https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

मुख्यमंत्री डॉ.यादव भूमिपूजन एवं लोकार्पण के माध्यम से देंगे 114 विकास कार्यों की सौगात

कोतमा में 4 जुलाई की दोपहर आयेंगे डॉ.यादव,

अनूपपुर ।प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 जुलाई को अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में भूमिपूजन एवं लोकार्पण के माध्यम से देंगे 114 विकास कार्यों की सौगात देगें। मुख्यमंत्री 4 जुलाई को अपरान्ह 3.30 बजे कोतमा के चंगेरी गांव में बने हेलीपैड में उतरेगा उडखटोला। आगमन उपरांत कोतमा में आयोजित विभिन्न शासकीय एवं स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शाम 5 बजे कोतमा हेलीपैड से रीवा एयरपोर्ट की ओर प्रस्थान करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे तथा जिलेवासियों को विकास कार्यों की अनेकों सौगात देगें।  मुख्यमंत्री द्वारा जिले में भूमिपूजन एवं लोकार्पण के माध्यम से कुल 114 विकास कार्यों जिनकी संयुक्त लागत लगभग 443.31 करोड़ रुपये है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कोतमा प्रवास के दौरान जल संसाधन विभाग के 1 कार्य, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 28 कार्य, राजस्व विभाग के 1 कार्य, लोक शिक्षण/स्कूल शिक्षा विभाग के 2 कार्य, राज्य शिक्षा केंद्र के 21 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 2 कार्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के 3 कार्य, जनजातीय कार्य विभाग के 1 कार्य, मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के 1 कार्य तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के 1 कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इस प्रकार मुख्यमंत्री 10 विभागों के अंतर्गत 61 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 365.39 करोड़ रुपये है। इसी तरह मुख्यमंत्री जल संसाधन विभाग के 3 कार्य, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के 6 कार्य, तकनीकी शिक्षा विभाग के 1 कार्य, जनजातीय कार्य विभाग के 2 कार्य, उच्च शिक्षा विभाग के 1 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 2 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर के 2 कार्य, मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के 1 कार्य एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 35 कार्य का लोकार्पण करेंगे। इस प्रकार 9 विभागों के अंतर्गत 53 पूर्ण कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिनकी लागत 77.92 करोड़ रुपये है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...