सोमवार, 3 अप्रैल 2023
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में खाद्य मंत्री अनुपस्थित बना चर्चा का विषय
अमरकंटक में तीन आमंत्रित थे तीन मंत्री, प्रभारी मंत्री व पशुपालन मंत्री यह भी रहें अनुपस्थित
अनूपपुर। मुख्यमंत्री सोमवार को अमरकंटक में आचार्य श्री विद्यासागर जी दया पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए जहां प्रदेश की तीन मंत्रियों को भी आमत्रिंत किया गया था। कार्यक्रम में प्रदेश के तीनों मंत्रियों का अनुपस्थित चर्चा का विषय बना हुआ है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री आज अमरकंटक में आयोजित आचार्य विद्यासागर जी के कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए थे। जिसमें प्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह, अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह एवं प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह को शामिल होना था। लेकिन कार्यक्रम के 1 दिन पहले अचानक खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का देर रात अमरकंटक एक्सप्रेस से भोपाल को रवाना होना चर्चाओं जिले में नई चर्चा को छेड़ दिया हैं। ज्ञात हो कि खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह से कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत सीईओ मंत्री बिसाहूलाल सिंह से मुलाकात कर कार्यक्रम के लिए आमत्रिंत किया था, लेकिन मंत्री ने इस आमत्रण को नजर अंदाज करते हुए रविवार की रात भोपाल के लिए रवाना हो गए। वहीं आज कार्यक्रम स्थल पर तीनों मंत्रियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रहीं।
चुनावी वर्ष होने के बाद भी मंत्रियों की मुख्यमंत्री से दूरी लोगों की समझ से परे है। जबकि मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती नर्मदा मंदिर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ दिखी उसके बाद उनका भी पता नहीं चला। ऐसा लग रहा हैं कि प्रदेश की राजनीति में कुछ नया होने वाला है। आने वाले दिनों में क्या नया गुल खिलता है इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है।
यह पहला मौंका नहीं हैं जहां मंत्री बिसाहूलाल सिंह की शासकीय कार्यक्रम में अनुपस्थित रहें हो इसके पहले सतना में देश के गृहमंत्री की उपस्थित में कोल समाज के कार्यक्रम में खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह अनुपस्थित रहीं। अब जबकि यह खाद्य मंत्री के गृह जिले का कार्यक्रम था इसमें भी अनुपस्थित लोगो के बीच नये राजनैतिक समीकरण की ओर इशारा कर रहा हैं। यह भी जग जाहिर हैं कि अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री मीना व खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं हैं।
कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला दंपत्ति का शव, पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर। रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम ऊरा में रविवार की शाम दंपत्ति का शव कुएं में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। जिसके बाद सूचना मिलने के बाद सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकालते हुए पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।
रामनगर पुलिस के अनुसार ग्राम उरा के नवा टोला में 45 वर्षीय हेमा बाई पति सुखसेन सिंह कुशराम एवं 50 वर्षीय सुखसेन सिंह पिता गणेश सिंह का शव घर में स्थित कुएं में पाया गया। मामले की सूचना पुलिस को मृतक के पुत्र सुनील सिंह के द्वारा दी गई जिसके पश्चात सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा तथा पोस्ट मार्टम की कार्यवाही करते हुए घटना की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक दंपत्ति का पुत्र रविवार 3 बजे लौटा, जहां घर पर ताला लटका हुआ मिला और कोई भी नजर नहीं आया तब आसपास माता पिता के संबंध में पूछताछ करने के पश्चात अनहोनी की आशंका को लेकर पुत्र ने जब बाड़ी में स्थित कुएं में देखा तो मां हेमाबाई का शव कुएं में उतराता मिला। जिसके बाद शाम 6 बजे मामले की जानकारी रामनगर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मां हेमा बाई का शव निकाला जिसके पश्चात कुएं में काटा डालकर तलाश की गई तो पिता सुखसेन सिंह का शव भी पाया गया।
वहीं पुलिस कुएं में पति-पत्नी का शव पाए जाने के पश्चात पुलिस भी इस मामले को लेकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मामले को लेकर थाना प्रभारी आरके बैश ने बताया कि घर के आंगन में चूड़ियां टूटी हुई पाई गई है जिसको देखकर प्रथम दृष्टया यह लगता है कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा जिसके बाद दोनों में से किसी एक ने कुएं में छलांग लगा दी होगी। जिसे बचाने के लिए दूसरे व्यक्ति की भी इसी दौरान डूबने से मौत हुई होगी।
दुष्कर्म के तीन अलग-अलग प्रकरणों में 3 आरोपियों को अधिकतम 20-20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) अनूपपुर आर.पी.सेवेतिया की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा 376, 376(3), 376(2)च, 506 भाग-2 भादवि एवं 3/4(2), 5एन/6 पॉक्सो एक्ट के आरोपी 35 वर्षीय जीवनलाल महरा पुत्र भीखमदास महरा निवासी ग्राम वार्ड क्र. 02 बरबसपुर को पॉच धाराओं में 20-20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 6000/- रू. अर्थदण्ड, थाना कोतवाली अनूपपुर के ही अपराध की धारा 341, 376(3) भादवि एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट के आरोपी 24 वर्षीय मोनू उर्फ विजय भारिया पुत्र भगवत भारिया निवासी ग्राम सोन मौहरी को दो धाराओं में 20-20 वर्ष सश्रम कारावास एवं कुल 4200/- रू. अर्थदण्ड ,तथा थाना जैतहरी के अपराध की धारा376(2)एन, 450, 457, 376(आई) भादवि एवं 3/4, 5/6 पॉक्सो एक्ट के आरोपी 26 वर्षीय पवन झारिया पुत्र कमलचंद झारिया निवासी ग्राम रोहनिया थाना उमरिया अनूपपुर को तीन धाराओं में 20-20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 5000/- रू. अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई। उक्त- तीनों प्रकरणों में पैरवी विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सों)/सहा0 लोक अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे द्वारा की गई।
सहायक लोक अभियोजन अधिकारी ने सोमवार को जीवनलाल महरा पुत्र भीखमदास महरा निवासी ग्राम वार्ड क्र. 02 बरबसपुर के प्रकरण के बारे में बताया कि 30 मार्च 2022 को 16 वर्षीय पीड़िता महुआ बीनने के लिए गई थी, उसी समय आरोपित जीवनलाल रिश्ते में पीडिता का दादा/बाबा लगता है, मौके पर आकर पीडिता को लग रही ठंड से बचाने के आशय से गमछा देते हुए उसे पकड़कर उसकी मर्जी के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया, जिसके कारण पीडिता रोने लगी, तब उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को बतायेगी तो जान से मार देगा। उसी समय पीडिता को ढूढ़ते हुए उसके पिता व चाचा मौके पर आये और पीडिता को घर लेकर आये, पीडिता ने डर के मारे किसी को नहीं बताया, परंतु पेट व सीने में दर्द होने के कारण पीडिता को रोने की अवस्था में पाये जाने पर पीडिता की मां द्वारा पूछने पर घटना की जानकारी देते हुए थाने में शिकायत पेश की, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने का प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेखबद्ध किया गया।
दूसरे प्रकरण में मोनू उर्फ विजय भारिया पुत्र भगवत भारिया निवासी ग्राम सोन मौहरी के बारें में सहा0 लोक अभियोजन अधिकारी ने बताया कि 08 जनवरी 2018 को जब पीड़िता सहेली की घर से वापस आ रही थी तो उसी के गांव के विजय भारिया ने उसे पकड़कर तालाब के पास ले गया जहां उसने दुष्कर्म किया। पीडिता ने इस घटना की जानकारी घर पर दी। जिसकेन बाद थाने में शिकायत दर्ज करायी। जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध का प्रथम सूचना प्रतिवेदन लेखबद्ध किया।
तीसरे प्रकरण में जैतहरी के आरोपित पवन झारिया पुत्र कमलचंद झारिया के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता अपने नाना-नानी के घर में रहकर पढाई करती थी, जहां उसी घर में किराये से रहने वाला आरोपित पवन उससे बात करने लगा और उससे शादी करने का बोल वर्ष 2018 से 28 अक्टूबर 2019 तक पीडिता के साथ जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा, संबंध नहीं बनाने पर जान से मारने की धमकी देता था, जिसके संबंध में पीडिता ने थाना में शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध किया।
उक्तय तीनों प्रकरणों में संबंधित थाना द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण विवेचना में लिया गया, पीडिता एवं गवाहान के कथन से आरोपितों के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। अन्वेण उपरान्त आरोपितों के विरूद्ध अंतिम प्रतिवेदन न्यायालय में पेश किया गया जहां न्या्यालय ने विचारण उपरान्त आरोपितों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।
जो दूसरे को जीते वो वीर और जो खुद को जीते वो महावीर, , मुझे आचार्य श्री में भगवान महावीर स्वामी के हुए
मुख्यमंत्री आचार्य विद्यासागर जी महाराज एवं मॉ नर्मदा का किया दर्शन
अनूपपुर। अर्थ-काम और मोह-माया में फंसे करोड़ों लोगों को धर्म और मोक्ष का मार्ग आचार्य श्री दिखा रहे हैं। आचार्य श्री भगवान महावीर के मार्ग पर जाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। हमारा सौभाग्य है कि हम आचार्यश्री के अपने नेत्रों से दर्शन कर पा रहे हैं। सनातन धर्म की परंपरा और भगवान महावीर के बताए मार्ग पर चलने के लिए आचार्यश्री जन-जन को प्रेरित कर रहे हैं। कोई अन्यथा न ले मुझे आचार्यश्री में भगवान महावीर स्वामी के दर्शन होते हैं। जो दूसरे को जीते वो वीर और जो खुद को जीते वो महावीर है। जैन साहब कहने से कोई जैन नहीं होता। जैन बनने के लिए इंदियों को जीतना पड़ता है, तब जितेन्द्रिय बनते हैं। आत्मा से परमात्मा बनने की प्रक्रिया है जैन। मैं तो कहता हूं सभी को जैन बनना चाहिए। खुद को जीतें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 अप्रैल को आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया गौ सेवा सम्मान एवं वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थ-काम और मोह-माया में फंसे करोड़ों लोगों को धर्म और मोक्ष का मार्ग आचार्य श्री दिखा रहे हैं। आचार्य श्री भगवान महावीर के मार्ग पर जाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
मॉ नर्मदा से लिया आशिर्वाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक पहुंच कर मॉ नर्मदा उद्गम में पहुंचकर मॉ नर्मदा के दर्शन कर प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना करते हुए आशिर्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती साथ रहीं। ज्ञात हो कि नौरात्रि के पूर्व से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अमरकंटक में साधना कर रहीं हैं।
सर्वोदय तीर्थ पंचकल्याण मंदिर में दर्शन कर प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमरकंटक पहुंचने के बाद सबसे पहले सर्वोदय तीर्थ पंचकल्याण मंदिर पहुंचकर भगवान आदिनाथ के दर्शन कर प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की। साथ ही आचार्य श्री विद्यासागर के दर्शन कर आशिर्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सर्वोदय तीर्थ पंचकल्याण मंदिर के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा यहां स्थापित किए गए एक हजार प्रतिमाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।
हैलीपैड पहुंचने पर सांसद सहित अधिकारियों ने किया स्वागत
इसके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हैलीपैड पहुंचने पर सांसद हिमाद्री सिंह, शहडोल संभागायुक्तत राजीव शर्मा, एडीजीपी शहडोल दिनेश चंद्र सागर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं कुलपति इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।
रविवार, 2 अप्रैल 2023
हमारी पहचान संगठन से होती है सभी को अहम का भाव छोड़कर कार्य को पूरा करना हैं- राम अवध सिंह
बिजुरी नगर के शक्ति केंद्र 3 में बूथ विस्तारक योजना की बैठक में कार्यों की गई समीक्षा
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाई जा रही बूथ विस्तारक योजना 2 के तहत 2 अप्रैल को मप्र के अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर के शक्ति केंद्र क्रमांक 3 में बूथ विस्तारक योजना की बैठक कोतमा विधानसभा के विस्तारक शिवकुमार त्रिपाठी एवं बिजुरी मंडल के प्रभारी नगर पालिका अध्यक्ष पसान राम अवध सिंह, वरिष्ठ नेता लवकुश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र महरा, महामंत्री रिंकू शर्मा,नितेश मित्तल,पसान पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह तथा बूथ के अध्यक्ष महामंत्री एवं अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की उपस्थिति में वार्ड पार्षद राजेश रजक के निवास पर बैठक आयोजित की गई। बूथ पर किए जाने वाले संगठन द्वारा दिए गए करणी कार्यों की समीक्षा की गई और जिन बूथों पर कार्य पूर्ण नहीं हो सके हैं उन्हें शीघ्र पूरा करने का मार्गदर्शन दिया गया।
जिला उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष एवं बिजुरी मंडल के प्रभारी राम अवध सिंह ने कहा कि हमारी पहचान संगठन से होती है हम सभी को अहम का भाव छोड़कर काम करने की आवश्यकता हैं। बूथ को सक्रिय करने की जिम्मेदारी अध्यक्ष महामंत्री एवं बूथ कमेटी की होती है, सभी लोग शिकवा शिकायत को दूर करते हुए संगठन के कार्य में पूरी ताकत के साथ सभी को लगना हैं और कार्य को पूरा करना है। सभी बूथों पर संगठन का कार्य व्यवस्थित रूप से संचालित हो सके इसकी चिंता सबको मिलकर करनी है जो भी अधूरे कार्य हैं उन्हें शीघ्र पूरा करना है। कोतमा विधानसभा के बूथ विस्तारक ने कहा की बूथ की कमेटी में सभी वर्ग के लोगों को सम्मिलित करें कम से कम 20 लोगों की टीम प्रत्येक बूथ पर खड़ी की जाए तो संगठन के लिए बेहतर होगा। भाजपा से जुड़ने वाला हर कार्यकर्ता राष्ट्रीय विचारधारा से जुड़ता हैं। पहली बार पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद बूथ अध्यक्ष को गरिमा प्रदान किया है बूथ अध्यक्ष का सीधा संबंध संगठन के जिला प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर होगा यह स्थाई व्यवस्था संगठन द्वारा बनाई गई हैं। संगठन तंत्र को जीवित रखते हुए चुनाव जीतने का लक्ष्य होना चाहिए। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता लवकुश शुक्ला ने कहा कि हम सबको एक होकर ताकत के साथ संगठन द्वारा दिए गए कार्य को पूरा करना है बूथ के सभी पदाधिकारी बेहतर कार्य का प्रदर्शन कर लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर आगे बढ़े और संगठित होकर कार्य को पूरा करें।
पुलिस के वज्र वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, चालक फरार
पति-पत्नी सहित 5 साल का बच्चा घायल, इलाज जारी
अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत स्थित कोतमा रोड खेड़िया पेट्रोल पंप के पास पुलिस का वज्र वाहन एक बाईक को टक्कर मार दी। जिससे बाईक में बैठे पति ,पत्नी एवं उनके 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। जिन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया हैं। जहां उपचार जारी हैं।
जानकारी के अनुसार जिले के रविवार की दोपहर खेड़िया पेट्रोल पंप के पास 27 वर्षीय अभिषेक पटेल,अपने पत्नी रोशनी पटेल एवं 5 वर्षीय बच्चा अनिवेश पटेल तीनों एक बाइक में सवार होकर अमरकंटक जा रहें थे। तभी पेट्रोल पंप के पास तेज गति से वज्र वाहन पेट्रोल भरवाने के लिए बिना इंडिकेटर दिए पेट्रोल पंप के अंदर जाने के लिए मोड़ दिया। जिससे अमरकंटक जा रहे दो पहिया वाहन चला रहें अभिषेक पटेल पुलिस का बज्र वाहन की चपेट में आ गया। जिसके कारण पति, पत्नी एवं उनके 5 साल के बच्चे को चोट आई। बाईक को टक्कर मारने के बाद वज्र वाहन का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल अनूपपुर लाया गया। जहां तीनों का इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना में बच्चे को ज्यादा चोटें आई हैं। वहीं घटना के बाद पुजिस ने उल्टें बाईक सवार को घमका रहें थे।
शनिवार, 1 अप्रैल 2023
अष्टकर्मों का नाश कर दोषों से पूरी तरह मुक्त हो स्वतंत्र सत्ता पर विराजमान जिनेन्द्र ही विश्वविजेता हैं-मुनिश्री प्रसाद सागर महाराज
अंतिम दिन उद्योगपति विनोद जैन एवं प्रमोद जैन को जैन समाज ने दी श्रीमंत सेठ की उपाधि
अमरकंटक। विश्व शांति की भावना रखते हुये हवन के साथ ही श्रीमज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब प्रतिष्ठा गजरथ महोत्सव के आंठवे दिन व अंतिम दिन सोल्लास भक्ति और श्रद्धा के साथ अमरकंटक की पावन धरा पर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के ससंघ सानिध्य पूर्ण हुआ। प्रातःकाल में भगवान आदिनाथ का मोक्षगमन पर्व मनाया गया। बालब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य विनय भैया के कुशल निर्देशन में मोक्षगमन की क्रिया भक्ति भाव सहित संपन्न की गई।
गजरथ महोत्सव के आंठवे दिन व अंतिम दिन निर्यापक मुनिश्री प्रसाद सागर महाराज ने बताया कि वैदिक संस्कृति और जैन संस्कृति का मिलन ही भारतीय संस्कृति है। जैन दर्शन में रेवा के तट से करोडों भव्य आत्माओं ने सिद्धत्व प्राप्त कर मोक्ष पधारे हैं। रेवा के उद्गम अमरकंटक की पावनधरा पर स्थापित भगवान आदिनाथ का जिनालय युगों युगों तक सत्य अहिंसा और शांति का संदेश देता रहेगा। आपने केवलज्ञान और मोक्ष में अंतर को समझाते हुये कहा कि जैसे पन्द्रह अगस्त को भारत स्वतंत्र हुआ मगर पूर्णता छब्बीस जनवरी को मिली। ऐसा ही केवल ज्ञान के साथ ही मोक्ष मिलना सुनिश्चित हो जाता है मगर निर्वाण पर ही मोक्ष मिलता है। स्वयं को जीतना ही जग को जीतना है। अष्टकर्मों का नाश कर दोषों से पूरी तरह मुक्त हो स्वतंत्र सत्ता पर विराजमान जिनेन्द्र ही विश्वविजेता हैं। संसार की गाड़ियों में रिवर्स गेयर होता है मगर मोक्षमार्ग पर चलने वाली गाड़ी में रिवर्स गेयर नहीं होता,मोक्ष की गाड़ी जो आगे बढ़ी तो वापस नहीं होती। सामाजिक वृद्धि के लिये आवश्यक है साथी हाथ बड़ाना मगर मगर मोक्ष में आवश्यक है सब छोड़ आगे बड़ जाना। भूतकाल सपना है भविष्य काल छलना है वर्तमान काल अपना हैं। समझाते हुये मुनिश्री प्रसाद सागर महाराज ने कहा कि छोटी सी है जिंदगी बहुत बड़े अरमान,कल कब करोगे जब छूट जायेंगे प्राण। आपने बताया कि जैस दूध से बना घी कभी वापस दूध नहीं बन सकता वैसा ही जैन दर्शन की मान्यता है एक बार मुक्ति को प्राप्त आत्मा का दोबारा जनम नहीं होता।
सर्वोदय तीर्थ पंचकल्याणक महोत्सव समिति के प्रचार प्रमुख वेदचन्द जैन ने अमरकंटक ने बताया कि अमरकंटक में जैन धर्मावलंबियों का पंचकल्याणक महामहोत्सव भव्यातिभव्य सोल्लास निर्विघ्न संपन्न होने से समारोह में सम्मिलित भारत के कोने कोने से आये श्रद्धालु आनंदित थे। अपरान्ह में अजमेर से लाये विशेष स्वर्ण रथ में सौधर्म इंद्र जिनबिम्बों के साथ परिक्रमा पथ पर सात परिक्रमाएं कीं। रथ के पीछे कुबेर के रजत रथ के पीछे अन्य रथों सहित कुल सात रथों पर सवार होकर पंचकल्याणक महोत्सव के विशेष पात्रों सहित सात परिक्रमाएं कीं। वाद्ययंत्रों के संगीत स्वरों के साथ रथ के पीछे हजारों इंद्र इंद्राणी पैदल चलकर शोभायात्रा में शोभायमान हो रहे थे। शोभायात्रा की सात परिक्रमा होने पर जिनबिम्बों का अभिषेक शांतिधारा करने का प्रथम सौभाग्य ग्यारह लाख ग्यारह हजार के दान के साथ तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के सुरेश जी अमित जी ने प्राप्त किया।
इस दौरान बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के सुप्रसिद्ध कोयला उद्योगपति सिंघई विनोद जैन एवं प्रमोद जैन के परिवार को समाज को दिये योगदान सहयोग नेतृत्व और तीन पंचकल्याणक महोत्सवों मे अग्रणी भूमिका दानराशि देने पर जैन समाज में श्रावकों के सर्वोच्च सम्मान श्रीमंत सेठ की उपाधि से विभूषित किया। साथ ही गौरेला,पेन्ड्रा, कोतमा,मनेन्द्रगढ़, चिरिमिरी, बुढ़ार, शहडोल, जैतहरी, डिंडौरी, मंडला,बिलासपुर, रायपुर, अकलतरा आदि नगरों की जैन समाज ने परिवार को पगड़ी पहनायी और एक अभिनंदन पत्र देकर योगदान के लिए परिवार का आभार व्यक्त किया।
मंच ने पुलिस के सहयोग पर कहा कि पूरा परिवेश जब भक्ति में सराबोर होता है तो उस परिसन का प्रतयेक जन स्वयं को पावन कर लेना चाता है। भारी जनसमूह की सुरक्षा में कर्तव्य निभाने वाले पुलिस अधिकारी भी नंगे पांव हो जाते हैं।
इंगांराजवि की एमएसडब्लू छात्राओं को विदेशों में मिला उच्च शिक्षा का अवसर
अर्चना को कनाडा और शाजीना को दुबई में
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के समाज कार्य विभाग की दो छात्राओं को कनाडा और दुबई में उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसर मिले हैं। एमएसडब्ल्यू चौथे बैच (2019-21) की छात्रा अर्चना का कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए चयन हुआ है, वह वर्तमान में कोनेस्टोगा कॉलेज कनाडा में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है, यह एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो सामुदायिक सेवा प्रबंधन के लिए जानी जाती है। अर्चना ने आईईएलटीई/ टीओईएफएल परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करके इस संस्था में प्रवेश प्राप्त किया है। एमएसडब्ल्यू 5वें बैच (2020-22) की छात्रा शाजीना ने दुबई-यूएई स्थित बहुराष्ट्रीय निर्माण और रखरखाव फर्म कंपनी के समूह में मानव संसाधन विभाग में एक कार्यकारी के रूप में कार्य कर रही हैं।
इससे पहले इस विभाग के छात्रों ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेस (निमहेन्स) बैंगलोर और सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री, रांची जैसे प्रमुख संस्थानों में पीएचडी में प्रवेश प्राप्त किया, जो भारत में मानसिक स्वास्थ्य के लिए प्रमुख संस्थान हैं, विभाग की एक छात्रा लुसी इरिन जिन्होंने पीजी करते हुए लगातार चार बार नेट परीक्षा उत्तीर्ण किया और अब वह प्रतिष्ठित संस्थान, इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद, (इरमा) गुजरात में पीएचडी कर रही हैं। विभाग के छात्र शिखर सिंह चौहान ने हाल ही में कोल इंडिया में एक स्थायी अधिकारी के रूप में ज्वाइन किया है और पीएचडी स्कॉलर्स में से एक डॉ. गुड्डो ने हाल ही में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (पंजाब) में सहायक प्रोफेसर के रूप में ज्वाइन किया है। इस सफलता श्रेय पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी को देते हुए उन्होंने को उनके सहयोग, प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।
