अनूपपुर। पिछले 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जिले में जनजीवन और अर्थव्यवस्था दोनों को प्रभावित किया है।बारिश के कारण कई इलाके जलजग्न हो गये है,जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। ग्राम पंचायत दुलहरा में अवधेश पटेल के घर पर शाम को आकाशीय बिजली गिरने से घर में रखा समान जलकर राख हो गया।
जिले के शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण अंचलों में बारिश के कारण निचले इलाकों और शहरों में जलभराव हो गया है,जिससे लोगों को अपने घरों से निकलने में मुश्किल हो रही है। कई जगह ग्रामीण अंचलों में सड़कों पर पानी भरने से यातायात बाधित हो गया है, जिससे लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है। बारिश के कारण उमस बढ़ गई है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ने लगी है। बारिश से कुछ फसलों को नुकसान भी हो सकता है। बारिश के कारण दुकानों और बाजारों में कम भीड़ हो रही है। जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। वही बारिश के कारण निर्माण कार्य भी बाधित हो रहे हैं। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में कुछ बारिश के कारण बिजली गुल होने की भी खबर कुल मिलाकर, 3 दिनों से हो रही बारिश ने अनूपपुर में जनजीवन और अर्थव्यवस्था दोनों को प्रभावित किया है।
आकाशीय बिजली घर राख
ग्राम पंचायत दुलहरा में रविवार की शाम 5:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से अवधेश पटेल पुत्र लाल दास पटेल के घर में आग लग गई, जिसमें उसके सभी समान कपड़े कुर्सी टेबल, खाने पीने की सामग्री तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान सभी मोहल्ला वासियों ने मिलकर आग बुझाए जिससे काबू पा लिया गया हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें