https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 8 अगस्त 2018

वेतन न मिलने से अमरकंटक नप के कर्मचारी परेशान



दुकानों भी अब नही दे रहे उधार,हर बार अगली माह की दे रहे दुहाई
अनूपपुर। जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक के विकास में शासन के करोड़ों रूपए के आवंटन तथा लाखों सैलानियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने वाले नगरपरिषद अमरकंटक के द्वितीय-तृतीय श्रेणी कर्मचारी अब खुद अपने ही परिवारिक भरण पोषण में असमर्थ हो रहे हैं। नगरपरिषद द्वारा पिछले पांच माह से उनका मासिक वेतन नहीं प्रदान किया गया है। जिसके कारण नगरपरिषद में कायर्रत 50 से अधिक शासकीय कर्मचारी अब पैसे-पैसे के लिए तरस रहे हैं। बताया जाता है कि नगरपरिषद में कार्यरत 53 से अधिक कर्मचारियों को पिछले पांच माह यानि फरवरी-मार्च के बाद से वेतन नहीं प्रदाय किया गया है। जिसके कारण उनके घरों में भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई। कर्मचारियों को दुकानदारों ने अधिक कर्ज होने पर राशन देना बंद कर दिया है। यहीं नहीं कई कर्मचारियों के बच्चों का एडमिशन स्कूलों में नहीं हो सका है। नगरपरिषद कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि जिले के सुदूर अंचल में संचालित नगरपरिषद के कर्मचारी अपनी पारिश्रमिक मासिक वेतन के लिए तरस रहे हैं। नगरीय प्रशासनिक अधिकारी हर बार कर्मचारियों से अगले माह-अगले माह वेतन मिल जाने की दुहाई दे रहे हैं। लेकिन आश्चर्य है उनके आश्वासन के बाद भी पांच माह बीत गया। मनोज तिवारी के अनुसार कुछ कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने तथा परिवार के भरण पोषण में बन रही परेशानियों से परेशान होकर मामले की शिकायत कलेक्टर व कमिश्नर की चेतावनी दी। लेकिन नगरीय प्रशासक ने सभी कर्मचारियों से आगामी 14 अगस्त तक ठहरने की अपील करते हुए पैसे भुगतान कराने का आश्वासन दिया है। हालांकि कर्मचारियों का मनना है कि इससे उनके खाते में कोई वेतन नहीं आने वाले, लेकिन अधिकारी होने के कारण उनके आश्वानों पर कुछ दिन और ठहर जाने की बात कही है। नप सूत्रों का कहना है कि इससे पूर्व नगरपरिषद में इस प्रकार की समस्या नहीं बनी। लेकिन इस वर्ष पांच माह से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों की रीढ ही तोड़ डाली है।
इनका कहना है
हम लगभग 15 कर्मचारियो का वेतन नही दिया है हमारे पास बजट न होने के कारण नही होसका, 15 अगस्त के बाद दकनक हा प्रयास करेगे।
सुरेन्द्र सिंह उइके,मुख्य नपा अधिकारी अमरकंटक

कर्मचारियों के खाते में पिछले पांच माह से किसी भी माह की वेतन राशि नहीं आई है। परिवार के सदस्यों का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। दुकानदारों ने अब राशन देने से मनाही कर दी है। कुछ बच्चों के नामांकन पैसे के अभाव में निजी संस्थानों में नहीं हो सका है। सीएमओ ने 14 अगस्त की मोहल्लत मांगी है।
मनोज तिवारी, नप कर्मचारी संघ अध्यक्ष अमरकंटक

न्याय के लिये भटकते पक्षकारों व अधिवक्ताओं ने बिजुरी उप तहसील में जड़ा ताला



पांच माह से अबतक नही हुई कोई सुनवाई
अनूपपुर। बिजुरी में स्थानीय व आसपास के ग्रामीण अचंलों से जुड़े लोगों की सुनवाई के लिए स्थापित उप तहसील कार्यालय में पिछले पांच माह से मिल रही तारीख पर तारीख से नाराज पक्षकारों व अधिवक्ताओं ने किसी भी दंडाधिकारी के नहीं बैठने से नाराजगी जताते हुए बुधवार 8 अगस्त की सुबह उपतहसील कार्यालय का बहिष्कार करते हुए कार्यालय के दरवाजे पर ताला लगा दिया। यहीं नहीं सभी पक्षकार व अधिवक्ताओं ने प्रशासन की पूर्व आदेश के परिपालनार्थ नायब या तहसीलदार के कार्यालय में बैठाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पक्षकारों का कहना था कि पिछले पांच माह से यहां आने वाले रोजाना सैकड़ों लोगों को अधिवक्ताओं द्वारा सिर्फ तारीख पर तारीख ही दी जा रही थी। वहीं अधिवक्ताओं का कहना था आने वाले पक्षकारों के लिए उप तहसील न्यायालय में तारीख पेशी की जाती थी, लेकिन बाद में यह जानकारी दी जाती थी कि आज कोई साहब नहीं बैठेंगे। ये हालात पिछले पांच माह से चली आ रही है। पांच माह के दौरान अबतक कोई नायब तहसीलदार या तहसीलदार अधिकारी इस उप तहसील कार्यालय में एक भी सुनवाई नहीं किए हैं। जिसके कारण रोजाना अधिवक्ताओं को पक्षकारों की दुत्कार सुननी पड़ रही थी। वहीं अपनी रोजाना मजदूरी और आर्थिक नुकसान कर सुनवाई के लिए आने वाले पक्षकारों को बिना किसी निर्णय के वापस खाली हाथ लौटना पड़ता था। बताया जाता है कि बिजुरी उप तहसील कार्यालय की स्थापना वर्ष 1996 में की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य कोतमा तहसील कार्यालय पर आने वाले अतिरिक्त भार को कम करते हुए स्थानीय ग्रामीणों को कम दूरी पर तहसील कार्यालय स्थापित कराते हुए राजस्व व अन्य प्रकरणों के निराकरण के लिए स्थानीय स्तर पर उप तहसील कार्यालय उपलब्ध कराना। जानकारों के अनुसार शुरूआत दिनों में उप तहसील कार्यालय का बेहतर संचालन हुआ। लेकिन कुछ वर्षो के बाद यह बंद हो गया। जिसके कारण पुन: कोतमा तहसील कार्यालय में कोतमा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले 31 ग्राम पंचायतों के साथ साथ कोतमा व बिजुरी नगरपालिका के राजस्व सम्बंधित अन्य मामले का भार बढ़ गया। इसमें दूर-दराज से आने वाले पक्षकारों के साथ साथ अधिवक्ताओं को भी पैरवी कराने में परेशानियां का सामना करना पड़ा। इसे देखते हुए लगभग डेढ वर्ष पूर्व स्थानीय नगरवासियों तथा पक्षकारों व अधिवक्ताओं की मांग पर वीरान पड़ी बिजुरी उप तहसील कार्यालय को पुन: संचालन कराने की मांग की गई। जिसपर प्रशासन ने भी रूचि दिखाते हुए नायब तहसीलदार या तहसीलदार के माध्यम से बिजुरी उप तहसील कार्यालय के लम्बित प्रकरणों के निपटारे के आदेश जारी किए। इसमें सप्ताह में दो दिन उप तहसील कार्यालय का संचालन भी हुआ। उप तहसील कार्यालय बुधवार और गुरूवार को संचालित होना आरम्भ हुई।

कार्यो में लापरवाही बरतने पर परियोजना प्रशासक से छीना वित्तीय प्रभार



अनूपपुर। कलेक्टर अनुग्रह पी ने परियोजना प्रशासन एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ को बिना कोई लिखित सूचना एवं अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय से प्राय: अनुपस्थित पाए जाने, आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ अंतर्गत बैगा महिलाओं को पोषण आहार सहायता की राशि समय पर प्रदाय एवं सर्वेक्षण नही कराए जाने एवं शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का तत्परतापूर्वक समय सीमा में क्रियान्वयन नही कराए जाने के कारण परियोजना प्रशासन एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना पुष्पराजगढ़ का प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ बालागुरू के को वर्तमान कर्तव्यों के साथ आगामी आदेश तक सौपा गया। जहंा आनंद मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी पुष्पराजगढ़ के नियंत्रण एवं निर्देशन में कार्यालयीन कार्य संपादित करेगे। इसके साथ ही कलेक्टर ने 10 जनवरी 18 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद पसान को परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण अनूपपुर का प्रभार सौंपा गया था, जिसमें संसोधन करते हुए अपने कार्य के साथ-साथ परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण अनूपपुर के दायित्वों के निर्वहन हेतु ऋषि कुमार सिंघई डिप्टी कलेक्टर (परिवीक्षाधीन) अनूपपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रभार सौंपा गया है।

अनूपपुर सहित 13 स्टेशनों के यात्री प्रतिक्षालयों में बेबी फीडिंग कार्नर की सुविधा स्तनपान



अनूपपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा महिला सशक्तीकरण एवं अपनी सामाजिक दायित्व के तहत बिलासपुर, रायगढ, शहडोल, एवं उमरिया स्टेशनों के प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय (महिला) में नवजात शिशुओं को व्यवस्थित व आरामदायक स्थान पर स्तनपान कराने हेतु बेबी फीडिंग कार्नर की महत्वपूर्ण मातृत्व सुविधा जुलाई 16 से उपलव्ध कराई गई है। इस मातृत्व सुविधा का विस्तार करते हुए मंडल के अनूपपुर सहित 13 स्टेशनों में उसलापुर, पेण्ड्रारोड, अम्बिकापुर, अकलतरा, जांजगीर-नैला, चांपा, कोरबा एवं ब्रजराजनगर सहित प्रमुख स्टेशनों के यात्री प्रतिक्षालयों में आरामदायक स्थान पर स्तनपान कराने हेतु बेबी फीडिंग कार्नर की सुविधा उपलव्ध कराई गई है। साथ ही मंडल के २७ स्टेशनों के केटरिंग स्टॉलों में बेबी फुड की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। रेलवे प्रशासन को पूर्ण विष्वास है कि इस मातृृत्व सुविधा से नवजात शिशुओं के साथ यात्रा करने वाली माताएं लाभान्वित होंगे।

नशे में सम्पत्ति का विवाद को लेकर सौतेली मां का तोडा पैर



अनूपपुर। फुनगा चौकी भालूमाड़ा थानांतर्गत अंतर्गत पयारी गांव में मंगलवार 7 अगस्त की शाम एक कलयुगी पुत्र 40 वर्षीय सहदेव अगरिया ने अपनी ही 48 वर्षीय सौतेली मां सुधी बाई अगरिया को नशे की हालत में डंडे से लगातार पिटाई कर उसके दोनों पैर तोड़ डाले। परिजनों ने गम्भीर हालत में महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। बताया जाता है कि कॉलरी कर्मचारी रामदास अगरिया की पहली पत्नी की मौत 15-१17 वर्ष पूर्व हो गई थी, जिसके बाद उसने दूसरी शादी सुधी बाई अगरिया से की। जिसपर पहली पत्नी के चार बच्चों के साथ दूसरी पत्नी के एक बच्चों की पूरी परवरिश की। लेकिन इसी दौरान बड़े पुत्र ने सम्पत्ति का विवाद आरम्भ कर दिया। इसमें रामदास अगरिया ने अपनी जमीन जायदाद सभी बच्चों को बांटकर अलग कर दिया। यहीं नहीं बड़े पुत्र को न्यायालय के आदेश पर प्रतिमाह भरण पोषण के रूप में 3700 रूपए दे रहा था। लेकिन इसके बाद भी बड़े पुत्र 40 वर्षीय सहदेव अगरिया ने मंगलवार की दोपहर नशे की हालत में अपने माता-पिता के साथ गाली गलौच करते हुए विवाद किया।

दलवीर सिंह विकास समिति द्वारा मॉडल स्कूल कोहका में किया गया पौधरोपण




राजेन्द्रग्राम। अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नारेन्द्र मरावी  अपनी पत्नी एवं दलवीर सिंह विकास समिति की संरक्षक हिमाद्री सिंह के साथ मॉडल स्कूल कोहका में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को दलवीर सिंह विकास समिति का उद्देश्य बताते हुए स्कूल की समस्याओं की जानकारी ली गई। जहां छात्र-छात्राओं ने स्कूल में मैदान के अंदर कीचड़ होने पर डस्ट डलवाने की मांग की गई। अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष नारेन्द्र सिंह मरावी ने कहा कि दलवीर सिंह विकास समिति एक माध्यम है, जिसके माध्यम से गॉव-गॉव पुष्पराजगढ़ के 267 ग्रामों की आबादी में पहुंचकर विकास समिति के माध्यम से वृक्षारोपण पर्यावरण की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडित व्यक्तियों की सेवा, उपकार समिति का पहला उद्देश्य है। जिसके माध्यम से समाज एवं जागरूक लोग अपने क्षेत्र में उपकार एवं लोगों का सहयोग कर क्षेत्र को सही दिशा देने में सहभागी होकर समाज का सेवा कहलाने का हक प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार यदुवंश दुबे एवं वरिष्इ अधिवक्ता बालकृष्ण शुक्ला, कोदु सिंह, अर्जुन सिंह, चिटुं सिंह आदि कार्यकर्ताओं के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक मॉडल विद्यालय कोहका के छात्र-छात्राओं के साथ ग्राम पंचायत कोहका के सरपंच जगत सिंह एवं पंचगण तथा पंचायत कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा का मॉडल स्कूल में पौधा रोपण किया एवं छात्राओं के माध्यम से अपने-अपने घरों में कम से कम अपने पूर्वजों के नाम एक पौधा रोपण करने का संदेश दिया गया।

विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यशाला संपन्न



अनूपपुर। जनपद अनूपपुर में विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सीईओ श्री राजौरिया द्वारा बच्चों को उनके बेहतर जीवन और स्वास्थ्य के लिए कुपोषित होने से बचाने के लिए जन्म से एक घंटे के अंदर मॉ द्वारा गाढ़ा पीला स्तनपान दूध पिलाए जाने को जागरूकता के तौर पर प्रसारित किए जाने की आपेक्षा की। इस दौरान सुपरवाईजर हीरा धुर्वे ने उपस्थित महिलाओं को बच्चे के जन्म के तत्काल बाद स्तन पान कराने समय-समय पर टीकाकरण एवं अन्य रोगों को रोकने के लिए ध्यान देने की आपेक्षा की। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक शियादेवी सिंह, देवकी मराबी, पंचायत निरीक्षक एवं जनप्रतिधि, आमजन बहुतायत संख्या में उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत फुनगा में स्वच्छता के महत्व पर हुआ संवाद



अनूपपुर। स्वच्छ एवं सुंदर अनूपपुर की संकल्पना को मूर्त रूप देने में जनमानस का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। इसी सहयोग की भावना को लोगों के चित्त में स्थायी रूप से स्थान देने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सतत् प्रयास किए जा रहे है। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में ग्राम पंचायत फुनगा में स्वच्छता के महत्व एवं स्वच्छ गांव के संबंध में ग्रामीण जनों से जिलें के समस्त जिलाधिकारियों ने संवाद किया। जिलाधिकारियों ने अनूपपुर को खुलें में शौच मुक्त करने हेतु चल रही गतिविधियों से प्राप्त हो रही सफलता के बारें में बतायाा प्रेरणास्वरूप ग्रामीणों द्वारा की गई पहलों के साथ इस अभियान से नित जुड़ रहे नागरिकों एवं अनूपपुर को शिखर तक ले जाने के संकल्प में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में उपस्थित जन समुदाय को अवगत कराया। संवाद में कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा जिस प्रकार हमें परतंत्रता से आजादी जनमानस के सहयोग से प्राप्त हुइ थी उसी प्रकार स्वच्छता की प्राप्ति भी आम जनों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। जिलें के समस्त नागरिकों से आगामी स्वतंत्रता दिवस में खुलें में शौच से आजादी का संकल्प लेने के लिए कहा।  संवाद मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना, उपजिलाध्यक्ष ऋषि सिंघई सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी एवं ग्राम पंचायत फुनगा के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में जीएसटी एक्ट की बताई गई बारीकियां



अनूपपुर। सहायक आयुक्त (राज्यकर) देवेन्द्र सिंह टेकाम ने बताया कि जिले में व्यवसायिकों को जीएसटी एक्ट की प्रोसेस फाईलिंग की तरीके एवं जानकारी देने के व्यवस्थित तरीकों से अवगत कराने हेतु जनपद स्तर पर कार्यशाला का आयोजन राज्यकर विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में पुष्पराजगढ़ जनपद में 8 अगस्त को जीएसटी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशालाा में पुष्पराजगढ़ के व्यवसायिकों को जीएसटी एक्ट की बारीकियो से अवगत कराया गया। कार्यशाला में सहायक आयुक्त देवेन्द्र सिंह टेकाम, राज्य कर निरीक्षक विनयदीप खलकों एवं जीएसटी एक्ट के जानकार अधिवक्ता संतोष तिवारी द्वारा पंजीयन प्रक्रिया, जीएसटी रिर्टन एवं ईवे बिल का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जीएसटी से व्यवसाियकों को अवगत कराने हेतु जनपद कोतमा में 11 अगस्त को कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

शराब पीकर बिना रजिस्ट्रेशन वाहन चलाने पर न्यायधीश ने १५ हजार रूपए का किया जुर्माना



अनूपपुर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश सिंह ने शराब पीकर बिना रजिस्ट्रेशन तथा बीमा के लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले में आरोपी चतुर सिंह, रवि रौतेल, मंगल सिंह गोंड एवं शोभू शर्मा को दोषी पाते हुए सभी लोगों के खिलाफ 15 हजार 200 रूपए का अर्थदंड की सजा सुनाई है। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय ने बताया कि न्यायाधीश ने यह कार्रवाई मोटरयान अधिनियम के तहत की है। मीडिया सेल प्रभारी के अनुसार थाना जैतहरी में 29 जुलाई को ग्राम खूंटाटोला एवं जैतहरी मोजरवियर गेट नंबर 02 के सामने मोटर वाहन चेकिंग कर पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था। जहां 6 अगस्त को पेश किया गया था तथा न्यायालय द्वारा आरोपियों को उक्त दंड से दंडित किया।

कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धर्थ शिव सिंह का अनूपपुर प्रथम आगमन आज

अनूपपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार जिला स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए सिद्धार्थ शिव सिंह को जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद अनूपपुर के प्रथम आगमन आज ८ अगस्त को इंदौर-बिलासपुर से होने पर जिले के समस्त कांग्रेसजनो द्वारा बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत कर रेलवे स्टेशन से बस स्टैण्ड एवं स्टेट बैंक चौक तक रैली निकाल स्वागत सभा किया जाएगा।