ज्ञात हो कि विभाग के दो छात्र धर्मेंद्र पटेल और सत्य प्रकाश पाल को गांधी फैलोशिप मिली हैं साथ ही अन्य छात्र सीएसआर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। विद्यार्थियों की सफलता पर विभाग की विभागाध्यक्ष एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की अधिष्ठाता प्रो रंजू हसीनी साहू ने छात्रों को बधाई दिया और छात्रों के लिए डॉ. रमेश बी और डॉ. कृष्णमणि भगवती की व्यक्तिगत देखभाल के प्रयासों की सराहना किया, उन्होंने बताया कि सामाजिक विज्ञान संकाय में यह विभाग सबसे बाद का है फिर भी छात्रों को विभाग में प्रदान किए जा रहे सतत फील्डवर्क प्रशिक्षण के माध्यम से सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रो. साहू ने कहा कि विभाग बड़े पैमाने पर सामुदायिक विस्तार गतिविधियों में लगा हुआ है, जिससे आसपास के गांवों और आदिवासी समुदायों के साथ अच्छा तालमेल बना है। विभाग के पूर्व छात्र विकास चंदेल लगातार विश्वविद्यालय और उसके आसपास गांवों में समाज सेवा में लगे रहे, उनके प्रयासों से सांप के काटने पर कई लोगों की जान बच सकी है।
नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म पर गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन] पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी दिलाने की मांग
अनूपपुर। मृतिका के हत्यारों के ऊपर कार्यवाही किये जाने एवं उनका घर गिराये जाने व मृतक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा व शासकीय नौकरी प्रदान किये जाने को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अनूपपुर द्वारा संभागायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है।
गोगपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ललन सिंह परस्ते ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि 16 वर्षीय मृतिका जो कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रही थी, मृतिका गोड़ जाति की नाबालिग जो कि 27 फरवरी की शाम लगभग 7 बजे महेश पड़वार व राजा गुप्ता सहित अन्य लोगो द्वारा उसके घर आये और उसे बोलेरों क्रमांक एमपी 18 सीए 5356 में बैठाकर जंगल की ओर ले गये तथा शराब पिलाकर उसके साथ सामुहिक दुष्कम्र किया गया। जिसके बाद नाबालिग ने अपने हाथ की नस काट ली थी, जिसके बाद महेड पड़वार तथा राजा गुप्ता उसे मोटर साईकिल में बैठाकर उपचार राने हेतु अस्पताल ले गये थे उसके बाद नाबालिग ने पूरी घटना अपने मित्रों को बताई थी और आहत कर उसने आत्महत्या कर ली थी।
जिस पर मृतिका के साथ अपराध कारित करने वाले सभी अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार ना होने के कारण मृतिका के परिवार डरा व सहमा हुआ है, मृतिका के साथ घटना कारित करने वाले अभियुक्तगणों के घरों को गिराने की कार्यवाही, मृतिका के परिवार वालों को 50 लाख का मुआवजा राशि प्रदान किये जाने तथा शासकीय नौकरी प्रदान करने, स्थानीय पुलिस से जांच न कराकर उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा जांच कराई जाने की मांग की गई है।
उधारी पैसा मांगने पर युवक का गलादबा की थी हत्या, आरोपित गिरफ्तार
अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम अंतर्गत ग्राम सरवाही में 30 मार्च की सुबह दो लोगो के बीच हुये मामूली विवाद पर 25 वर्षीय युवक गला दबाकर की हत्या के मामले में पुलिस ने 31 मार्च को आरोपित 19 वर्षीय पूरन सिंह मरावी पुत्र सिंकदर मरावी को गांव से गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम नरेन्द्र पाल ने बताया कि मृतक राजेन्द्र यादव की गांव में अंडा व मुर्गा की दुकान चलाता था, जहां आरोपित पूरन सिंह मरावी के ऊपर दुकान का कुछ पैसा उधारी था, जो राजेन्द्र यादव द्वारा 30 मार्च की सुबह उधारी के पैसों को लेकर दोनो के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो के बीच मारपीट होने लगी। जिसके बाद पूरन सिंह मरावी द्वारा पहले पास पड़े ईट से राजेन्द्र यादव के सिर पर फेंक कर मारा और बाद में उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने 31 मार्च को आरोपित को गांव से गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां जेल भेज दिया गया।
कार्यकर्ता, सहायिका, परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं विधायक को सौंपा ज्ञापन
एक हजार से अधिक बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों को खुलवाने जिला प्रशासन अभी तक कोई पहल नहीं
अनूपपुर। प्रदेश को हजारों आशा कार्यकर्ता केवल 2,000 रुपये मासिक का बेहद अल्प वेतन में काम करने के लिये विवश है, वह भी केन्द्र सरकार द्वारा देय हैं। राज्य सरकार आशा एवं पर्यवेक्षको को वर्षों से अपनी ओर से अतिरिक्त वेतन देकर राहत पहुंचा रही है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार पिछले 16 वर्षों से अपनी ओर से आशा का पर्यवेक्षकों को कुछ भी नहीं दे रही है। सरकार की इस रवैये से प्रदेश की आशा ऊषा एवं पर्यवेक्षक बेहद आहत एवं आक्रोशित है। सरकार के इस रवैया के खिलाफ, न्यायपूर्ण वेतन की मांग को लेकर प्रदेश की आशा ऊषा पर्यवेक्षक लगातार संघर्ष में है, लेकिन सरकार उनका न्यायपूर्ण मांग को लगातार अनसुना कर रही है। प्रदेश को बजट से विभिन्न मदों में हजारों हजार करोड़ रुपये खर्च करने वाली राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग के अभियान में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली आशा ऊषा पर्यवेक्षकों की न्यायपूर्ण वेतन से वंचित कर उनके परिवार की जिन्दगों का लगातार उपेक्षा कर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हडताल के 17वें दिन 1 अप्रैल को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक ने राजेन्द्रग्राम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सिंह एवं पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह को ज्ञापन सौंप कर मांगों का निराकरण कराने का अग्रह किया। ज्ञात हो कि इनकी अनिश्चितकालीन हडताल से मासूमों के पोषण पर भारी पड़ रही है।
9 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई
अनूपपुर में 1 हजार 149 आंगनबाड़ी केन्द्र बंद होने से ना बच्चों को पोषण आहार मिल पा रहा है और ना ही गर्भवती महिलाओं को। 15 मार्च से संयुक्त मोर्चे बैनर तले परियोजना अधिकारी,पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका ने हड़ताल कर दी है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 17 दिन से जारी हड़ताल पर सरकार ने कोई सुध नहीं ली है लेकिन अब वेतन बढ़ाने सहित अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी।
हड़ताल से इस निर्देश का नहीं हो रहा है पालन
सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन के अनुसार ज़रुरतमंद बच्चों को साल में 300 दिन का पोषक आहार हर हाल में देना ज़रुरी है। इधर हड़ताल से इस निर्देश का पालन नहीं हो रहा और महिला एवं बाल विकास विभाग परेशान हैं। अधिकारियों के मुताबिक उन्होने पोषक आहार वितरण के लिए दूसरे विभागों की मदद के लिए पत्र लिखा है और उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में आंगनबाड़ियों में लटके ताले खुलवाकर वितरण शुरु करवाया जा सके।
बंद केंद्रों को खुलवाने प्रशासन का ध्यान नहीं
जिले भर में बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों को खुलवाने और बच्चों को पोषण आहार का वितरण कराने जिला प्रशासन अभी तक कोई पहल नहीं कर सका है। इस मौसम में जब बच्चों को सर्वाधिक पोषण आहार की जरूरत है ऐसे समय में केंद्रों का बंद रहना जरूरतमंदों के लिए कई परेशानियां बढ़ा रहा है। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए अन्य योजनाओं का जो कार्य कराया जा रहा था वह भी ठप है। टीकाकरण का कार्य भी समय पर नहीं हो पा रहा है। दरअसल परियोजना अधिकारियों को 4800, पर्यवेक्षकों को 2600 ग्रेड पे, संविदा पर्यवेक्षक को नियमित करने, पर्यवेक्षक परियोजना अधिकारियों की पदोन्नति शुरू करने, परियोजना अधिकारी को आहरण संवितरण के अधिकार देने सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी नाराज हैं।
छात्रों के नामांकन प्रोफाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति में लापरवाही पर 42 प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस
जिशिअ ने कहां तीन दिवस में कार्यों को पूर्ण कर समक्ष में उपस्थित होकर कार्य की प्रगति से अवगत करायें
अनूपपुर। शिक्षा पोर्टल पर कक्षा 1 से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के नामांकन प्रोफाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति स्वीकृति संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने पर शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी टीआर आर्मो ने जिले के 42 प्राचार्यों को डीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में जबाब मांगा हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी टीआर आर्मो बताया कि जिले के हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 42 प्राचार्यों से लगातार पत्र लिख कर विद्यार्थियों के नामांकन प्रोफाइल अपडेशन और छात्रवृत्ति स्वीकृति की जानकारी मांगी जा रहीं थी किन्तु प्राचार्यों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रहीं थी जिस पर संबंधित हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों ने समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराया जिस पर 42 प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिनों में कार्यों को पूर्ण कर समक्ष में उपस्थित होकर कार्य की प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिये है। साथ ही आगाह किया है कि अन्यथा की स्थिति में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इन प्राचार्यों को जारी किया नोटिस
जिन प्राचार्यों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें हायर सेकेण्डरी स्कूल चचाई, कन्या पोंड़ी, जमुना कालरी, कन्या अनूपपुर, करौंदी, बेनीबारी, चोलना, वेंकटनगर, कन्या बदरा, लखौरा, कोठी, दमेहड़ी, लतार, भाद, जैतहरी, राजनगर कालरी, सकरा, पसला, गिरारी तथा हाईस्कूल पटनाकला, देवगवां, पड़मनिया, बिलासपुर, अमगवां, इटौर, रेउसा, पठैती, खम्हरौध, खांटी, पोंड़की, लीलाटोला, देवहरा, लेढ़रा, बैहाटोला, धिरौल, पथरौड़ी, देवरी, फुनगा, ताली, राजेन्द्रग्राम विद्यालय शामिल हैं।
दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर, से एक की मौत, 5 गंभीर
अनूपपुर। जैतहरी थाना अंतर्गत एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ग्राम छातापटपर के पास दो बाईक की टक्कर से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक की मृत्यु हो गई। पांचों घायलों को पहले जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर कर दिया गया हैं।
