https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 7 दिसंबर 2023

चक्रवाती तूफान मिचोंग की बारिश दो दिनों से भीगा जिला, फसलों को होगा नुकसान


रिमझिम बारिश के बीच कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण, अव्यवस्था पर लगाई फटकार

अनूपपुर। चक्रवाती तूफान मिचोंग के चलते जिले का मौसम बदल गया है। मंगलवार रात से जारी बूंदाबांदी बुधवार को रिमझिम मे तब्दील हो गई। सारा दिन पड़ी बारिश की फुहारों से मौसम खुशगवार हो गया। सुबह बच्चों को स्कूल और ऑफिस जाने वालों को परेशानी हुई। सड़कों पर आमदिनों की अपेक्षा भीड़ कम रही। दिन के तापमान में खासी गिरावट आई और ठंड का एहसास बढ़ गया। हालांकि रात में बादलों के चलते ठंड नहीं रही। अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों और वातावरण में नमी के चलते 10 दिसंबर तक मौसम के ऐसा बने रहने का अनुमान है। शुक्रवार को जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मावठे की बारिश पहले ही हो चुकी है, इससे फसलों को नुकसान होने की आशंका है। कुछ किसानों की धान खेतों खड़ी हैं ऐसे में बारिश का पानी भरने से परेशान हैं इससे अन्य सब्जियों व नई बोवनी प्रभावित होगी। वहीं गुरूवार को रिमझिम बारिश के बीच कलेक्टर ने कई उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर मौके पर अव्यवस्था पर जमकर लगाई फटकार लगाते हुए जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की बात कहीं। मां नर्मदा की उद्गम स्थली अमरकंटक में मौसम के बदलाव का असर रहा जहां दो दिनों से हो रहीं बारिश से जीवन अस्तवस्त हैं।

तीन सिस्टम सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी तीन तरह के मौसम प्रणाली सक्रिय हैं। इनकी वजह से हवा का रुख बार-बार बदल रहा है और बादल छाने के साथ बारिश हो रही है।10 दिसंबर के बाद एक नया सिस्टम सक्रिय होगा। इसकी वजह से भी अनूपपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। 15 दिसंबर के बाद प्रदेश के अधिकांश जिलों में शीतलहर चलने की संभावना बन सकती है। मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना है। इसके अलावा चक्रवाती तूफान मिचोंग आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद कुछ कमजोर हो गया, लेकिन इसके असर से हवा के साथ नमी आ रही है। जिसके कारण जबलपुर संभाग सहित पूर्वी मध्य प्रदेश में सात और आठ दिसंबर को कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। बारिश के कारण दिन में हल्की ठंड महसूस हो रहीं हैं।

फूल गोभी के लिए नुकसानदाय, झड़ने लगे अरहर के फूल

जानकारों के अनुसार बे मौसम बारिश का असर अभी से नजर आने लगा है। सब्जी का बाजार टूट रहा है और किसानों को वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है। वहीं अभी भी धान की कटाई व गहाई का कार्य बांकी है। इसे लेकर किसान काफी चिंतित है। सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उन किसानों को हो रही है जिनकी धान की फसल अब तक व्यवस्थित नहीं हो पाई है। मौसम में बदलाव की वजह से हरी सब्जियों के पौधों को नुकसान हो रहा है। किसानों की माने तो कोहरे व बादलों की वजह से पौधे सूखने लगे हैं। फूल वाली जो सब्जियां हैं उनके फूल झड़ने लगे हैं। सबसे ज्यादा नुकसान गोभी को है। अरहर की फसल में फूल व फल लग रहे हैं। बादल व कोहरे की वजह से अरहर के फूल व फल झडने लगे हैं। इसके अलावा भाजियां समय से पहले तैयार हो गई है। इससे बाजार में अच्छे दाम भी नहीं मिल रहे हैं।

रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड

मंगलवार की शाम से मौसम आये बदला के साथ हवा के झोंको व रिमझिम बारिश की वजह से ठंडक बढ़ी है। आने वाले दिनों में भी ठंडक बढ़ने का अनुमान है। बुधवार- गुरूवार से ही आसमान में छाए काले बादलों और पूरे दिन रिमझिम फुहार होती रहीं।

रिमझिम बारिश के बीच कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण, अव्यवस्था पर लगाई फटकार

खरीफ उपार्जन के लिए जिले में 21 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी चल रहीं हैं। लगातार दो दिनों बदले मौसम व रिमझिम हो रही बारिश के बीच कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने गुरूवार को अनूपपुर मण्डी स्थित धान उपार्जन केन्द्र तथा तुलसी वेयर हाऊस मेड़ियारास, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दुलहरा (दमना) तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित राजेन्द्रग्राम का निरीक्षण कर जायजा लिया।

कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए किसानों द्वारा लाई गई उपज की वाहनों से धान अनलोडिंग हेतु उपलब्ध स्थान, उपज तौलने हेतु इलेक्ट्रानिक तौल कांटे की जांच के साथ ही किसान पंजीयन तथा भण्डारण आदि की व्यवस्था का अवलोकन किया।

