https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 जून 2019

डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध किया उपचार,जताया विरोध

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की मांग में कोलकाता में चिकित्सक पर हिंसक घटना की निंदा
अनूपपुर पंश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर से मारपीट की घटना के बाद सोमवार 17 जून को जिला चिकित्सालय अनूपपुर के डॉक्टरों ने सांकेतिक रूप में काली पट्टी बांध मरीजों का उपचार कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। सुबह 9 बजे अस्पताल पहुंचे डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज जारी रखते हुए 11 बजे समस्त डॉक्टरों की बैठक बुलाई,जहां सभी डॉक्टरों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से घोषित किए गए हड़ताल में मप्र. मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन भोपाल के निर्देशन में हड़ताल नहीं करने पर एक राय बनाते हुए ड्यूटी ऑवर में काम कर अपना विरोध जताने पर आम सहमति बनाई। विरोध में डॉक्टरों ने माथे पर पट्टी और बाजू पर काली पट्टी बांध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की मांग में कोलकाता में चिकित्सक पर हुए हिंसक घटना की भत्र्सना की। डॉक्टरों की मुख्य मांगों में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से मारपीट करने पर गैर जमानती अपराध माना जाए, गैर इरादतन हत्या के बराबर का अपराध माना जाए तथा अस्पताल में मरीजों के रिश्तेदारों की संख्या सीमित किए जाए, चोटिल डॉक्टरों को न्यूनतम मुआवजा 20 हजार रूपए या अधिक का प्रावधान और डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट को ज्यादा असरदार बनाया जाए शामिल है। डॉक्टरों का कहना था कि प्रदेश के कुछ स्थानों पर हड़ताल है शेष पर डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस मामले में हमारी ओर से पूर्व में जिला प्रशासन सहित ऐसोसिएशन को हड़ताल करने के सम्बंध में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। जबकि सप्ताह के प्रथम दिन सोमवार को सुबह से ही सैकड़ों की तादाद में मरीज उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंच चुके थे, मरीजों को देखते हुए समस्त डॉक्टरों ने सांकेतिक हड़ताल के रूप में बैठक में व्यतीत हुए समय तथा काली पट्टी बांध सामूहिक रूप में चंद समय के लिए अस्पताल से वॉक आउट के रूप में व्यक्त किया। बैठक के दौरान इलाज के लिए मरीजों की लम्बी कतार ऑपीडी कक्ष के बाहर लग गई थी। कुछ गम्भीर इलाज के आए मरीजों को देखकर डॉक्टरों ने तत्काल अपनी जिम्मेदारी निभाई। हालांकि डॉक्टरों ने स्पष्ट कहा कि अगर एक-दो दिनों में शासन की ओर से मामले में अनदेखी की गई और विवाद बढ़ा तो वे भी आगामी दिनों हड़ताल में शामिल हो सकते हैं। कुल मिलाकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों सांकेतिक रूप में विरोध प्रदर्शन करते हुए ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं बहाल रखी।
जिला व पुलिस प्रशासन के आए फोन
अस्पताल सूत्रों के अनुसार सोमवार को डॉक्टरों की होने वाली एकदिनी हड़ताल में डॉक्टरों की ओर से अबतक नहीं दिए गए कोई संकेत पर सुबह से ही जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग अधिकारियों के फोन डॉक्टरों के पास आने आरम्भ हो गए थे। प्रशासन ने सुबह ९ बजे तक हड़ताल को लेकर स्पष्ट रूख अख्तियार करने की पुष्टि करने के निर्देश दिए। जिसपर डॉक्टरों ने बैठक के उपरांत अपना जवाब प्रस्तुत करने व एसोसिएशन के निर्देशन में मरीजों के इलाज जारी रखने की बात कही। 
सीएस गए भोपाल, कक्ष पर लगा ताला
जिला अस्पताल सिविल सर्जन के कक्ष पर सोमवार को ताला लगा रहा। अस्पताल कर्मचारियों के अनुसार सिविल सर्जन जरूरी बैठक में शामिल होने भोपाल गए हैं। प्रावधानों के अनुसार उनके कक्ष खुले होने चाहिए थे। लेकिन  सुबह से ही उनके कक्ष पर ताला लगा रहा। डॉक्टरों का मानना था कि इस प्रकार की तस्वीर से अन्य डॉक्टरों ने अलग इमेज बनती है।
इनका कहना है
पूर्व में हड़ताल को लेकर कोई जानकारी प्रशासन व एसोसिएशन को हमने नहीं दी। एसोसिएशन के निर्देशन में आज काली पट्टी बांधकर मरीजों का ईलाज करते हुए विरोध दर्ज कराया है।

डॉ.एससी राय,मेडिकल ऑफिसर जिला चिकित्सालय  

प्रदेश सरकार के 6 माह की उपलब्धियों का विधायक ने किया बखान

पत्रकारवार्ता में शा.सेवकों को आड़े हाथ लेते हुऐ भाजपाई मानसिकता दिया करार
अनूपपुरमध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के छह माह के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सोमवार 17 जून को अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने पत्रवार्ता कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही जिले के शासकीय सेवकों पर सरकार की योजनाओं को पूर्ण नहीं करने का आरोप भी लगाया। विधायक ने शासकीय तंत्र में कार्यरत सेवकों को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें भाजपाई मानसिकता बताया और सरकार की योजनाओं को पूर्ण करने कोताही बरतने की बात कही। दो टूक शब्दों में उन्होंने कहा सरकार हमारी जरूर है लेकिन अधिकारी शासन के मंशानुरूप काम नहीं कर रहे है। इसका उदाहरण खुद अपने गांव परासी के विद्युत सबस्टेशन में आए दिन हो रही बिजली कटौती पर अधिकारी द्वारा कुछ लोगों द्वारा तार को नुकसान पहुंचाने की बात कहते हुए दी। पत्रकारवार्ता में अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा भले ही सरकार 6 माह की रही, लेकिन सरकार को लगभग 76 दिन कार्य करने के मौके मिले। इन 76 दिनों के कम समय में भी सरकार ने पूर्व प्रस्तावित 76 घोषणाओं में ५६ को पूर्ण करने की ओर अग्रसर है। इस दौरान विधायक ने सरकार के उन समस्त प्रस्तावित योजनाओं को जल्द पूर्ण करने की बात कही। मीडिया ने जब सरकार के कार्ययोजना में अनूपपुर जिले के विकास को अछूता बताया तो विधायक ने भाजपा के 15 सालों का हवाला देते हुए कुछ और समय देने की अपील की। उनका कहना था कि हम उन योजनाओं पर कार्य कर रहे जो पूर्व में भाजपा सरकार के समय प्रस्तावित थी, लेकिन हमने शासन से बात कर योजनाओं को मूत्र्तरूप में लाने का प्रयास किया है। नगरपालिका अनूपपुर के विकास पर उन्होंने नगरपरिषद को आड़े हाथ लेते हुए प्रशासन की अनदेखी बताया और जल्द ही अनूपपुर नगरपालिका की प्रस्तावित कार्ययोजनाओं को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिला व नगर को आदर्श शहर बनाना है। पैसे की कोई कमी नहीं है सड़कों का काम बहुत जल्दी प्रारंभ होगा। पेयजल की समस्या से भी लोगों को राहत मिलेगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, पार्षद योगेंद्र राय, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, गीता सिंह, विद्या देवी शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्वास्थ्य केन्द्र के उद्घाटन में स्वास्थ्य अमला गायब होने पर जताया विरोध

विधायक बिसाहूलाल सिंह ने पत्रकारवार्ता में बजाया कि खाड़ा गांव में 1 करोड़ 14 लाख की लागत से बनी 10 बिस्तरों वाली प्राथमिक स्वास्थ्य का उद्घाटन किया गया है। लेकिन आश्चर्य उद्घाटन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व जिला प्रशासन नजर नहीं आए। डॉक्टरों के अभाव में करोड़ों की भवन को उद्घाटन के बाद ताला लगा दिया गया है। उन्होने कहा कि यह हमारी कमी है इसके लिये स्वास्थ मंत्री व सचिव से बात कर समाधान किया जायेगा।

खाक चौक फलाहारी आश्रम के महंत बने बर्फानी आश्रम के महामंडलेश्वरलक्ष्मण दास बालयोगी

अमरकंटक। पवित्र नगरी अमरकंटक के खाक चौक फलाहारी आश्रम के महंत महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास बालयोगी को अमरकंटक के समस्त साधू समाज ने चादर ओढ़ाकर महंत बनाया। खाक चौक फलाहारी आश्रम अमरकंटक के पुजारी महंत रहे राघव दास गुरू स्वामी रामदास पुजारी का गत दिवस स्वर्गवास हो गया था,चादर विधि महंताई का कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद बर्फानी आश्रम में विशाल भंडारे का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में पधारे साधू संतो ने प्रसाद ग्रहण किया। फलाहारी आश्रम के नव नियुक्त महामंडलेश्वर लक्षमण दास बालयोगी ने समस्त महंतों व संतो को भेट देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में अमरकंटक के सभी स्थानधारी महंत व संत पधारे जिसमे शांति कुटी आश्रम से महामंडलेश्वर स्वामी रामभूषण दास जी महाराज, मृत्युंजय आश्रम से पण्डित योगेश महाराज,शिव गोपाल असतं से महंन्त हनुमान दास जी,कल्याण सेवा आश्रम से सभी प्रमुख संत,मार्कण्डेय आश्रम,संकराचार्य आश्रम,माई की बगिया, सोनमुडा आश्रम, एवं अमरकंटक के समस्त संत समाज उपस्थित रहे।

अमन मिश्रा को एसडीएम अनूपपुर का प्रभार

अनूपपुर। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ आगामी आदेश पर्यन्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनूपपुर का प्रभार दिया है तथा प्रतिवेदन अधिकारी मिलिन्द कुमार नागदेवे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)/दण्डाधिकारी, कोतमा को नियुक्त किया जाता है। उल्लेखनीय है कि नदीमा शीरी डिप्टी कलेक्टर/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर 16 दिसम्बर 2019 तक अवकाश पर है।

दस्तक अभियान में स्वास्थ्य जाँच के साथ बच्चों को दी जाएगी पोक्सो अधिनियम की जानकारी

दस्तक दल के साथ उपस्थित बीट आरक्षक देंगे पोक्सो अधिनियम की जानकारी

अनूपपुर 10 जून से प्रारम्भ हुए दस्तक अभियान में एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के संयुक्त दल द्वारा घर घर जाकर स्वास्थ्य जाँच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 5 वर्ष से कम उम्र के 108507 बच्चे चिह्नांकित हैं जिनमे से अब तक लगभग 29 हजार बच्चों की स्वास्थ्य जाँच का कार्य किया जा चुका है यह अभियान 20 जुलाई तक सत्त चलता रहेगा। अभियान के दौरान चिन्हित कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कर उनके स्वास्थ्य को संरक्षित किया जाएगा इसके साथ ही गंभीर रोग से पीडि़त बच्चों के इलाज हेतु आवश्यक व्यवस्था की जाएगी उक्त आशय का विचार १७ जून की बैठक में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने कहीं। दस्तक अभियान में नवागत पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है, दस्तक अभियान की प्रगति की समीक्षा के दौरान आपने दस्तक दल के साथ पुलिस विभाग के बीट आरक्षक को भेजने की व्यवस्था की बात कही यह पुलिस कर्मचारी दस्तक दल के साथ घर घर जाकर लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम (पोक्सो ऐक्ट) की जानकारी देगा। बच्चों को लैंगिक अपराधों की पहचान (गुड टच,बैड टच) करने उनकी शिकायत निवारण एवं सुरक्षा हेतु अधिनियम अंतर्गत अधिकारों की जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने चाइल्डलाइन नम्बर 1098 की विस्तृत जानकारी देने के भी निर्देश दिए हैं।

ड्रॉइंग अप्रूवल के लिये रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर शीघ्र अनुमति प्राप्त

बैगा बसाहटो में शिक्षा के प्रसार हेतु बैगा अतिथि शिक्षको को दे प्राथमिकता 

अनूपपुर बैगा बसाहटो में शिक्षा के प्रसार हेतु अतिथि शिक्षक के रूप में पढ़े लिखे बैगा शिक्षकों जो कि उनसे स्थानीय भाषा में संवाद कर सके को नियुक्त करने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सोमवार 17 जून को समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के निर्देश दिए। उन्होने कहा प्रारम्भिक तौर में कुछ चयनित विद्यालयों में यह प्रयास किया जाएगा। फैली हुई बस्तियों (स्कैटर्ड सेटलमेंट) में प्राथमिक शिक्षा हेतु वही पर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कहीं। बैठक में रेलओवर ब्रिज कार्य हेतु लोकनिर्माण विभाग की पुल निर्माण इकाई के प्रतिनिधि से कार्य में विलंब के सम्बंध में चर्चा की। चर्चा में रेल्वे से ड्रॉइंग अप्रूवल न होने की बात पर कलेक्टर ने लगातार सम्बंधित रेल्वे अधिकारियों से सम्पर्क कर शीघ्र अनुमति प्राप्त कर शीघ्रता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट किया कि समस्त प्रकरणो का एल-1 स्तर पर गुणवत्तापूर्ण एवं संतोषप्रद निराकरण करने,सभी प्रकरण जो बिना विचारण अग्रेषित हुए हैं या जिनका निराकरण भ्रामक अथवा अस्पष्ट तरीके से किया गया है को चिन्हित कर सम्बंधित अधिकारी के विरुद्घ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा ऐसे सभी प्रकरण जो सिर्फ माँग है उन पर स्पष्ट टीप अंकित करें,ऐसे मामले जिन पर कार्यवाही की गयी है उन पर विस्तार से जानकारी दें ताकि आवेदक संतुष्ट हो सके। प्रकरण में दी गयी जानकारी भविष्यात्मक न होकर निश्चयात्मक होनी चाहिए। कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत अधिसूचित सेवाओं के समय से प्रदाय हेतु आपने सम्बंधित अधिकारियों की सराहना करते हुए दायित्वों के निष्पादन में ऐसी गुणवत्ता बनाए रखने, राजस्व अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार मार्च 2020 तक 6 माह से अधिक अवधि के लम्बित प्रकरणो के निराकरण हेतु युद्घस्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान चारों विकासखंडो में गौशाला निर्माण, अमरकंटक में हर्बल गार्डन का विकास, चिकित्सालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं उद्यानिकी,कृषि एवं मत्स्य विभाग के सम्बंधित योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बी.एल.कोचले समेत विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

रविवार, 16 जून 2019

चार पहिया एवं बाइक की आमने-सामने भि$डत, एक की मौत, दो गंभीर घायल

मृतक हनुमान
अनूपपुर बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलिया फाटक के पास 16 जून की दोपहर चार पहिया एवं बाइक की आमने सामने भिड़त से बाइक में पीछे बैठे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक चालक सहित 11 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो है। जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ से कोतमा की ओर आ रहे चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 18 बीबी 1972 ने बुढ़ार से झिरिया टोला में मोटर साईकिल की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई, वाहन सवार हनुमान केशरवानी की मौके पर ही मौत हो गई, बाइक चालक दीपंकर उर्फ राजा केशरवानी 26 वर्ष सहित 11 वर्षीय बालक अभय केवट पिता ईश्वरदीन केवट निवासी झिरियाटोला गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां घटना की सूचना तत्काल  लोगो ने पुलिस सहित 108 एम्बुलेंस को दी गई, एम्बुलेंस के माध्यम से घायल दीपंकर उर्फ राजा केरवानी एवं अभय केवट को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरो ने दीपंकर की हालत गंभीर देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार के के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया। बिजुरी पुलिस ने पोस्टमार्डम हेतु मृतक के शव को चिकित्सालय ले जाया गया। पोस्टमार्डम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया जाएगा।

शनिवार, 15 जून 2019

बिना अनुमति बोर उत्खनन करते बोरिंग मशीन जब्त

जल अभाव ग्रस्त जिला घोषित के बाद भी ध$डल्ले से हो रहा बोर उत्खनन

अनूपपुर। जिले में भीषण गर्मी के कारण लगातार घटते जल स्तर को देखते हुए जहां कलेक्टर ने जिले को मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 के अंतर्गत जल अभाव ग्रस्त घोषित किया गया है। संपूर्ण जिले में बिना अनुमति बोर उत्खनन करने के साथ ही जल स्त्रोत, नदी, बंधान, जलधारा, जलाशय बंधान से सिंचाई एवं अन्य औद्योगिक प्रयोजन हेतु उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बाद भी संपूर्ण जिले में रात के समय बिना अनुमति बोर उत्खनन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में 14-15 जून की रात लगभग 1.30 बजे कोतवाली पुलिस ने खम्परिया तालाब के पास प्रतिबंध के बावजूद बोर उत्खनन करते पाए जाने पर बोरिंग एवं कम्प्रेशर मशीन के दो वाहनो को जब्त कर म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 संशोधित नियम 19 सितम्बर 2000 के तहत कार्यवाही की गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक रविकांत शर्मा ने बताया की कोतवाली निरीक्षक के निर्देशन में रात्रि गश्त के दौरान रात लगभग 1 बजे खम्परिया तालाब के पास सुदर्शन शाह की जमीन पर अवैध तरीके से बिना अनुमति के बोर उत्खनन किया जा रहा था, मौके पर बोर मशीन के संचालक सत्येन्द्र कुमार पटेल पिता रामदास पटेल एवं जमीन मालिक से बोर उत्खनन से संबंधित अनुमति मांगने पर उत्खनन से संबंधित किसी भी प्रकार की अनुमति नही दिखाए जाने पर वाहन क्रमांक केए 01 एमआई 3444 एवं केए 01 एसी 6644 बोरिंग एवं कंप्रेशर मशीन को जब्त कर थाना में खड़ा कराया गया है।

कालरी श्रमिक की अज्ञात कारणो से मौत,मामला संदिग्ध



अनूपपुर। रामनगर झिरिया माइन्स में शनिवार 15 जून की सुबह अज्ञात कारणों में कॉलरी कर्मचारी अजीत कुमार की मौत का मामला सामने आया है। जिसमें परिजनों को कॉलरी द्वारा दोपहर 1 बजे मौत की सूचना दी गई। बताया जाता है कि अजीत कुमार झिरिया माइंस में सुबह लगभग 7 बजे प्रथम पाली में अपने कार्यस्थल पर कार्य करने पहुंचे थे। जहां डिग्नेशन रूफबोल्ट माइंस के अंदर दुर्घटना कैसे हुई इसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई। झरिया माइंस में हुई दुर्घटना को लेकर श्रमिकों व परिजनों का कहना था कि इसे सर्वप्रथम डिस्पेंसरी लेकर जाना चाहिए था, लेकिन डिस्पेंसरी ना ले जाकर मनेंद्रगढ़ सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचने पर वहां के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार करने उपरांत पोस्टमार्डम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। घटना को लेकर उप क्षेत्रीय प्रबंधक एएन नायक को बार-बार फोन करने के बाद भी इसकी जानकारी नहीं दी गई। जबकि झिरिया माइंस मैनेजर ने अपना मोबाईल बंद कर दिया।

एसडीएम की अनूठी पहल,कैरीयर परामर्श एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी स्टडी सर्कल का 21 जून से

अनूपपुर आदिवासी विकाशखण्ड पुष्पराजगढ़ के युवाओं को आगे लाने के लिये एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के ने कैरियर परामर्श एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों हेतु स्टडी सर्किल का शुभारंभ 21 जून शुक्रवार को सामुदायिक भवन पेट्रोल पम्प के पास पुष्पराजगढ़ में कर रहे है, जिसका लाभ क्षेत्र  के छात्र एवं छात्राओं मिलेगा। आदिवासी अंचल के युवाओं को उच्जवल भविष्य के निर्माण हेतु वर्तमान में प्रचलित शिक्षा से सम्बंधित विभिन्न विधाओं की जानकारी देना है। इसका उद्देश्य बच्चों के मन से अनिश्चितता एवं शंका को हटाकर उनमें आत्मविश्वास लाना और अपने सपनो को साकार करने हेतु सही दिशा में प्रयास करने का मार्गदर्शन प्रदान करना है। एसडीएम बालागुरु के ने बताया क्षेत्र के छात्रों की अभिरुचि के आधार पर शैक्षणिक सामग्री एवं विभिन्न विषयों की जानकारी हेतु आगामी दिवसों में साप्ताहिक कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा पुष्पराजगढ़ स्टडी सर्कल का शुभारम्भ करेगें और बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के सम्बंध किए जाने वाले प्रयासों एवं योजनाओं के सम्बंध में जानकारी देगे। इसमें युवा छात्र एवं छात्राएँ शामिल होकर लाभान्वित हो सकते है।

नर्मदा नदी के उद्गम को सुरक्षित करने आगे बढ़े आमजन

गायत्री नदी में जल संवर्धन हेतु गहरीकरण एवं बाँध निर्माण

अनूपपुर लगातार खबरों की सुर्खिया बन रही नर्मदा नदी की टूटी धारा जिसे लेकर अमरकंटक के आश्रामों के साथ आमजन मिल कर फिर से धारा को जीवित करने के लिये अपने श्रम से संवर्धन हेतु गहरीकरण एवं बाँध निर्माण करने का बीड़ा उठाया जो दिखने लगा। अमरकंटक जल संकट से गुजर रहा है मां नर्मदा उद्गम कुंड, स्नान कुंड का जलस्तर नीचे चला गया है,मां नर्मदा की दो सहायक नदियां गायत्री,सावित्री व इंद्र दमन तालाब पूरा सूख गया है,जलस्तर बढ़ाने के लिए आमजन के आर्थिक सहयोग व श्रमदान से कार्य किया जा रहा है। अमरकंटक में नर्मदा मंदिर के पीछे गायत्री नदी में जल संवर्धन हेतु गहरीकरण एवं बाँध निर्माण हेतु नागरिकों ने श्रमदान कर प्रकृति को सुरक्षित एवं संरक्षित करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। लोक निर्माण विभाग एवं नपा अमरकंटक के तकनीकी मार्गदर्शन में कल्याण आश्रम,मृत्युंजय आश्रम,बर्फानी आश्रम, सहित रामगोपाल द्विवेदी,राजू वर्मन, संजय श्रीवास, साधु प्रसाद, मुरारी लाल,अमित राजपूत, प्रियम द्विवेदी, श्याम, अशोक साहू, घनश्याम राजपूत, सिद्धार्थ गुप्ता, योगेश सेन नारायण सोनी आदि ने मिट्टी के बाँध में पड्डलिंग का कार्य एवं गहरीकरण कार्य में श्रम दान किया। आम जनो की सक्रिय सहभागिता पर्यावरण को संरक्षित सुरक्षित एवं सँवर्धित करने के लिए आवश्यक है,यह सभी के लिए प्रेरणा है।

खेल में हार जीत होती है,खिलाडि़यो को उदास होने की जगह मेहनत कर आगे बढऩा चाहिये- पुलिस अधीक्षक

