हाथियों के दौड़ाने पर निगरानी कर रहा
वनरक्षक कुएं में गिरकर घायल
अनूपपुर जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र
अंतर्गत 32 दिनों से हाथी विचरण कर हैं। रात में जंगल से निकल कर हाथी ग्रामीणों
के घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। मंगलवार- बुधवार की रात को हाथी धन सिंह के घर
में अचानक हमला बोलकर तोड़फोड़ करने लगे। जिसकी आहट सुनकर धन सिंह के परिवार के
सदस्यों भाग कर अपनी जान बचाई। धन सिंह ने ग्रामीण एवं वन विभाग को सूचना दी।
जिसके बाद से वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, हाथी मित्र दल और
ग्रामीणों ने हाथियों पर निरंतर नजर बनाए हुए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग
के एक वाहन पर हमला कर दिया। फिलहाल स्थिति अभी सामान्य हैं।
हाथी के हमले से वनरक्षक घायल
मंगलवार- बुधवार की देर रात हाथियों
की गश्ती में लगे वन परिक्षेत्र जैतहरी के ठेही बीट के वनरक्षक राकेश शुक्ला पर
हाथी ने हमला कर दिया। वनरक्षक भागते हुए एक कुएं के अंदर गहरे पानी में गिर गया।
जिन्हें रात में ही वनविभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की मदद से कुएं से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र जैतहरी में उपचार के लिए भर्ती किया। उपचार बाद वनरक्षक शुक्ला खतरे से
बाहर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें