अनूपपुर। अमरकंटक बीट
पीएफ 236 से मंगलवार की शाम जलाऊ
लकड़ी लोडकर वनडिपो अमरकंटक आ रही ट्रैक्टर शहडोल-अमरकंटक मार्ग स्थित सनराईज प्वाईंट
पर ढलान से नीचे उतरते समय अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसपर सवार चालक सावन कुमार सहित
अन्य ४ मजदूर घायल हो गए। घटना में 25 वर्षीय सावन कुमार पिता मणिलाल यादव निवासी हर्राटोला अमरकंटक
तथा 35 वर्षीय मातर्तम गोंड पिता
पतिराम गोंड फर्रीसेमर अमरकंटक को गम्भीर चोटे आई। सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र अमरकंटक ले जाया गया। जहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद राजेन्द्रग्राम
तथा बाद में अनूपपुर रेफर कर दिया गया। लेकिन जिला अस्पताल में उपचाररत सावन कुमार
की मौत हो गई। जबकि मातर्तम गोंड का उपचार जारी है। इसके अलावा अन्य तीन मजदूर 24 वर्षीय यशवंत यादव पिता
रामदास यादव, २२ वर्षीय नवल पिता ब्रजलाल बैगा, 26 वर्षीय जवाहर पिता कंवरलाल यादव तीनों निवासी फर्रीसेमर को
प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
बुधवार, 20 मार्च 2019
धोखाधड़ी के मामले में चिटफंड कंपनी सृष्टि वेयर हाउस का शाखा प्रबंधक गिरफ्तार
अनूपपुर। बैंकिंग की
आड़ में दोहरे लाभ का लालच देकर चिटफंड कंपनी सृष्टि वेयर हाउस द्वारा सैकड़ा से अधिक
लोगों के 3 करोड़ 10 लाख 69 हजार रूपए के गबन के मामले में 19 मार्च की रात पुलिस ने
कंपनी के शाखा प्रबंधक भी गिरफ्तार करने में सफलता पा ली। इससे पूर्व 18 मार्च को पुलिस
ने कंपनी के छठवें डायरेक्टर को गिरफ्तार किया
था। पुलिस के अनुसार धोखाधडी के मामले में 14 नामजद आरोपियों में अब तक 6 आरोपियों
की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। वहीं 19 मार्च की रात को कंपनी के शाखा प्रबंधक ३४ वर्षीय
रामलाल चौधरी पिता श्याम शरण चौधरी निवासी ग्राम कांसा को भी गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक
अभय राज सिंह ने बताया कि आरोपी रामलाल चौधरी पूर्व में कलकत्ता वेयर इंडस्ट्रीज कंपनी
शाखा अनूपपुर में कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था। सृष्टि वेयर हाउस कंपनी
में रूपए जमा करने एवं पॉलिसी में अपने हस्ताक्षर कर पॉलिसी देता था। आरोपी अपने आप
को कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य करना बता रहा था। जबकि खंगाले गए दस्तावेजो
के आधार पर श्रम विभाग अनूपपुर में 7 फरवरी 2015 को हुए पंजीयन 31 दिसम्बर 2019 तक
के लिए पंजीकृत था। दस्तावेज में कंपनी के डायरेक्टर ने रामाधार चौधरी को शाखा प्रबंधक
के रूप में उल्लेखित किया है। जिसमें रामाधार चौधरी के हस्ताक्षर है। आरोपी रामलाल
चौधरी के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर एवं पदाधिकारियों ने उसे इन सभी बातों से अनभिज्ञ
रखते हुए कंपनी का शाखा प्रबंधक बनाया था। जबकि वह कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर था।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां
से जेल भेज दिया गया।
मंगलवार, 19 मार्च 2019
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात थाने का किया वार्षिक निरिक्षण
अनूपपुर। मंगलवार की
दोपहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा ने जिला मुख्यालय स्थित यातायात पुलिस कार्यालय
का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें रजिस्टरों के संधारण पर नाराजगी जताते हुए बेहतर
तरीके से राशियों व अधिकारियों के हस्ताक्षर के उपरांत बैंकों में जमा कराने दिशा-निदेश
दिए। इस मौके पर कार्यालय बाबू से नियमित वाहनों के पेंडिंग संख्या, वसूली की गई चालानी समन शुल्क,
बैंक में जमा से पूर्व
रजिस्टरों में राशियों का पूर्ण विवरण तथा सम्बंधित वितरण के नीचे कार्यालय अधिकारी
के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराने निर्देशित किया। हालंाकि जांच के दौरान किसी प्रकार
की अनियमितता सामने नहीं आई। वहीं सोमवार को वाहन चैकिंग जांच होने के उपरांत वसूली
गई राशि के सोमवार की शाम को बैंक में जमा नहीं होने पर फटकार लगाई। एएसपी ने कहा जिस
दिन राशि हो उसी दिन प्रयास कर बैंक में राजस्व को जमा कराया जाए। उनका कहना था कि
पूर्व में भी यातायात सम्बंधित रिपोर्टो की जांच की गई थी। रजिस्टरों में संधारण सहित
अन्य बिन्दूओं पर जांच शेष था। जिसके आज जांच निरीक्षण किया जा रहा है।
रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की कटी लाश,जांच में जुटी जीआरपी पुलिस
अनूपपुर। जिला मुख्यालय
से 25 किलोमीटर दूर हरद रेलवे
स्टेशन पर मंगलवार की सुबह 35 वर्षीय युवक गुलाब पिता भीकम निवासी बड़ी बस्ती हरद की लाश
रेलवे ट्रैक पर कटी पाई गई। घटना सुबह लगभग 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। घटना
स्थल पर युवक का गला कटा हुआ ट्रेक के अंदर तथा शेष धड़ बाहर पड़ा हुआ है। सम्भावना
है कि युवक ने अहले सुबह किसी कारणवश खुदकुशी की होगी। हरद रेलवे स्टेशन मास्टर ने
घटना की सूचना जीआरपी अनूपपुर को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर
पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही
है। बताया जाता है कि सुबह रेलवे ट्रैक पर शव पाए जाने के बाद उसकी पहचान नहीं हो सकी
थी। जिसके बाद जीआरपी ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से सम्बंधित मृतक की पहचान की और
घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। बताया
जाता है कि इससे पूर्व भी 1 मार्च की सुबह हरद रेलवे के समीप एक अज्ञात व्यक्ति के
ट्रैक पर कट जाने से मौत हो गई थी।
संदिग्धावस्था में सरकारी जमीन पर भंडारित १ टन कोयले को पुलिस ने किया जब्त
अनूपपुर। चचाई थाना क्षेत्र के ग्राम
पंचायत बकही माहौरटोला में शासकीय जमीन पर भंडारित १ टन से अधिक कोयले को पुलिस ने
जब्त करने की कार्रवाई की। जब्त कोयले की कीमत लगभग २० हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस
ने भंडारित कोयले को निजी वाहन से उठाकर चचाई थाना में भंडारित किया तथा इस्तगासा तैयार
कर न्यायालय में सम्बंधित कोयले की सूचना भेजी।
उपनिरीक्षक अरविंद साहू के निर्देशन में १७ मार्च को ग्राम बकही में पुलिस भ्रमण कर
रही थी, जहां
सहायक उपनिरीक्षक एसके अहिरवार, सरिता लाकड़ा, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक मनीष सिंह,रीतेश सिंह को मौहारटोला
के पास शासकीय भूमि पर कोयला भंडारित नजर आई। पूछताछ में किसी ने कोई जानकारी नहीं
दी। जिसके बाद पुलिस ने इसे संदिग्ध अथवा चोरी का चुराया कोयला समझ आगे की कार्रवाई
की और लगभग १ टन कोयले को जब्त कर थाना ले आई।
प्रशिक्षण में अनुपस्थित बीएलओ सूपरवाईजर को कलेक्टर ने थमाया कारण बताओं नोटिस
संतोषजनक जवाब न मिलने पर निलंबित
अनूपपु। निर्वाचन
से जुड़े हुए दायित्वों के सुचारू एवं व्यवस्थित रूप निर्वहन हेतु सभी अधिकारियों एवं
कर्मचारियों को व्यवस्थित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने दिए हैं। निर्देश कहा था कि अगर कोई भी अधिकारी
कर्मचारी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहता है अथवा प्रशिक्षण बीच में बिना सक्षम अधिकारी
की अनुमति के बीच में छोड़कर चला जाता है तो कठोर अनुशासनात्मक कारवाई की जाएगी। उक्त
निर्देश के अनुक्रम में 17 मार्च को विधानसभा स्तर में आयोजित बीएलओ प्रशिक्षण सत्र
में अनुपस्थित बीएलओ/ सुपरवाईजर को कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के प्रशिक्षण सत्र में बीएलओ नीलकंठ साहू,संगीता सोनी, आभा शुक्ला, किशनलाल साहू, किरण पांडे, सरिता सिंह एवं मुकेश कुमार
बैगा एवं विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में सुपरवाईजर दीनदयाल पनिका, मूलचंद आर्मो तथा बीएलओ सुरेन्द्र
प्रसाद त्रिपाठी, कमलेश कुमार परस्ते, भम्मु बंजारा, मुंशी सिंह, सुखलाल सिंह एवं विजय कुमार त्रिपाठी अनुपस्थित रहे।
उक्त सभी को कलेक्टर के द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी कर कहां है कि उत्तर उपयुक्त
न पाए जाने पर निलंबन की कारवाई की जाएगी।
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न, हर्षोल्लास से मनाने की गई अपील
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी
चंद्रमोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आगामी दिवसों में होली एवं रामनवमी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कलेक्टर ने त्योहार के दिवस में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु
सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करने सम्बंधी, शुष्क दिवस घोषित करने के आदेश से
जिला स्तरीय शांति समिति को अवगत कराया। आपने चिकित्सकीय स्टाफ की ड्यूटी लगाए जाने
एवं पूरे समय ड्यूटी अनुसार उपलब्ध रहने के निर्देश दिए। शांति समिति के सुझावानुसार
कलेक्टर ने केवई, चचाई आदि जल स्त्रोतों के समीप गोताखोरो
की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों
को सजग रहने एवं शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए उपलब्ध रहने के लिए आवश्यक
व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस दौरान कलेक्टर ने आम जनो से अपील की है कि
होली के त्योहार में प्रा.तिक रंगो का प्रयोग करें ताकि पर्यावरण को क्षति न पहुँचे।
आपने कहा लाउडस्पीकर आदि का प्रयोग बिना अनुमति
के एवं नियत समय सीमा के बाहर नही किया जा सकेगा। इस हेतु डीजे संचालको को सूचित किया
जा चुका है। उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्घ सख्त कारवाई की जाएगी। कलेक्टर ने राजनैतिक
दलों को समझाइश देते हुए कहा धार्मिक भावनावों का राजनैतिक हितों के लिए प्रयोग प्रतिबंधित
है। ऐसे किसी भी आचरण से बचे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो आपने कहा निगरानी
दलों द्वारा सघनता से निगरानी की जा रही है इस आशय की शिकायत प्राप्त होने पर कठोर
वैधानिक कारवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक जे एस राजपूत ने कहा रैली अथवा जुलूस विधिवत
अनुमति के पश्चात ही आयोजित किए जा सकेंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार के धारधार हथियारों
का प्रयोग धारा १४४ के प्रभावशील होने को .ष्टिगत रखते हुए प्रतिबंधित रहेगा। उल्लेखनीय
है २० मार्च की रात्रि को होलिका दहन एवं २१ मार्च को होली धुलेडी मनायी जाएगी तथा
१३ अप्रैल को रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा। इससे पहले समिति के सभी सदस्यों ने दिवंगत
पूर्व नगरपलिका अध्यक्ष एवं शांति समिति के पूर्व सदस्य स्वर्गीय भाईलाल पटेल के निधन
पर २ मिनट का मौन रखकर श्रृधांजलि दी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
सरोधन सिंह, अपर कलेक्टर बी एल कोचले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा समेत प्रशासनिक,
पुलिस एवं अन्य विभागों
के अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
लापरवाही बरतने पर तहसीलदार और मु.नपा.अ.को कलेक्टर ने थमाया नोटिस
अनूपपुर। राज्य शासन द्वारा लोक सेवा
प्रबंधन विभाग द्वारा जिला एवं ब्लाक मुख्यालय पर प्रांरभ की गई है, लोकसेवा प्रदाय व्यवस्था
के अंतर्गत लोकसेवाओं के प्रदाय की गांरटी अधिनियम २०१० कें अंतर्गत अधिसूचित सेवा
के तहत आवेदन समय सीमा से लंबित है कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने पंकज नयन तिवारी तहसीलदार
पुष्पराजगढ़ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पसान को कारण बताओ नोटिस जारी कर ३ दिवस के
अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
जिले से 3 करोड 10 लाख 69 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने की हुई पुष्टि
अनूपपुर। जिले में
चिटफंड कंपनी की आड़ में लोगों को दोहरे पैसे का लाभ देकर उनकी राशियों के हड़पने में
पुलिस की जांच टीम ने सोमवार को सृष्टि वेयर इंडस्ट्रिज लिमिटेड के छठवां डायरेक्टर
को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया
जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। अबतक इस प्रकरण में 5 डायरेक्टरों की गिरफ्तारी की जा
चुकी है। जबकि जांच में पुलिस ने जिले के हितग्राहियों से धोखाधड़ी के मामले में पंजाब
नेशनल बैंक अनूपपुर के एकाउंट नंबर 6240002100000515 के माध्यम से कंपनी के खाते में
3 करोड 10 लाख 69 हजार 301 रूपए डाले जाने की भी पुष्टि की है। इस मामले में पुलिस
ने 18 दिसम्बर 2018 को कंपनी के समीएडी सहित 13 आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध किया
गया था। जिसमें 18 मार्च की रात पुलिस ने छठवें डॉयरेक्टर नानदऊआ पिता ददना राठौर निवासी
ग्राम चांदपुर को उसके घर के पास गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक अभयराज सिंह ने बताया
कि आरोपी डॉयरेक्टर नानदऊआ राठौर ने बताया कि उसे कंपनी के सीएमडी एसएल फ्रांसिस ने
कंपनी में डायरेक्टर बनाने तथा उसके द्वारा जमा रूपए की जवाबदारी लेने के लिए कंपनी
के खाते का 10 लाख का चेक देते हुए अपने प्रभाव में लिया तथा कंपनी में सम्मिलित किया
था। 23 मई 2017 को शपथपत्र में आरोपी नानदऊआ द्वारा उक्त कंपनी के सीएमडी से हिग्राहियों
को भुगतान दिए जाने कंपनी से 7 लाख 26 हजार 590 रूपए प्राप्त करना तथा नोटरी पत्र में
साक्षी के रूप में आरोपी डॉयरेक्टर रामदेव राठौर के हस्ताक्षर पाए गए हंै। कंपनी में
आरोपी नानदऊआ की 6 लाख 70 हजार रूपए की जवाबदारी होने की पुष्टि हुई है। जांच अधिकारी
के अनुसार सृष्टि वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का पंजीयन जमीन खरीदने एवं कुटीर उद्योग
के लिए था। लेकिन कंपनी के सीएमडी सहित 11 डॉयरेक्टरो ने मिलकर कंपनी को बैकिंग कार्य
के लिए रजिस्ट्रेशन होना बताकर जिले के हितग्राहियों से करोडो रूपए की धोखाधड़ी की।
3 अप्रैल 2016 को मामले में तीन आरोपियों जिनमें कंपनी के सीएमडी डॉ. एसएल फ्रांसिस
एवं दो डॉयरेक्टर नरेन्द्र राठौर, संतोष राठौर के खिलाफ
शिकायत होने पर मामला दर्ज कर जांच आरम्भ किया गया था।
प्राचार्य के साथ मारपीट मामले में शिक्षकों ने कलेक्टर व एसपी को थाना प्रभारी के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
धरना प्रदर्शन के साथ बोर्ड परीक्षा
मूल्यांकन बहिष्कार की दी चेतावनी
अनूपपुर। संयुक्त शिक्षक
संगठनों अनूपपुर ने स्कूल प्राचार्य के साथ राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी द्वारा की
गई अभद्रता व मारपीट के मामले में मंगलवार की शाम कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन
सौंपा। जिसमें ज्ञापनकर्ताओं ने थाना प्रभारी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार
करने की मांग की। साथ ही कहा अगर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं गई तो 25 मार्च से सभी संगठन के सदस्य
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का बहिष्कार कर दिया जाएगा।
इस मौके पर कलेक्टर ने संयुक्त कर्मचारी संगठन के सदस्यों के साथ पीडि़त प्रभारी प्राचार्य
से भी बातचीत कर मामले की जानकारी ली। जबकि पुलिस अधीक्षक ने भी ज्ञापनकर्ताओं के साथ
चर्चा कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। संयुक्त कर्मचारी संगठन अनूपपुर द्वारा सौंपे
गए ज्ञापन में बताया गया है कि शासकीय हाईस्कूल नवगवां स्कूल में पदस्थ कर्मचरी शिवदत्त
पांडेय के साथ थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो राजेन्द्रग्राम द्वारा संस्था अंतर्गत
कर्मचारियों के विवाद को सुलझाने को लेकर थाने में थाना प्रभारी द्वारा १८ मार्च को
फोन कर बुलाया गया। थाने में बुलाने जाने के दौरान पूछताछ करने की बजाय गाली-गलौज करते
हुए प्रभारी प्राचार्य के साथ र्दुव्यवहार कर मारा गया। इस कृत्य से कर्मचारी संगठनों
में भारी असंतोष व आक्रोश है। इसकी सभी कर्मचारी संगठन निंदा करते हुए इस सम्बंध में
तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं। मप्र. शासकीय अध्यापक संघ अनूपपुर जिला अध्यक्ष
श्रीनिवास तिवारी ने बताया कि शासकीय हाईस्कूल नौगवां में पदस्थ शिक्षिका संगीता शर्मा
एवं चम्पा परस्ते के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें संगीता शर्मा सम्बंधित
शिक्षिका चम्पा परस्ते के खिलाफ राजेन्द्रग्राम थाना में शिकायत करने पहुंची थी। तभी
थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने मोबाईल के माध्यम से प्रभारी प्राचार्य शिवदत्त पांडेय
को थाना बुलाया और उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की।
सोमवार, 18 मार्च 2019
मालगाड़ी चपेट में आने से किशोर की मौत, कॉलरी ने दी पांच हजार रूपए की सहायता
अनूपपुर। रामनगर थानांतर्गत
राजनगर कोल साईडिंग पर सोमवार की दोपहर २ बजे कोयला लोड करने पहुंची मालगाड़ी के पिछले
बैगन की चपेट में आकर १३ वर्षीय किशोर किशन केवट पिता राकेश केवट निवासी सीधी दफाई
की मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक किशोर के साथ रहे अन्य किशोरों ने अपने परिजनों को
दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की सूचना एसईसीएल और पुलिस को दी। घटना की सूचना
पर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। एसईसीएल ने
कोल सायडिंग पर हुई दुर्घटना में मृतक के परिजनों को तत्काल पांच हजार रूपए की सहायता
राशि दी। बताया जाता है कि राजनगर कोल साईडिंग पर ओसीएम और राजनगर आरओ के लिए अलग अलग
ट्रैक बनी हुई है। जिसमें दोपहर ओसीएम ट्रैक के लिए मालगाड़ी लाईन चेंज कर रही थी।
लेकिन किशोर कहां से कैसे इसकी चपेट में आया अबतक पुलिस को जानकारी नहीं मिल पाई है।
बताया जाता है कि मालगाड़ी राजनगर साइडिंग से आई हुई थी जो ओसीएम के कोयले को लोड करके
यहां से जाती। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यातायात एवं परिवहन विभाग की संयुक्त कार्यवाही, 61 वाहनो से वसूले 70 हजार
अनूपपुर। लोकसभा चुनाव
के दौरान जिला परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा 18 मार्च को अमरकंटक तिराहे
में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 61 वाहनो से 70 हजार रूपए समन शुल्क वसूले गए। यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा
ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन के सघन जांच अभियान के तहत बिना हेलमेट,
बिना नंबर प्लेट,
ओव्हर लोड वाहनो एवं
चार पहिया वाहनो में सीट बेल्ट ना लगाने वाले 51 वाहनो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 19 हजार 750 रूपए एवं परिवहन अधिकारी
ललिताराम सोनवानी ने बिना टैक्स एवं अन्य धाराओं पर 10 वाहनो के खिलाफ कार्यवाही
करते हुए 50 हजार
250 रूपए समन शुल्क वसूले गए
है।
शिकार की तैयारी में जुटे शिकारी को वनविभाग ने किया गिरफ्तार, तार व बरछी जब्त
शिकार की तैयारी में जुटे शिकारी
को वनविभाग ने किया गिरफ्तार, तार व बरछी जब्त
अनूपपुर। पुष्पराजगढ़ वन परिक्षेत्र
के करपा अंतर्गत ग्राम करौंदी में 17 मार्च की रात वनविभाग अमला ने वन परिक्षेत्र में भ्रमण के दौरान
एक शिकारी को गिरफ्तार किया। जिसके पास से शिकार करने की सामग्री जब्त की गई। बताया
जाता है कि भ्रमण के दौरान शिकारी आनंदराम पिता जने सिंह निवासी करौंदी अपने झाला में
कुछ सामग्रियों को छिपाए जंगल की ओर जा रहा था। जांच पड़ताल में झोले से जीआई तार,
कल्च वॉयर,
बरछी सहित अन्य सामग्रियां
जब्त की गई। वनविभाग ने आरोपी को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
किया। कार्रवाई के दौरान वन परिक्षेत्राधिकारी राम नरेश विश्वकर्मा, परिक्षेत्र सहायक कारपा ब्रजभान
सिंह, आडाली
परिक्षेत्र सहायक अहिरगवां राजू केवट, वीटगार्ड रामगरीब कोल, रंजीत वनावल, ओमप्रकाश धुर्वे,
सुरक्षा श्रमिक हरिश्चंद्र
बंजारा सहित अन्य मौजूद रहे।
भारत विकास परिषद की बैठक में जितेन्द्र जैन अध्यक्ष, देवेन्द्र तिवारी प्रान्तीय महासचिव निर्वाचित
अनूपपुर। भारत विकास
परिषद विन्ध्य प्रान्त के प्रांतीय परिषद की चौथी एवं वर्ष अंतिम बैठक का आयोजन परिषद