ग्रीष्मकॉलीन समर कैम्प का समापन,800 खिलाडि़यों ने विविध खेलो का किया प्रदर्शन
अनूपपुरसभी खेलो को खेल भावना से खेले जाने के साथ ही लगातार आगे बढ़ते रहना चाहिए, जिससे खेल में उनकी रूचि बने रहने से वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते है। खेल में हार जीत होती रहती है, जहां हारे हुए खिलाडि़यो को उदास होने की जगह और अधिक मेहनत कर बेहतर प्रदर्शन करने की आवश्यकता होती है, क्योकि हारा हुआ खिलाड़ी अधिक मेहनत कर अपने खेल की प्रतिभाओं को और अधिक अच्छी तरह निखार सकता है। यह बात पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने 15 जून शनिवार को म.प्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्म कॉलीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन में कही। ३० दिवसीय इस समर कार्यक्रम के समापन में पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, कांग्रेस जिला महामंत्री जयंत राव, जिला वॉलीवाल संघ के अध्यक्ष अरूण सिंह उपस्थित रहे। समर कैम्प के समापन कार्यक्रम में जिले भर से पहुंचे लगभग 800 खिलाडि़यों ने अपने खेलो का प्रदर्शन किया, सभी खिलाडि़यों को उनकी खेल प्रतिभा दिखाने के बाद उन्हे प्रोत्साहित किया गया। सभी खिलाडि़यों को मेडल, प्रशास्ति पत्र सम्मानित किया गया। पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी ने सभी खिलाडि़यों को आगे बढऩे के लिए लगातार प्रयास करने के साथ ही अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान देने की बात कही गई। जयंत राव ने बताया की खिलाडि़यों को लगन और मेहनत के साथ अपने खेल प्रतिभा दिखाने एवं अपने-अपने खेलो का प्रदर्शन कर आगे ब$ढने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में खेल अधिकारी रविन्द्र हार्डिया,प्रशिक्षक रामचंद्र यादव, युवा समन्वयक दिनेश सिंह चंदेल, मिथलेश सिंह नेताम, खेलन प्रसाद, पूरन सिंह श्याम का सहयोग भी रहा जिन्होने म.प्र. शासन के निर्देशानुसार 1 मई से 31 मई तक जिले के चारो ब्लॉको सहित चिन्हित ग्रामो में कब$डडी, वॉलीवॉल, बैंडमिंटन, बॉस्केटबॉल, खो-खो, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बुशू,टेबिल टेनिस खेल का आयोजन किया गया है।



शुक्रवार, 14 जून 2019

जिला मुख्यालय के बहुप्रतीक्षित कार्यों में विलम्ब बर्दाश्त नही किया जाएगा- विधायक

निर्माण कार्य में देरी पर विधायक ने जताया असंतोष

अनूपपुर कन्या परिसर पहुँच मार्ग एवं पॉलीटेक्निक पहुँच मार्ग आगामी बारिश को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना बनाकर शीघ्रता से कार्य करने,ऐसे समस्त कार्य जिनके लिए स्वीकृत प्राप्त हो चुकी है जिसके प्रारम्भ न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा सम्बंधित विभाग ऐसे समस्त कार्यों पर विशेष ध्यान देते हुए अविलंब कार्य प्रारम्भ करवाने के निर्देश 14 जून शुक्रवार को कलेक्ट्रैट सभागार में निर्माण विभाग की बैठक में विधायक अनूपपुर बिसाहू लाल सिंह ने दिये। रेल ओवर ब्रिज मुआवजा वितरण के पश्चात कार्य प्रारम्भ न होने पर विभाग के अधिकारियो से जवाब तलब किया और किसी भी प्रकार की समस्या से तुरंत अवगत कराने के लिए कहा। विधायक ने जिला मुख्यालय के बहुप्रतीक्षित कार्यों में अब विलम्ब बर्दाश्त नही किया जाएगा।  बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान,उप स्वास्थ्य केन्द्र राजनगर, बिजुरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि की स्वीकृति एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस दौरान भोपाल स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ.पंकज शुक्ला एवं उप संचालक डॉ गोयल द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की वस्तु स्थिति एवं आवश्यकताओं के सम्बंध में अवगत कराया गया। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग के उच्च स्तरीय दल द्वारा अनूपपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की जाँच की गयी। दल द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट के उचित प्रबंधन, अमरकंटक में स्वास्थ्य आधुनिक उपकरणों के उपयोग न होने एवं स्टाफ की कमी की जानकारी दी गयी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आधुनिक उपकरणो को जिला मुख्यालय में स्थापित करने, आधुनिक उपकरणो हेतु टेकनिशीयन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . डी.के.कोरी एवं सिविल सर्जन डॉ एस.आर.परस्ते को जिला चिकित्सालय में डॉक्टर की उपलब्धता सुनिश्चित करने, विशेष मामलों में ही रेफरल करने और रेफरल का निर्णय समय से लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं हेतु विशेष संवेदनशीलता के साथ बर्ताव करने एवं स्वास्थ्य सुविधा समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने स्वास्थ्य व्यवस्था में लापरवाही स्वीकार्य नही करने की बात कहीं। कलेक्टर ने सुचारू विद्युत सुविधा के प्रदाय, सुधार कार्यों हेतु की जा रही कटौती की पूर्व सूचना,आगामी मानसून की वजह से बाधित विद्युत सुविधा के निदान हेतु कलेक्टर ने व्यवस्थित कार्ययोजना बनाने के  हेतु अधीक्षण अभियंता एमपीईबी को निर्देश दिए। ताकि ऐसी बाधाओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित हो। बैठक में स्वीकृत शालाओं के निर्माण कार्य की स्थिति प्रगति, जल संसाधन विभाग के कार्यों,परियोजना क्रियान्वयन इकाई, लोकनिर्माण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के  कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी एवं कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय विकास विभाग डी.एस.राव, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनिल मिश्रा समेत विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अवैध रेल्वे ई टिकट का व्यवसाय करने वाले २ को रेसुब ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर रेलवे की ई टिकट के दलालो पर शिकंजा कसने के लिए जहां रेलवे सुरक्षा बल अनूपपुर ने जिले के अंतिम छोर के ग्राम राजनगर में छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से रेल टिकट बनाने वाले दो आरोपियो को 13 जून की शाम गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी देते हुए निरीक्षक आर.पी.सिंह ने बताया कम्प्यूटर संचालक अमित कुशवाहा पिता मुरली कुशवाहा 35 वर्ष निवासी शांति नगर एवं सुरेश कुमार पटेल पिता छेदीलाल पटेल 30 वर्ष निवासी कमल नगर कपड़ा दफाई को गिरफ्तार किया। पूछताछ दोनो आरोपियों ने  रेलवे ई टिकट बनाने का कार्य स्वीकार किया। वैधानिक दस्तावेज व लाईसेंस की मांग करने पर वह मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज नही दिखाया तथा उसके व्यक्तिगत आईडी से रेलवे ई टिकट बनाकर प्रत्येक व्यक्ति से 100 रूपए टिकट अतिरिक्त कमीशन लेकर रेलवे के ई टिकट का अवैध व्यापार करना स्वीकार किया। आरोपी के पास से दो आईडी से पिछले पिछले काफी दिनों से बनाए गए रेल ई टिकट की डिटेल ली गई। रेल ई-टिकट व्यापार के संबंध में आरोपियों ने बताया की वह मोबाइल से कुल तीन निजी आईडी बनाया था, जिससे वह ग्राहको के मांगे जाने पर टिकट के किराए के अतिरिक्त रूपए प्रति टिकट कमीशन लेकर टिकट उपलब्ध करवाता था एवं टिकट का पैसा अपने एकाउंट एवं पेटीएम से आईआरसीटीसी को स्थानांतरित करता था। सुरक्षा बल/अगुशा की टीम ने आरोपियों के पास से ई-टिकट,दो मोबाइल,लैपटॉप  प्रिंटर,डोंगल, बैंक की पास बुक एवं नगद 5000 हजार रूपए के साथ 1 माह की 94 हजार 667 रुपए की टिकट जप्त की गई।  इन पर रेल अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को 14 जून को जबलपुर रेल्वे न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल भेज दियर गया। इस कार्यवाही में रेलवे सुरक्षा बल/अगुशा अनूपपुर के निरीक्षक आर.पी.सिंह,प्रआ एस. बी.प्रसाद एवं आरक्षक पी.के.मिश्र रामनगर थाना  के स्टाफ शैलेंद्र भट्ट रहे।

भूमि अधिकार को लेकर सैकडों गरीबों ने किया हल्लाबोल.

 धरना- प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम सॊंपा पत्र.           

अनूपपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल गरीबों के लिये जमीन की मांग को लेकर 14 जून को प्रस्तावित हल्ला बोल आंदोलन का नेतृत्व करते हुए विशाल जुलूस के साथ अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय अनूपपुर पहुंचे जहां एसडीएम नजीमा सीरी अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा। भूमिअधिकार आन्दोलन समिति अनूपपुर के तत्वावधान मे 14 जून शुक्रवार को दोपहर तीन बजे इंदिरा चौक मे लोगों के एकत्रीकरण उपरांत रामलाल रौतेल के नेतृत्व मे विशाल जुलूस इंदिरा तिराहे से तहसील कार्यालय पहुंचा। जहां एसडीएम अनूपपुर को मांगपत्र सौंपने के लिये पुराने ब्लॉक कार्यालय के समक्ष भूमि अधिकार आन्दोलन किया गया। पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने कहा कि अनूपपुर जिले में आज भी गरीब वर्ग अपने अधिकारों से वंचित है नारकीय यातना से मुक्ति हेतु संघर्ष कर रहे हैं कुछ समाज में एक शोषक वर्ग मौजूद है जो अपने ही वर्ग का शोषण कर रहा है आज भी शासकीय योजनाओं से पात्र व्यक्ति वंचित हो रहा है। वर्षों से काबिज लोगों को आवासीय पट्टा देने, भूमिहीनों को कृषिभूमि प्रदान करने, वनाधिकार से वंचित पात्र जनों को वनाधिकार प्रदान करने,प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी पात्र गरीबों को जोडने, भूमि के मालिकों को भूमि पर कब्जा दिलाने, धोखाधडी एवं कूटरचित से कराया गया पंजीयन निरस्त करने, माननीय न्यायालय के आदेशों का पालन करने की मांग को लेकर यह आन्दोलन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी मनोज द्विवेदी, लालबहादुर जयसवाल ,अरुण सिंह अप्पू ,कृष्णानंद द्विवेदी, राजेश पटेल ,प्रदीप जैन, राजकुमार पटेल, रमेश सिंह परस्ते, कुक्कू सोनी, सुनील पटेल, सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। पुराने ब्लॉक कार्यालय स्थित भूमि अधिकार आंदोलन में काफी गरीब तबके के लोग ग्रामीण अंचलों से आए थे और परेशान नजर आ रहे थे । उन्होंने अपने पूर्व विधायक को चारों तरफ से घेर लिया और उनसे ही आशा और उम्मीद लगाए उनको अपने ज्ञापन की प्रति सौंपी। पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने आश्वस्त किया कि आपका अधिकार आपको दिला कर ही रहूंगा । इसके लिए मुझे जो भी संघर्ष करना पड़ेगा मैं करूंगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस की सरकार कमलनाथ की सरकार पूरी तरह से फेल है लोग त्रस्त है अघोषित बिजली कटौती पेयजल की समस्या लोगों को परेशान कर रही है। अब सभी को मामा शिवराज सिंह की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कभी भी अपने कर्मों से गिर जाएगी और फिर भाजपा की सरकार बनेगी वह जनता के दुख दर्द को अपना दर्द मानकर काम करेगी।

मंगलवार, 11 जून 2019

नगर के विकाश में नही आयेगी कोई रूकावट आर्दश नगर की होगी पहचान-बिसाहू लाल सिंह

प्रशासकीय समिति का पद एवं दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न
अनूपपुर। शहर का समुचित विकास होता रहे इसके लिए निर्वाचित परिषद काम कर रही थी लेकिन 5 वर्षों बाद जब निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त हो गया तो राज्य शासन ने जिला कलेक्टर को पावर देकर शहर का विकास समुचित होता रहे इसके लिए प्रशासक की नियुक्ति कर दी थी। लेकिन शहर के समुचित विकास के लिए यह महसूस हुआ की प्रशासनिक समिति के माध्यम से शहर का विकास हो तो इसके लिए मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अनूपपुर नगर पालिका में प्रशासनिक समिति का गठन कर दिया जिससे अब शहर का समुचित चॅहमुखी विकास होगा। उक्त आशय के विचार विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने प्रशासकीय समिति के पद एवं दायित्व ग्रहण समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान नगर विकास में है और कलेक्टर से भी उनकी चर्चा बराबर होती रहती है। उनका प्रयास है की अनूपपुर की पहचान आदर्श नगर के रूप में हो। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की समस्या थी उसका भी समाधान कर लिया गया है और वह भी वहीं पर बनेगा और जो चार मंजिला होगा जिससे लोगों को इलाज कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। विधायक जी ने कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य भी चल रहा है और वह भी शीघ्र पूरा होगा। उन्होंने कहा कि जो भी ठेकेदार काम में लापरवाही करेगा उसे हटाकर नए सिरे से दूसरे को ठेका दिया जाएगा जिससे शहर की सभी सड़कें बन सके। उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट एवं पी.डब्ल्यू.डी ऑफिस का शहर में कोई महत्व नहीं है इसे भी अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा और इस जमीन का उपयोग अन्य कार्यो शॉपिंग कंपलेक्स, मॉल बनाने में लिया जाएगा। बस स्टैंड को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। पेयजल के लिए 14 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि दी गई थी स्टॉप डेम का काम पूरा हो चुका है ट्रांसफार्मर लगाना है जिससे शहर में पानी की समुचित व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि उनको जिला एवं शहर से काफी प्रेम है उन्होंने कहा कि शहर का जिले का विकास कांग्रेस कर सकती है। अन्य पार्टी नहीं। साथ ही उन्होंने समिति को निर्देशित किया कि वे मन लगाकर शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और दिन रात एक कर के मूलभूत सुविधाएं सभी को दिलाएं। इसमें कोताही ना बरतें। नवनियुक्त अध्यक्ष रामखेलावन राठौर ने कहा कि वे नगर के चॉहमुखी विकास के लिए जो दायित्व मिला है उसमें वह कल से ही कमर कस कर नगर विकास में लग जाएंगे। 8 माह पूर्व जो कार्य शेष थे उनको गति दिलाना है उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि सभी कामों को अमलीजामा पहना सक। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का पूरा लाभ दिलाऊंगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने नगर के नागरिक के नाते समिति से अपेक्षा की कि यहां शॉपिंग कंपलेक्स बनना चाहिए साथ ही सामतपुर तालाब मैं चौपाटी का कार्य भी होना चाहिए जिससे फुर्सत के क्षण में लोग वहां पहुंच सके और मनोरंजन कर सकें उन्होंने इंदिरा तिराहा एवं अमरकंटक चौराहा के भी विकास के लिए का कहा। इंदिरा तिराहे में इंदिरा जी की बड़ी प्रतिमा अमरकंटक चौराहे में नर्मदा मंदिर से संबंधित प्रतिमा लगाकर उसके महत्व को ब?ाएं। कार्यक्रम का सफल संचालन कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह ने की आभार प्रदर्शन राकेश पांडे ने किया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी यशवंत वर्मा ने प्रशासकीय समिति के अध्यक्ष रामखेलावन राठौर को विधिवत चार्ज दिलाया। नगर पालिका की प्रशासकीय समिति में अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, उपाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं सदस्य योगेंद्र राय रामाधार बैगा,शैल कुमारी पटेल शामिल है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर बाबू शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, पल्लवीका पटेल, जैतहरी के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम अग्रवाल, धनपुरी नगरपालिका के अध्यक्ष मुबारक मास्टर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल,संतोष अग्रवाल एडवोकेट, भगवती शुक्ला, वासुदेव चटर्जी, गीता सिंह, विद्या देवी शर्मा, विजय शुक्ला, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, जगदीश गुप्ता, प्रेम नारायण शर्मा, गिरीश पटेल, चंद्रकांत पटेल, उमेश राय, राम नरेश गर्ग, नवल सराफ, इंद्रावती राठौर, अनिल पटेल आदि उपस्थित थे।




रविवार, 9 जून 2019

पराजय के भय से नगर पालिका में प्रशासनिक समिति दुर्भाग्यपूर्ण -गुप्ता

अनूपपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बयान जारी कर कहा मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार ने शहडोल संभाग के धनपुरी एवं अनूपपुर नगर पालिका में प्रशासक को अपदस्थ कर कांग्रेस की प्रशासनिक समिति बनाकर जन भावना का अनादर किया है। भाजपा नेता ने कहा है की मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनाव के परिणाम से भयभीत होकर स्थानीय निकाय जो कई माह से भंग हैं वहां चुनाव कराने का साहस नहीं जुटा पा रही है ऐसी स्थिति में संविधान के मर्यादा की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासनिक समिति बनाकर प्रजातंत्र में जनता के अधिकार का गला घोट दिया है। भाजपा नेताओं ने कहा कांग्रेस सरकार जनता की अदालत में जाने की बजाए मनोनयन कर सत्ता सुख बांटने की सुनियोजित साजिश कि गई है। धनपुरी और अनूपपुर नगर पालिकाओं में जनता को प्रजातांत्रिक अधिकार से वंचित करना दुर्भाग्यपूर्ण है, भाजपा नेताओं ने कहा शीघ्र ही राज्यपाल को ज्ञापन देकर नगरीय निकाय के चुनाव कराने की मांग किया जाएगा तथा विधि विशेषज्ञों से परामर्श कर उच्च न्यायालय में प्रशासनिक समिति के गठन को चुनौती दी जाएगी।

