साफ सफाई की व्यवस्था भी चरमरा गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...