के धनपुरी शाखा के तत्वाधान में आहूत की गई। इसके द्वितीय सत्र मे सर्व सम्मति से हुई
निर्वाचन प्रक्रिया मे जितेन्द्र जैन को अध्यक्ष, डा.देवेन्द्र तिवारी को सचिव निर्वाचित
किया गया। दो सत्रों में आयोजित बैठक का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण
एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रथम सत्र प्रथम सत्र में राष्ट्रीय गान से प्रारभ्भ
हुआ इसके बाद परिचय,शाखा विस्तार एवम सदस्य संख्या विस्तार के साथ शाखा में आने वाली विविध चुनौतियों
और समाधान पर खुला सत्र रखा गया। जिसमें सभी सदस्यों नें विभिन्न मुद्दों पर खुलकर
अपनी बात रखी और आवश्यक सुझाव भी प्राप्त हए। द्वितीय सत्र में द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय
गीत के साथ प्रांतीय कार्य कारणी का चयन किया गया। प्रांतीय पदाधिकारियों के निर्वाचन
हेतु पर्यवेक्षक के रूप में बिलासपुर से राष्ट्रीय मंत्री अरविंद गर्ग आगमन हुआ जिन्होंने
परिषद की आदर्श चुनाव प्रक्रिया का सफल संचालन किया। प्रांतीय पदाधिकारियों के अध्यक्ष
के दायित्व के लिए जितेंद्र जैन सतना,
सचिव के दायित्व के
लिए डॉ.देवेंद्र कुमार तिवारी अनूपपुर,कोषाध्यक्ष के दायित्व के लिए डॉ प्रशांत खरया का नाम
सर्वसम्मति से चयन किया गया। अंत में पुलवामा में शहीद अमर जवानों और अपने परिषद परिवार
के छतरपुर शाखा के अध्यक्ष आलोक टिकरिया के ब्रम्हलीन पूज्यपिता को भी मौन श्रद्धांजलि
के उपरांत सभा समाप्ति को घोषणा की गयी। बैठक में प्रत्येक शाखाओं के अध्यक्ष,
सचिव,कोषाध्यक्ष के अलावा शाखा
के प्रांतीय दायित्व धारी अपेक्षित थे जिनमें से मनोज द्विवेदी अनूपपुर,डा.देवेन्द्र तिवारी,वीरेन्द्र सिंह,आलोक टिकरिया छतरपुर,महेश,सतना से जितेंद्र जैन ,राहुल जैन,गोपाल धूत,कटनी महिमा अग्रवाल,
शहडोल बृजेन्द्र गुप्ता,मेधा पवार,डॉ.प्रशांत खरया,आलोक खोडियार,बुढ़ार से डॉ शेखर जैन,
रवि गुप्ता,अजय तोड़ी, अजय गुप्ता,सृजनेश जैन, धनपुरी से चंद्र शेखर अग्रवाल,ऋषि शुक्ल,चंद्र प्रताप सिंह श्रीकांत
सोन एवं संतोष जंगेले उपस्थित रहे। पर्यवेक्षक
के रूप में अरविंद गर्ग अपनी बहुमूल्य उपस्थिति दी। नव निर्वाचित प्रान्तीय पदाधिकारियो
को सभी ने शुभकामनाएँ दी।
केशव पटेल मलेशिया में करेंगे अपना शोध पत्र प्रस्तुत
अनूपपुर। ग्राम अंजनिया
जिला मण्डला के लाल केशव पटेल शीघ्र ही मलेशिया
में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। केशव पटेल ने वर्षों तक अनूपपुर जिले मे ग्रामीण
पत्रकारिता के क्षेत्र मे नाम रौशन किया है। अनूपपुर से अपनी पत्रकारिता की शुरूआत करने वाले केशव पटेल
से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके शोध पत्र का चयन मलेशिया में आयोजित हो रहे अंतर्राष्ट्रीय
मीडिया कांफ्रेस मेडीकॉम 2019 के लिए हुआ है। केशव पटेल अपना शोध पत्र इंटेलीजेंस एंड
ह्यूमन राइट्स इन द इरा ऑफ ग्लोबल टेरेरिज्म विषय पर प्रस्तुत करेंगे। इस कांफेस का
आयोजन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालॉजी मारा,
मलेशिया, रोम टोर वर्गाटा विश्वविद्यालय,
इटली, यूनिवर्सिटी ऑफ एटमा जाया
याग्याकार्टा, इंडोनेशिया एवं जूलैंड विश्वविद्यालय, दक्षिण अफ्रीका मिलकर कर रहे हैं। इस कांफेस में दुनिया भर के
20 से भी ज्यादा देशों के मीडिया शिक्षक, रिसर्च स्कालर और पत्रकार शामिल हो
रहे हैं। भारत से केशव पटेल का पत्र ही चयनित हुआ है। इससे पूर्व में भी केशव श्रीलंका
में अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। उनकी इस सफलता पर जिले के पत्रकार मनोज द्विवेदी,
कैलाश पाण्डेय,
राजेश शुक्ला,
अरविन्द बियाणी,
रामचन्द्र नायडू,
अजीत मिश्रा,मनोज शुक्ला,अजय मिश्रा,मुकेश मिश्रा,राजनारायण द्विवेदी,
राजन सिंह,राजेश पयासी,चैतन्य मिश्रा,अमित शुक्ला, विजय उर्मलिया,आदर्श दुबे, बीजू थामस,किशोर सोनी, आकाश नामदेव, सुधाकर मिश्रा,हिमाशू बियाणी के साथ सभी
वरिष्ठ पत्रकारों ने शुभकामनाएं दी हैं। केशव 5 से 9 अप्रेल तक मलेशिया में रहेगें।
बिजली की अघोषित 9 घंटे की कटौती से 54 गांव अंधेरे परेशान आमजन
शहर की सड़के बनी तलाब,बे परवाह रहें अधिकारी
अनूपपुर। एक किलोमीटर
की सड़क को बनाने के लिये ठेकेदार ने कई अडग़े लगाये इसके बाद जिला योजना समिति की बैठक
में 3 करोड़ रू. दिया गया तब ठेकेदार
ने अधूरे सड़क का काम घीमे गति से चालू किया। जिससे थोड़ी सी बरसात होने पर जाम की
स्थिति बन जाती है। वही शहर में बिजली की कमी से होने वाली परेशानियों से वर्तमान प्रशासनिक
अधिकारियों को परहेज है। यहां तक कार्यालयीन कार्य के उपरांत कभी भी प्रशासनिक अधिकारियों
ने शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने सरजमीं पर नहीं उतरते। जिसके कारण पिछले सालभर
से दलदल में तब्दील अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग के कार्य पूर्ण कराने कोई ठोस पहल नहीं
की। जबकि प्रत्येक बारिश के उपरांत लग रहे जाम से बचाने भारी वाहनों के प्रवेश बंद
कराने कार्रवाई नहीं की। पिछले चार दिनों से
अनूपपुर जिले में लगातार आंधी और बारिश के बन रहे माहौल में रविवार की रात अनूपपुर
नगरवासियों के लिए काली स्याह रात साबित हुई। जहां एक रूक रूक कर हो रही बारिश से अनूपपुर
शहर की सड़कें तालाबों में तब्दील हो रही थी और अनूपपुर जैतहरी मार्ग कीचड़ के कारण
भारी वाहनों की जाम में अटा पड़ा था। वहीं अनूपपुर उपकेन्द्र से बहाल होने वाली बिजली
के अघोषित 9 घंटे
की कटौती में पूरा अनूपपुर नगर सहित आसपास के 54 गांव अंधेरे की आगोश में सिमटा रहा। दिन के समय हर दो मिनट
पर बार बार ट्रिप की समस्या बनती रही तो रविवार की शाम 7 बजे से सुबह सोमवार 4 बजे तक ब्लैक आउट रही। बिजली में
बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का मोबाइल कोई जवाब नहीं दे रहा था। रातभर पानी
और अंधेरे में नगरवासी हालाकान रहे, तो दूसरी ओर जिला प्रशासन सहित वरिष्ठ अधिकारी चैन की
नींद सो रहे थे। प्रशासनिक अधिकारियों का आवासीय परिसर बिजली की रोशनी में जगमगा रहा
था। नगरवासियों ने बिजली की बार बार कटौती और शाम 7 बजे से दरमियानी रात तक गुल रही बिजली पर अधिकारियों को सूचना
देकर सुधार की मांग की। लेकिन इस दौरान किसी प्रशासनिक अधिकारी ने शहर का जायजा लेना
उचित नहीं समझा, और ना ही बिजली विभाग के अधिकारियों से कोई जानकारी ली। जिसके कारण अनूपपुर में
बिजली की अघोषित कटौती से रोष का माहौल बना हुआ है। नगरवासियों का कहना है कि जिले
में फीडर सेपरेशन की कमी का दंश पिछले 8 सालों से अनूपपुर नगरवासी झेल रहे है। साल के बारहो मास हल्की