शनिवार, 8 जून 2019

पानी की समस्या से जूझ रहा जिला चिकित्सालय,फॉयर बिग्रेड से हो आपूर्ति

अनूपपुर जिले में गहराते जलसंकट का खतरा जिला चिकित्सालय में उत्पन्न हो गया है, अस्पताल परिसर में हुए 3 बोर पंप में 2 बोर पंप के दम तोड़ देने के बाद पूरे जिला चिकित्सालय में उपयोग किए जाने वाला पानी 1 बोर पंप के माध्यम से पर्याप्त पानी नही होने के कारण परेशानी का कारण बन गया है। पानी के अभाव में कभी भी डायलसिस यूनिट, ऑपरेशन थियेटर, शिशु गहन जांच केन्द्र, प्रसव वार्ड, ड्रेसिंग कक्ष, डॉक्टर व स्टाफ नर्स ड्यूटी कक्ष सहित मरीजों से जुड़े प्रसाधन कक्ष प्रभावित रहे। जहां प्रतिदिन लगभग जिला चिकित्सालय में लगभग 10 हजार लीटर पानी की आवश्यकता पर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका से दिन दो बार पानी फायरब्रिगेड के माध्यम से जलापूर्ति कराई जाती है। वहीं इस भीषण गर्मी में जहां जिला चिकित्सालय फॉयरब्रिगेड वाहन के भरोसे है। नगरवासियों का कहना है कि यह अव्यवस्था अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता के कारण हुआ है, जहां प्रतिदिन आने वाले सैकड़ो मरीज परेशान है। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह जिला पंचायत सीईओ सरोधन सिंह ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण में पहुंचे थे,निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों ने पानी की समस्या को रखा साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया। इस सम्बध में सिविल सर्जन से सम्र्पक करना चाहा तो सम्र्पक नही हो सका। 

चलती ट्रेन में दरवाजे पर खड़ी युवती तिपान नदी पुल से 35 फिट गिरी नीचे, हुई मौत

अनूपपुर चिरमिरी - अनूपपुर पैसेंजर ट्रेन में रेलवे स्टेशन मौहरी से बु$ढार के लिए बैठी 20 वर्षीय युवती फोन में बात करते हुए दरवाजे के पास ख$डी थी, जहां अचानक ट्रेन के तिपान नदी पुल में पहुंचने पर युवती का पैर फिसलने पर वह 35 फिट पुल के नीचे जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। जिसकी सूचना रेलवे ट्रैक में कार्य कर रहे रेलवे कर्मचारियों ने सूचना रेलवे में देने के साथ ही पुलिस को दी गई। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से ही युवती का मोबाइल फोन मिला। जिससे मोबाइल के माध्यम से युवती की पहचान पिंकी कोल पिता स्व. मोहेलाल कोल उम्र 20 वर्ष निवासी सोन मौहरी सकरिया के रूप में की गई। जिसके बाद शव को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाने के साथ सूचना युवती के परिजनो को दी गई। पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव को पोस्‍टमार्डम के लिए भेजा गया, जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। 

आबकारी विभाग ने ऑटो से परिवहन करते 36 लीटर अवैध शराब की जब्त

ऑटो सहित रैकी में लगी स्कूटी जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुरजिला मुख्यालय से लगभग 9 किमी दूर स्थित ग्राम जमुड़ी में मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने 8 जून को राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर आ रहे ऑटो क्रमांक एमपी 18 आर 2870 में यात्रियों सहित चार कार्टून अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार 800 रूपए का परिवहन कर रहे ऑटो चालक सिद्घार्थ जायसवाल एवं स्कूटी से रैकी कर रहे शराब विके्रता दिनेश खेमका को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए सहायक आबकारी अधिकारी रमेश पेन्द्रे ने बताया की पूछताछ में आरोपी ऑटो चालक सिद्घार्थ जायसवाल पिता प्रेमलाल जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी गिरारी हर्रई ने बताया की यह शराब दिनेश खेमका पिता शंकरलाल खेमका उम्र 45 वर्ष वार्ड क्रमांक 5 अनूपपुर की है,जिसने गुप्ता किराना स्टोर्स राजेन्द्रग्राम की दुकान से लोड किया था, जहां दिनेश खेमका द्वारा अपनी स्कूटी क्रमांक एमपी 65 एस 5009 से रैकी कर रहा था। वहीं आरोपी दिनेश खेमका ने अंग्रेजी शराब दुकान राजेन्द्रग्राम से शराब अनूपपुर लाए जाने की बात कबूली। आबकारी विभाग ने ऑटो,स्कूटी सहित 36 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए दोनो आरोपी दिनेश खेमका एवं सिद्घार्थ जायसवाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए गुप्ता किराना स्टोर्स राजेन्द्रग्राम एवं अंग्रेजी शराब दुकान राजेन्द्रग्राम के ठेकेदार विरूध कार्यवाही किए जाने की बात कही है। इस कार्यवाही में सहायक आबकारी अधिकारी रमेश पेन्द्रे, उपनिरीक्षक के.के.उईके, प्रधान आरक्षक सहतू सिंह परस्ते एवं आरक्षक शिव प्रकाश पांडेय ने कार्यवाही की। 

तुलसी महाविद्यालय को स्न्नाकोत्तर का दर्जा दिलाए जाने

विधायक ने लिखा उच्च शिक्षा मंत्री पत्र

अनूपपुर। जिला मुख्यालय के शासकीय तुलसी महाविद्यालय में प्रस्तावित नवीन विषयों के संचालन एवं महाविद्यालय को स्नाकोत्तर का दर्ज दिलाए जाने सम्बध में अनूपपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने ६ जून को उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को पत्र लिख मांग की गई है। विधायक बिसाहूलाल ने बताया की पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जयंत राव द्वारा पत्र के माध्यम से मांग की गई कि शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर जनजातीय क्षेत्र एवं जिला मुख्यालय होने के बावजूद कोई स्नाकोत्तर महाविद्यालय अनूपपुर जनजातीय क्षेत्र एवं जिला मुख्यालय में होने के बावजूद कोई स्नाकोत्तर महाविद्यालय नही है जिसमें क्षेत्र में बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है। जिस पर जिला स्तर पर गणित, भौतिक जंतु विज्ञान में एमएससी की आवश्यकता है तथा स्नातक स्तर पर अंग्रेजी एवं भूगोल विषय का संचालित किया जाना आवश्यक है एवं उक्त महाविद्यालय को स्न्नाकोत्तर का दर्जा दिलाने जाने की मांग की गई है। जिस पर विधायक बिसाहूलाल ने जिला कांग्रेस महामंत्री जयंत राव के पत्र के माध्यम से अपने गृह जिले में संचालित शासकीय तुलसी महाविद्यालय में गणित,भौतिक, जंतुविज्ञान, अंग्रेजी एवं भूगोल के विषय संचालित करने एवं उक्त महाविद्यालय को स्न्नाकोत्तर का दर्जा दिलाए जाने का आदेश प्रदान किए जाने की मांग उच्च शिक्षा मंत्री से की है।

शुक्रवार, 7 जून 2019

रामखेलावन नपाध्यक्ष, राकेश उपाध्यक्ष सहित तीन सदस्य मनोनीत

सोमवार को विधायक की उपस्थिति में करेगे पदभार ग्रहण
अनूपपुर नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा नगर पालिका परिषद अनूपपुर का कार्यकाल 16 अक्टूबर 2018 को पूर्व निर्वाचित परिषद का कार्यकाल पूर्ण हो जाने के बाद 29 अक्टूबर 2018 को डिप्टी कलेक्टर को नपा अनूपपुर में प्रशासक के रूप में नियुक्त कर दिया गया था। मध्यप्रदेश राजपत्र प्रधिकार में 3 जून को प्रकाशित कर पूर्व नपाध्यक्ष राम खेलावन राठौर को नपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष एवं तीन सदस्यो को नियुक्त किया। जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद अनूपपुर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 346 के प्रावधानो के अंतर्गत नगर पालिका परिषद अनूपपुर में विभागीय समसंख्यक आदेश में डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई को प्रशासक नियुक्त किया गया था। प्रशासकीय कारणो से मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 328 के प्रावधानों के अंतर्गत राज्य शासन, एतद द्वारा उपरोक्तानुसार प्रशासक के स्थान पर अब नगर पालिका परिषद अनूपपुर में पूर्व अध्यक्ष को रामखेलावन राठौर को पुन: नपाध्यक्ष, कांग्रेस मंडलम् अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता को नपा उपाध्यक्ष एवं तीन सदस्यों में पूर्व पार्षद योगेन्द्र राय, पूर्व पार्षद रामाधार बैगा एवं शैल कुमारी को सदस्य नियुक्त किया गया है। सोमवार 10 जून को नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष  सहित सदस्य पदभार ग्रहण करेगे।
की संभावना है।

कोतमा अस्पताल में ईसीजी मशीन एवं ब्लड यूनिट भंडारण का हुआ शुभारंभ

कोतमा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा मे रक्त भंडारण इकाई एवं ईसीजी मशीन का ७ जून को कोतमा विधायक सुनील सराफ द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम मे मनोज सराफ अंगा, मनोज सोनी, राजेश सोनी एडवोकेट, राजकमल तिवारी, प्रदीप उपाध्याय, रूपा गुप्ता, बीएमओं डॉ. के.एल. दीवान, डॉ. संगीता प्रजापति, आर.जी. शर्मा, धनंजय नवरंग, स्नेहिल, शैलेन्द्र तिवारी सहित नागरिकगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्ति रहे। इस अवसर पर विधायक सुनील सराफ ने कहा कि लंबे समय से नागरिक एवं क्षेत्र के लोगो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा मे ईसीजी मशीन एवं ब्लॅड स्टोरेज यूनिट की सुविधा की मांग की जाती रही है, जिसके लिए समय-समय पर मांग भी की गई। आम जनता की सुविधा को देखते हुए मध्य-प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग से ईसीजी मशीन एवं ब्लड स्टोरेज यूनिट की सुविधा की मांग की थी, जिसे ७ जुलाई को आमजन की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होने कहा कि ईसीजी मशीन के लिए एक टेक्नीशियन की व्यवस्था बनाई है साथ ही कोतमा अस्पताल मे डॉक्टरो सहित अन्य सुविधाओ के लिए मेरे द्वारा मुख्यमंत्री कमल नाथ से भी चर्चा की गई है। जल्द ही अन्य मांगो को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा।

एसपी ने पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों को ली परेड,दी चेतवनी

पहली बैठक में कहा सट्टा,जुआं व गांजा तस्करी पर लगाये रोक

अनूपपुर नवागत पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा द्वारा जिले का पदभार ग्रहण करने के बाद ७ जून को पुलिस लाईन में सुबह पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की परेड ली,परेड में अच्छा प्रदर्शन करते हुए बेहतर टर्नआउट करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा की एवं प्रदर्शन सही नही पाए जाने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समझाईश दी गई। परेड में पुलिस लाईन बल के साथ जिले के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों सहित बल उपस्थित रहे। परेड के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अपराध बैठक में नवागत पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानो एवं चौकी प्रभारियों से परिचय के साथ जिले के सभी थाना प्रभारियो को चेतवनी दी की जिले में जुआं, सट्टा एवं गाजे की तस्करी पर रोक लगाये,आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर लंबित मामलो कि थानावार समीक्षा कर त्वरित निराकरण हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए। 

मयू के अध्यक्ष के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई पर जाने भाकपा ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी(माक्र्सवादी) जिला समिति के संयुक्त सचिव व मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कामरेड जुगल किशोर राठौर के विरूद्ध जिला बदर की कार्रवाई रोके जाने को लेकर शुक्रवार 7 जून को भाकपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इंदिरा तिराहा पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सीटू, कोयला श्रमिक संघ सीटू तथा कम्युनिष्ट पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल तहसील कार्यालय पहुंच एसडीएम नदीमा शीरि को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में भाकपा सदस्यों ने तीन बिन्दूओं पर प्रशासन का ध्यानाकर्षण करते हुए का. जुगल किशोर राठौर के खिलाफ हो रही जिला बदर की कार्रवाई को अविलम्ब रोके जाने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर जिला बदर की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो कार्यकर्ता आगे जनआंदोलन करेगी। तीन बिन्दूओं में पार्टी का कहना है कि का.जुगल किशोर राठौर माक्र्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर के संयुक्त सचिव व मजदूर यूनियन के अध्यक्ष है, जो पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के तहत आदिवासी, दलित भूमिहीन किसान, मजदूरों को संगठित करने, शोषण एवं उत्पीडऩ के खिलाफ संघर्ष करने तथा सरकार के मापदंडो के विरूध बालात अधिग्रहित की गई किसानों की भूमि के आंदोलन में अग्रसर रहते हैं। इन आंदोलन के अलावा इनका किसी प्रकार कोई भी आपराधिक मुकादमा आजतक शासन के संज्ञान में नहीं है। मोजरबेयर प्रबंधन, शासन एवं किसानों के साथ हुए त्रिपक्षीय समझौते को लागू करने की बजाय समझौते की शर्तो को लागू करने की मांग करने वाले नेता के खिलाफ मोजरबेयर कंपनी द्वारा जिला बदर की कार्रवाई का दबाव शासन पर बनाया जा रहा है, जो पूर्णत:जनविरोधी व जनतांत्रिक अधिकारों का हनन व निंदनीय है। का.जुगुल किशोर राठौर के खिलाफ की जा रही कूट रचना को अबिलम्ब रोकते हुए की जा रही जिला बदर की कार्रवाई को रोका जाए। 

नपा प्रशासनिक समिति मे ब्राह्मण चेहरा न होना कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर - द्विवेदी

अनूपपुर लगभग 9 माह बाद नगरपालिका अनूपपुर का चुनाव टालने के स्पष्ट संकेत देते हुए नई प्रशासनिक समिति का गठन कर दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर ऋषि सिंघई को प्रशासक बनाया गया है। जबकि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर को अध्यक्ष,राकेश गुप्ता को उपाध्यक्ष,योगेन्द्र राय,रामाधार बैगा तथा शैलकुमारी पटेल को सदस्य बनाया गया है। कांग्रेस शासन में प्रशासक के स्थान पर प्रशासनिक समिति का गठन स्वागत योग्य एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान भी है। उक्त विचार भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कहा। भाजपा नेता ने कांग्रेस  पर आरोप लगाते हुए कहा कि पच्चीस हजार की आबादी वाले अनूपपुर शहर मे कांग्रेस को एक भी ब्राह्मण,ठाकुर जाति का जनप्रतिनिधि ना मिलना बहुत से सवाल खड़े करता है। कांग्रेस मे समर्पित ब्राह्मण समुदाय की कमी नहीं है। इसके बावजूद नगर के बड़े समुदाय मे शुमार इस समाज से एक भी व्यक्ति को प्रशासनिक समिति मे ना लिया जाना चर्चा का विषय है। मनोज द्विवेदी ने कहा कि दूसरी ओर डेढ़ हजार से अधिक मुस्लिम मतदाताओं वाले समाज की भी अनदेखी की गयी है। माना जा रहा है कि मुस्लिम मतदाताओं को कांग्रेस का जेबी समुदाय मान कर भाव नहीं दिया गया। उन्होने कहा ब्राह्मण,ठाकुर समाज की पार्टी मे गुटबाजी तथा निष्क्रियता का दंड इस रुप मे दिया गया है। आगामी चार माह मे नगरपालिका के चुनाव होने को हैं। ऐसे में कांग्रेस समीकरण बिगडऩे,बनने की संभावना है।

