https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 13 जुलाई 2024

खुलासा: दो प्रेमियों से प्रताडि़त महिला ने लगाई फांसी, दोनो गिरफ्तार


पुलिस एक दिन में सुलझाया महिला के मुत्‍यु का कारण

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के खम्परिया तालाब के पास किराए के मकान में रह रही 27 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत का पुलिस ने चंद घंटो में खुलासा कर दिया है। परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन एवं उपनिरीक्षक संजय खलको द्वारा निरिक्षण और पूछतांछ में प्रेम संम्‍बधों लगातार प्रताडि़त होने के शक पर संकल्प सिंह पुत्र गोविंद सिंह परिहार निवासी ग्राम बरबसपुर एवं सतन प्रजापति पुत्र धनीराम प्रजापति निवासी ग्राम दमना को हिरासत में लेकर पूछतांछ पर दो प्रेमियों के बीच लगातार प्रताडि़त होकर फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में दोनो के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023 की धारा 108, 238 एवं 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर दोनो आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह था मामला

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवॉर ने बताया कि महिला विन्देश्वरी उर्फ नेहा पति सौरभ शिवहरे की संदिग्ध मौत पोस्‍टमार्डम रिर्पोट में मौत का कारण फांसी लगाने के कारण पाया गया। जिस पर कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन एवं उपनिरीक्षक संजय खल्कों ने मृतिका से जुड़े पुराने मामले एवं सायबर सेल की मदद से नये कड़ी को जोड़ा कर देखा, जिससे पता चला कि मृतिका विन्देश्वरी राठौर निवासी कोलमी का विवाह वर्ष 2015 में फुनगा निवासी सौरभ शिवहरे से हुआ था। जिसके बाद वर्ष 2020-21 में विन्देश्वरी अपने पति से अलग हो गई थी और अनूपपुर में रहने लगी थी। पति से अलग रहने के बाद विन्देश्वरी उर्फ नेहा नितिन पकड़े की दुकान में काम करने लगी थी, जहां उसकी दोस्ती दुकान में काम करने वाले 28 वर्षीय सतन प्रजापति से हुआ और दोनो एक दूसरे से प्रेम करने लगे थे। लेकिन कुछ दिनों बाद विन्देश्वरी राठौर की दोस्ती संकल्प सिंह परिहार से हो गई थी, संकल्प से बढऩे पर सतन प्रजापति लगातार उसपर दवाब बनाते हुए प्रताडित किए जाने विन्देश्वरी परेशान थी। जिस पर मृतिका ने 15 मार्च को संकल्प के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है, जिस संबंध में मृतिका की गवाही न्यायालय में होनी थी, लेकिन संकल्प सिंह परिहार प्रकरण में खुद के पक्ष में बयान बदलने हेतु लगातार विन्देश्वरी राठौर को डरा धमकाकर प्रताड़ित कर रहा था।

प्रताडऩा से महिला ने लगाई फांसी

सतन प्रजापति एवं संकल्प सिंह से प्रताड़ित होकर 11 एवं 12 जुलाई की दरम्यिानी रात रमाकांत पांडेय के किराये के मकान में दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी, जहां फांसी लगाने से पहले मृतिका ने सतन प्रजापति एवं संकल्प सिंह को फांसी लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी भी दी थी। जिसके बाद सतन प्रजापति तत्काल मृतिका विन्देश्वरी के घर पहुंचा, जहां विन्देश्वरी अपने कमरे में फांसी पर लटकी हुई थी, जिस सतन प्रजापति ने चाकू से दुपट्टे को काट कर शव को जमीन में लेटा कर भाग गया था।

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवॉर ने बताया कि जांच के दौरान दो लोगो से मृतिका का संबंध होना तथा दोनो की प्रताडऩा से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया जाना पाया गया है। दोनो ही आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...