जिले में दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहा है,लगातार ग्राफ बढ़ा हैं। शुक्रवार-शनिवार की रात जैतहरी थाना अंतर्गत दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। दोनों बाइक में तीन-तीन लोग बैठे थे। जिसमें एक की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार बाईक क्रमांक सीजी 10 बीई 2774 में सवार 17 वर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र भवन सिंह, 21 वर्षीय राजकुमार मरावी पुत्र मुन्ना मरावी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं 21 वर्षीय वर्षीय आदित्य पुत्र सुनील मरावी की मृत्यु हो गई। तीनों ही दड़िया सिवानी थाना मरवाही छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। दूसरे बाईक में अमर सिंह गौड़, भूपेंद्र सिंह गौड़, नागेंद्र सिंह निवासी चोलना जिनको भी चोट आई हैं। घायलों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी हैं।
शुक्रवार, 31 मार्च 2023
राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने कांग्रेस सेवादल ने निकाला मशाल जुलूस
अनूपपुर। राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने कांग्रेस सेवा दल ने 31 मार्च की रात 8 बजे मशाल जुलूस निकाल केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मशाल जुलूस सामतपुर शिव मारुति मंदिर तिराहे से आरंभ होकर बस स्टैंड, आदर्श मार्ग होते हुए रेलवे स्टेशन तिराहे में संपन्न हुआ। जुलूस में कांग्रेस एवं सेवादल के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की हत्या बंद करो, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल करने, केंद्र सरकार की तानाशाही बंद करो के गगनभेदी नारे लगायें।
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश प्रशिक्षक डॉ एहसान अली अंसारी ने बताया कि भाजपा की नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने एक साजिश के तहत षडयंत्र पूर्वक ढंग से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए अलोकतांत्रिक तरीके से लोकसभा की सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन पर शुक्रवार को अनूपपुर नगर में कांग्रेस सेवादल द्वारा मशाल जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
समापन रेलवे स्टेशन तिराहे में कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने केंद्र सरकार से राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि इस तरह से लोकतंत्र की हत्या नहीं होनी चाहिए लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार हैं। इनके साथ ही रामखेलावन राठौर, मयंक त्रिपाठी, राम सजीवन गौतम संध्या वर्मा, जितेंद्र सोनी ने संबोधित किया। मशाल जुलूस में आशा वर्मा, ब्रजलता मिश्रा, पुरुषोत्तम चौधरी, गुलाब पटेल, संतोष राठौर, डॉ रवि प्रकाश, धर्मेंद्र सोनी, संजय सोनी, शयाम सिहं, पुरुषोत्तम चौधरी, कमलेश राठौर, अनिल चौधरी, अभिषेक कॉल, जाकिर हुसैन, यादवेंद्र सिंह, प्रवीण मिश्रा, रेखा चौधरी, प्रदीप मिश्रा, संतोष राठौर, सावित्री त्रिपाठी, भूरा यादव, आरएस शर्मा, भूरा महरा सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
पिकअप की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
अनूपपुर। भालूमाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दारसागर के गंभीरवा टोला में पिकअप वाहन की ठोकर से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शुक्रवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम पश्चात शव सौंप दिया।
जानकारी गुरुवार को मृतक नोहर सिंह पुत्र मना सिंह निवासी छाता पटपर जैतहरी अपनी दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 एम ए 7579 से रिश्तेदारी में जवा विसर्जन के लिए ग्राम चोड़ी आया हुआ था। रात्रि 10 बजे अपने जीजा के यहां से ग्राम बरबसपुर जाने के लिए निकला। दारसागर के गंभीरबा टोला के समीप रात्रि 10 से 12 बजे के मध्य अनियंत्रित पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 1727 के चालक ने उसे ठोकर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जब मृतक नोहर सिंह अपने जीजा के यहां नहीं पहुंचा तो जीजा चरण सिंह निवासी बरबसपुर उसे ढूंढते हुए घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस के साथ ही परिजनों को मामले की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन को जप्त करते हुए मर्ग कायम कर चालक की तलाश में जुट गई है। वहीं शुक्रवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम पश्चात शव सौंप दिया।
केंद्र की भाजपा की सरकार लगातार कांग्रेस नेताओं को कर रहीं परेशान व प्रताडित- प्रेम कुमार त्रिपाठी
लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के मामले में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अनूपपुर। केंद्र की भाजपा की सरकार द्वारा लगातार कांग्रेस नेताओं को परेशान व प्रताडित किया जा रहा है जो स्वस्थ लोकतंत्र के लिए हानिकारक है। राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के मामले में कांग्रेस प्रदेशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शुक्रवार को अनूपपुर में जिले के कांग्रेसियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने परम मित्र अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र की हत्या करने में तुले हैं और अडानी के बारे में सवाल पूछने पर राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा हैं लेकिन देश की जनता अब सब समझने लगी है लोकतंत्र बचाने के लिए कांग्रेस वह सब कुछ करेगी जो उसे करना होगा।
ज्ञात हो कि 7 फरवरी, 2023 को राहुल गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडानी महा घोटाले पर 2 सवाल ही तो पूछ लिए। क्या अडानी की शेल कंपनियों में रु. 20,000 करोड़ या 3 बिलियन डॉलर हैं? अडानी इस पैसे को खुद कमा नहीं सकता। यह पैसा कहां से आया? किसका काला धन है ये किसकी शेल कंपनियां हैं? ये कंपनियां डिफेंस फील्ड में काम कर रही है। कोई क्यों नहीं जानता? यह किसका पैसा है? इसमें एक चीनी नागरिक शामिल है। कोई यह सवाल क्यों नहीं पूछ रहा है कि यह चीनी नागरिक कौन है? वह पहला सवाल था। प्रधानमंत्री मोदी जी का अडानी से क्या रिश्ता है? उन्होंने अडानी के विमान में आराम करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई। उन्होंने रक्षा उद्योग के बारे में हवाई अड्डों के बारे में, श्रीलंका में दिए गए बयानों के बारे में बांग्लादेश में दिए गए बयानों के बारे में, ऑस्ट्रेलिया में स्टेट बैंक (भारत के चेयरमैन के साथ बैठे प्रधानमंत्री मोदी और अडानी की तस्वीरें, जिन्होंने कथित तौर पर 51 बिलियन का ऋण स्वीकृत किया था के बारे में दस्तावेज दिए। यह सबूत के साथ सवालों का दूसरा सेट था। अडानी के घोटाले पर संसद में राहुल गांधी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू हो गया। राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और राहुल गांधी के भाषण को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी ने केंद्र की भाजपा की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार भाजपा सरकार कांग्रेस नेताओं को कर रहीं परेशान व प्रताडित कर रहीं हैं। अगर किसी से गल्ती होती हैं तो उसके लिए नियम कानून बने हुए हैं, उसके अन्तगर्त कार्यवाई होनी चाहिए। प्रजातंत्र के मंदिर में सभी सदस्यों को अपनी बात रखने का हक हैं। सत्ता पक्ष में बैठे लोग भूल जाते हैं कि हमने विपक्ष में रहते क्या- क्या किया हैं। सता में बैठे लोगो का कर्तव्य हैं कि विपक्ष को सुने और उनका जबाब दे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने परम मित्र अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र की हत्या करने में तुले हैं और अडानी के बारे में सवाल पूछने पर राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा हैं लेकिन देश की जनता अब सब समझने लगी है लोकतंत्र बचाने के लिए कांग्रेस वह सब कुछ करेगी जो उसे करना होगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि गांधी की सदस्यता रद्द का निर्णय जल्दबाजी का फैसला हैं। संसद के बजट सत्र के चल रहे दूसरे भाग में भारत के इतिहास में पहली बार एक सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा संसद को बाधित कर रही है और इसे काम नहीं करने दे रही है। यह अडानी को बचाने के लिए एक ध्यान भटकाने की साजिश है। जबकि संयुक्त विपक्ष इस पर संयुक्त संसदीय समिति चाहता है। राहुल गांधी पर भाजपा मंत्रियों द्वारा हमला किया गया। लोकसभा अध्यक्ष को राहुल गांधी ने दो लिखित अनुरोध किये कि उनको संसद में जवाब देने दें। तीन अनुरोधों के बावजूद अध्यक्ष जी ने संसद में उन्हें बोलने का अवसर देने से इनकार कर दिया। इससे साफ़ पता चलता है कि प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते कि अडानी के साथ उनके रिश्ते का पर्दाफाश हो।
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने को लेकर पुष्पराजगढ़ विधायक जमकर बरसते हुए कहा बहुत ही घोर निंदनीय बात है और आगामी चुनाव में जनता न्याय करेगी। देश का संविधान खतरे में हैं। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्क्ष नागेंन्द्र नाथ सिंह ने भी इस घटना पर कहा कि अडानी का पैसा रक्षा सौदो में लगा हैं इस पर रहुल ने सवाल पूछ लिया तो बबाल मच गया। पत्रकार वार्ता में वक्ताओं सहित रामखेलावन राठौर, रजन राठौर, गुलाब पटेल, वासू चटर्जी, जनपद अध्यक्ष राजीव सिंह जीवेन्द्र सिंह, सतेंद्र स्वरूप दुबे उपस्थित रहें।
बिजली गिरने से युवक की मौत, तेज बारिश के साथ आधा दर्जन गांवों में ओलावृष्टि, आंधी से बिजली के खंभे टूटे
अनूपपुर। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम के रंग बार- बार बदल रहे है। जिले के अनेक क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। वहीं अबतक की ओलावृष्टि से नुकसान होने की जरनकारी नहीं हैं। वहीं शुक्रवार की दोपहर जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदला और झमा-झम बारिश से पूरा जिला तर बतर हो गया। लगातार 24 घंटे से रुक- रुक कर तेज बारिश हो रही हैं। वही पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी विकासखंड के कुछ ग्रामों में बर्फबारी भी हुई हैं। जिसके कारण जिले का मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया। तेज हवाओं और बारिश की वजह से कई जगहों पर बिजली के खंभे भी टूटे हैं। जिसके कारण जिले में बिजली बाधित है। काफी तेज आंधी तूफान के कारण ग्राम लेढरा और चंदनिया में बिजली के 11 केवी पोल टूट गए हैं। वहीं तहसील पुष्पराजगढ़ में जय सिंह पिता बजारु ग्राम धुराधर की आकाशीय बिजली से आज मृत्यु हो गई हैं।
मध्य प्रदेश सहित अनूपपुर जिले में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। मौसम विभाग ने आज शहडोल संभाग सहित रीवा, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल सागर और इंदौर संभाग के जिलों को लेकर बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया था।
