https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 20 जुलाई 2024

अज्ञात वाहन ने दो पहिया वाहन को मारी टक्कर, दो घायल

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत शनिवार को ग्राम सजहा अज्ञात के पास वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवक गंभीर घायल रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिए गया हैं।

जानकारी अनुसार 35 वर्षीय जलेश्वर बैगा पुत्र स्वर्गीय सुंदर बैगा और 30 वर्षीय जगत पुत्र रामखिलावन बैगा जो शनिवार की दोपहर अनूपपुर जिला चिकित्सालय से अपनी भाभी को खाना देकर घर ग्राम पंचायत औढेरा जा रहे थे। तभी शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम सजहा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसकी सूचना आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अनूपपुर जिला चिकित्सालय लाया गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए युवकों मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया। वहीं इस घटना के मामले में अस्पताल चौकी प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते ने बताया कि हमें सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...