उपार्जन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दुलहरा (दमना) में उपार्जित धान के व्यवस्थित एवं सुरक्षित नही होने पर नाराजगी जताई गई तथा तत्काल इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपार्जित धान का भण्डारण सुव्यवस्थित तरीके से हो, अन्यथा सभी जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। सभी उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने,कृषकों की सहायता और बैठक व्यवस्था तथा एफएक्यू के अनुरूप धान के खरीदी के संबंध में निर्देश दिए। उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान तिरपाल, इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे, मास्चर मीटर, गुणवत्ता परीक्षण उपकरण आदि की भी मौके पर जांच की। समितियों को शीतकालीन मौसम तथा तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जन स्कंध के सुरक्षा के लिए तिरपाल आदि की वैकल्पिक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश मौके पर दिए गए।

फोटो श्रवण उपाध्‍याय

बुधवार, 6 दिसंबर 2023

सांसद के प्रयासों शहडोल-नागपुर मिली, प्रयास करें अनूपपुर आ जायेंगी- रेलवे जीएम आलोक कुमार


वार्षिक निरीक्षण पर अनूपपुर में नवीन महिला आरपीएफ बैरक का निरीक्षण कर किया वृक्षारोपण   

अनूपपुर। शहडोल से नागपुर के मध्य चल रही ट्रेन साप्ताहिक चलने वाली थी जिसे रेलमंत्री ने नियमित का उपहार दिया, जिसमे सवारी नहीं मिल रहीं हैं, शहडोल से कुल 20 प्रतिशत ही रेलवे को कमाई हो रहीं हैं, जो ठीक नहीं है। अनूपपुर तक आने से फायदा होता हैं तो गाड़ी आ जाएगी। शहडोल नागपुर ट्रेन सांसद हिमाद्री सिंह के प्रयासों का फल हैं। बुधवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार वार्षिक निरीक्षण पर अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में पत्रकारों के सवालो पर कहीं। इस दौरान डीआरएम प्रवीण पांडे एवं बिलासपुर जोन एवं रेल मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी साथ रहें। इसके पूर्व रेलवे महाप्रबंधक सीधे नवीन महिला आरपीएफ बैरक का निरीक्षण कर वृक्षारोपण किया। साथ ही नागरिकों, रेलवे मजदूर कांग्रेस दक्षिण एवं अन्य संगठन की समस्याओं को सुना एवं उसका समाधान कारक जवाब भी दिया।

उन्होंने पत्रकारों के सवालो पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर प्राथमिकता से कार्य को तेजी से कराने के निर्देश दिए। शहडोल नागपुर ट्रेन को अनूपपुर तक बढ़ाये जाने पर कहा कि सांसद के माध्‍यम से रेलमंत्री से पहल कराईए तो ट्रेन अनूपपुर जंक्शन तक आ जाएगी। गाडी के समय को बदलने के सवाल पर पर कुछ नहीं कहा। अनूपपुर स्टेशन पर बंद पड़े पैदल ब्रिज के बारे में स्पष्ट किया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत 12 मीटर का ब्रिज बनना है। लेकिन आप लोगों की मांग हैं अगर ब्रिज में कोई खतरा नहीं होगा तो उसकी जांच करा करा थोड़े बहुत दिन चलने के लिए मरम्‍मत करा कर चालू कराया जायेंगा। उन्होंने कहा कि मै मानता हूं की परेशानी तो है लेकिन काम होता है तो समय तो लगता है।

उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत जून तक 12 मीटर का ब्रिज बन जाएगा। नये प्लेटफार्म बनने की योजना है जिसके लिए कार्य प्रारंभ है। अभी जो प्लेटफार्म बने हुए हैं वह बिलासपुर डाउन दिशा की ओर बने हैं अब अप साइड में एक प्लेटफार्म बनेगा वहां भी प्रवेश द्वार बनाएंगे, फंड की कोई कमी नहीं है। उन्होंने चल रहे सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कोतवाली के पास बने फुट ओवर ब्रिज निर्माण के लिए कहा की शहर को एक तरफ से दूसरे तरफ जोड़ने के लिए नगरिय प्रशासन का कार्य है, वह बनाना चाहता है तो रेलवे अपने ट्रैक से अनुमति देने को तैयार है। बिलासपुर जोन रेल महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अनूपपुर जंक्शन स्टेशन का काफी विकास होगा, जिसमे लिफ्ट वगैरा भी लग जाएगी। वेंकटनगर,निगौरा में कोरोना के पूर्व रुक रही ट्रेनों की मांग के संबंध में कहा कि रेलवे बोर्ड से अनुमति लेकर पूर्व के ठहराव को बहाल कराए जाएंगे।

 

 

बिना पंजीयन 66 बोरी धान सहित वाहन जप्त, समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी व वाहन मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज


धान उपार्जन केन्द्रों का जिपं. सीईओ व एडीएम का औचक निरीक्षण,निगवानी उपार्जन केन्द्र में मिली अव्यवस्था

अनूपपुर। खरीफ वर्ष 2023-24 की धान उपार्जन केंद्रो में एक दिसम्बर से खरीदी प्रारंभ हैं। जहां बुधवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा तथा अपर कलेक्टर सीपी पटेल ने धान उपार्जन केन्द्र पयारी, निगवानी, बिजुरी, कोतमा का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार सहित अन्य संबंधित अमला मौके पर मौजूद रहें।