अनूपपुर जिले में लगातार दो दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से 31 मार्च की दोपहर अचानक मौसम ने फिर एक बार करवट लिया और झमा-झम बारिश से पूरा जिला तर बतर हो गया। वहीं पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी विकासखंड के कुछ ग्रामों में बर्फबारी भी हुई हैं। पुष्पराजगढ़ के ग्राम पोड़की, भेजरी, पोड़ी, लालपुर, लपटी सहित आसपास के ग्रामों में ओलावृष्टि की खबर हैं। इसी तरह जैतहरी विकासखंड के खाड़ा सहित कुछ ग्रामों में ओलावृष्टि की जानकारी मिली हैं। जिले में 24 घंटे से रुक-रुक हो रहीं बारिश हो रही हैं। मौसम मे अचानक हुए परिवर्तन से जहाँ लोगो ने उमस भरी गर्मी से राहत के साथ ठंड का अहसास दिलाया हैं। वही किसानो के माथे मे एक बार फिर चिंता की लकीर देखने को मिल रहीं हैं। मौसम मे आए बदलाव ने रबी फसल की तैयारियों में व्यवधान पैदा कर दिया है। अचानक हुए इस बदलाव के कारण फसलों को भी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही हैं। ओलावृष्टि से खेतों में चना, मसूर, अरहर, सरसों आदि दलहन-तिलहन की फसलों को नुकसान होने की आशंका बताई जा रही है।
31 मार्च तक की वर्षा
जिले की औसत वर्षा 8.2 मिमि. अबतक की कुल वर्षा 66.0 मिमि मापी गई हैं। अनूपपुर में 8.4 मिमि, कोतमा 10.0 मिमि,बिजुरी 5.0 मिमि,जैतहरी 8.2 मिमि, वेंकटनगर 6.9 मिमि, पुष्पराजगढ़ 18.0 मिमि,अमरकंटक 7.3 मिमि एवं बेनीबारी 2.2 मिमि वर्षा दर्ज की गई हैं।
गुरुवार, 30 मार्च 2023
ई-केवाईसी के लिए रुपए लेने पर सीएससी संचालक का लैपटॉप जब्त, केंद्र कराया बंद
अनूपपुर। लाडली बहना योजना में ई-केवाईसी एवं फॉर्म भरने के लिए महिलाओं को रुपए नहीं देने है। इसके बाद भी लोग महिलाओं से पैसे ले रहे हैं। मुख्यंमंत्री ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर में ई-केवाईसी के लिए महिलाओं से पैसा लेने पर सीएससी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई। सीएससी केंद्र से लैपटॉप जब्त कर सीएससी का संचालन भी बंद कराया गया है। यह जिले की पहली कार्रवाई है।
तहसीलदार शशांक सेंडे ने बताया कि तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार सीएससी सेंटर के संचालक ने अपनी आईडी देकर पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर के लोहारिनटोला में महिलाओं के ई-केवाईसी कराने पर पैसे लेने की शिकायत मिलने पर 30 मार्च को पुलिस टीम के ग्राम क्योटार पहुंचकर सीएससी सेंटर के संचालक के घर पर संचालन कर रहे कमलेश कुमार महरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सीएससी सेंटर को बंद कराया गया व लैपटॉप जब्त करने की कार्रवाई की गई। तहसीलदार ने बताया कि पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर के लोहारिनटोला में ई-केवाईसी कराने पर भी कार्यवाई की जायेगी।
स्थानांतरित तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एवं राजस्व निरीक्षक हुए भारमुक्त
अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले से स्थानांतरित तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एवं राजस्व निरीक्षकों को स्थानांतरित जिलों के लिए एक तरफा भारमुक्त बुधवार को कर दिया।
2 तहसीलदार हुए भारमुक्त
तहसीलदार टेसूराम नाग के जिला उमरिया, तहसीलदार भागीरथी लहरे के जिला शहडोल स्थानांतरण होने पर संबंधित तहसीलदारों को स्थानांतरित जिलों हेतु भारमुक्त किया है।
3 नायब तहसीलदारों भारमुक्त
नायब तहसीलदार भावना डेहरिया के जिला शहडोल, नायब तहसीलदार नीलेश कुमार सिंह व दीपक कुमार तिवारी के जिला रीवा में प्रभारी तहसीलदार पद के लिए स्थानांतरण होने पर स्थानांतरित जिलों हेतु भारमुक्त किया है।
8 सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख
सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख संदीप कुमार बघेल तथा शिवषंकर मिश्रा जिला शहडोल, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख कन्हैयादास पनिका के जिला उमरिया में प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख तथा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख उपेन्द्र कुमार द्विवेदी के जिला उमरिया, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख शिववकुमार सिंह के जिला देवास, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख नरेश कुमार सोनी व विष्णु प्रसाद प्रजापति के जिला शाजापुर, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख लक्ष्मीकांत शर्मा के जिला मंदसौर में प्रभारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख पद के लिए स्थानांतरण होने पर स्थानांतरित जिलों हेतु भारमुक्त किया है।
10 राजस्व निरीक्षक भारमुक्त
राजस्व निरीक्षक राम सिंह धुर्वे, विमला सिंह, कौषल सिंह, संतोष चौधरी तथा विनोद कुमार वर्मा के जिला उमरिया, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद माझी के जिला सतना, राजस्व निरीक्षक बालमीक प्रसाद साकेत, धनकुंवर टोप्पो के जिला सीधी, राजस्व निरीक्षक द्वारिका प्रसाद दहायत व रमाकांत तिवारी के जिला रीवा में प्रभारी नायब तहसीलदार पद के लिए स्थानांतरण होने पर स्थानांतरित जिलों हेतु भारमुक्त किया है।
आपसी विवाद में गांव के ही युवक ने पत्थर पटक और गला दबा कर निर्मम हत्या, आरोपित फरार
अनूपपुर। राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत 26 वर्षीय युवक की पत्थर पटक और गला दबा कर निर्मम हत्या दी गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया हैं। वही आरोपी फरार अभी तक हैं।
थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने बताया कि थाना राजेन्द्रग्राम के ग्राम सरवाही के कमल कुमार साहू पुत्र संतराम साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि 30 मार्च की सुबह 11.30 बजे राजेन्द्र कुमार यादव एवं राकेश कुमार यादव के किराना ठेला के सामने रोड सरवाही में खड़े थे। तभी गांव का ही पूरन सिंह मरावी आया और राजेन्द्र कुमार यादव से किसी बात को लेकर झगड़ा कर विवाद करने लगा और वहीं पड़े पत्थर को उठाकर राजेन्द्र यादव को मारा। जो राजेन्द्र यादव को नहीं लगा। तब वह राजेन्द्र कुमार यादव से लिपट कर उसका गला पकड़ कर रोड में पटक दिया तथा गला को दबा कर उसके छाती पर के ऊपर चढ़ गया था। राजेन्द्र कुमार यादव बेहोश हो गया। तब मैं दोड़कर पूरन सिंह को पकड़ लिया। तब तक गांव के नील्लू एवं सोनू कुमार यादव सहित गांव के कई लोग आ गए। तब तक पूरन सिंह मरावी वहां से भाग गया। राजेन्द्र कुमार यादव को बेहोशी हालात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेन्द्रग्राम लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर मर्ग कायम का जांच में जुट गई।
भय प्रकट कृपाला दीनदयाला के स्वर मंदिरों गूंजे मनाया भगवान राम का जन्मोत्सव धूमधाम से
रिद्धि-सिद्धि की पूजा के साथ आदिशक्ति की उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्र समाप्त
अनूपपुर। जिले में पिछले नौ दिनों से मंदिरों और घरों में स्थापित घटों में विराजी आदिशक्ति माता की उपासना का मनाया जा रहा चैत्र नवरात्रि का महापर्व 30 मार्च को रिद्धि सिद्धि पूजन व हवन के साथ समाप्त हो गया। जिसमें भक्तों ने घंटाल, शंख बजाकर मां आदिशक्ति का आह्वान किया और अपने द्वारा किए गए अपराधों की क्षमा याचना मांग परिवार की सुख-समृद्धि की मनोकामनाएं पूर्ण करने का वर भी मांगा। इस मौके पर माताओं ने ब्रह्म कन्याओं की पूजा अर्चना कर उन्हें कन्या भोज कराया। जबकि दूसरी ओर चैत माह के शुक्ल नवमी के दिन भगवान श्रीराम के जन्म होने के उपलक्ष्य में जिलेभर में रामनवमी का त्योहार भी मनाया गया।
जिला मुख्यालय अनूपपुर के रामजानकी मंदिर, बूढी देवी मढिया मंदिर, सहित बाबा कुटी धाम, शिव मारूति मंदिर मडफा तालाब सहित जैतहरी, पसान, कोतमा, बिजुरी, राजेन्द्रग्राम, अमरकंटक सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए पहुंची। यहां भक्तों ने मंदिरों और घरों में माता सीता संग भगवान श्रीराम और उनके भक्त श्रीहनुमान की विधि विधान से पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया। बिजुरी के हनुमान मंदिर में स्थानीय भक्तों ने कीर्तन भजन कर हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया। वहीं चैत्र नवरात्रि के नौवीं और रामनवमी दोनों पर्व के एक साथ होने पर जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया।
हिन्दु धर्म शास्त्रों के अनुसार त्रेतायुग में रावण के अत्याचारों को समाप्त करने तथा धर्म की पुन: स्थापना के लिए भगवान विष्णु ने मृत्यु लोक में श्रीराम के रूप में अवतार लिया था। श्रीराम चन्द्र का जन्म चैत्र शुक्ल की नवमी को रानी कौशल्या की कोख से राजा दशरथ के घर में हुआ था। रामनवमी का त्योहार पिछले कई हजार सालों से मनाया जा रहा है। यह पर्व, श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्र की समाप्ति भी हो जाती है। दोपहर के 12 बजते ही मंदिरों में घंटा घडियाल बजा कर भय प्रकट कृपाला दीनदयाला के स्वर गूंजने लगे भगवान राम का जन्मो त्स2व धूमधाम से मनाया गया।
सुरक्षा के लिए की गई जवानो की तैनाती
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने बताया कि नवरात्रि की समाप्ति और रामनवमी पर्व को देखते हुए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखी गई है। जिले के कुछ देवी स्थानों पर स्थापित किए गए ज्वारे के विसर्जन यात्रा का भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच कन्या, महिलाएं व भक्तों द्वारा ज्वारा अपने माथे पर रखकर जुलूस निकालकर मां के जयकारे लगाएंगे। इनकी सुरक्षा के एसडीओपी सहित निरीक्षक और स्थानीय थाना क्षेत्रों के बल तालाब, जलाशय, नदी के पास तैनात किए गए हैं। इसके साथ अधिकारियों को सुरक्षा बरतने के साथ विसर्जन के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी सुरक्षार्थ की सूचना देते हुए विसर्जन करने की अपील के निर्देश दिए हैं।
हर दांव की नाल पुलिस के नाम जिला मुख्यालय तक, जुए के फड़ में लगता है लाखों का दांव
जंगलो में रस्तोगी व श्यामू की जोड़ी सजवा रहे जुआ का फड़, जगह बदल-बदल कर जुआ खिलाता है गिरोह
अनूपपुर। कोतमा और बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़री नंबर-1, बुढ़ानपुर, सेमरिया के जंगल और बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठी और पकरिया के जंगलों में धड़ल्ले से जुए का खेल जारी है। यहां रोजाना लाखों की जीत-हार का दांव लग रहा है। यहां जगह बदल-बदल कर जुआ खिलाने वाले आपराधिक प्रवृत्ति का गिरोह पुलिस के नाम से प्रत्येक दांव में नाल निकालते है। पुलिस के नये मुखिया आने के बाद जिले में आपराधिक प्रवृत्ति का गिरोह का तेजी से बढ़ोत्त री हुई हैं। पकड़ छीली होने से सभी थाने अपनी मर्जी के मालिक बन बैठे हैं।
जुए के अवैध कारोबार में पुलिसिया संरक्षण के आरोप भी पूर्व की भांति इस बार लगना शुरू हो गए हैं। कोतमा और बिजुरी क्षेत्र जुआरियों का गढ़ बन गया है। यहां रस्तोगी और श्यामू की जोड़ी ने पुलिसिया संरक्षण में जगह बदल-बदल कर खिलाए जा रहे जुआ के खेल में रोजाना लाखों की जीत हार के दांव लगवा रहे हैं।
इस फंड में जिले सहित पड़ोसी जिले व पड़ोस के प्रदेश से भी नामचीन जुआरी भी जुआ खेलने पहुंचते हैं। खोड़री नंबर 1, बुढ़ानपुर, सेमरिया, कोठी व पकरिया के जंगलो में इन दिनों संचालित फड़ों में दो पहिया और चार पहिया दर्जनों की संख्या में पहुंचते भी देखा जाता है। रस्तोगी और श्यामू की जोड़ी इन जुआरियों से लाखों की जीत-हार का दांव लगवाया जाता है।