हवाओं में पत्तों की खडख़ड़ाहट से अनूपपुर उपकेन्द्र की बिजली आपूर्ति शटडाउन हो जाती
है। इससे सबसे अधिक परेशानी बारिश के दौरान बनती है। लेकिन जिला मुख्यालय के अधिकारियों
की नाराजगी और अपनी नाकामियों को छिपाने बिजली विभाग ने उपकेन्द्र से अलग फीडर चालू
कर प्रशासनिक आवासीय कॉलोनियों तक पहुंचा दिया है। जिसमें बारिश और तूफान के दौरान
भी अधिकारियों के आवास बिजली की रोशनी में रोशन रहते हैं। लेकिन हर बार लम्बे अंतरात
की ब्लैक आउट के बाद शहर और ग्रामीण अंचलों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाती है। जिसमें
आजतक कभी किसी प्रशासनिक अधिकारियों ने लम्बे समय तक गुल होने वाली बिजली आपूर्ति के
सम्बंध में न तो विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की और ना ही इस समस्या के निदान के लिए
कोई रणनीति बनाई। विभागीय सूत्रों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा वर्तमान में फीडर
सेपरेशन जैसी व्यवस्था बनाई जा रही है। जिसमें शहर की बिजली आपूर्ति को निर्बाध जारी
रखने ग्रामीण क्षेत्रों को अलग अलग स्थानों पर सुधार कार्य कराए जा रहे हैं। वहीं उनका
कहना है कि विभाग में कर्मचारियों की तादाद कम होने के कारण समय पर सुधार नहीं हो पाता।
इसके अलावा बारिश के दौरान सुरक्षा के उपकरण नहीं होने के कारण कर्मचारी सुधार नहीं
कर पाते। विदित हो कि वर्तमान में अनूपपुर उपकेन्द्र से अनूपपुर नगरपालिका के साथ साथ
आसपास के 54 गांवों
की विद्युत आपूर्ति एक ही फीडर से आपूर्ति कराई जाती है।
थाना प्रभारी ने प्राचार्य के गाल पर जड़ा तमाचा, शिक्षक संगठन ने जताई आपत्ति
स्कूल की दो शिक्षिकाओं के बीच हुए
वाद विवाद में थाना पहुंची महिला की शिकायत पर प्रभारी ने दी घटना को दिया अंजाम
अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम
थाना परिसर में दो शिक्षिकाओं के आपसी विवाद में सोमवार की शाम एक शिक्षिका द्वारा
थाने में दर्ज कराई गई शिकायत तथा स्कूल का मामला होने की बात कह आपसी समझौता की सलाह
देने के मामले में थाना प्रभारी ने स्कूल प्राचार्य के गाल पर तमाचा जड़ देने की घटना
सामने आई। जिसके बाद शिक्षक संगठनों ने थाना प्रभारी के इस कुकृत पर नाराजगी जताते
हुए विरोध प्रदर्शन किया और घटना की सूचना एसडीएम पुष्पराजगढ़ को दी। मामले में एसडीएम
के बालागुरू ने प्रकरण की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन इन आश्वासनों के
बाद भी शिक्षकों की नाराजगी कम नहीं हुई। शिक्षक संगठन ने तत्काल कार्रवाई किए जाने
की मांग करने कलेक्टर से मिलने की बात कही है। घटना के सम्बंध में मप्र. शासकीय अध्यापक
संघ अनूपपुर जिला अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने बताया कि शासकीय हाईस्कूल नौगवां में
पदस्थ शिक्षिका संगीता शर्मा एवं चम्पा परस्ते के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ।
जिसमें संगीता शर्मा सम्बंधित शिक्षिका चम्पा परस्ते के खिलाफ राजेन्द्रग्राम थाना
में शिकायत करने पहुंची। संगीता की शिकायत सुनने के बाद थान प्रभारी हेम सिंह पेंड्रो
ने मोबाईल के माध्यम से प्रभारी प्राचार्य शिवदत्त पांडेय को थाना बुलाया और उनके साथ
अभद्रता करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। श्रीनिवास तिवारी का कहना है कि सम्भवत:
शिकायतकर्ता शिक्षिका संगीता शर्मा ने प्रभारी प्राचार्य के सम्बंध में शिक्षिका चम्पा
परस्ते का पक्ष लेने का आरोप लगाया होगा, जिसमें जब प्रभारी प्राचार्य ने इसे स्कूल का मामला व
आपसी वाद विवाद का कारण बताते हुए दोनों शिक्षिकाओं के बीच सुलह कराने की सलाह की बात
कही तो इससे थाना प्रभारी झल्लाकर प्रभारी प्राचार्य के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। वहीं
घटना के बाद शिक्षक संगठनों के समूह ने थाना का घेराव करते हुए नाराजगी जताई। फिलहाल
प्राचार्य के साथ मारपीट की घटना से क्षेत्र में आक्रोश की लहर बनी हुई है।
इनका कहना है
इस सम्बंध में जानकारी नहीं मिली
है, अगर ऐसी
घटना हुई है तो हम मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।
जेएस राजपूत, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।
रविवार, 17 मार्च 2019
कांग्रेस से हिमाद्री, प्रमिला, भाजपा से रामलाल, सुदामा के मध्य टिकट का होगा फैसला,प्रत्याशी चयन में आ रहा है पसीना
राजेश शुक्ला
अनूपपुर। जैसे-जैसे
मौसम में परिवर्तन आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ रही हैं। गुलाबी ठण्ड में राजनीतिक
दलों को पसीना आ रहा है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश के प्रथम चरण मतदान
29 अप्रैल को है। जिसमें करीब
6 लोकसभा में मतदान होगा,
इसमें शहडोल लोकसभा
भी शामिल है। शहडोल लोकसभा में 4 जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमें अनूपपुर जिले के अनूपपुर,
कोतमा, पुष्पराजगढ़, शहडोल जिले के जयसिंहनगर,
जैतपुर, उमरिया जिले के मानपुर,
बांधवगढ एवं कटनी जिले
के बडवारा सीट शामिल हैं। जिसमें 16 लाख 46 हजार 203 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। शहडोल लोकसभा में अभी भाजपा
के ज्ञान सिंह सांसद हैं, जो उपचुनाव 2016 में कांग्रेस की प्रत्याशी रही हिमाद्री सिंह लगभग ६५ हजार
मतों से हराकर जीत हासिल की थी। इसके बाद सांसद ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस
पहल नहीं की। इन वर्षों में सांसद को क्षेत्र की उपलब्धि बताने के लिए कुछ नहीं है।
शहडोल लोकसभा कभी किसी एक दल की नहीं रही है, इसमें बदलाव होते रहे हैं। यह वह
क्षेत्र है जहां बाहरी प्रत्याशी को मतदाताओं ने आईना दिखाया है। इसमें छ.ग. के पूर्व
मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी शामिल हैं, जिन्हें भाजपा के स्व. दलपत सिंह परस्ते ने करारी मात
दी थी। आज दोनों दलों के पास प्रत्याशी चयन सबसे बडी चुनौती है। भाजपा वर्तमान सांसद
ज्ञान सिंह को दोबारा प्रत्याशी बनाने के मूड में नहीं हैं, इसके लिए जोर-शोर से प्रत्याशी चयन
की जोर आजमाईश चल रही है। प्रतिदिन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के
प्रभारी डॉ. विनय सहत्रबुद्धे ने शहडोल मुख्यालय में पहुंच कर पत्रकारों, लेखकों, बुद्धजीवियों व गणमान्य नागरिकों
के साथ पार्टी के नेताओं व उम्मीदवारों से अलग-अलग मिलकर राय जानी। इस दौरान उन्हें
कई सुझाव भी मिले, जिनमें पूरे क्षेत्र के लोगों ने एक स्वर से वर्तमान सांसद को दोबारा प्रत्याशी
न बनाने के लिए कहा। इसके बाद सुझाव में कुछ नाम सामने आये, जिनमें जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मराबी