निरीक्षण के दौरान जिपं. सीईओ और अपर कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र निगवानी में तौल बांट, तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था नही मिलने पर नाराजगी जताई। बिना पंजीयन के उर्पाजन केन्द्र निगवानी में एक पिकअप वाहन में 66 बोरी धान का अनलोड किया जाना पाया गया। पूछताछ में इसकी जानकारी नही मिलने पर धान की 66 बोरियों की जप्ती कर वाहन को थाना कोतमा में खड़ा कराया गया। जहां समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी व वाहन मालिक के विरुद्ध पुलिस थाने में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई जा रही हैं। जिला प्रशासन जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होने की बात कहीं हैं साथ ही भविष्य में इस तरह के प्रकरणो में कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया गया हैं। 

सड़क किनारे शव औंधे मुंह पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस जुटी जांच में


अनूपपुर कोतवाली थाना अनूपपुर अंतगर्त ग्राम जमुडी में सड़क किनारे युवक का शव औंधे मुंह पड़े होने की सूचना पर पुलिस ने मौका निरिक्षण कर शव को पोस्टंमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक के माथे में हल्की चोट के निशान पाए गए। वहीं मौके पर शराब की बोतल मिलने पर ग्रमीणों ने बताया कि शराब का आदी था संभावाना हैं कि शराब के नशे में हो और वाहन फिसल गया हो। ज्ञात हो कि दो दिनों से मौसम खराब होने व रात से बारिश से सड़क किनारे मिट्टी में फिसलन हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जमुडी के खैरबना टोला निवासी जीतराम कोल का 22 वर्षीय पुत्र गौतम कोल पंचायत में रहकर काम करता था मंगलवार की शाम अपने दो पहिया वाहन से अनूपपुर से देर रात वापस घर जा रहा था तभी अनूपपुर- अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत जमुडी पुराने पंचायत भवन के पास दो पहिया वाहन के अनियंत्रित होने पर मार्ग के किनारे गिर गया जो रात भर औंधे मुह पड़ा रहा,बुधवार की सुबह आसपास के ग्रामीणों ने पहचान कर परिजनों को और कोतवाली को सूचना दी पुलिस घटना स्थल पर मृतक के शव का पंचनामा व ग्रामीणों के बयान दर्ज कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शव को पोस्टंमार्डम उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपते हुए जांच प्रारंभ कर दी।

कोतवाली निरिक्षण अमर वर्मा ने बताया कि मौके पर शराब की बोतल मिली हैं वहीं ग्रमीणों ने बताया कि शराब का आदी था संभावाना हैं कि शराब के नशे में हो और वाहन फिसल गया हो, पोस्टंमार्डम रिर्पोट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

कोतमा न्यायालय का फैसला: नाबालिग के साथ बलात्‍संग करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का कारावास


अनूपपुर। न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कोतमा जय सिंह सरौते की न्‍यायालय ने थाना बिजुरी के अपराध की धारा 376, 376(ए)(बी) भादवि 5/6 पॉक्‍सो अधिनियम के आरोपी 48 वर्षीय दिनेश केवट पुत्र शोभई केवट को पाक्‍सो एक्‍ट की धारा 5/6 अनुकल्पित धारा 376एबी भादवि में 20 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 5000रू का अर्थदण्‍ड की सजा सुनाई हैं। साथ ही पीडिता को चार लाख रूपयें की प्रतिकर राशि सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के माध्‍यम से दिलाये जाने का आदेश दिया है। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी/एजीपी राजगौरव तिवारी द्वारा की गई।

सहायक जिला अभियोजन अधिकारी/मीडिया प्रभारी विशाल खरे ने बताया कि घटना 08 दिसंबर 21 को पीडिता दोपहर स्‍कूल से घर आई तो आरोपित दिनेश केवट उसे अपना पैर दबाने के बहाने छत पर ले गया और वहॉ उसके साथ गलत हरकत करने लगा जिससे पीडिता रोते हुए मॉ को घटना के बारे में बताया जिसके बाद घटना की रिपोर्ट थाना बिजुरी में की गई, पुलिस दिनेश केवट के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया और विवेचना पूर्ण होने के पश्‍चात अभियोग पत्र न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। जहां अभियोजन ने मामलें को प्रमाणित करने के लिए 12 साक्षी एवं 26 प्रदर्शेा को न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। जिस पर न्‍यायालय ने आरोपित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

इस दौरान अपर लोक अभियोजक/एडीपीओ कोतमा द्वारा साक्ष्‍य व लिखित तर्क उच्‍च न्‍यायालय एवं सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍याय दृष्‍टांतों सहित प्रस्‍तुत किये गये। प्रकरण में डीएनए साक्ष्‍य का आभाव था परंतु जिस पर अभियोजन ने अपने तर्क सहित न्‍याय संगत बात रखी, जिससे न्‍यायालय ने संतुष्‍ट होकर फैसला सुनाया।

मंगलवार, 5 दिसंबर 2023

14 समितियों में अब तक 1384 क्विंटल धान की खरीदी,14 में नही हुई बोहनी

 


20 हजार 67 किसानो से 1 लाख मैट्रिक टन का लक्ष्य, 17 महिला समूहों को केन्द्र बनाये जाने भेजा प्रस्ताव