ग्रामीणों में आक्रोश, डर से विरोध नहीं,
कोतमा और बिजुरी क्षेत्र के लोगों ने जुआ खिलाने वाले गिरोह में आपराधिक छवि वाले युवाओं के शामिल रहने के कारण भयवश नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जुए के खेल में अनेक खाकी वर्दीधारी भी जीत हार का दांव लगाते हैं। इस खेल के संचालन में आपराधिक प्रवृत्ति के युवाओं की संलिप्तता के कारण ग्रामवासी दहशत के कारण इनका विरोध नहीं कर पाते हैं। जुआ खेल का संचालन करने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के युवाओं के विरोध करने पर झूठे मामलों में फंसा देने की धमकी दी जाती है। बताया गया कि जुए के अवैध कारोबार की सूचना कथित पुलिस अधिकारियों को दिए जाने के बावजूद भी राजनीतिक संरक्षण के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
हर दांव की नाल पुलिस के नाम जिला मुख्यालय तक
सूत्रों ने बताया कि जुआ खिलाने वाले लोग प्रत्येक फड़ों पर लगने वाले प्रत्येक दांव में पुलिस अधिकारियों के नाम पर निर्धारित राशि नाल के रूप में जुआरियों से वसूली जाती है। कार्रवाई से बचने के लिए जुआरी प्रत्येक दांव में निकाली जाने वाली नाल राशि का विरोध नहीं करते हैं। पुलिस के नाम से हर दांव में नाल के रूप में रकम निकाले जाने से जुआरी भी बेखौफ जुआं खेलने पहुंचते हैं। इस नाल की नाल जिला मुख्यालय तक जुड़ी हैं।
जुए की लत से बर्बादी की कगार पर
जुए की लत लग जाने के कारण लाखों रुपए हार चुके अनेक जुआरी बर्बादी की कगार पर पहुंच चुके हैं। जुए में गंवाई रकम वापस पाने के चक्कर में दर्जनों जुआरी सूदखोरों के चंगुल में फंसकर लाखों रुपए के कर्जदार भी हो चुके हैं। इतना ही नहीं जुआ खेलने के लिए ब्याज पर रकम लेने वाले जुआरियों ने अपने मकान सहित जेवरातों को भी सूदखोरों के पास गिरवी रख दिया है। जहां हर बार की तरह इस बार भी पुलिस विभाग के अधिकारी आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं।
बुधवार, 29 मार्च 2023
गाय के खेत में घुसने को लेकर मार-पीट पर न्यायालय उठने तक की सजा
अनूपपुर। न्यायिक मजिस्ट्रेलट प्रथम श्रेणी रामअवतार पटेल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के धारा 323, 34 भादवि के आरोपी झल्लू राठौर पुत्र 65 वर्षीय सुद्धू राठौर, 49 वर्षीय रामशंकर राठौर पुत्र झल्लू राठौर, 45 वर्षीय चंद्रवती राठौर पत्नी रमाशंकर राठौर सभी निवासी वार्ड नं.10 मीलटोला, थाना जैतहरी, सभी को न्यायालय उठने तक की सजा एवं कुल 1500/- रू; अर्थदण्डव से दण्डित की सजा सुनाई गई। पैरवी सहा0 लोक अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे द्वारा की गयी।
सहा0 लोक अभियोजन अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 31अक्टू बर 2019 को झल्लू राठौर की गाय फरियादी गीता बाई के खेत में लगे टमाटर को चर गयी थी, उस दिन उसने कुछ नहीं कहा। फिर दूसरे दिन गीता बाई अपनी बाड़ी में लगे टमाटर में पानी लगा रही थी तभी आरोपित झल्लू राठौर बाड़ी में आया तो वह उससे बोली कि तुम अपनी गाय को बांधते नहीं हो, न ही देखते हो, मेरी बाड़ी में लगे टमाटर को खा ली है। इसी बात को लेकर झल्लू राठौर का लड़का रामशंकर और उसकी बहू चंदा राठौर आकर गालियां देने लगे। मना करने पर झल्लू राठौर और रामशंकर फरियादी गीताबाई के साथ हाथ-मुक्की से मारपीट कर जमीन में पटक दिया और रामशंकर की पत्नी चंदा राठौर उसे हाथ, मुंह पकड़कर खींचने लगी। तब फरियादी गीताबाई के हल्ला-गोहार करने पर उसका भतीजा चंद्रप्रताप राठौर व नाती शिवम राठौर द्वारा बीच-बचाव किया गया। जाते-जाते उक्त तीनों आरोपितों बोल रहे थे कि आज तो बच गयी, दोबारा, ऐसा बोलोगी तो जान से खत्म कर देंगे। इसकी जानकारी गीता ने अपने पति की दी। मारपीट के दौरान दोनों हाथों में खरोंचदार चोंट, दाहिने हाथ की कलाई में सूजन तथा पीठ व कमर में दर्द है।
मार-पीट के आरोपियों को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास
अनूपपुर। न्यायिक मजिस्ट्रेीट प्रथम श्रेणी रामअवतार पटेल की न्यायालय ने थाना चचाई के अपराध की धारा 324, 34 भादवि के आरोपी 24 वर्षीय धनीराम कोल पुत्र नत्थूश कोल, 30 वर्षीय मनीराम कोल पिता नत्थूी कोल, 53 वर्षीय नत्थू3 कोल पिता तेजई कोल सभी निवासी ग्राम मेडियारास, हीरानगर को दोषी पाते हुए तीनों को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 3000/- रूपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। वहीं एक अन्यष अरोपित पिंकू पुत्र लल्लाा कोल 13 मार्च 23 को फरार घोषित किया गया है। पैरवी सहायक लोक अभियोजन अधिकारी शशि धुर्वे द्वारा की गई।
सहा0 लोक अभियोजन अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 15 अप्रैल 2020 की फरियादी/ आहत की पत्नीप मन्नूर बाई कोल खलिहान के नीचे बकान नदी के किनारे वीरान स्था न में पानी का पंप लगायी थी जिसे देखने के लिए जा रही थी, जहां आरोपित पहले से नदी के किनारे बैठे थे, जिसे देखकर वह बोली कि इतनी रात में यहां क्यों बैठे हो, बकान नदी में हमारा पंप लगा हुआ है, इसके पहले हमारा पानी का पंप चोरी हो गया था, इसी बात को लेकर अरोपित एक राय होकर गाली देने लगे, तब रमेश कोल मौके पर पहुंचकर गाली देने से मना किया तब चारों मिलकर पुन: गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्काल, डंडा, लोहे जैसे औजार से मारपीट करने लगे, तब मन्नू बाई कोल द्वारा हल्ला गुहार करने पर विजय कुमार कोल ने आकर बीच बचाव किया, तब सभी आरोपितों ने बोला कि आज तो बच गया, दोबारा मिलने पर जान से खत्मर कर देंगे।
पत्नी के ऊपर जनलेवा हमला कर फांसी पर झूला पति,मौत
अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र में सनकी पति ने पहले पत्नी पर जनलेवा हमला किया, फिर फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों की उपस्थिति में रामप्रसाद सिंह गौड़ का पंचनामा बना पोस्टिमार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
जिले के अमरकंटक दूधमनिया टोला निवासी पति रामप्रसाद सिंह गौड़ अपनी पत्नी इंद्रवती के साथ कोतमा थानां क्षेत्र के लहसुई में किराये के माकान में रहकर मजदूरी करते थे, इसी बीच 28 मार्च की रात किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां घायल इंद्रवती को पड़ोसियों ने 29 मार्च को उपचार के लिये अनूपपुर जिला चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन हालात ज्यादा बिगड़ने पर शहड़ोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, जहां वह जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही है। घटना के बाद सनकी पति खुद भी फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर लिया। कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि जानकारी के बाद कोतमा पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा बना पोस्टनमार्टम के लिए भेज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
एकलव्य विद्यालय का कलेक्टर ने किया आकस्मिक निरीक्षण, कार्यों को पूर्ण नही होने पर ठेकेदार को जुर्माना
अव्यवस्था मिलने पर जताई अप्रसन्नता, कमियों की पूर्ति के लिए दिया एक सप्ताह का समय
अनूपपुर। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बुधवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने लाईब्रेरी, स्मार्ट क्लास, अध्ययन कक्ष, छात्रावास, पेयजल व्यवस्था, प्रसाधन कक्ष का बरीकी से मुआयना करते हुए अव्यवस्था मिलने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए 01 सप्ताह में सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनजातीय कार्य विभाग की प्रभारी सहायक आयुक्त एवं एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, क्षेत्र संयोजक एस.के. बाजपेयी, प्राचार्य मुलायम सिंह परिहार सहित सर्व संबंधित जन उपस्थित रहें।
निरीक्षण में कलेक्टर ने जेईई एवं नीट की तैयारियों तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता के संबंध में जानकारी लेते हुए प्राचार्य को विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग एवं मेडीकल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी सुव्यवस्थित तरीके से कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने लाईब्रेरी कक्ष को सुव्यवस्थित किए जाने तथा स्मार्ट क्लास का बेहतर उपयोग करने तथा छात्र-छात्राओं की मूलभूत आवश्यीकताओं की पूर्ति, छात्रावास के दरवाजे, प्रसाधन कक्ष, कवर्ड के दरवाजे खराब होने तथा बिजली बोर्ड अव्यवस्थित होने, पेयजल के लिए वॉटर कूलर की उपलब्धता न होने पर फटकार लगाई और आगामी 01 सप्ताह में सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान एकलव्य विद्यालय में बनाए गए ऑडिटोरियम का निरीक्षण करते हुए ठेकेदार के द्वारा निर्देशों के बाद भी अधूरे कार्यों को पूर्ण नही करने पर नाराजगी जताते हुए जुर्माने की कार्यवाही के संबंध में निर्देशित किया। साथ आगामी 01 अप्रैल को छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मोटीवेशनल कैम्प का आयोजन ऑडिटोरियम में आयोजित करने के निर्देश दिए।
बेनीबारी थ्री ट्रेड आईटीआई भवन के निर्माण कार्य का किया अवलोकन, एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के ग्राम बेनीबारी में थ्री ट्रेड आईटीआई भवन के निर्माण कार्य का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही., प्राचार्य आईटीआई बेनीबारी, पीआईयू के उपयंत्री आर.पी.वर्मा, संविदाकार के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने सभी खिड़कियों में जाली की व्यवस्था करने तथा भवन की छत पर बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था तथा प्रसाधन कक्ष के कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाने के संबंध में निर्देशित किया।
निर्माणाधीन रेलवे ओव्हर ब्रिज से निकल रहीं वुद्धा के सिर में गिरा रॉड, गंभीर
ठेकेदार द्वारा सुरक्षा के कोई उपाय नहीं होने से घटना घटित
अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओव्हर ब्रिज के पास से जा रहीं 58 वर्षीय वुद्धा के सिर में अचानक लोहे की सरिया गिर जाने महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उसे तत्काल ही उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। निर्माणाधीन रेलवे ओव्हर ब्रिज में ठेकेदार द्वारा सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये गयें हैं जिससे इस तरह की घटना घटित हुई।
जानकारी के अनुसार 29 मार्च को मुन्नी देवी पासवान पति उदय पासवान निवासी सामतपुर वार्ड क्रमांक 6 जो अपने पुत्र भानू प्रताप के साथ दो पहिया वाहन में बैठ आधार कार्ड सुधरवाने के लिये सेंट्रल ग्रामीण बैंक गई थी, काम नही होने के कारण गणेश टॉकीज से कोतवाली अनूपपुर मार्ग होते हुये स्टेट बैंक के सामने आधार कार्ड सेंटर जा रहे थे। इसी दौरान निर्माणाधीन रेलवे ओव्हर ब्रिज के चौथे पिलर में काम चल रहा था, जहां से अचानक लोहे की सरिया बाइक में बैठी मुन्नी देवी के सिर पर गिरा वह लहुलुहान हो गई। जिसके बाद तत्काल जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।
छात्रावास, आश्रमों के निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर बेनीबारी के ठेकेदार को काली सूची में, 3 पर 10 लाख का जुर्माना
आरईएस कार्यपालन यंत्री को लगाई फटकार, शोकॉज नोटिस जारी करने निर्देश, कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावास, आश्रम भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा
अनूपपुर। छात्रावासों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, अन्यथा लापरवाही मिलने पर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 29 मार्च को कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावास, आश्रम भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा जनजातीय कार्य विभाग के तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जनजातीय कार्य विभाग की प्रभारी सहायक आयुक्त एवं एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत, क्षेत्र संयोजक एस.के. बाजपेयी, सहायक यंत्री, उपयंत्री सहित सर्व संबंधित जन उपस्थित रहें।
कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग के छात्रावास तथा आश्रम के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान विकासखण्ड जैतहरी, अनूपपुर व कोतमा में संचालित निर्माण कार्यों में समय अवधि समाप्त होने के बाद भी ठेकेदारों के द्वारा कार्य नही करे जाने तथा निर्देशों की अवहेलना व लापरवाही परलक्षित होने पर विकासखण्ड जैतहरी के ठेकेदार को 5 लाख तथा अनूपपुर एवं कोतमा में कार्य कर रहे ठेकेदारों को ढाई-ढाई लाख जुर्माने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुर्माने के बाद भी कार्य नही किया गया तो संबंधित ठेकेदारों की सुरक्षा निधि जप्त कर काली सूची (ब्लैक लिस्ट) में डालने की कार्यवाही की बात कहीं। बेनीबारी छात्रावास के निरीक्षण के उपरांत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को दिए गए निर्देश के बाद भी कार्य नही होने पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पर नाराजगी जताते हुए जम कर फटकार लगाई और कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के करपा एवं बेनीबारी छात्रावास में कार्य कर रहे ठेकेदार संदीप मिश्रा को काली सूची में डालने की कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने छात्रावासों के निर्माण कार्यों के गुणवत्ता के साथ ही पेन्टिंग की क्वालिटी उच्च गुणवत्ता के रखने के निर्देश दिए। आदिवासी छात्रावास बेनीबारी, करपा, गौरेला, जरियारी, सकरा, दुधमनिया, मनौरा, पटनाकला, बिजुरी, देवगवां, बम्हनी, पयारी नं. 01, परासी, लतार, करौंदापानी, कोठी, निगवानी, गौरेला आदि के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि छात्रावास आश्रमों में गुणवत्ता सामग्री का क्रय किया जाए। उन्होंने 5 छात्रावासों का निर्माण कार्य 15 अप्रैल तक पूर्ण करने, तथा हॉस्टल, आश्रमों को आदर्श बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास, आश्रमों में स्मार्ट टीव्ही, स्पोर्ट्स सुविधा, पढ़ने एवं रहने की सुविधा के स्थानों को आकर्षक बनाने के संबंध में अधिकारियों को प्रेरित किया।
मंगलवार, 28 मार्च 2023
रेत के अवैध उत्खनन का मामला दर्ज करने में कोतमा पुलिस को लगा 20 घंटे का समय
असली आरोपित को छोड़ चालक और ऑपरेटर पर बनाया मामला,ठेकेदार की मिलीभगत
अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निगवानी स्थित चौड़ार नदी से रेत का अवैध उत्खनन पोकलेन मशीन से किये जाने की सूचना पर पुलिस ने 26-27 मार्च की रात लगभग 1 बजे मौके पर पहुंची। जहां नदी से रेत निकाल रही पोकलेन मशीन सहित नदी के किनारे भंडारित 120 घनमीटर रेत का अवैध भंडारण पाये जाने पर पोकलेन मशीन को जब्त करते हुये चालक 22 वर्षीय आनंद पनिका पुत्र धीरज प्रसाद पनिका निवासी लदरा थाना गोहपारू जिला शहडोल व पोकलेन मशीन का मुख्य ऑपरेटर संजय सिंह गोड़ निवासी खोड़री जिला सतना के खिलाफ धारा 379, खान एवं खनिज (विकास का विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4, 21 व म.प्र. खनिज नियम 2006 की धारा 18(1) के तहत कार्यवाही की गई। वहीं कोतमा पुलिस द्वारा जांच के नाम पर जहां सिर्फ पोकलेन मशीन के मुख्य ऑपरेटर व चालक के खिलाफ 20 घंटे बाद 27 मार्च की शाम लगभग 6.30 बजे प्राथमिकी दर्ज कर पाई है। जब इस संबंध में कार्यवाहक थाना प्रभारी अजय कुमार बैगा से पूछा गया था तो उनका कहना था कि थाना में लाइट नही होने के कारण प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी है, लाईट आते ही प्राथमिकी दर्ज हो जायेगी।
मुख्य आरोपी को बचाने दिया जांच का नाम
मामले में मौके पर पहुंची पुलिस के सामने पूरा मामला सामने था, लेकिन पुलिस मौके पर ही रेत के अवैध उत्खनन करने वाले मुख्य आरोपी का नाम सामने आने के बाद भी उनके खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत जुटा पाई। मौके पर पकड़े गये चालक से सिर्फ पोकलेन मशीन के मुख्य आपरेटर का नाम ही उगला पाई। लेकिन उक्त मशीन से किसके कहने पर नदी के उतर कर रेत का अवैध उत्खनन कर रही उसका नाम पता जुटाने में पुलिस को उनका नाम सुनते ही पसीना आ गया और अब जांच के नाम पर मुख्य आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को कई महीने लग सकते है।
पुलिया निर्माण में होना था चोरी के रेत का उपयोग
जानकारी के अनुसार कोतमा-निगवानी रोड पर चौड़ार नदी में पुल व सीसी रोड का निर्माण श्री राम कंट्रैक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा था, उक्त निर्माण में लगने वाले रेत की चोरी के लिये कंपनी द्वारा निर्माण स्थल से महज ही कुछ दूरी पर नदी में पोकलेन मशीन उतार कर रेत की चोरी कर भंडारण किया जाने लगा। आसपास के लोगो ने बताया कि पुलिया का साइड वॉल व सीसी निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें इसी चोरी के रेत का उपयोग किया जाना था। लेकिन कोतमा पुलिस द्वारा महज इस पूरे मामले को जांच का नाम देकर सिर्फ मशीन के मुख्य ऑपरेटर व चालक के खिलाफ ही मामला दर्ज करने में सफलता पाई है।
अतरिक्ती पुलिस अधिक्षक अभिषेक राजन ने कहा कि इसकी जानकारी ली जायेंगी अगर ऐसा हुआ हैं जो कार्यपाई जरूर की जायेंगी।
विद्युत समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने दिया धरना, प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अधिकारियों के आश्वासन पर आंदोलन हुआ समाप्त
अनूपपुर। विद्युत समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ मंगलवार को विद्युत विभाग कार्यालय कोतमा के समक्ष जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा ने धरना प्रदर्शन करते हुए विभिन्न समस्या का निराकरण करने की मांग की। साथ ही बिजली समस्या शीघ्र दूर करने एसडीएम कोतमा को ज्ञापन सौंपा। कहा कि अगर शीघ्र बिजली ब्यवस्था नहीं करवाई गई तो जनता जन आंदोलन करने के बाध्य होंगी। धरना पर 3 घंटे के पश्चात मौके पर पहुंचे विभाग के सहायक अभियंता राहुल श्रीवास्तव ने समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ।
कोतमा जनपद अंतर्गत ग्राम निमहा, बैगा डेबरा, जैताबहारा जहा आजादी के 75 वर्ष बीतने के बावजूद अब तक विद्युत लाइन का विस्तार नहीं हो पाया है। इसके साथ ही ग्राम चंदरौथी में विद्युतीकरण होने के बावजूद विद्युत व्यवस्था बंद होने एवं कई ग्रामों में कुछ उपभोक्ताओं के द्वारा विद्युत बिल का भुगतान न किए जाने के कारण ऐसे लोगों की वजह से ट्रांसफार्मर बंद करते हुए विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई है। जिसके विरोध में जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा मंगलवार को विद्युत समस्या से प्रभावित ग्रामीणों के साथ विद्युत विभाग कार्यालय कोतमा में धरने पर बैठ गए। लगभग 3 घंटे तक जिला पंचायत सदस्य सहित ग्रामीण धरने पर बैठे रहे जिसके पश्चात सहायक अभियंता राहुल कुमार के द्वारा मौके पर पहुंचकर समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया। जिसके अंतर्गत जिन ग्रामों में कुछ लोगो द्वारा विद्युत बिल जमाना किए जाने की वजह से ट्रांसफार्मर बंद कर दिया गया हैं उन्हें 2 दिन में चालू किया जाएगा। चंदरौथी में 15 दिन के भीतर विद्युत सप्लाई चालू करने। तथा बैगा डेबरा नीमहा एवं जैताबहरा में विद्युतीकरण के लिए प्राक्कलन भेजा गया है जिस पर स्वीकृति मिलते ही 2 महीने के भीतर कार्य करने का आश्वासन दिया।
धरना प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा सहित सूरज अगरिया, श्याममुरारी शर्मा, जनपद सदस्य देवनाथ, मनमोहन सिंह,अखिलेश सिंह, डुमेश्वर यादव, राजकुमार गुप्ता, कमलेश पांडे,राजू अहिरवार, दिनेश अहीरवार, आलोक यादव, ओपी साहू, मोतीलाल केवट, पंकज पांडे, भीमशेन यादव, भगवत चौधरी, अजय गुप्ता,चंदन सिंह,रे शी सिंह उपस्थित रहें।
ट्रेनों में मोबाइल चोरी कर बेचने और खरीदने के आरोपित को रेलवे पुलिस किया गिरफ्तार
अनूपपुर। आरपीएफ अनूपपुर ने बिलासपुर- चिरमिरी एक्सप्रेस के जनरल कोच से यात्री का मोबाइल चोरी कर बेचने और खरीदने के आरोपित को पकड़ा हैं। दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
आरपीएफ अनूपपुर के अनुसार गाड़ी संख्यां 18257 बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस के जनरल कोच से पांच जनवरी को यात्रा करते हुए यात्री के बैग से मोबाइल चोरी कर उसे दूसरे व्यक्ति को बेच दिया। अनूपपुर आरपीएफ पोस्ट के स्टाफ, आरपीएफ सीआईबी के और शासकीय रेलवे पुलिस में अधिकारियों ने मुखबिर सूचना के पर टीम बनाकर एक संदिग्ध सर्वेश कुमार सेन निवासी वार्ड नंबर-6 मोहार दफाई बिजुरी जिला अनूपपुर को 24 हजार रूपये कीमती मोबाइल के साथ रंगे हाथ पकड़ा, पूछताछ पर बताया कि मोबाइल सोनू भरेवा से खरीदा हैं जिस पर पुलिस ने उसे लेकर सोनू भरेवा के पास पहुंची और उसे पकड़ा कर पूछतांछ करने पर सोनू ने बताया कि यह मोबाइल 18257 बिलासपुर चिरमिरी एक्सप्रेस के जनरल कोच से पांच जनवरी को यात्रा करते हुए किसी यात्री के बैग से चुराया और सर्वेश को 3500 रुपये में बेच दिया था। जिस पर शासकीय रेल पुलिस अनूपपुर ने आरोपित सोनू पर धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर एवं सर्वेश कुमार सेन को धारा 411 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
सोमवार, 27 मार्च 2023
पांच दिनों में धर्म परिवर्तन का दूसरा मामला: पुलिस में शिकायत, मामला दर्ज
रूपयों का लालच देकर धर्म परिवर्तन की कोशिश, नहीं लेने पर दी धमकी
अनूपपुर। पांच दिनों में धर्म परिवर्तन का दूसरा मामला आया हैं जहां कोतमा थाना अंतर्गत निगवानी में धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने की शिकायत सोमवार को पीड़ित रवि पिता धूरा अगरिया ने कोतमा पुलिस को शिकायत की है। इस पर पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 एवं 5 का अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। रवि अगरिया का कहना है कि उसे विनोद चौधरी और गोडारू निवासी प्रेमलाल पाव ने ईसाई धर्म ग्रहण करने के लिए पहले लालच दिया गया। न मानने पर धमकी दी।
कोतमा नगर निरीक्षक अजय कुमार बैगा ने बताया कि थाने में रवि नाम के युवक ने शिकायत दर्ज करवाई कि निगवानी के रहने वाले विनोद चौधरी और गोडारू के प्रेमलाल पाव ने ईसाई धर्म अपनाने का पहले उसे लालच दिया। न मानने पर डराया, धमकाया हैं। मामला संगीन होने के कारण पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
