https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 21 जुलाई 2024

सरला भदौरिया ने ली लांयस क्लब अनूपपुर टाउन की बनी अध्यक्ष,कार्यकारिणी के साथ ली शपथ

 

अनूपपुर। लायंस क्लब अनूपपुर टाउन का वर्ष 2024-25 के लिए लायन सरला भदौरिया ने अध्यक्ष पद की शपथ मुख्य अतिथि बिलासपुर के पूर्व डि० गर्वनर लायन प्रीतिपाल बाली ने कार्यकारणी के पदाधिकारीयो ने शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि जोन चेयरमैन मंजुलिका करन (मनेन्द्रगढ़) रही। 

लांयस क्लब अनूपपुर टाउन के वर्ष 2024-25 के लिये रविवार को 29वीं कार्यकारिणी को मनेन्द्रगढ़ के शपथ अधिकारी लायन कौशल अरोरा ने नये अंदाज मे सरला भदौरिया को क्लब के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही कौशलेन्द्र सिंह एंव प्रतापसिंह रावत राय को उपाध्यक्ष, रीतू सोनी को सचिव, सरोज वियाणी सहसचिव, मुकेश ठाकुर कोषाध्यक्ष, नीरूपमा पटेल को टवेल टवीस्टर, लक्ष्मी खेडिया को टेमर, डा० असीम मुखर्जी को जनसम्परर्क, अमरदीप सिंह को क्लब मेम्बरशिप चेयरपरसन, चन्द्रकांत पटेल क्लब एडमिनेस्टेटर, अशोक शर्मा क्ल्ब एलसीआई कोडिनेटर, हरिनारायण खेडिया क्लब सर्विस चेयरपरसन, दुगेन्द्रसिंह भदौरिया क्लब मार्केटिंग चैंसरपरसन, तथा संतोष अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता दीपक सोनी, राजेन्द्र कुमार वियाणी, अन्नपूर्णा शर्मा, डॉ० एससी राय, रामखेलावन राठौर, राकेश गौतम, पुष्पाा गौतम, शशि तिवारी, प्रज्ञासिंह, तृप्ती राठौर को क्लब निर्देशक के रूप में शपथ दिलायी गई। इस दौरान दो नये सदस्यों उमेश गुप्ता एंव उनकी पत्नी लक्ष्मी गुप्ता को भी मुख्य अतिथि पूर्व डि० गर्वनर लायन प्रीतिपाल बाली ने शपथ दिलायी। 

लायन प्रीतीपाल बाली ने लायनिज्म के संबध में अपने सारगर्भित उदबोधन मे प्रकाश डालते हुए बताया कि लायन की सच्ची सेवा तथा दिल से सेवा किये जाने का आवहान किया। जिससे प्रेरित होकर लायन राजेन्द्र कुमार बियाणी के पुत्र के पुत्र राघव बियाणी ने भी रक्त दान करने की घोषणा की जिसे प्रीतिपाल बाल ने अपना अनूपपुर आना सार्थक बताते हुए कहा कि मै 110 बार रक्त दान किया हॅू। 

इस दौरान अनूपपुर क्लब के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता एंव हरिनारायण खेडिया ने संबोधित किया। शवथ ग्रहण में उपस्थित पत्रकारों को अनूपपुर टाउन ने सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेट किया। संचालन पूर्व रीजन चेयरमैन चन्द्रकांत पटेल एंव पूर्व अध्यक्ष अन्नपूर्णा शर्मा एवं आभार सचिव रितु सोनी ने किया।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

तीसरी लाइन परियोजना: 30 सितंबर से 11 अक्टूबर तक बंद होगी 14 जोड़ी ट्रेने

बीरसिंहपुर पाली स्टेशन को तीसरी रेल लाइन जोड़ने का होगा कार्य, नर्मदा,अम्बिकापुर-जबलपुर, रीवा-बिलासपुर ट्रेने शामिल  अनूपपुर। अनूपपुर से गुजर...