रामनगर थाना अवैध कारोबारियो से सज रहे दरबार, चर्चा में प्रभारी



चोरी के मामले में अबतक नहीं हुए एक भी खुलासे
अनूपपुर/ रामनगर। जिले व प्रदेश का मुख्य व्दार कहे जाना वाला थाना रामनगर लगातार सुर्खिया में बना है कभी एक रात में आठ ताले टूटना तो कभी अवैध कारोबार से जुड़ लोगो के साथ बलखाईया करना वह भी बिना भय के कारण अब तक के पुलिस कप्तानो से थाना प्रभारी की बलखाईया होती रही है जिससे उन्हे अब सब एक जैसे लगते है। रामनगर थाना सोमवार को फिर से चर्चा में शामिल रहा। जहां थाना प्रभारी बी.व्ही.टांडिया ने अपने बीट प्रभारियों की मदद से नगरीय क्षेत्र में अवैध कारोबार से जुड़े चिह्नित लोगों की थाना परिसर में दरबार लगा दी। यहंीं नहीं अवैध कारोबार से जुड़े कारोबारियों से क्षेत्र में अबतक जो चला अब नहीं अवैध कार्य को संचालित करेंगे की चेतावनी के साथ खुद अपने ही बीट प्रभारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दे डाली। बैठक के दौरान अवैध कारोबार से जुडे लोगों को चेतावनी देने के दौरान थाना प्रभारी ने कहा जिस बीट क्षेत्र में अवैध कारोबार होंगे सबसे पहले उन्हंी बीट प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना में बुलाई गई अवैध कारोबारियों की बैठक मेंं राजनगर, रामनगर, पौराधारी, न्यूराजनगर, शांतिनगर सहित अन्य क्षेत्रों से ऐसे चिन्हांकित लोगों को दरबार में शामिल किया गया था, जो अबतक चर्चा का विषय बने हुए थे। इन सबको थाने तक लाने की जिम्मेदारी बीट प्रभारियों को दी गई थी। मामला बड़े साहब का था और कोई भी कार्य बिना उनके इजाजत के नहीं हो सकता था। इसलिए क्षेत्र के चिन्हांकित, सटोरिए, शराब बेचने वाले के साथ साथ अन्य अवैध कार्यो में संलिप्त लोग थाने में हाजिर हुए। यहीं नहीं क्षेत्र में चोरी से पेट्रोल बेचने वालो को भी बुलाया गया था। जिसके कारण थाने में सैकड़ों लोगों का हुजूम जुटा। अवैध कारोबारियों को थानों में हुए स्वागत के बाद नगर के चौराहों पर चर्चाओं का दौर आरम्भ हो गया। वहीं लोगों का कहना था कि पुलिस को पूर्व से ही पता है कि सम्बंधित व्यक्ति अवैध व अनैतिक कार्य से जुडे हुए हैं, जिसपर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन पुलिस ने उन्हें अवैध कार्य नहीं करने के बहाने थाना में बुला रही है। वहीं लोगों में चर्चाए थी कि कहीं पुलिस ऐसे लोगों को बुलाकर अपनी जान-पहचान बनाकर आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। यहीं कारण है कि हाल के दिनों में एक ही रात ८ घरों के ताले टूटे, जबकि इससे पूर्व आधा दर्जन घरों के तालों को भी चोरो ने तोड़ दिया था। जिसमें पुलिस ने अबतक एक भी प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी या चोरी गए सामानों की तलाशी नहीं की है। जबकि खुद पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस प्रकार की बैठक गलत है। इसकी जानकारी हमें नहीं है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर थाना प्रभारी बी.व्ही.टांडिया फिर वापस अनूपपुर कोतवाली के लिये अपने आंकाओ के माध्याम से प्रयासरत्त है। अब तक कई माध्यामो ने अपनी सिफारिस कर चुके है किन्तु बात नही बन रही है।

नगरीय एवं पंचायत निर्वाचन के परिणाम घोषित



अनूपपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद बिजुरी के वार्ड क्र.8 के पार्षद के चुनाव में संजय कुमार विजयी हुए है। इसी प्रकार जनपद पंचायत अनूपपुर की ग्राम पंचायत डूमरकाछार के सरपंच के चुनाव में गीता विजयी हई है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की ग्राम पंचायत बिजौरी के सरपंच के चुनाव में गोप सिंह विजयी हुए एवं ग्राम पंचायत करनपठार के सरपंच के चुनाव में राजेन्द्र सिंह विजयी हुए है। इसी प्रकार जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी वार्ड क्र.12 में पंच के चुनाव में कीर्ति विजयी हई है, जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बरतराई के वार्ड क्र.1 में पंच के चुनाव में अनीता विजयी हई है। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत करौंदी के वार्ड क्र. 8 मे पंच के चुनाव में सियावती विजयी हए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत हर्रई के वार्ड क्र. 13 में पंच के चुनाव में दान सिंह विजयी हए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत फरहदा के वार्ड क्र. 4 में पंच के चुनाव में कुंवर सिंह एवं वार्ड क्र. 9 में जुबैन निशा विजयी हुए, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत लीलाटोला के वार्ड क्र.3 में पंच के चुनाव में कमल सिंह विजयी हुए,जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत बेंदी के वार्ड क्र.18 में पंच के चुनाव में प्रेमवती विजयी हई, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ के ग्राम पंचायत किरगी के वार्ड क्र. 19 में पंच के चुनाव में बसंत सिंह विजयी हुए हैं।

तीन महीनों से बंद एटीएम की सुध लेने वाला कोई नही,उपभोक्ता परेशान



भालूमाड़ा। कैस की किल्ल्त तो कभी एटीएम की सुविधा से परेशान आम जन एक तरफ सरकार देश में कैशलैस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। सभी लेन-देन बैंकों के माध्यम से करने पर जोर दिया जा रहा है मगर दूसरी तरफ भालूमाडा में बैंको का यह हाल है कि एक मात्र एटीएम पिछले ३ महीनों से बंद पड़ा है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। स्टेट बैंक की लापरवाही के चलते मई से एटीएम अनुपयोगी हालत में हैं। अपने खाते में जमा पैसे निकालने के लिए ग्राहकों को बैंक में कैश काउंटर के कतार मेें खड़ा होना पड़ता है। काउंटर पर दो से ढाई घंटे तक इंतजार के बाद मौका मिलता है। ग्राहको का कहना कि बैंक स्टाफ द्वारा अभद्रता भी की जाती है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए लगाया गया एटीएम अब उनके लिए ही सरदर्द साबित हो रहा है। एटीएम ३ महीने से बंद पड़ा हुआ है। जिस कारण लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ता है। ग्रमीण से आने वाले ग्राहकों को जब एटीएम बंद रहने की बात पता चलती है, तो उन्हें निराश लौटना पड़ता है। ग्राहकों ने एटीएम बंद रहने के लिए शाखा प्रबंधक को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक के उदासीन व लापरवाह रवैये के कारण ग्राहकों को यह परेशानी उठानी पड़ रही है।

प्रदेश कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष 10 अगस्त को जिले में



भालूमाडा। जिला काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेश शर्मा, एड. ने बताया कि म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं विधायक जीतू पटवारी का जिले में १० अगस्त को जन जागरण यात्रा के तहत आगमन हो रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य घोषणावीर मुख्यमंत्री द्वारा जबरन आशीर्वाद यात्रा की पोल खोलना है, साथ ही किये गए वादों को पूरा न कर पाने के संबंध में जनता को जागरूक करना है। विधायक जीतू पटवारी सुबह ११ बजे कोतमा में पर्यवेक्षक इरफान मालिक, दोपहर १ बजे अनूपपुर में अभिनव चौरासिया तथा दोपहर ३ बजे पुष्पराजगढ़ अनुराग हजारी के साथ  विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। राजेश शर्मा ने कांग्रेस के सभी विंगों के कार्यकर्ताओं और आम जनता से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

बाइक चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक जब्त



अनूपपुर। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र के शिवरी चंदास गांव में दो अलग अलग बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एक बाइक को जब्त करने सहित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने देशराज मिश्रा पिता धनीराम मिश्रा निवासी शिवरी चंदास की बाइक एमपी 18 एमडी 0860 को जब्त किया है। बताया जाता है कि बाइक चोरी की घटना 19 जुलाई को हुई थी, जिसमें बाइक चालक वाहन मालिक अपनी दुकान के सामने बाइक को खड़ी कर दुकान के कार्य में व्यस्त हो गया था। इसी  दौरान किसी ने बाइक चोरी कर ली। पुलिस के अनुसार राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र से दो अलग अलग स्थानों से दो बाइक चोरी की घटना घटी थी, जिसमें वाहन मालिकों ने थाने में सूचना दर्ज कराई थी। इसमें बाइक की तलाशी में 28 वर्षीय कल्याण सिंह गोंड पिता जीवन सिंह गोंड निवासी ग्राम गुलीडांड थाना मरवाही जिला बिलासपुर जो गाने-बजाने का कार्र्य करता है। थाना क्षेत्र राजेन्द्र्रग्राम अंतर्गत ग्राम शिवरी चंदास में आता जाता रहता था। पुलिस संदेह के घेरे में लेते हुए जब बारीकी से पुछताछ करने लगी, तब आरोपी द्वारा अपना जुर्म काबुल कर लिया गया। और चोरी किया हुआ वाहन भी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में एएसआई अकबर खान, प्रधान आरक्षक विश्वनाथ तिवारी, लालदास की भूमिका रही। 

जान से मारने के इरादे में की गई मारपीट पर दो आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार



अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कोदैली में ३ अगस्त को देवकी बाई यादव की शिकायत पर धारा २९४, ३२३, ३०७,३४ के मामले में पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह के निर्देशन एवं एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग के मार्गदर्शन में ७ अगस्त को दोनो आरोपियों सिधारी यादव पिता समरन यादव उम्र ४५ वर्ष एवं दशरथ यादव पिता नानदाऊ यादव उम्र ३२ वर्ष को ग्राम अर्जुनी जिला उमरियों से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय ने बताया कि देवकी बाई यादव ने ३ अगस्त को थाने पहुंच शिकायत कर बताई कि उसकी तबियत खराब होने से जिला चिकित्सालय शहडोल में उपचार करा रही थी, जहां अस्पताल में पति के नही आने पर उसे अपनी बड़ी बहन सुशीला यादव को देखरेख के लिए बुलवाया, जिसके बाद उसकी बहन ने उसे अपने घर ले आई। जहां ३ अगस्त की शाम लगभग ५ बजे देवकी यादव का पति सिधारी यादव उसे लेने सुशीला के घर आया, जहां सुशीला का पति लोकनाथ यादव ने उसे शाम हो जाने के कारण दूसरे दिन सुबह ले जाने की बात कही जिस पर सिधारी यादव निवासी अर्जुनी ने अपनी पत्नी देवकी को घर चलने की बात कह मारपीट करने लगा, जहां लोकनाथ यादव द्वारा बीच बचाव किए जाने पर सिधारी यादव ने अपने दो अन्य साथी चेतराम यादव एवं दशरथ यादव के साथ मिल कर अपशब्दो का प्रयोग करते हुए लोकनाथ से मारपीट की गई, जिससे लोकनाथ के सर पर गहरी चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहोशी की हालत में १०८ एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा २९४, ३२३, ३०७,३४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दोनो आरोपियो को पकडने में एसआई के.एल. वर्मा, पीएसआई प्रवीण साहू, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक शेख रसीद, महिला आरक्षक स्वर्णलता तिरकी, चाकल दिनेश बंधैया की भूमिका सराहनीय रही।

संभागायुक्त ने पैडी ट्रांसप्लांटर के प्रदर्शन का किया अवलोकन



अनूपपुर। उन्नत एवं आधुनिक तकनीकों के उपयोग के माध्यम से कृषि उत्पादन को बढ़ाकर कृषकों की आय को दोगुना करने के लिए शासन प्रतिबद्घ है। इसी क्रम में अनूपपुर के कृषकों को पैडी ट्रांसप्लांटर (धान के रोपण के लिए) के माध्यम से धान के रोपण की प्रक्रिया का अनूपपुर के ग्राम सकोला में भौतिक प्रदर्शन कर अवगत कराया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषकों समेत संभागायुक्त जे के जैन कलेक्टर अनुग्रह पी ने इस प्रक्रिया के भौतिक प्रदर्शन का अवलोकन किया। उपसंलाक कृषि एन.डी.गुप्ता ने बताया कि पैडी ट्रांसप्लांटर के माध्यम से ०१ से सवा घंटे में ०१ एकड़ क्षेत्र में धान का रोपण किया जा सकता है।
पैडी ट्रांसप्लांटर से धान का रोपण है आसान
उपसंचालक कृषि एन.डी.गुप्ता ने बताया कि पैडी ट्रांसप्लांटर के माध्यम से धान का रोपण अत्यंत ही सरल एवं सहन है। इसके माध्यम से एक से सवा घंटें में एक एक$ड खेत में धान का रोपण किया जा सकता है। प्रथम चरण में पॉलीथीन की लगभग ३ फुट चौडी और १० फीट लम्बी शीट बिछाएॅ (आवश्यकतानुसार बडी शीट ली जा सकती है) इस शीट में लगभग एक इंच मोटी मिट्टी एवं गोबर की मिश्रित लेयर तैयार कर उसमें धान के बीजों का रोपण करें एवं आवश्यकतानुसार पानी दें। आपने बताया लगभग १५ दिनों में जब धान के पौधे लगभग ६ से ७ इंच लम्बाई के हो जाएं तब नर्सरी में तैयार पौधों का उपयोग पैडी ट्रांसप्लांटर  के माध्यम से रोपण के लिए किया जा सकता है। आपने बताया तैयार पौधों की ज$डे जु$ड जाती है एवं एक सम्पूर्ण लेयर में धान के पौधे प्राप्त हो जाते है। इन पौधों की एक जुट लेयर की ९ इंच चौडाई में काटकर पैडी ट्रंासप्लांटर के माध्यम से रोपण किया जा सकता है।

अध्यापक संवर्ग की अनंतिम वरिष्ठता सूची प्रकाशित



अनूपपुर। जिला पंचायत ने जिले में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की ०१ अप्रैल २०१८ की स्थिति में अनंतिम वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी सिडाना ने बताया है कि सूची जिले के सभी प्राचार्यों एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों के ई-मेल पर अवलोकन हेतु उपलब्ध करा दी गई है। वरिष्ठता सूची अवलोकन उपरान्त जिन अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों के नाम छूटे हों, या आवश्यक प्रविष्टियां दर्ज न हों अथवा किसी प्रकार का संशोधन हो वह अपने आवेदन निर्धारित प्रारुप में मय अभिलेखों की छायाप्रति सहित प्राचार्य के प्रमाणीकरण उपरान्त २० अगस्त २०१८ तक कार्यालय जिला पंचायत में प्रस्तुत कर सकते हैं, ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

अपर कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं का किया निदान



अनूपपुर। नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई में अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया जाता है। अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने जिलेभर से आये आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया। जन सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में  जनपद पंचायत अनूपपुर ग्राम सकोला निवासी शशी सोनी ने पुन: काम दिलाने के संबंध में,पुष्पराजगढ़ के ग्राम अल्होर निवासी शिवकुमार ने पटवारी के द्वारा पट्टा न बनाये जाने के संबंध में, ग्राम बिचारपुर कमलेश कुमार बैगा ने भृत्य के पद पर कार्यरत के संबंध में, डाकघर पटनाकला वार्ड क्रं ०४ वनमाली सिंह ने ग्राम पटनाकला ने शासकीय आम निस्तार की भूमि खसरा क्रं. ४७२ से अतिमक्रमण हटाने हेतु अपने आवेदन दिये। अपर कलेक्टर ने उपस्थित संबधित अधिकारियों को आवश्यक निदान करने के निर्देश दियें साथ ही दूरभाष  के माध्यम से भी मैदानी अमलों को निर्देशित किया।

सोमवार, 6 अगस्त 2018

इंगाराजवि में स्कूली बच्चे शिक्षक जुटे पौधारोपण अभियान में



फलों की आधुनिक किस्मों का बगीचा स्थापित, किसानों तक पहुंचेंगी ये किस्में
अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक को वृक्षों से हरा-भरा करने के उद्देश्य से पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों से लेकर शिक्षक तक विश्वविद्यालय के विभिन्न भागों में पौधारोपण कर रहे हैं। इस अभियान का निर्देशन कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। अभियान के पहले चरण में छायादार पौधो के साथ ही फलदार पौधो को लगाया। अभियान का शुभारंभ कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने बरगद का पौधा लगाकर किया। उन्होंने बरगद, नीम और पीपल के वृक्षों के वैज्ञानिक महत्व की चर्चा करते हुए विश्वविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य से इस अभियान के अंतर्गत पौधारोपण करने का आह्वान किया। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एस.के.पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय में फलों की नवीन किस्मों का बाग स्थापित किया जा रहा है जिससे निकटवर्ती किसानों को फलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। इसके लिए देशभर से नवीन किस्मों के पौधे लिए जा रहे हैं जिन्हें किसानों तक पहुंचाकर उनकी जीविका बढ़ाई जा सके। कृषि वैज्ञानिकों के निर्देशन में विश्वविद्यालय परिसर में अधिकारियों, शिक्षकों, एनएसएस स्वयंसेवकों और स्कूली छात्रों द्वारा अंजीर, कैथा, जामुन, आम, नींबू, रामफल, अमरूद आदि के पौधे लगाए गए हैं। इनकी देखभाल की जिम्मेदारी कृषि विज्ञान केंद्र और बागवानी विभाग द्वारा ली गई है। विश्वविद्यालय का प्रयास है कि परिसर के साथ ही निकटवर्ती गांवों में भी इस प्रकार के अभियान चलाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम ब$ढाए जाएं। कार्यक्रम में कुलसचिव पी. सिलूवेनाथन, वित्ताधिकारी सीएमए ए.जेना, प्रो.अजय वाघ, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनीता ठाकुर, संदीप चौहान, एस.के. राठौर, योगेश कुमार, एस.के. नागरे, अनिल कुर्मी शमिल रहे।

कोतमा मे ३१ परिवारों ने किया एक साथ रुद्राभिषेक

आर एस एस के परिवार प्रबोधन का आयोजन संपन्न
कोतमा
।सावन के दूसरे सोमवार ,दशमी तिथि को कोतमा के प्रसिद्ध ठाकुर बाबा धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परिवार प्रबोधन विभाग द्वारा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी विजय जी शुक्ला, वाल्मीकि तिवारी, राजेन्द्र तिवारी , भारत विकास परिषद  एवं जय भारत मंच जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, हनुमान गर्ग, प्रदीप जी सोनी, दिलीप शुक्ला,  सत्यप्रकाश पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह,सुदर्शन जी, अमित द्विवेदी,विकास बरसानिया, के पी द्विवेदी,रत्नेश उपाध्याय, अंगिरा प्रसाद शर्मा,नंदकुमार गुप्ता,रामप्रसाद साहू,वीरबल सोनी,संतोष वंशकार, के साथ सैकडों लोगों की उपस्थिति में प्रात: दस बजे पूर्ण भक्ति भाव , पूरे विधिविधान के साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर अभिषेक किया गया। परिवार प्रबोधन विभाग द्वारा लगातार तीसरे वर्ष रुद्राभिषेक का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया,जिसमें ३१ परिवारों ने सामूहिक अभिषेक किया। उमरिया से पधारे आचार्य रंगनाथ मिश्रा जी ने मंत्रोच्चारण, सम्पूर्ण विधिविधान से व्याख्या सहित यजमानों को भावार्थ समझाते हुए अभिषेक कराया। परिवार प्रबोधन विभाग प्रमुख वाल्मीकि तिवारी ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विश्व कल्याण के लिये रुद्राभिषेक के महत्व को स्पष्ट किया। उन्होने कहा कि ऐसे सामूहिक आयोजन से आपसी स्नेह ,लगाव बढता है साथ ही सामाजिक समरसता की भावना पुष्ट होती है।

परिवारिक अंर्तकलह से पत्नी व भाभी को मारी गोली



एक पिस्टल, 16 जिंदा करतूस व 2 मैग्जीन सहित अपने आप को थाने में किया सरेंडर
अनूपपुर। भालूमाडा थाना अंतर्गत 5 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे संजय जायसवाल पिता परशुराम जायसवाल उम्र 38 वर्ष निवासी जमुना माईनस द्वारा 100 डॉयल में सूचना देते हुए बताया कि चांदनी चौक जमुना कॉलरी में गोली मार कर दो लोगो की हत्या कर दी गई। जहां सूचना पर भालूमाडा प्रभारी आर.के. वैश्य, उप निरीक्षक आस्तीक खान, सहायक उप निरीक्षक आर.के.शुक्ला, पुष्पराज सिंह, प्रधान आरक्षक अमित घारू, आरक्षक रूपेश अहिरवार, शिव कुमार मौर्या तत्काल चांदनी चौक वार्ड क्रमांक 1 जमुना कॉलरी पहुंचे जहां मधुदेवी झा पति निर्मल झा उम्र 25 वर्ष, अर्चना झा पति शीतल झा उम्र 27 वर्ष मृत हालत में पडी हुई थी। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक तिलक ङ्क्षसह एवं एसडीओपी कोतमा एस.एन.प्रसाद ने पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी भालूमाडा को निर्देशित किया गया साथ ही एफएसएल अधिकारी शहडोल द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शिकायत पर धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचना के दौरान निर्मल झा पिता भ्रमरकांत झा उम्र 31 वर्ष निवासी जमुना कॉलरी जो की अपनी पत्नी मधु झा व भाभी अर्चना झा सहित अपने तीन बच्चो के साथ रहता था। निर्मल झा व उसकी पत्नी व भाभी में अक्सर विवाद होता एवं निर्मल झा की पत्नी मधु को अपने साथ मायके में रखना चाहती थी। लेकिन निर्मल झा द्वारा मना कर दिया गया, जिसके बाद से दोनो के बीच विवाद होने लगा तथा पत्नी व भाभी के रहते हुए निर्मल झा अपने लिए अलग से खाना बनाकर खाता। वहीं 4 अगस्त को इस बात को लेकर हुए विवाद और मारपीट हुई। जिसको लेकर 5 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे निर्मल झा ने अपनी पत्नी मधु झा को उसके कमरे में 32 बोर की पिस्टल से दो राउंड फायर कर व दरवाजे के पास भाभी अर्चना झा को 2 राउंड फायर कर हत्या करते हुए थाने पहुंच अपना जुर्म कबूल करते हुए एक 32 बोर पिस्टल 16 जिंदा करतूस व 2 मैग्जीन जप्त किया। जहां पुलिस ने आरोपी निर्मल झा के खिलाफ धारा 302, 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

जरही में 20 लाख की पीसीसी सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट



अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत जरही में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत बनाई गई हरिजन बस्ती विकास मद से 20 लाख की लागत से पीसीसी सड़क प्राथमिक विद्यालय भीठी टोला तक बनाया जाना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा अधूरी सड़क बनाकर छोड दी गई। वहीं गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराए जाने के कारण आज दिनांक तक पीसीसी सड़क अधूरी पड़ी हुई है। वहीं ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडो के अनुसार कार्य न करते हुए घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया जिसके बाद आधी बनी सड़क भी उखडने लगी है।
नही कराया गया नाली निर्माण
पीसीसी सड़क निर्माण के दौरान नाली निर्माण नही कराए जाने के कारण घरो से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी नही होने तथा बरसात व गंदे पानी सड़क में बहता रहता है। जिसके कारण पूरा मार्ग कीचड युक्त हो गया है। जिससे परेशान होकर ग्रामीणो ने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव से कई बार शिकायत करते हुए गुणवत्तायुक्त कार्य कराए जाने की बात कहे जाने के बाद भी गुणवत्ता का कोई ध्यान नही दिया गया।
13 वें वित आयोग का पैसा हुआ गायब
ग्रामीणों के अनुसार 13 वें वित विकास आयोग का पैसा पंचायत में तो आया था, किन्तु सरपंच एवं सचिव ने उपरोक्त 13 वें वित विकास का पैसा आमजन के विकास में न र्खच कर मात्र कागजी खाना पूर्ति कर गायब कर दिया गया। इस संबंध में ग्राम पंचायत जरही के सरपंच एवं सचिव के खिलाफ ग्रामीण द्वारा कलेक्टर एवं जिला पंचायत को लिखित शिकायत भी की थी। लेकिन अब तक इस ओर किसी तरह की कार्यवाही नही हो सकी। वही पूछने पर 13 वें वित आयोग का पैसा नही आने की के साथ ही सचिव द्वारा ग्रामीणों को धमकाएं जाने का भी मामला सामने आया है।
इनका कहना है
अभी मै शौचालय निर्माण कार्य में व्यस्त हॅ, शौचालय बनने के बाद मार्ग का काम किया जाएगा।
गुलाब साकेत, सचिव ग्राम पंचायत जरही

स्वच्छता अभियान महज सिर्फ दिखावा, मूलभूत सुविधाओं को तरसता बैगा जनजाति



शौचालय का लक्ष्य पूरा करने अनुपयोगी शौचालय हो रहे निर्माण
अनूपपुर। जिले की सबसे बड़ी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत बनाए जा रहे शौचालय के कार्यो को लक्ष्य पूरा करने  के लिए ठेकेदारी प्रथा चलाने की शिकायते मिली। जहां पंचायते कार्य करने को अपना समय नही दे पाती। वहां ठेकेदारी प्रथा से कार्य कराया जा रहा है। वहीं इस कार्य में स्व-सहायता समूह की भी मदत ली जा रही हैं। जानकारी केअ नुसार प्रधानमंत्री स्वच्छ शौचालय की लागत जहां १२ हजार रूपए है। वहीं ठेकेदार मात्र ६ से ८ हजार की लागत का अनुपयोगी शौचालय बना स्वच्छता का संदेश दे रहे है। यह एक विचारनीय है, वहीं ग्राम पंचायतें अपना लक्ष्य पूरा करने का शौचालय के फोटो लेकर शौचालय पूर्ण हो गया पूर्ण का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर रहे है।  उदाहर्णाथ जनपत पंचायत पुष्पराजगढ़ से महज ६ किमी दूर ग्राम पंचायत जीलंग है। जहां बनाए गए स्वच्छ शौचालय के कार्यो को देखा जा सकता हैं कि कितने गुणवत्तापूर्ण एवं उपयोगी हैं।
शौचालय से वंचित बैगा ग्राम भाटीबहरा
जनपत पंचायत पुष्पराजगढ़ से महज 10 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत मझगवां ग्राम भाठीबहरा जहां बैगा जनजाति के 70 परिवार के लोग निवासरत है। पंचायत मझगवां के टोला ग्राम भाटीबहरा में 70 वर्ष बाद भी बैगा ग्राम भाटीबहरा शासन-प्रशासन की सूची से अलग है। ग्राम पंचायत मझगवां से मात्र ड़ेढ किमी दूर जाना पडता हैं, ग्राम पंचायत अंचलपुर में था। उन्होने उपरोक्त बैगा ग्राम तलाब विकास के नाम पर कार्य निमार्ण करवाया गया था।
बिजली न हैण्डपंप ना सड़क
एक ओर संरक्षित जाति बैगा के संरक्षण के लिए शासन द्वारा अनेको प्रयास कर उनके उत्थान के लिए अरबो-खबरो रूपए खर्च किया जा रहा है। बावजूद इसके ग्राम पंचायत मझगवां के ग्राम भाटीबहरा में निवास करने वाले ७० परिवारो के लोग मूलभूत सुविधाएं बिजली, सड़क एवं पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे है। जिसके कारण उन्हे अंधेरो में रहने के साथ पेयजल के लिए भटकने को मजबूर होना पड़ता है। सुविधाओं के नाम पर न तो सड़क है। जहां स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। वहीं वैकल्पित शाला से उन्नयन प्राथमिक शाला जहां बैगा जनजाति के नौनिहाल शिक्षा ग्रहण करते हैं। प्राथमिक शाला के बाद डेढ़ किमी दूर मझगवां के माध्यमिक शाला में छात्र किचड़ युक्त बरसाती नाले को पार कर शिक्षा प्राप्त करते है।

सरस्वती विद्यालय में वृक्षारोपण संपन्न



अनूपपुर। बिगड़ती परिस्थितियों में वृक्ष की क्या महिमा है इसे सरस्वती विद्यालय परिवार एवं बच्चों ने वृक्षारोपण कर करके दिखाया स्थानीय सरस्वती उत्तर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्रांगण में विद्या भारती सरस्वती शिक्षा परिषद महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री पवन तिवारी द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके साथ ही विद्यालय के बच्चों ने भी एवं विद्यालय परिवार ने भी वृक्षारोपण कर विद्यालय प्रांगण को हरा-भरा किया इस कार्यक्रम में सरस्वती उत्तर माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष गजेंद्र ङ्क्षसह व्यवस्थापक कोमल ङ्क्षसह के साथ ही प्राचार्य बृजकिशोर शर्मा एवं विद्यालय के बच्चे एवं पूरा स्टाफ उपस्थित रहा इस अवसर पर बच्चों को वृक्ष की महिमा के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई एवं वृक्षों का प्रकृति से क्या संबंध है इसके बारे में भी बच्चों को बताया गया।

जंगली सुअर के शिकारी को वन विभाग ने किया गिरफ्तार



पूछताछ कर अन्य आरोपियो की कि जा रही पतासाजी
अनूपपुर। वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बीट गोरसी के ग्राम उमरिया में मुखबिर की सूचना पर ६ अगस्त को वन विभाग द्वारा जीवन पिता रामकरण राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 तिपानटोला के घर की परछी से प्लास्टिक के झोला जंगली सुअर के पैर के ताजा मांस के साथ टांगी एवं बिजली के तार जप्त कर आरोपी के खिलाफ वन्यप्राणी अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 50 एवं 51 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ करते हुए घटना स्थल का पहचान करने के साथ अन्य शिकारियों की तलाश में जुटी हुई है। वन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी सुरेश बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रमेश पाटले परिक्षेत्र सहायक गोरसी, आर.एस. सिकरवार परिक्षेत्र सहायक जैतहरी के नेतृत्व में वनरक्षक हरीनारायण पटेल, मेवालाल रौतेल तिलवनडाड़, बिहारीलाल रजक केरहा, तरूण कुमार मसराम पोड़ी, सतीश कुमार बैगा खोडऱी एवं सतेन्द्र मिश्रा वेंकटनगर सहित कर्मचारियो का दल गठित कर ग्राम वन समिति अध्यक्ष मनौरा देवदास रजक के साथ संदेही जीवन राठौर से पूछतांछ कर न बताने पर उसके घर की तलाशी की गई तलाशी के दौरान परछी में रखे झोले के अंदर से जंगली सुअर का मांस, टांगी एवं 50 मीटर तार बिजली जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी के विरूद्ध इसके पूर्व 16 अक्टूबर 2017 को जंगली सुअर के शिकार में संलिप्त होन पर गिरफ्तार किया गया था जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।

अवैध पशु तस्करी के मामले में न्यायायल ने आरोपियों की जमानत की खारिज, भेजा जेल



अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर क्षेत्र के सकरा गांव के पास रविवार ५ अगस्त को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी तथा अवैध तरीके से वाहन क्रमंाक एमपी १९ एचए ०९६६ से १८ नग मवेशियों को उत्तरप्रदेश के बूचडख़ाने ले जाने के मामले में सोमवार को गिरफ्तार दो आरोपियों के जमानत के लिए दी गई अर्जी  पर न्यायाधीश मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी राजेश सिंह ने आवेदन को खारिज करते हुए दोनों आरोपियों रामप्रसाद पटेल पिता रामखेलावन पटेल निवासी ग्राम सकरा जिला अनूपपुर एवं शहनवाज अहमद पिता इकबाल अहमद निवासी अकबरपुर थाना कौडिय़ार जिला इलाहाबाद उत्तरप्रदेश की जमानत आवेदन खारिज कर जेल भेज दिया है। अभियोजन मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया गया कि 5 अगस्त को कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी किया तो किरर घाट के तरफ  से आ रहा ट्रक जिसपर तिरपाल ढका हुआ था को पुलिस ने रोका। इस दौरान ट्रक के आगे सफेद रंग की वाहन बिना नंबर की ट्रक को पायलेटिंग करते हुए आगे आ रहा था पुलिस को देखकर धनपुरी तरफ  भाग दिया। ट्रक को अन्य वाहनों के सहयोग से बेड़ा लगाकर रोका गया। रोकने पर ट्रक में मवेशी भरे हुए पाए गए। आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मवेशियों को लोड कर बूचड़ खाना  लिए ले जा रहे थे। 

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...