https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 14 अगस्त 2022

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर अनूपपुर स्टेशन में लगाई गई प्रर्दशनी,रेल यात्रियों सहित अन्यक लागो ने प्रर्दशनी का किया अवलोकन

अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति के रूप में मनाने का आह्वान के बाद भारतीय रेलवे में 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस “के रूप में मनाया जा रहा है। 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली और साथ ही मिला बंटवारे का ऐसा दर्द, जिसने देश की आत्मा को लहुलूहान कर दिया। यह दुनिया की सबसे बड़ी मानव त्रासदियों में से एक है। लाखों परिवारों का जीवन अंधेरे में डूब गया। उन्हें जीवन की ऐसी यात्रा तय करना पड़ी, जिसकी कोई मंजिल नहीं थी। इन परिवारों ने भी स्वतंत्रता का मूल्य चुकाया। उनकी त्रासदी को हम याद कर सकें, वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी उनके बलिदानों और पीड़ा से परिचित हो सके, स्वतंत्रता में उनकी आहुति की कीमत को समझ सके। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनो रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के 22 महत्वपूर्ण स्टेशनों सहित 27 स्थानों पर 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक तथ्यों को दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी बिलासपुर रेल मंडल के अनूपपुर सहित बिलासपुर, चांपा, कोरबा, रायगढ़, पेंड्रारोड़, शहडोल, उमरिया, मनेन्द्रगढ़, अम्बिकापुर में लगाई गई। अनूपपुर स्टेशन में चित्र-प्रदर्शनी को देखने काफी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं तथा इसके माध्यम से उस दौर के हालात से रूबरू हो रहे हैं। साथ ही यह महसूस कर रहे हैं कि वाकई यह बहुत बड़ी मानव त्रासदी थी। यह प्रदर्शनी लोगों को भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...