https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

बिना टीपी के नीलगिरी की लकड़ी का परिवहन करते ट्रक जप्‍त

 


अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र कोतमा की टीम द्वारा 6 अप्रैल को गश्त के दौरान बिना टीपी के नीलगिरी लकड़ी का परिवहन करने पर ग्राम आमाडांड में रोककर टीपी की मांग की गई। जहां चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज पेश नही किया गया। पर वन विभाग ने वाहन को जप्‍त कर कार्यवाही की गई।

वनपरिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत अवैध उत्खनन, परिवहन सहित वन अपराधों पर लगाम लगाए जाने हेतु वनमंडलाधिकारी अनूपपुर श्रद्धा पन्द्रे के मार्गदर्शन तथा उपवनमंडलाधिकारी पी.के. खत्री के निर्देशानुसार 6 अप्रैल को गश्त के दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 17 केजेड 6555 में बिना टीपी के नीलगिरी लकड़ी का परिवहन करने पर ग्राम आमाडांड में रोक कर चालक राजिम पुत्र सुंदर बत्रा निवासी बेलगांव जिला कोरापुर (उड़ीसा) से ट्रक में लोड़ नीलगिरी लकड़ी से संबंधित टीपी की मांग की गई। चालक द्वारा मौके पर किसी भी तरह का दस्तावेज पेश नही किया गया। जिस पर वन विभाग ने ट्रक को जप्‍त करते हुए वन विभाग कोतमा में खडा कराते हुए कार्यवाही की गई है। कार्यवाही मे उपवनक्षेत्रपाल ए.के. निगम, बीटगार्ड मलगा दादूराम कुशवाहा, परिक्षेत्र सहायक राजनगर तुलसीदास नापित बीटगार्ड चुकान बृजेश गुप्ता, बीटगार्ड पौराधार राघवेन्द्र तिवारी शामिरहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...