रवि अगरिया ने बताया कि मेरे घर में विनोद चौधरी और प्रेमलाल पाव आए, मुझे और मेरे परिवार को बाईबिल दिखाकर बोले कि तुम अपने परिवार सहित ईशा मसीह की शरण में आ जाओ और ईसाई धर्म ग्रहण कर लो। अगर तुम लोग ईसाई धर्म ग्रहण कर लोगे, तो तत्काल 25 हजार रुपए नगद मिलेगा और तुम्हारे बच्चों को अच्छी शिक्षा और अस्पताल की सुविधा मिलेगी। जो लोग ईसाई धर्म में नहीं है, उन्हें शैतान तरह-तरह परेशान करता है। कष्ट देता है। ना मानने पर काफी डराया-धमकाया। जिसकी वजह से उसका पूरा परिवार डरा सहमा है।
5 दिन पहले भी आया था धर्म परिवर्तन का मामला
ज्ञात हो कि 23 मार्च को भी जिले में धर्मांतरण का मामला सामने आया था। इसमें कोतमा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अभिषेक सिंह का आरोप था कि क्षेत्र में बाहरी लोग धर्मांतरण कराने आए है। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया। सूचना मिलने पर मैं भी वहां पहुंचा था। इस मामले में एक महिला ने भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप लगाया था। वहीं महिला का आरोप था कि वह अपने घर में परिवार के साथ बाईबिल पढ़ रही थी। तभी भाजपा नेता और जनपद उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने अपने साथियों के साथ आकर घर में घुसकर मारपीट की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक सिंह सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली थी।
भाममो ने सुषमा स्वराज सम्मान में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिलाओं का किया सम्मान
अनूपपुर। सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर देश और समाज का नाम रोशन कर रही महिलाओ को भाजपा ने नेत्री स्व.सुषमा स्वराज के सम्मान में सम्मानित करने का निर्णय प्रदेश की भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष माया नारोलिया द्वारा लिया था, जहां 27 मार्च अनूपपुर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रश्मि खरे एवं महिला मोर्चा के जिला प्रभारी सुनील कुमार चौरसिया द्वारा 15 महिलाओं को सुषमा स्वराज सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री शशि पटेल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उर्मिला कटारे, सुनीता सिंह, रूपमती सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती राठौर, जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी, जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा उपस्थिति रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा कन्या पूजन किया। जिसमें अंजली कंजरकर जागृति महिला मंडल हसदेव क्षेत्र, कीर्ति बघेल अनुविभागीय (पुलिस) अधिकारी अनूपपुर, प्रियंका सोनी, सीमा विश्वास, वंदना खरे, पूनम सोनी, राजकुमारी रूपाली विश्वकर्मा, मायावती मोगरे,कौशल्या बाई, नीतू रजक, मुस्कान पाठक तथा अन्य महिलाओं को सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को साल श्रीफल स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि हमारे देश में 50% महिलाएं जिनका योगदान देश के विकास में अहम भूमिका अदा कर रहा है मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए बढ़-चढ़कर कार्य कर रही हैं। महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, एक नई योजना लाडली बहना योजना जिसके माध्यम से महिलाओं के जीवन में परिवर्तन आएगा इस योजना का भी शुभारंभ किया जा चुका है।
भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि खरे ने बताया कि देश के निर्माण में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाली महिलाओं के सम्मान की चिंता भाजपा सरकार निरंतर करती आ रही हैं, इसी कड़ी में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार सुषमा स्वराज पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उन महिलाओं का सम्मान हम कर रहे हैं जो सामाजिक एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर देश और समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने में अपनी भूमिका अदा कर रही हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुषमा स्वराज के कार्यों को हम भुला नहीं सकते हैं। उन्होंने जो दिशा समाज और देश के लिए दिया और भारत माता की सेवा में उन्होंने अपना जीवन समर्पित किया तथा देश विदेश में भारत की आन बान शान की चिंता की और मातृशक्ति को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया वह सदैव यादगार रहेगा, हमारी सरकार माताओं बहनों के लिए अनेक योजनाएं लागू की है 50% की भागीदारी हर क्षेत्र में महिलाओं की भाजपा ने सुनिश्चित की है।
जिला प्रभारी सुनील कुमार चौरसिया ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आज सम्मानित होने वाली सभी महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए नवरात्र के अवसर पर हुए आयोजन में पहुंची महिलाओं को सुषमा स्वराज के जीवन शैली के बारे में और भारत का नाम ऊंचा करने में सुषमा स्वराज की भूमिका से सभी को अवगत कराया।
विपक्ष में डर, भय का वातावरण निर्मित करने का प्रयास कर रही भाजपा सरकार- कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह
राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस संकल्प सत्याग्रह रैली निकाल राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसद की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में कांग्रेस अक्रमक रूख अपनाते हुए लगातार आंदोलनरत है। सोमवार को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के बैनर तले कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में भाजपा केन्द्रीय सरकार द्वारा राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर लोक तंत्र में जनता एवं विपक्ष की आवाज दबा कर लोक तंत्र की हत्या किये जाने का कुल्सित प्रयास बताते हुए डरो मत अभियान संकल्प सत्याग्रह रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने ज्ञापन के माध्यलम से बताया कि भाजपा शासित केन्द्रीय सरकार द्वारा निरन्तर विपक्ष की आवाज दबाये जाने का कुल्सित प्रयास किया जा रहा है, विपक्ष की आवाज लोक तंत्र में जनता की आवाज होती है, और स्वस्थ और मजबूत लोक तंत्र के लिए यह आवश्यक है कि मजबूत विपक्षों जिससे सत्ताधारी दल की नाकामियों को विपक्ष मुखर होकर आवाज उठा सके, किन्तु विगत कुछ वर्षों से भाजपा शासित केन्द्रीय सरकार द्वारा विपक्ष के सभी दलों के प्रमुख नेताओं की आवाज दबाने के लिए ईडी सीबीआई जैसे संस्थाओं का दुरूपयोग किया जा रहा है, इन संस्थाओं के माध्यम से विपक्ष के प्रमुख नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमें दर्ज किये जा रहे हैं, जेल भेजे जा रहे है, डर और भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा है, इसी क्रम में लोकसभा सदस्य राहुल गांधी जो केरल के वायनाड से लगभग 8 लाख से भी ज्यादा मतों से निर्वाचित हुए थे,जिनकी सदस्यता की अपील प्रस्तुत करने की अवधि के समाप्त होने के पूर्व ही समाप्त कर दिया गया जो पूरे विपक्ष के प्रमुख नेताओं में डर, भय का वातावरण निर्मित करने का प्रयास किया गया है। लोकतंत्र में विपक्ष यदि समाप्त हो जाएगा, तो सत्ताधारी दल तानाशाह का रूप ले लेगा, जो किसी भी लोकतांत्रिक राष्ट्र के लिए खतरनाक है। राष्ट्रपति से मांग की गई हैं कि केन्द्रीय सरकार से इन विषयों पर जवाब मांगा जाना अति आवश्यक है, जिससे भारत के आम जनमानस के मन में लोक तांत्रिक व्यवस्था को लेकर उठ रहे संशय को समाप्त किया जा सके।
इसके पूर्व रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प सत्याग्रह के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर हमला बोलते हुए जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर होकर लोकतांत्रिक मुल्यों की हत्या कर रही है। केंद्र सरकार राहुल गांधी के बहाने अडानी को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार सदन में अडानी के खिलाफ सवाल पूछ रहें थे जिससे सत्ता का दुरुपयोग करते हुए राहुल गांधी की आवाज को दबाने के लिए उनकी सदस्यता को रद्द करने का काम किया। इससे सरकार कटघरे में खड़ी नजर आ रही है। राहुल पे निशाना है, अडानी को बचाना है नारा लगाते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। और जनता के लिए लगातार आवाज उठाते रहेगी।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त करके भाजपा की सरकार ने यह साबित कर दिया है कि पूरी तरह से तानाशाही की जा रही है। यही वजह है कि वे लोग आज सड़क पर विरोध प्रदर्शन जता रहे हैं। लेकिन उनकी आवाज डरने वाली नहीं है। राहुल गांधी शहीद के नाती और बेटे हैं। किसी को चोर कहा है तो उनके खिलाफ मुकदमा दायर करें। यह लोकतंत्र की हत्या करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा था कि लोकपाल बिल लाने और काला धन लाने की बात कही थी लोगों को नौकरी देने की बात कह रहे थे। बेरोजगारी और गैस सिलेंडर के दाम तक नहीं घटा पाए।
चार सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी, सहायिका, परियोजना अधिकारियों और पर्यवेक्षक ने सौंपा ज्ञापन
15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल
अनूपपुर। वेतन विसंगति, नियमितीकरण की मांग को लेकर 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षकों ने 27 मार्च को लगभग दो हजार लोगो ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर शासन से मांगों को मानने की बात दोहराई हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 2007 से 2010 के बीच व्यापम परीक्षा से संविदा पर्यवेक्षक की नियुक्ति नियमित पदों के खिलाफ की थी। उसके बाद विभाग में संविदा पर्यवेक्षक की नियुक्ति बंद कर दी थी और 2014 से नियमित पदों पर लगातार भर्ती की जा रही है। प्रदेश में शेष बचे संविदा पर्यवेक्षओं को नियमित किया जाए। यह सभी व्यापम परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और 10 वर्षों से अधिक का इनके पास कार्य अनुभव है। संविदा पर्यवेक्षकों को संविदा नियुक्ति से ही नियमित वेतन और अन्य लाभ नियमित पर्यवेक्षकों की तरह दिया जाए। पर्यवेक्षकों को नियमित प्रमोशन करके परियोजना अधिकारी के रिक्त पद भरे जाएं। 30 वर्षों से अनेक पर्यवेक्षक एक ही पद पर हैं। पर्यवेक्षकों को सेवाकाल में कम से कम 3 प्रमोशन देने की बात कहीं हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायकों की मांग
उन्होंने कहा कि भारत सरकार से समन्वय कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायकों को नियमित कर उन्हें न्यूनतम वेतन दिया जाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति होने पर 5 लाख मिनी कार्यकर्ताओं को 3 लाख और सहायकों को 2 लाख प्रोत्साहन राशि और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सेवानिवृत्त होने पर गुजरात राज्य की तरह ग्रेजुएटी का लाभ देने,पद पर कार्यरत होने के दौरान मृत्यु के बाद परिवार वाले को अनुकंपा नियुक्ति देने एवं पूर्व में घोषित शासन से 1500 रुपए अतिरिक्त मानदेय तत्काल देने की मांग की हैं।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...