का नाम प्रमुखता से आया है, किंतु पार्टी किसी विधायक को लोकसभा चुनाव लड़ाने के मूड में
नहीं है और आगामी दिनों में बदलती हुई राजनीति में यह खतरा मोल लेना पार्टी हित में
नहीं होगा। जिसके चलते जयसिंह को प्रत्याशी बनाना लगभग समाप्त हो जाता है। अब प्रमुख
दावेदार अनूपपुर के पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, पुष्पराजगढ़ पूर्व विधायक सुदामा
सिंह का नाम प्रमुखता से चल रहा है। इसमें पार्टी एक तीर से दो शिकार कर सकती है। शहडोल,
उमरिया जिलों के पांच
विधानसभा में भाजपा का कब्जा है। अनूपपुर में तीनों सीट कांग्रेस की झोली में है,
अगर पार्टी रामलाल
अथवा जिले से किसी भी नेता को प्रत्याशी बनाती है तो इसका फायदा भाजपा को होगा। रामलाल
रौतेल विधानसभा चुनाव में जरूर हार मिली है किंतु लोकसभा में इनका अच्छा खास संपर्क
होने से फायदा मिलेगा इनका तीनों जिलों अनूपपुर,
शहडोल, उमरिया एवं कटनी के बडवारा
विधानसभा में जनसंपर्क किया है जिसका फायदा मिलेगा। वहीं विधानसभा चुनावों के बाद बदली
हुई परिस्थितियों में लोकसभा चुनाव की परिस्थितियां भिन्न होगी। दूसरी ओर पार्टी हाईकमान
मण्डला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते को शहडोल लोकसभा प्रत्याशी बनाने का मूड भांप रही
है। भाजपा के सर्वे में मण्डला सांसद का क्षेत्र में काफी विरोध होने की स्थिति में
इन्हें अपना प्रत्याशी बनाती है तो वहां पराजय का मुंह देखना पड सकता है। इसके लिए
फग्गन सिंह कुलस्ते को शहडोल लोकसभा से लड़ाने का प्रयास जारी है, जिसके चलते मध्यप्रदेश प्रभारी
डॉ विनय सहत्रबुद्धे को स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ मीडिया जगत व गणमान्य नागरिकों
ने इसका विरोध दर्ज कराया है। साथ ही यह भी याद दिलाया कि जैसे कांग्रेस से अजीत जोगी
का हुआ था वही हाल कहीं इनका भी न हो, इससे पार्टी अपने कदम खींच रही है और स्थानीय प्रत्याशी
देने का मन बनाया है, जिससे स्थानीय लोगों को विरोध न झेलना पड़े।
तो दूसरी ओर कांग्रेस विधानसभा चुनाव
के बाद जीत से लबरेज लोकसभा चुनाव में पूरे
दमखम से लड़ेगी। कांग्रेस से हिमाद्री सिंह का नाम प्रमुखता से चल रहा है, जो लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस
प्रत्याशी रहीं हैं। इस बार फिर कांग्रेस अपना प्रत्याशी बनाने के मूड में दिख रही
है। अगर कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो यह नाम जाना-पहचाना रहेगा,
किंतु इनकी कमजोरी
यह है कि उपचुनाव के बाद जनता से इनका संपर्क नहीं रहा। साथ ही इनका विवाह भाजपा के
नरेंद्र मराबी से होने से लोगों के बीच उपाफोह की स्थिति बनी है कि यह पति के साथ जाती
है या अपना अलग मुकाम हासिल कर पार्टी में रहकर पार्टी का साथ देती हैं। सूत्रों की
मानें तो लोकसभा के लिए इनका नाम पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर विधानसभा चुनाव के
दौरान भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक प्रमिला सिंह का नाम है,
जो उमरिया कलेक्टर
रहे अमरपाल सिंह की पत्नी हैं। इनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को कोई खास
फायदा तो नहीं हुआ है, बल्कि पार्टी इनके घर से हारी है। ऐसे में इन्हें प्रत्याशी
बनाना पार्टी के लिए कितना हितकारी होगा यह तो पार्टी के लोग ही जानेंगे। वैसे यह भी
सुनने में आया है कि इन्हें इसी शर्त पर शामिल किया गया था कि लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी
बनाया जायेगा। स्थिति क्या होगी यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा, किंतु एक बात तय है कि मुकाबला
रोचक होगा। दोनों ही दल इन दिनों प्रत्याशी चयन को लेकर दिन-रात एक किए हुए हैं। जनता
का रूख किस ओर जायेगा यह तो 23 मई को जाहिर होगा। इसके पहले सभी अपने-अपने पक्ष में दावे कर
रहे हैं। प्रत्याशी चयन के बाद तस्वीर साफ होगी कि मुकाबला कैसा होगा।
शनिवार, 16 मार्च 2019
विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का राजनैतिक चुनाव प्रशिक्षण संपन्न
अनूपपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत
सुनिश्चित करने एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को
प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्यो को लेकर 16 मार्च को विधानसभा स्तरीय
राजनैतिक प्रशिक्षण स्व-सहायता भवन अनूपपुर में ब्लाॅक, सेक्टर एवं मतदान
केन्द्र के कार्यकर्ताओं को दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के
रूप में अभा कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पंकज यादव एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष
जयप्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण शिविर में शहडोल
लोकसभा चुनाव के प्रभारी पंकज यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के योजना
के अनुसार पूरे म.प्र. में बूथ स्तर के पदाधिकारियों को सक्रिय रहने एवं
उनमें नई ऊर्जा का संचार किए जाने लिए प्रशिक्षण विभाग का गठन किया गया है।
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत
चुनावी बूथ प्रबंधन, ईव्हीएम मशीन, व्हीव्हीएम पैड मशीन से संबंधित
जानकारी एवं मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं की
जानकारी जनजन तक पहुंचाने कही बात कही गई। अनूपपुर विधानसभा में हुए इस
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, मयंक
त्रिपाठी, भगवाती शुक्ला, कांग्रेस जिला महामंत्री जयंत राव, अनूपपुर
सेक्टर अध्यक्ष उमेश राय, रियाज अहमद, शिव कुमार गुप्ता, रामखेलावन राठौर,
बुद्धसेन पटेल, अनिल पटेल, निरंजन यादव, तौहिद बाबा खान, रामाधार बैगा,
पुरूषोत्तम चैधरी, शिवम खेमका, मंडलम् अध्यक्ष राकेश गुप्ता, संजीव
द्विवेदी, सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, अग्रिम चैधरी, रेहाना बानो, रामनरेश
गर्ग, अशोक सिंह, तेजभान सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, गुलाब पटेल, अनुपम सिंह,
संदीप पटेल, रामजीवन पटेल, छविलाल राठौर, धन्नू लाल पटेल, पुरूषोत्तम पटेल,
मोहित पटेल, बहादुर पटेल, संतलाल यादव, बृजेश शिवहरे, शहीद खान, गणेश
कहार, राघवेन्द्र पटेल, वेदक पटेल, संजय सोनी, सहित कांग्रेस के पदाधिकारी,
कार्यकर्ता एवं समस्त महिला कांग्रेस एवं समस्त मंडलम् एवं सेक्टर अध्यक्ष
उपस्थित रहे।
मोबाइल दुकान की सीट तोड अज्ञात चोरो ने 5 नग मोबाइल एवं 20 नगद किए पार
अनूपपुर। कोतवाली थाना
से 100 मीटर की दूरी पर संचालित
मुख्य बस स्टैंड परिसर के अंदर बीती रात अज्ञात चारों ने मोबाईल शॉप के छप्पर की सीमेंट
चादर तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया,जहां अज्ञात चोरों ने दुकान के अंदर रखे 5 नग कीमती मोबाईल सहित कांउटर बॉक्स
