https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 15 अगस्त 2022

मछली मारने गयें युवक का शव दूसरे दिन मिला पानी में तैरते

अनूपपुर। थाना राजेंद्रग्राम अन्तर्गत ग्राम बिजौरा स्थित बांध में 15 अगस्त को मछली मारने गये 3 व्यक्तियों में से 1 व्यक्ति बांध में डूब गया था। जिसे मंगलवार की सुबह होमगार्ड एवं एनडीआरएफ ने निकाला कर सौंप दिया। जानकारी के अनुसार राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम बिजौरा में 15 अगस्त को तीन युवक तालाब में मछली मारने गए थे। तालाब के बीच में मेड़ बनी हुई है। उसी मेड़ में दो युवक बैठे हुए थे। तीसरा युवक जिसे तैरना आता था वह तालाब के चारों तरफ घूम कर मछली के लिए जाल बिछा रहा था। दो युवक तुलसीराम एवं राम सिंह पनिका जाल का एक हिस्सा पकड़ कर मेड़ में बैठे हुए थे। तभी अचानक एक युवक का पैर फिसलने के कारण वह जाल के साथ पानी के अंदर चला गया। वहीं, पास में चरवाह ने जब यह देखा तो दौड़ कर उस युवक की जान बचाई। संतोष एवं तुलसीराम को किसी तरह बचा लिया गया। लेकिन जब थोड़ी देर में दूसरे युवक 29 वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र राम सिंह ग्राम बिजौरा जो मेड़ में बैठा था, वह डूब गया जिसकी खोजबीन करने पर पता नहीं चलने पर सूचना थाना राजेन्द्रग्राम को देने पर डिस्ट्रिक्ट कमान्डेंट होमगार्ड अनूपपुर के निर्देशन में प्लाटून कमांडर रामनरेश भवेदी के साथ होमगार्ड एवं एनडीआरएफ की 10 सदस्यीय टीम के मौके में पहुंच कर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया। रात होने के रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया गया था। मंगलवार की सुबह रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया। जहां टीम ने देखा की डूबे युवक का शरीर पानी के बाहर तैयर रहा हैं। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...