https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

शासकीय आवास का नही छोड़ने पर तत्कालीन एएसपी को 7 दिनों का अंतिम नोटिस

नही तो होगी बेदखली की एकपक्षीय कार्यवाही, प्रभारी कलेक्टर 

अनूपपुर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को आवंटित शासकीय आवास पर कब्जा होने का मामला इन दिनों पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं शासकीय आवास पर कब्जा हटाने पर जिला प्रशासन के पसीने छुटे रहे है। मामला जिले में नवीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी की अनूपपुर में पदस्थाना के बाद से उनके नाम पर आवंटित हुई शासकीय आवास गृह क्रमांक ई-3 से कब्जा हटाये जाने को लेकर लगातार भटक रहे है, लेकिन स्थानांतरित हो चुके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह द्वारा आवास पर बीते 3 माह से अधिक समय तक कब्जा किए जाने के मामले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ सहित एसडीएम अनूपपुर द्वारा लगातार नोटिस जारी कर उक्त आवंटित शासकीय आवास को खाली करने के निर्देश देने के साथ नोटिस भेजी गई, लेकिन हर बार नोटिस में तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह द्वारा प्रशासन को भ्रमित करते हुए हर नोटिस में अलग-अलग कारणों का बहाना बनाया जा रहा है।

प्रशासन के हर पत्राचार पर कर रहे भ्रमित

5 अप्रैल 2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय भोपाल हो जाने पर संयुक्त कलेक्ट्रेट के सामने आवंटित शासकीय आवास क्रमांक ई-3 को रिक्त किए जाने हेतु लगातार नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। जिस पर तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह ने हर बार अपना अलग-अलग जवाब पेश कर जिला प्रशासन को भ्रमित किया जा रहा है। जिसमें उन्होने 14 जुलाई को उक्त आवास में उनका परिवार निवासरत होने की बात लेख की गई थी। जहां कलेक्टर के आदेश पर उक्त आवास का भौतिक सत्यापन कराया गया, जहां उक्त शासकीय आवास में ताला लगे होना पाया गया। जिसके बाद दूसरे पत्राचार के दौरान तत्कालीन एएसपी ने फिर से उक्त शासकीय आवास को रिक्त करने हेतु पुनः 15 दिवस का अवसर चाहा गया, तथा जवाब में उल्लेख किया गया कि आवास एवं आवकाश मिलने के बाद ही वे आवास खाली करेंगे।

आवास खाली करने अंतिम नोटिस जारी, 7 दिवस का दिया गया समय

तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने अपने तबादले के 3 माह से अधिक समय पर शासकीय आवास पर कब्जा बनाये रखने के कारण नवीन पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनेकों समस्याओं का सामना कर रहे है। जहां एसडीएम अनूपपुर दीपशिखा भगत ने 25 जुलाई को तत्कालीन एएसपी के नाम से अंतिम नोटिस जारी उन्हे 7 दिवस का अंतिम समय दिया गया है। जहां पत्र क्रमांक 717 के माध्यम से एसडीएम ने लेख किया है कि 3 माह से अधिक समय बीत जाने के उपरांत भी आवास को खाली करने हेतु समय चाहा गया, जो अनुचित है। जिस पर एसडीएम अनूपपुर ने तत्कालीन एएसपी को अंतिम नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर उक्त आवास को खाली करने के निर्देश दिए गए है। अन्यथा लोक परिसर बेदखली अधिनियम में वर्णित प्रावधानों के तहत एक पक्षीय कार्यवाही करने का लेख कर समस्त जवाबदारी उनके स्वयं की होने की बात कही गई है।

कब्जा नही छोडने फैली अनेक अफवाहे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में जनचर्चा है कि तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह अपने दोबारा अनूपपुर जिले में अपनी पदस्थापना कराने के लिए जुगाड़ लगाने बैठे हुए है, जहां उक्त शासकीय आवास को खाली नही किया जा रहा है। जबकि शासकीय आवास को खाली नही किए जाने के कारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी लंबे समय से अपने परिवार के साथ मजबूरन अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई के उच्च विश्राम गृह में निवास करना पड़ रहा है इसके साथ उन्हे प्रतिदिन 8 किमी दूर का सफर कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर पहुंच कर अपने दायित्वों का निर्वहन करना पड़ रहा है। वहीं अमरकंटक ताप विद्युत ग्रह के मुख्य अभियंता एम.एल. पटेल ने लंबे समय से उच्च विश्राम गृह चचाई के कक्ष को अधिग्रहित किए जाने के कारण एएसपी इसरार मन्सूरी को दो बार नोटिस जारी करते हुए कक्ष खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसके कारण उनका परिवार परेशान है।

इनका कहना है

तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अंतिम नोटिस के साथ ही अंतिम 7 दिन का समय दिया गया है, अगर 7 दिवस के अंदर शासकीय आवास को खाली नही करने की दशा में बेदखली की कार्यवाही की जाएगी।

अमन वैष्णव, प्रभारी कलेक्टर अनूपपुर

  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तीसरी लाइन परियोजना: 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बंद होगी 14 जोड़ी ट्रेने

बीरसिंहपुर पाली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन जोड़ने का होगा कार्य, नर्मदा,अम्बिकापुर-जबलपुर, रीवा-बिलासपुर ट्रेने शामिल  अनूपपुर। अनूपपुर से गुजर...