में रखे 20 हजार रूपए नगद चुरा ले गए।
घटना की सूचना सुबह दुकानदार शेखर दुबे पिता नारायण स्वरूप दुबे ने कोतवाली थाना में
दर्ज कराई। जहां पुलिस मौके पर पहुंच निरीक्षण उपरांत मामले की जांच कर रही है। पुलिस
ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
50 बाइक चालकों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, 15 हजार रूपए वसूल समन शुल्क
50 बाइक चालकों पर यातायात
पुलिस की कार्रवाई, 15 हजार
रूपए वसूल समन शुल्क
अनूपपुर। लोकसभा चुनाव
के साथ यातायात व्यवस्थाओं में सड़क नियमों के उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों पर शनिवार
को यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 बाइक चालको से 15 हजार रूपए के समन शुल्क वसूल किए। यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई
अनूपपुर नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर प्वाईंट बनाकर की। जिसमें कोतवाली
चौराहा, सामतपुर
तिराहा, अंडरब्रिज
तिराहा,अमरकंटक
तिराहा तथा इंदिरा तिराहा पर लगातार सघन वाहन चेकिंग के दौरान चालानी कार्रवाई की।
जिला यातायात प्रभारी ब्रिजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शाम 50 वाहनों के खिलाफ चालानी
कार्रवाई की गई। देर शाम तक अन्य तिराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाएंगे,
जिसमें सम्भावना है
कि और अधिक समन प्रकरण सामने आए।
कलेक्टर फेसबुक एवं ट्विटर लाइव के माध्यम से सीधा संवाद
अनूपपुर। मतदाताओं
से सीधा सम्पर्क कर समस्याओं और सुझााव जानने के लिये अनूपपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी ने अभिनव प्रयोग करते हुए १७ मार्च को सीधे को किसी भी प्रकार की असुविधा न
हो व जिज्ञासाओं के समाधान के लिए फेसबुक एवं ट्विटर लाइव होकर जानने का प्रयास करेगें।
यह अभिनव प्रयोग में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं मतदान
जागरूकता के साथ किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस हेतु सुझावों को प्राप्त करने एवं
मतदाताओं को हो रही किसी भी प्रकार की समस्या अथवा जिज्ञासाओं के समाधान के लिए फेसबुक
लाइव एवं ट्विटर लाइव के माध्यम से १७ मार्च रविवार शाम ४ बजे सीधा संवाद करेंगे। जिले
के समस्त नागरिक अपने समस्या एवं सुझाव कलेक्टर अनूपपुर के फेसबुक पेज अथवा ट्विटर
आईडी पर भेज सकते हैं। भेजी गयी समस्याओं एवं सुझावों पर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर संवाद
कर उनका निराकरण करेंगे। जागरूक नागरिकों से आपेक्षा है कि निर्वाचन में हुई किसी भी
प्रकार की समस्या या असुविधा को अवश्य साझा करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया और सहज सुगम
बनाई जा सके। अपनी समस्याएँ उक्त सोशल मीडिया खाते में साझा करते समय अपने निवास स्थान
का जिक्र अवश्य करें।
हर प्रशिक्षण के बाद होगी परीक्षा,खराब प्रदर्शन पर होगी कठोर कार्यवाही
अनूपपुर। कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने मास्टर ट्रेनर की बैठक में यह निर्देश दिए
कि हर प्रशिक्षण सत्र के बाद अनिवार्य रूप से परीक्षाएँ ले। ऐसे अधिकारी कर्मचारी जिनका
प्रशिक्षण सत्र उपरांत परीक्षाओं में प्रदर्शन अच्छा नही रहेगा उन पर कठोर अनुशासनात्मक
कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने इस हेतु निर्वाचन से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों एवं
कर्मचारियों को चेताया है कि प्रशिक्षण में भली भाँति ध्यान दें, अपनी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों
को पूरे मनोयोग से समझें। आपने कहा निर्वाचन तैयारियों में जितनी मेहनत करेंगे उतने
सुचारू एवं व्यवस्थित रूप से निर्वाचन सम्पन्न होगा। मास्टर ट्रैनर्स को इस हेतु आवश्यक
तैयारियाँ करने के निर्देश दिए हैं। आपने कहा प्रशिक्षण के दौरान अगर कोई अधिकारी कर्मचारी
अनुपस्थित रहते हैं या बिना अनुमति के प्रशिक्षण से चले जाते हैं तो उन पर सिविल सेवा
आचरण नियमो के तहत कार्यवाही की जाएगी।
लोकसभा चुनाव की सुरक्षा में आईजी ने किया सीमा क्षेत्रों का निरीक्षण
अनुविभागीय थानों का किया निरीक्षण,
अपराधियो के खिलाफ
सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
अनूपपुर। लोकसभा चुनाव
के दौरान कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने एंव सीमा क्षेत्रों के निरीक्षण को लेकर
16 मार्च की
दोपहर शहडोल जोन पुलिस महानिरीक्षक एसपी सिंह ने अनूपपुर जिले के कोतमा अनुविभागीय
बार्डर सीमा का निरीक्षण किया। जहां सीमा पार से गुजरने वाले वाहनो की संघन चेकिंग
करने व जांच के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने रामनगर, बिजुरी, कोतमा एंव भालूमाड़ा थानों
का भी निरीक्षण किया। साथ ही छग सीमा में चौकी स्थापित कर सघन चेकिंग के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान डीआईजी पीएस उईके, पुलिस अधीक्षक जेएस राजपूत, एसडीओपी एसएन प्रसाद एंव संबधित थानों
के प्रभारी शामिल रहे। आईजी ने चुनाव के पूर्व सभी थानो में शस्त्र लाईसेंस को जमा
कराने के निर्देश देते हुए अवैध कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, वांरटियों की धरपकड़, मादक पदार्थ तस्कर सहित निगरानी
बदमाशों पर नजर रखने बात कही। चुनाव को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही ना हो एंव चुनाव
प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ
भी कार्रवाई कर जिलाबदर प्रतिवेदन बनाकर पेश करने के निर्देश थाना प्रभारियों
को दिया। जिससे बदमाशों को जिले का बाहर का रास्ता दिखाया जा सके। आईजी ने समस्त थाना
प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में
टीम सहित वाहनों की संघन जांच अभियान चलाई जाए। ताकि क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों
कीपहचान जांची जा सके। बाहरी लोगों की थाने में मुसाफिरी दर्ज करने एंव रात्रि गस्त
के दौरान लॉजो में रूकने वालो की जानकारी लेने व कार्रवाई के निर्देश दिए। मीडिया से
चर्चा के दौरान बताया कि आगामी दिनों मे होने वाले चुनाव को निष्पक्षता एंव शांति के
साथ संपंन कराया जाएगा।
मोबाइल पर अनारक्षित टिकट एप की यात्रियो को दी जानकारी
मोबाइल पर अनारक्षित टिकट एप की यात्रियो
को दी जानकारी
अनूपपुर। रेल यात्रा
के दौरान टिकट के लिये लाईन लगने का झंझट से मुक्ति के लिये रेलवे ले यात्रियो को मोबाइल
पर पेपरलेस अनारक्षित टिकट के यूटीएस एप का प्रयोग कर एंड्राइड स्मार्ट फोन के माध्यम
से इस्तेमाल करने व इससे लोगों को जागरूक करने के लिये अनूपपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियो
इस सम्बध में जानकरी दी गई। रविवार को वाणिज्य पर्यवेक्षक अनूपपुर दिलखुश मीना,
लिपिक जयंतो दास गुप्ता,
मुख्य लिपिक संतोष
मिश्रा,आरक्षण
लिपिक मनमोहन साहू,लिपिक नीरज सोनी, दीपक वाणी,प्रहलाद,गौरव शर्मा, नवीन गुप्ता,एससी कोरी, आर.के.तिवारी, निलोत्पल राय ने बताया कि एप में रजिस्टर होने के लिए पहले अपना मोबाइल नंबर,
नाम, यात्री को अपना खुद का बनाया
हुआ पासवर्ड डालाना होगा तथा उसी पार्सवर्ड को दोबारा डालकर सुनिश्चित कंफर्म करना
होगा। नजदीकी स्टेशन की स्थिति स्वत:ही ले लेगा फिर लिंग, जन्मतिथि, आईडी कार्ड का प्रकार एवं आईडी कार्ड
नंबर भरना होगा। मोबाइल पर ओटीपी नंबर जनरेट होगा जो की यह ओटीपी नंबर स्वत: ही मोबाइल
पर सबमिट हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण होने पर यात्री द्वारा बनाया हुआ पासवर्ड
से हर समय लॉगिन के लिए इस्तेमाल कर सकेगे। यह सुविधा स्टेशन के 5 किलोमीटर से 25 मीटर
के परिक्षेत्र में उपलब्ध रहेगी। इस एप द्वारा गा$िडयो की उपलब्धता एवं स्थिति की जानकारी
भी प्राप्त कर सकते है। यात्री अनारक्ष्ज्ञित जनरल, मेल, एक्सप्रेस, सुपरफॉस्ट, प्लेटफार्म, मासिक टिकट क्रय एवं मासिक
टिकट का नवीनीकरण कर सकते है। टिकट का भुगतान आर वॉलेट, यूपीआई/ भीम एप, पेटीएम, डेबीटकार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग के माध्यम से
किया जा सकता है। आर वॉलेट को रेलवे काउंटर या अन्य माध्यम से रिचार्ज कर सकते है।
जिसमें 100 रूपए से लेकर 10 हजार रूपए तक प्रत्येक रिचार्ज पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त
बोनस प्राप्त होगा। टिकिट क्रय करने के तीन घंटे के अंदर यात्रा करे। इस टिकट पर धन
वापसी का कोई प्रावधान नही है। टिकट जांच हेतु मोबाइल पर प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक टिकट
को टीटीई अथवा अधिकृत अधिकारियों को दिखाकर सहयोग करे। अगर किसी कारणवश जैसे बैटरी
का डाउन होने या मोबाइल खराब होने के कारण इलेक्ट्रॉनिक टिकट दिखाने में असमर्थ होने
पर बिना टिकट माना जाएगा।
शुक्रवार, 15 मार्च 2019
शासकीय खजाने में हेराफेरी पर डाकपाल को आजीवन कारावास
डाकपाल रहते ग्राहकों के 35 हजार से अधिक राशियों को
खाते में जमा नहीं कर स्वयं उपयोग कर लिया
अनूपपुर। बिजुरी थाना
क्षेत्र के मलगा में डाकपाल प्रभारी रहते हुए बचत खाता की 35 हजार की राशियों को षड्यंत्र
पूर्वक निकासी कर स्वयं के उपयोग में दोषी पाए जाने पर अपर सत्र न्यायालय कोतमा न्यायाधीश
एके सोंदिया ने प्रकरण में दोषी डाकपाल 41 वर्षीय लोहारी थाना मरवाही छत्तीसगढ़ निवासी भारतलाल परस्ते
को आजीवन कारावास तथा 5 सौ रूपए का अर्थदंड सुनाया है। प्रकरण की पैरवी शासन की ओर
से एजीपी गणेश अग्रवाल द्वारा की गई थी। लोक अभियोजक के अनुसार मलगा शाखा में डाकपाल
प्रभारी रहते भारतलाल परस्तेने 27 मार्च से 30 मार्च 2006 के दौरान बचत खाता की राशि 35 हजार 250 रूपए को षड्यंत्र पूर्वक अपने उपयोग में किया था। अमानत राशियों
के दुरूपयोग मामले में की शिकायत संभाग डाक प्रभारी शहडोल आरके रजक ने पुलिस अधीक्षक
से किया था। शिकायत की जांच विवेचना थाना बिजुरी पुलिस ने करते हुए पाया कि भारतलाल परस्ते द्वारा खातेदारो के खाता में जमा रकम की
पावती लगाकर दे दी गई थी। लेकिन राशि को शासकीय खजाने में जमा नहीं कराया था। इसे धोखाधडी
पूर्वक राशि आहरित करने पर धारा 409 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को न्यायालय में प्रस्तुत
किया गया। जिसमें अपर सत्र न्यायाधीश ने उभय पक्षो के तर्क सुनने व प्रकरण अवलोकन उपरांत
एजीपी की तर्को पर सहमति रखते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
आबकारी ने 1 लाख 940 रुपए की देशी एवं विदेशी मदिरा की जब्त
अनूपपुर। लोकसभा आम
निर्वाचन को .ष्टिगत रखते हुए आबकारी अमला सक्रिय हो गया है। ऐसे सभी स्थल ढाबे,
नाके एवं क्षेत्र जहाँ
अवैध मदिरा के निर्माण संग्रहण परिवहन तथा बिक्री की गतिविधियाँ संचालित हो सकती है
वहाँ आबकारी विभाग के अमले के द्वारा नियमित रूप से दबिश देकर कार्यवाही की जा रही
है। जिला आबकारी अधिकारी अमृता जैन ने बताया कि 8 मार्च से 14 मार्च तक की अवधि में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण
संग्रहण परिवहन एवं बिक्री के 55 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान 28.08 लीटर देशी मदिरा,
164 लीटर हाथ भट्टी शराब,
1460 किग्रा महुआ लाहन,
2.34 लीटर विदेशी शराब कुल 1 लाख ९ हजार 40 रुपए की शराब जब्त की गयी
है।
इंगांराजवि की टीम ने उद्घोष में प्राप्त किया सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट का पुरस्कार
सामाजिक न्याय और आर्थिक समावेश विषय
पर नुक्कड़ नाटक की प्रभावी प्रस्तुति
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय
जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के समाज कार्य विभाग के छात्रों ने स्वयं की रचनात्मक
प्रतिभा का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता उद्घोष
में सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट का पुरस्कार प्राप्त किया है। छात्रों ने यह नुक्कड़ नाटक
सामाजिक न्याय और आर्थिक समावेश विषय पर प्रस्तुत किया। सामाजिक न्याय मंत्रालय के
अंतर्गत कार्यरत डॉ.बी.आर.अंबेडकर नेशनल मेमोरियल के तत्वावधान में आयोजित उद्घोष में
देशभर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की टीमों ने भाग लिया था। इसके माध्यम से छात्रों
को सामाजिक न्याय और सीमांत वर्गों के सशक्तिकरण का संदेश आम लोगों तक नुक्क ड़ नाटक
के माध्यम से संचारित करना था। समाज कार्य विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर विक्रम मीना,
दिव्या और कृष्णामनी
भागबती ने छात्रों को नुक्कड़ नाटक के लिए प्रशिक्षित किया। इस प्रतियोगिता में विजयी
छात्रों को ज्वाइंट सेक्रेटरी बी.एल.मीना,मेमोरियल के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वरूण गुलाटी और डॉ.एस.एम.झारवाल
ने पुरस्कृत किया। डीन प्रो. आलोक श्रोत्रिय और विभागाध्यक्ष प्रो.अजय वाघ ने छात्रों
के प्रयासों की सराहना करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए
उन्हें प्रोत्साहित किया। डॉ.अंबेडकर चेयर के प्रमुख प्रो.किशोर गायकवाड़ ने कम समय
में नुक्कड़ नाटक के लिए तैयारी करने और प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर छात्रों की
सराहना की है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम
रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...