अनूपपुर। जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 1 दिसम्बर से प्रारंभ हो गई है। इसके लिये जिले में 34 उपार्जन केन्द्र जिनमें 21 समितियों सहित 17 महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से धान की खरीदी की जानी है। जहां जिले की 21 आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में खरीदी प्रारंभ कर दी गई है, जिसमें 5 खरीदी केन्द्रों में किसानो ने अपनी धान बेचने पहुंच चुके है। जबकि 13 महिला स्व-सहायता समूहों के नाम धान खरीदी हेतु प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेजा गया है। इस वर्ष खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा 1 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने खरीदी केन्द्रों मंे तैयारियों को पूर्ण कर लिया है।

1 लाख मट्रिक टन रखा गया लक्ष्य

खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले के 20 हजार 67 कृषको ने अपना पंजीयन कराया गया है, जो जिले में बनाये गये उपार्जन केन्द्रों में अपनी धान की फसलों को बेचेगें। खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग ने इस वर्ष 1 लाख मैट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है। जबकि पिछले वर्ष 2022-23 में 90 हजार मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया था, जिसके विरूद्ध जिले में 15 हजार 817 कृषको से 9 लाख 20 हजार 721 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। व्हीं 1 दिसम्बर से खरीदी प्रारंभ की जा चुकी है। जहां 5 दिसम्बर तक 4 समितियों में 33 किसानो से 1384 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है।

17 महिला स्व-समूहों से खरीदी करने भेजा गया प्रस्ताव

इस वर्ष जिले में बनाये गये 34 धान उपार्जन केन्द्रों में 21 केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों तथा 17 केन्द्र महिला स्व-सहायता समूहों को बनाया गया है। जिसमें 21 समितियों द्वारा धान की खरीदी की जा रही है। जबकि पिछले वर्ष 2022-23 मंे बनाये गये 34 धान उपार्जन केन्द्रों में 17 केन्द्र समितियों तथा 17 केन्द्र महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से धान की खरीदी की गई थी। लेकिन विपणन वर्ष 2022-23 में 5 महिला स्व-सहायता समूहों के ब्लैक लिस्टेड होने के कारण इस वर्ष 13 महिला स्व-सहायता समूहों से धान खरीदी करने हेतु प्रस्ताव भोपाल भेजा गया है।

अब तक 1384 क्विंटल धान की खरीदी

जिले में 5 दिसम्बर तक 21 समितियों के माध्यम से 33 किसानों ने अब तक 1384 क्विंटल धान बेच चुके है। जिसमें सेवा सहकारी समिति मार्फेड मंडी सेड अनूपपुर में 9 किसानो ने 280.8 क्विंटल, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति पटनाकला, स्मार्ट सिटी अनूपपुर में 9 किसानो से 372.4 क्विंटल, सेवा सहकारी समिति कोतमा, केशवाही रोड कोतमा में 2 किसानों से 92 क्विंटल, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति दुलहरा में 3 किसानो से 312.8 क्विंटल तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भलमुड़ी में 1 किसान से 10 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। जबकि 19 समितियों में अब तक बोहनी भी नही हुई है।

कैंटीन के गुणवत्ता विहीन भोजन और नये आदेश पर छात्र-छात्राओं ने कुलपति के घर को घेरा


विवि का फरमारन: खाना नहीं खाने के बाद भी माह में 2 हजार देना अनिवार्य

अनूपपुर। इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में बीती रात छात्रावास की छात्राओं ने भोजन व्यवस्था को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा करते हुए कुलपति के बंगले के बाहर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की।

छात्राओं को आरोप है कि मैस कैंटीन में दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता ठीक नहीं है। इसके साथ ही छुट्टी के दिनों में भी उनसे खाने का पैसा मांगने का आरोप लगाया। इस बात को लेकर छात्राओं में जमकर आक्रोश हैं। कराया। इस मामले में जब विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग से संपर्क किया, तो उन्होंने इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया।

यह है पूरा मामला

विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी आदेश लिखा था कि छात्रावास के मैस का संचालन आजीविका व्यापार एवं प्रशिक्षण केंद्र ने किया है। यहां प्रत्येक विद्यार्थियों को माह दिसंबर 2023 के लिए 2 हजार देना अनिवार्य हैं। यह शुल्क 1 दिसंबर से 22 दिसंबर तक के लिए लिया जा रहा है। इसमें दो बार चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं रात्रि का भोजन शामिल है। प्रत्येक विद्यार्थियों को माह दिसंबर के लिए 2 हजार देना अनिवार्य है। विद्यार्थियों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उनका शुल्क दिसंबर माह की 5 तारीख तक जमा हो। शुल्क जमा नहीं होने की स्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करेगा। इसकी जवाबदारी स्वयं विद्यार्थी को होगी। इस आदेश से छात्र भड़क गए और विश्वविद्यालय प्रशासन पर जबरदस्ती मैस में खाना खाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए कुलपति के कार्यालय का घेराव किया।

छात्र-छात्राओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कैंटीन में खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं है। ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं को कैंटीन में खाने के लिए मजबूर किया जा रहा हैं। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि कई बार हम विश्वविद्यालय से बाहर या घर चले जाते हैं। उसके बाद भी भोजन की फीस भरनी पड़ती है। जब हम खाना ही नहीं खाते तो फिर मैं इसका फीस क्यों भरे।

मरीज का जिला चिकित्सालय के डॉक्टर पर इलाज नहीं का आरोप, एक सप्ताह भर्ती किया रेफर


कार्डियक की समस्या अच्छे इलाज के लिए मेडिेकल कालेज रेफर किया जा रहा रेफर: सिविल सर्जन

अनूपपुर। अक्सर विवादो में रहने वाला अनूपपुर जिला चिकित्सालय प्रदेश सरकार के गरीब कमजोर वर्ग को मुफ्त सरल इलाज देने का दावे को नकार रहा हैं। गरीब इलाज के लिए तरस रहा है और मजबूरी में निजी जिला चिकित्सालयों में महंगे इलाज करवाने पर विवश है। इलाज न कर मरीजो को रेफर करने कर देते हैं। मरीज के परिजनों ने जिला चिकित्सालय रेफलर सेंटर कह रहें हैं। मंगलवार को अमलाई बसंतपुर निवासी जमुना प्रसाद का पैर टूटने पर इलाज के लिए एक सप्ताह तक भर्ती रखा और जिस दिन आपरेशन की तिथि आई तो हड्डी रोग विशेषज्ञ केबी प्रजापति ने आईसीयू में व्यवस्था ना होने की बात कह ऑपरेशन करने से मना कर दिया। डॉक्टर की लापरवाही का शिकार अब मरीज को होना पड़ा रहा हैं।

अनूपपुर जिला अस्पताल अक्सर विवादों में बना रहता है। एक बार फिर गरीब मरीज जमुना प्रसाद जिसका पैर टूटा हुआ था, उसे ऑपरेशन करने के नाम पर पहले एक सप्ताह तक भर्ती रखा और जिस दिन आपरेशन की डेट आई तो जिला अस्पताल में पदस्थ हड्डी रोग विशेषज्ञ के बी प्रजापति द्वारा आईसीयू में व्यवस्था ना होना कह कर ऑपरेशन करने से मना करते हुए शहडोल मेडिकल कालेज रिफर करने की बात कहीं।

परिजनों का आरोप है कि एक सप्ताह से गंभीर हालत में मरीज को भर्ती रख हर दिन कोई ना कोई इलाज से जुड़ी सामग्री मंगाई गई और अब एक सप्ताह बाद मेडिकल कालेज रिफर किया जा रहा। हम आर्थिक रूप से कमजोर है और घर चलाने बाला मरीज जमुना एक ही व्यक्ति है। पत्नी ने बताया कि उन्हें ऑपरेशन के नाम पर धोखे में रखा गया और इलाज ना करने का डॉक्टर बहाना कर रिफर कर रहें हैं।

सिविल सर्जन डॉ आर एस परस्ते ने कहा कि मरीज को कार्डियक की समस्या हैं, इस लिए अच्छे इलाज के लिए मेडिेकल कालेज शहडोल के लिए रेफर किया जा रहा हैं।

 

रविवार, 3 दिसंबर 2023

घेराबंदी कर पिकअप वाहन से 478 किलोग्राम गांजा को जप्त, आरोपित फरार

अनूपपुर। पुलिस के संरक्षण में जिले में चल रहें अवैध गतविधियों की लगातार शिकायतों पर वरिष्ठ अधिकारियों की फटकार के बाद बल की नींद खुली जिसके बाद फुनगा चौंकी पुलिस ने रविवार- सोमवार की रात्रि गांजा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 478 किलोग्राम गांजा को जप्त किया है। जो पानी के बोतलों के बीच छिपा कर गांजा ले जा रहा था पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस तलाश कर रही हैं।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ अज्ञात व्यक्ति पिकअप वाहन में पानी (मिनरल वाटर) की बॉटल के बीच छिपा कर अवैध गांजा कोतमा से अनूपपुर की ओर ले जाने वाले है। जिस पर पुलिस टीम को तैनात कर छत्तीसगढ़ की ओर से आने वाले मार्ग में लगातार निगाह रख कर घेराबंदी करते हुए निरिक्षण किया जा रहा था। इसी दौरान कोतमा की ओर से एक वाहन आता हुआ दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा रुकने का संकेत देने पर वाहन चालक ने वाहन को कुछ दूरी पर रोड के किनारे वाहन को छोड़कर झाड़ियों, जंगल एवं गोड़ारु नदी के रास्ते फरार हो गए। पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में पानी की बोतलों के बीच 15 बोरे में कुल 478 किग्रा अवैध गांजा मिला, जिसकी कीमत लगभग 57 लाख 38 हजार 400 रुपए का बताई गई जिसे जप्त करते हुए धारा 8/20बी एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण अनुसंधान में लिया गया है। यह अवैध गांजा कहां से लाया जा रहा था और कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।

अनूपपुर: जिले की 3 सीटों की गिनती समाप्‍त: अनूपपुर, कोतमा में भाजपा उम्मीदवार, पुष्पराजगढ से कांग्रेस को मिली विजय

अनूपपुर। जिले की 3 विधानसभा सीटों वोटो की गिनती समाप्‍त हो चुकी हैं जहां अनूपपुरकोतमा में भाजपा उम्मीदवार, पुष्पराजगढ से कांग्रेस को विजय मिली हैं। रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में 14-14 टेबलों पर पर काउंटिंग हो रही है। सबसे पहले कोतमा सीट और आखिरी में पुष्पराजगढ सीट का परिणाम आएगा। सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच था। वहीं मंत्री बिसाहू लाल सिंह अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रमेश सिंह को 20914 मतों से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी। वहीं कोतमा विधानसभा की सीट पर भाजपा ने कांग्रेस से छीनते हुए कब्‍जा किया। जहां कोतमा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस उम्मीदवार सुनील सर्राफ को 22969 वोट से हराया।


कोतमा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार दिलीप जायसवाल को 65086 वोट वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सुनील सर्राफ को 42117 मिलें। अनूपपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार बिसहुलाल सिंह को 76692 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह को 55778 वोट मिले यहां बिसाहूलाल सिंह ने रमेश सिंह को 20914 मतों से हराकर अपनी सीट बरकरार रखी। सभी चक्रों की गिनती पूरी हो चुकी है। डाक मतपत्रों की जानकारी अभी तक नहीं मिली हैं।

पुष्पराजगढ़ से उम्मीदवार भाजपा हीरा सिंह श्याम कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह से सभी चक्रों की गिनती के बाद 3884 मतों से जीत गयें हैं। कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह को 67105 उम्मीदवार भाजपा हीरा सिंह श्याम 63221 मत मिलें हैं। डाक मतपत्रों की जानकारी नहीं मिली।

अनूपपुर में गिनती 18वे चक्र में, जबकि कोतमा सीट पर 15 राउंड, इसके साथ पुष्पराजगढ़ में 20 राउंड ही गिनती होगी। अनूपपुर में 5, कोतमा में 15, पुष्पराजगढ़ में 11 प्रत्याशी मैदान में है। जिले में इस बार कुल मतदाता 4 लाख 19 हजार 676, जिसमें 2 लाख 12 हजार 519 पुरुष, तो वही 2 लाख 7 हजार 151 महिलाओं ने मतदान किए। और थर्ड जेंडर 6 शामिल हैं।

अनूपपुर जिले में पिछली बार तीन विधानसभा सीट में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। जबकि भाजपा ने एक भी सीट नहीं जीत पाई थीं। वही 2020 में बिसाहू लाल सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। जहां उपचुनाव में अनूपपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। इस तरह से अनूपपुर जिले में दो सीट कांग्रेस एवं एक सीट बीजेपी की थी।



शनिवार, 2 दिसंबर 2023

अपडेट: अनूपपुर जिले की 3 सीटों की गिनती शुरू: अबतक के रूझानों में अनूपपुर,कोतमा भाजपा की पुष्पराजगढ में कांग्रेस को बढ़त


अनूपपुर। जिले की 3 विधानसभा सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में 14-14 टेबलों पर पर काउंटिंग हो रही है। सबसे पहले कोतमा सीट और आखिरी में पुष्पराजगढ सीट का परिणाम आएगा। सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। जिले में मंत्री बिसाहू लाल सिंह सहित 31 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिले में 79.31 फीसदी मतदान हुआ है, जो 2018 के चुनाव से 6 फीसदी ज्यादा है। जहां भाजपा को कोई सीट नहीं मिली थी, जबकि कांग्रेस ने तीनों सीटों पर जीती थीं। वहीं अबतक के रूझानों में भाजपा की तीनों में बढ़त मिल रहीं हैं, इससे भाजपा में खुशी की लहर हैं। कांग्रेस पुष्पराजगढ में लगातार तीसरी बार जीत की ओर अग्रसर हैं।

पुष्पराजगढ़ के 12वे राउंड की गिनती में भाजपा उम्मीदवार हीरा सिंह श्याम को 19535, कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को को 40413 वोट मिले। अनूपपुर में 9वें राउंड में भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह को 37393, कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह को 28502 वोट मिले। वहीं कोतमा में 9वे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार सुनील सर्राफ को 28327, भाजपा उम्मीदवार दिलीप जायसवाल को 43478 वोट मिले।

अनूपपुर में गिनती 16 राउंड, जबकि कोतमा सीट पर 15 राउंड, इसके साथ पुष्पराजगढ़ में 20 राउंड ही गिनती होगी। अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा में 5, अनूपपुर में 15, एवं पुष्पराजगढ़ में 11 उम्मीदवार मैदान में है। जिले में इस बार कुल मतदाता 4 लाख 19 हजार 676, जिसमें 2 लाख 12 हजार 519 पुरुष, तो वही 2 लाख 7 हजार 151 महिलाओं ने मतदान किए। और थर्ड जेंडर 6 शामिल हैं।

अनूपपुर जिले में पिछली बार तीन विधानसभा सीट में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। जबकि भाजपा ने एक भी सीट नहीं जीत पाई थीं। वही 2020 में बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। जहां उपचुनाव में अनूपपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने भारी जीत हासिल की थी। इस तरह से अनूपपुर जिले में दो सीट कांग्रेस एवं एक सीट बीजेपी की थी।

अनूपपुर: जिले की 3 सीटों की गिनती शुरू: अबतक के रूझानों में भाजपा की तीनों में बढ़त


अनूपपुर। जिले की 3 विधानसभा सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में 14-14 टेबलों पर पर काउंटिंग हो रही है। सबसे पहले कोतमा सीट और आखिरी में पुष्पराजगढ सीट का परिणाम आएगा। सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है। जिले में मंत्री बिसाहू लाल सिंह सहित 31 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिले में 79.31 फीसदी मतदान हुआ है, जो 2018 के चुनाव से 6 फीसदी ज्यादा है। जहां भाजपा को कोई सीट नहीं मिली थी, जबकि कांग्रेस ने तीनों सीटों पर जीती थीं। वहीं अबतक के रूझानों में भाजपा की तीनों में बढ़त मिल रहीं हैं, इससे भाजपा में खुशी की लहर हैं।

चौथे छंठवे राउंड की गिनती में पुष्पराजगढ़ से भाजपा उम्मीदवार हीरा सिंह श्याम को 19535, कांग्रेस उम्मीदवार फुंदेलाल सिंह मार्को को 17449 वोट मिले। अनूपपुर में पांचवे राउंड में भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह को 24407, कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह को 13626 वोट मिले। वहीं कोतमा में चौथे राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार सुनील सर्राफ को 3343, भाजपा उम्मीदवार दिलीप जायसवाल को 3796 वोट मिले।

अनूपपुर में गिनती 16 राउंड, जबकि कोतमा सीट पर 15 राउंड, इसके साथ पुष्पराजगढ़ में 20 राउंड ही गिनती होगी। अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा में 5, अनूपपुर में 15, एवं पुष्पराजगढ़ में 11 उम्मीदवार मैदान में है। जिले में इस बार कुल मतदाता 4 लाख 19 हजार 676, जिसमें 2 लाख 12 हजार 519 पुरुष, तो वही 2 लाख 7 हजार 151 महिलाओं ने मतदान किए। और थर्ड जेंडर 6 शामिल हैं।

अनूपपुर जिले में पिछली बार तीन विधानसभा सीट में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। जबकि भाजपा ने एक भी सीट नहीं जीत पाई थीं। वही 2020 में बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। जहां उपचुनाव में अनूपपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने भारी जीत हासिल की थी। इस तरह से अनूपपुर जिले में दो सीट कांग्रेस एवं एक सीट बीजेपी की थी।

शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023

पैसे के लालच में किशोर ने परिवार के 6 वर्षीय लड़के का किया अपहरण, पुलिस ने किया बरामद


अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत 16 वर्षीय नाबालिग ने परिवार के ही 6 वर्षीय लड़के का अपहरण कर परिजनों से फिरौती भी मांगी हैं। परिजनों ने इसकी शिकायत कोतमा थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने अपहरित लड़के को बरामद करते परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार नाबालिग ने पैसे के लालच में लड़के को अपहरण किया था। परिजनों ने अपनी शिकायत वापस लेते हुए एफआईआर दर्ज कराने से मना कर दिया।

जानकारी अनुसार कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पचखूरा के 16 वर्षीय किशोर अपने परिवार के 6 वर्षीय लड़के को लेकर कोतमा वार्ड 7 बनिया टोला बर्थडे पार्टी में गया था। इसके बाद नाबालिग ने बच्चे का अपहरण कर फिरौती की मांग की। 6 वर्षीय बच्चे के परिजनों को मैसेज कर एक लाख की फिरौती मांगी। इसकी शिकायत परिजनों ने कोतमा थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को छुड़ाते हुए परिजनों को सौंप दिया।

कोतमा थाना प्रभारी सुंद्रेश मरावी ने बताया कि लड़का नाबालिग है, उसने एक दिन पहले एक नया सिम खरीदा था। रिश्तेदार के 6 वर्षीय लड़के को उसने बर्थडे पार्टी के बहाने घर से लेकर गया और नई सिम से लड़के के घर में मैसेज करवाया और एक लाख की मांग की। जान से खत्म कर देने की बात कही। कुछ देर बाद मोबाइल को बंद कर दिया। इसकी शिकायत लेकर परिजन थाने पहुंचे। जब किशोर ने मोबाइल को चालू किया। इसके बाद निगवानी के पास उसका मोबाइल लोकेशन मिला। जहां से लड़के को बरामद कर लिया, उसके बाद परिजनों ने शिकायत करने से मना कर दिया। उनका कहना है कि एक ही परिवार के हैं, इसलिए उन्होंने शिकायत नहीं की।

सड़क दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में लगाया जाम, प्रतीक्षालय और ड्रम हटाकर माने

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत केशवाही तिराहे पर गुरुवार को एक युवक की कार और ट्रक की भिड़ंत के कारण मृत्यु हो गई थी। इसके बाद लगातार सोशल मीडिया में सड़क में रखे ड्रम और यात्री प्रतीक्षालय हटाने की मांग की जा रही थी। जिसे लेकर 1 दिसंबर को ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में शव रख कर घंटों चक्का जाम किया।

शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव राष्ट्रीय राज मार्ग में रखकर रखे गए ड्रम और यात्री प्रतीक्षालय को हटाने के सड़क के पास पड़ोस से झाड़ियां को हटाने की मांग की। वहीं कई घंटे तक राष्ट्रीय राज मार्ग में चक्का जाम होने से आवागमन बाधित रहा। कई घंटे तक चक्का जाम के बाद नगर प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग के समय बने हुए यात्री प्रतीक्षालय को तत्काल हटाया। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग में बने यात्री प्रतीक्षालय और अवरोध के लिए रखे हुए ड्रम एवं अवैध ठेलों के कारण 24 से ज्यादा मौत हो चुकी है। जिससे लेकर नगरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश था।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जब ग्राम पि‍परिया से राष्ट्रीय राजमार्ग में आने पर यात्री प्रतीक्षालय होने से कुछ दिखाई नहीं देता जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग में चढ़ते हैं वैसे से नगर पालिका कोतमा द्वारा रखे ड्रम और अवैध ठेलों की वजह दुधर्टना का कारण बनते हैं। जिसे हटाने के लिए सभी लोग एक जुट होकर मांग कर रहें हैं।

यह है पूरा मामला

गुरुवार 30 नवंबर को केशवाही तिराहे पर युवक दीपक भट्ट की कार और ट्रक की भिड़ंत के कारण मृत्यु हो गई थी। इसके बाद लगातार सोशल मीडिया में ड्रम और यात्री प्रतीक्षालय हटाने की मांग की जा रही थी। शुक्रवार सुबह शव के पोस्टमार्टम के बाद कोतमा नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र की जनता एकत्र होकर शव को राष्ट्रीय राजमार्ग में रखकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ड्रम और यात्री प्रतीक्षालय हटाने की मांग की जिसके बाद प्रशासन ने यात्री प्रतीक्षालय सहित सभी अवरोधों को हटा दिया।

तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान ने बताया कि ग्रमीणों को सड़क आने पर देखने की परेशानी होती थी जिसे लेकर आपत्ती बताई जिस पर प्रतीक्षालय को हटा कर दूसरी जगह बनाया जायेंगा। 

तीन दिन से बिना बतायें घर से निकले युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला जंगल में, पुलिस जुटी जांच में

 


अनूपपुर। थाना जैतहरी अंतर्गत एक व्यक्ति का शव जंगल में संदिग्ध हालत में मिलने की जानकारी आसपास के लोगों ने जैतहरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ कर दी।

जैतहरी पुलिस ने बताया कि थाना अंतर्गत ग्राम गोधन निवासी 36 वर्षीय गुड्डू प्रसाद पुत्र बाबूलाल भैना का शव 1 दिसंबर को जंगल मे संदिग्ध हालत में मिला। गुड्डू प्रसाद 28 नवंबर की रात से घर से किसी को बिना बताए निकला था। जिसकी खोजबीन परिजन कर रहे थे। शुक्रवार को ग्राम गोधन से लगे रामघाट स्थित अमलिहा जंगल के सागौन की नर्सरी में शव संदिग्ध हालत में मिला। जिस पर आंख के ऊपर चोट के निशान और मुंह से झाग भी निकल रहा था। मौके पर पहुंची जैतहरी और वेंकटनगर पुलिस मामले की जांच जुटी हुई हैं।

वहीं मौके पर एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा, जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र कोल,वेंकटनगर चौकी प्रभारी बालेन्द्र प्रताप सिंह बघेल, एसआई त्रिलोक सिंह वालरे, एएसआई रवि गुप्ता, प्रधान आरक्षक सतीश मिश्रा, आरक्षक विक्रम सिंह और एएफ के जवान मामले की जांच जुटे हुए हैं।

एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा ने बताया कि आज गोधन निवासी गुड्डू प्रसाद का शव अमलिहा जंगल में संदिग्ध हालत में मिला हैं,यह 28 नवंबर की रात से बिना बताए घर से निकला था। पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

शादी का झांसा देकर नाबालिग के किया दुष्कर्म,आरोपी को 05 वर्ष का सश्रम कारावास


अनूपपुर। अपर सत्र न्यायाधीश राजेन्द्रग्राम की न्यायालय ने थाना करनपठार में पंजीबद्व अपराध की धारा 363, 366(क), 354, 354(क) भादवि एवं 7/8 पाक्सों एक्ट के आरोपी 25 वर्षीय राजेन्द्र उर्फ लल्लू पिता महा सिंह गोंड निवासी ग्राम धुम्माकापा को 3 अपराध का धाराओं में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 रूपये के अर्थदण्ड की सता सुनाई हैं। जिसमें धारा 363 भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये अर्थदण्ड, धारा 366 भादवि में 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000 रूपये जुर्माना एवं 7/8 पाक्सों एक्ट में 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 3000 रूपये जुर्माना शामिल हैं। पैरवी वरिष्ठ सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी नारेन्द्रदास महरा द्वारा की गई।

वरिष्ठ सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने न्यायालयीन निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल 2018 को फरियादी पीडिता की मां ने थाना करनपठार में इस आशय की लिखित रिपोर्ट में बताया कि पीडिता 15 वर्षीय लडकी साथ रहती हैं, जो 12 अप्रैल 2018 की रात किसी को बिना बताये कही चली गई है। आसपास एवं रिश्तेदारी मे तलाश किए जाने पर कोई पता नहीं चल रहा हैं। शंका हैं कि अभियोक्त्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया हैं। लिखित सूचना के आधार पर गुम होने के सबंध में गुमशुदगी दर्ज कर अज्ञात व्यक्ति के विरुध धारा 363 भादवि की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्व की गई। 05 मई 2018 को ग्राम थानगांव, बिजुरी से राजेन्द्र उर्फ लल्लू के पास से पीडिता को बरामद कर मां के सुपुर्द किया गया। पीडिता एवं साक्षीयों के कथन लेखबद्व किश गया। जिसमें पीडिता ने शादी की बात कहकर बहला फुसलाकर ले जाने एवं छेड़छाड़ करने की बात बताई। समस्त विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में अपराध प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को सजा सुनाई गई।

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...