नाराज पूर्व विधायक ने दी आन्दोलन की चेतावनी

15 दिन मे एफओबी निर्माण प्रारंभ करने की मांग

अनूपपुर जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी आवश्यकता फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य प्रारंभ ना होने पर पूर्व विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पन्द्रह दिन के भीतर कार्य प्रारंभ करने की मांग की है। कार्य प्रारंभ ना होने की दशा मे उन्होंने बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर को पत्र लिख कर मांग की है कि जिला मुख्यालय को दो हिस्सों में बांटने वाली रेलवे लाईन को पार करना हजारों नागरिकों के लिये समस्या है। रेलवे फाटक अधिकांश समय बन्द रहता है जिसके कारण हजारों यात्री उस वक्त मन मार कर बंधक की तरह खड़े रहते हैं। धूप हो या बारिश, हमेशा यह तकलीफ बनी रहती है। उल्लेखनीय है कि जन दर्शन यात्रा के लिये अनूपपुर पहुंचे तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अनूपपुर विधायक ने फ्लाई ओव्हर ब्रिज की मांग की थी। जिसे तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए 1170.54 करोड़ रुपये की मंजूरी 2016-17 मे दी गयी। बाद मे कुछ लोगों द्वारा व्यवधान डालने की कोशिश की गयी। लेकिन तत्कालीन विधायक व जिला प्रशासन के प्रयत्नों से प्रभावित भूमि मालिकों को मुआवजा वितरण की प्रक्रिया पूरी होने, हर तरह के अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा। इससे जिला मुख्यालय मे निवासरत तथा यहाँ प्रतिदिन आने वाले हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। पूर्व विधायक ने जिला प्रशासन से मांग की है कि 15 दिन मे ब्रिज निर्माण का कार्य अविलंब प्रारंभ किया जाए। अन्यथा वे आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।

बुधवार, 5 जून 2019

समस्त कार्यालयों के सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित, उपयोग पर होगी कार्यवाही-कलेक्टर

अनूपपुर। मध्य प्रदेश शासन के समस्त कार्यालयों के सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त घोषित किया है। मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग के जारी आदेश के अनुसार कार्यालयों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान डिस्पोजेविल प्लास्टिक वस्तुऐं, प्लास्टिक कैरी बैगस,फूट पैकेजिंग,प्लास्टिक फ्लावर पोर्ट, बेनर, झंडे,पेट वाटल्स,कटलरी प्लेट,कप,गिलास, स्टॉप,फोर्कस,स्पूनस ,पाउच, सैसे आदि तथा थर्माकॉल से निर्मित सजावट एवं अन्य सामान का प्रतिबंधित किया गया है। इस आदेश के अनूपपुर कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने जिले के समस्त कार्यलयों में तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए कहा कि इन समग्रियो का उपयोग किसी भी हाल में नही होनी चाहिए अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

राशि के अभाव में हजारों हेक्टेयर भूमि हो रही बंजर,नहीं कटे लैंटिना और यूकोलिप्टस के पेड़

वनविभाग एनजीटी के आदेश के बाद कर रहा पर्यावरण बचाव में अनदेखी
अनूपपुर अमरकंटक नर्बदा पुराणों के साथ अन्य ग्रथों में मिलता है इसके विकाश और संरक्षण के लिये समय-समय पर सरकारे चिंतित दिखाई देती है किन्तु यह चिंता सिर्फ दिखावा साबित हो रही है। तीन वर्षो से लगातार वनविभाग को नोटिस दे कर अमरकंटक वनपरिक्षेत्र के लगभग 9 हजार हेक्टेयर वन भूमि में फैली लैंटिना और यूकोलिप्टस के पेड़ों को हटाने के लिये कह रहा है लेकिन विभाग अपने उच्चधिकारियों से पत्राचार कर इसे हटाने के लिये 5 करोड़ से अधिक की राशि की मांग पर भोपाल ने चुप्पी साध ली है। इस सम्बंध में एनजीटी ने कार्रवाई को लेकर वनविभाग को तीन बार नोटिस जारी कर चुका है। लेकिन उन नोटिसों का प्रभाव क्रियान्वयन के लिए विभाग पहल नहीं दिख रही है। इस सम्बंध में तत्कालीन प्रदेश के वनमंत्री सहित प्रदेश सचिव स्तरीय पदाधिकारियों ने अमरकंटक भ्रमण के दौरान बहुमूल्य वन औषधि को बचाने तथा सरंक्षण करने अमरकंटक में सरंक्षित नर्सरी तथा उनमें स्थानीय प्रकृति स्वरूप के पौधा रोपण करने के आदेश दिए थे। साथ ही अधिकारियों ने नर्मदा के वन व पर्वतीय क्षेत्र में हजारों हेक्टेयर भूमि में लगी यूकोलिप्टस को बाहरी प्रजाति का पौधा मानते हुए अमरकंटक के पर्यावरण के लिए नुकसानदायक मानते हुए उसके समूल नाश के निर्देश दिए थे। उनका मानना था कि इस प्रकार के पौधे धरती की नमी को खींचकर आसपास के स्थानों को उर्वराहीन बना देते हैं, जिसके कारण ऐसे पेड़-पौधों के आसपास कोई अन्य वनीय पौधा नहीं उग पाता। वर्ष 2016 में एनजीटी की टीम ने भी नर्मदा संरक्षण को देखते हुए वनविभाग से तटों से 200 मीटर तक लगी यूकोलिप्टस और लैंटिना जंगली झाड़ को काटकर हटाने के निर्देश दिए थे। एनजीटी का तर्क था कि लैंटिना बारहमासी पौधा है तथा यह आसपास के जमीनी नमी को अवशेषित करते हुए वनीय विकास को अवरूद्ध करता है। यहीं नहीं यूकोलिप्टस काष्ठीय रूप में अनुपयोगी है तथा आसपास की भूमि को बंजर भी बनाता है। इसके कारण अमरकंटक की अधिकांश भूमि बंजर जैसी नजर आने लगी है। विभाग ने इसका इस्टीमेंट बनाकर वन मंडलाधिकारी के माध्याम से भोपाल भेजा गया। जिसमें अमरकंटक के 9 हेक्टेयर भूमि पर फैली लैंटिना और यूकोलिप्टस पेड़ की कटाई के लिए लगभग 5 करोड़ से अधिक राशि प्रस्तावित की गई। लेकिन पिछले तीन साल से अधिक समय के गुजर जाने बाद भी वनविभाग द्वारा अबतक ऐसे पेड़ों की कटाई के लिए पहल नहीं की है। माना जाता है कि इसके लिए उच्च विभाग से राशि आवंटन नहीं होने से अमरकंटक वनपरिक्षेत्र क्षेत्र कोई कार्य नहीं कराया जा सका। जबकि पुष्पराजगढ़ वनपरिक्षेत्र अंतर्गत राजस्व विभाग का लगभग 20-21 हजार हेक्टेयर की भूमि वनाच्छादन हैं।
दुनिया की बहुमूल्य औषधि
अमरकंटक प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ साथ नर्मदा, सोन उद्गम स्थल सहित औषधियुक्त वनीय क्षेत्र है। जिसमें गुलबकावली, ब्राह्मनी,जटाशंकरी, सफेद मूसली, काली मूसली, जटामानसी, भालूकंद,अमलताश, सर्पगंधा, भोगराज,जंगली हल्दी, श्याम हल्दी सहित हर्रा, बहेरा और आवंला भरपूर संख्या में उपलब्ध है। ये औषधियां अमरकंटक के अलावा अन्य किसी क्षेत्र में बहुयात में नहीं पाई जाती है। लेकिन अब यह आग की झुलस में विलप्त की कगार पर खड़ी है।
इनका कहना है
हमने प्रपोजल बना कर भोपाल विभाग को भेजा है अबतक स्वीकृत नही मिली है।

जामसिंह भार्गव वन मंडलाधिकारी अनूपपुर।

तुलरा में बिरासनी देवी के दर्शन को पहुंचे हाथी, बाघिन ने जालेश्वर मंदिर के पास डाला डेरा

रात गस्ती का वाहन गिरा 15 फीट नीचे खाई में,चालक ने  कूद कर बचाई जान  अनूपपुर। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम के मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनी...