https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 15 जुलाई 2024

बाइक सवारों से लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार, दो भेजे गये जेल


एक की तलाश जारी, घटना में प्रयुक्त कार किए जब्त

अनूपपुर। थाना राजेन्द्रग्राम क्षेत्र अंतर्गत बंजारी मंदिर धर्मदास पुल के पास दो बाइक सवार से कार सवार चार लोगो द्वारा मारपीट करते हुए 3 हजार 500 रूपए एवं मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों जिनमें 23 वर्षीय मनोज पुत्र सूरज सिंह बंजारा निवासी गिरवी एवं 21 वर्षीय सोनू पुत्र संतकुमार महेश्वरी निवासी ग्राम मौहारी थाना राजेन्द्रग्राम सहित एक 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना प्रयुक्त कार को जप्‍त करते हुए आरोपितों के खिलाफ धारा 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां दो आरोपितों को जेल भेज भेजा एवं नाबालिग को नाबालिग कोर्ट में पेश किया गया। वहीं एक आरोपी अब भी फरार है, जिनकी पुलिस पता तलाश में जुटी हुई है।

एसडीओपी राजेन्द्रग्राम नवीन तिवारी ने बताया कि ओमप्रकाश गोड़ निवासी कपरिया चौकी वेंकटनगर 11 जुलाई की रात भांजा लाल सिंह की तबियत अचानक खराब होने पर दो बाइक में अपने चाचा शंकर सिंह, मामा रामसिंह एवं नाना नोहर सिंह के साथ ग्राम हवेली जा रहे थे। रास्ते में रात लगभग 10.30 बजे जैतहरी-राजेन्द्रग्राम रोड़ स्थित बैहार घाट पार कर बंजारी मंदिर के कार क्रमांक एमपी 65 जेडए 7862 उनका रास्ता रोककर कार में सवार चार लोगो ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश के दौरान 14 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम गिरवी से तीन आरोपितों जिनमें एक नाबालिग था को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार को जप्‍त किया। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपितों ने अपना अपराध स्‍वीकार किया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश किया गया। वहीं अब भी एक आरोपी फरार बताये जा रहा है, जिनकी पतासाजी की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तीसरी लाइन परियोजना: 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बंद होगी 14 जोड़ी ट्रेने

बीरसिंहपुर पाली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन जोड़ने का होगा कार्य, नर्मदा,अम्बिकापुर-जबलपुर, रीवा-बिलासपुर ट्रेने शामिल  अनूपपुर। अनूपपुर से गुजर...