https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

लगातार 5 वर्षो से संभाग में प्रथम, 10वीं में 2.41% की गिरावट, 12वीं में 9.03% की वृध्दि


हाई स्कूल 70.29 प्रतिशत एवं हायर सेकेंडरी 68.25 प्रतिशत रहा

अनूपपुरमाध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल द्वारा जिले में आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा 24 अप्रैल को हुई। जिसमें जिले परिणामों में गत वर्ष की अपेक्षा 2024 में की कक्षा 10वीं के परिणाम में 2.41% की गिरावट रहीं हैं। वहीं 12वीं के परिणामों में गत वर्ष की आपेक्षा 2024 में 9.03% की वृध्दि हुई हैं। इसके साथ ही प्रदेश में हाई स्कूल परिक्षा परिणाम में 5वां स्‍थान मिला वहीं हायर सेकेंडरी परिक्षा परिणाम में चौथा स्‍थान रहा। इसके साथ शहडोल संभाग में अनूपपुर जिला लगातार 5 वर्षो से प्रथम हैं।

लेकिन दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर से जिले की छात्राओं ने बाजी मारते हुए छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं प्रदेश स्तर की प्रवीण्य सूची में टॉप 10 में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के परिणाम में कोई भी छात्र ने अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सका इससे निराशा हुई हैं। बोर्ड की घोषित परीक्षा परिणामों में कक्षा 10वीं का परिणाम 70.29 प्रतिशत रही तो वहीं कक्षा 12वीं का परिणाम भी 68.25 प्रतिशत रहा। वर्ष 2022-2023 में कक्षा 10वीं का परिणाम 72.69 प्रतिशत वहीं कक्षा 12वीं में 66.95 प्रतिशत रहा जो इस वर्ष 10वीं के परिणाम में 2.41% में कम एवं 12वीं में 9.03% अधिक रहा।


छात्राओं ने मारी बाजी, दोनों कक्षाओं के परिणाम में रहा दबदबा

बोर्ड की घोषिण परिणामों को देखा जाए तो कक्षा 10वीं के लिए वर्ष 2023-24 की माशिमं की परीक्षा में नियमित छात्रों में 3519 बालक और 4378 बालिका सहित 7897 परीक्षार्थियों के आवेदन दर्ज हुए थे, जिसमें परीक्षा के दौरान 3452 छात्र और 4332 छात्राएं सहित कुल 7784 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई। इसमें 113 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं कुल 5468 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसमें प्रथम 3208, द्वितीय 2233, तृतीय 27, पूरक 879 एवं अनुत्तीर्ण 1432 विद्यार्थी हुए। जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.29 रहा। प्रथम श्रेणी में 1219 बालक और 1989 छात्राएं वहीं द्वितीय श्रेणी में 1070 बालक, बालिका 1163 तृतीय में बालक 395, बालिका 484 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।

वहीं कक्षा 12वीं के लिए वर्ष 2023-24 की माशिमं की परीक्षा में 2545 बालक, बालिका 3632 सहित 6177 परीक्षार्थियों के आवेदन दर्ज हुए थे, जिसमें परीक्षा के दौरान कुल 6145 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुएं। जिसमें 2530 छात्र एवं 3615 छात्राएं सहित इसमें 658 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। परीक्षा में 4669 उत्तीर्ण विद्यार्थी हुए। वहीं प्रथम 3227, द्वितीय-1436, तृतीय-06 एवं पूरक 812 विद्यार्थी रहें। वहीं जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.98 रहा। जिसमें 1226 बालक प्रथम श्रेणी में 2001 बालिका, द्वितीय श्रेणी में 687 बालक, बालिका 749 सहित तृतीय श्रेणी में बालक 2 बालिका 4 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए

जिले की प्रवीण्य सूची में हाईस्कूल में 4, हायर सेकेंडरी में 9 छात्र-छात्राएं रहें अव्वल

जिले की प्रवीण्य सूची में कक्षा 10वीं में 4 और 12वीं में 9 छात्र-छात्रओं ने स्थान बनाया। हाई स्‍कूल में निजी स्कूल राजनगर की जीनत सिद्दीकी 475 अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान बनाया है। शासकीय मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल कोतमा की गायत्री केवट को 468 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं एवं तीसरे स्थान पर दो छात्रों में धनंजय शुक्ला सरस्वती हाई सेकेंडरी स्कूल कोतमा एवं धीरज पांडे शासकीय हाई सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर दोनों ने 466 अंक लेकर जिले में अपना स्थान बनाया है।

वहीं कक्षा 12वीं में जिले की प्रवीण्य सूची में कला संकाय से धनेश्वर सिंह शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कोतमा ने 474, शिवानी कुशवाहा एवं दीपाली मिश्रा दोनों शासकीय कन्या हाई स्कूल बदरा 458 अंक लेकर तीनों प्रथम स्‍थान मिला। गणित से संकाय रोहणी सिंह राठौर शासकीय हाई सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर 466 अंक एवं सुमित कुमार सोनी सरस्वती हाई सेकेंडरी स्कूल जैतहरी 461, जीवविज्ञान समूह से दीपिका सिंह विवेक शिक्षा निकेतन कोतमा 462, वाणिज्‍य संकाय में सक्षम अग्रवाल शासकीय हाई सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी ने 497, नमी वर्मा बाल शिक्षा निकेतन कोतमा कालरी 453, कृषि संकाय पल्‍लवी जयसवाल शासकीय हाई सेकेंडरी उत्कृष्ट विद्यालय लखौरा राजेन्‍द्रग्राम 436 अंक मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...