https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 17 अप्रैल 2024

भय प्रकट कृपाला दीनदयाला के स्वर गूंजे मंदिरों में, धूमधाम से मनाया भगवान राम का प्रकृट्यत्‍सव

रिद्धि-सिद्धि की पूजा के साथ आदिशक्ति की उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्र समाप्त

अनूपपुर। नौ दिनों से मंदिरों और घरों में स्थापित घटों में विराजी आदिशक्ति माता की उपासना का मनाया जा रहा चैत्र नवरात्रि का महापर्व 17 अप्रैल को रिद्धि सिद्धि पूजन व हवन के साथ समाप्त हो गया। जिसमें भक्तों ने घंटाल, शंख बजाकर मां आदिशक्ति का आह्वान किया और अपने द्वारा किए गए अपराधों की क्षमा याचना मांग परिवार की सुख-समृद्धि की मनोकामनाएं पूर्ण करने का वर भी मांगा। इस मौके पर माताओं ने ब्रह्म कन्याओं की पूजा अर्चना कर उन्हें कन्या भोज कराया। जबकि दूसरी ओर चैत माह के शुक्ल नवमी के दिन भगवान श्रीराम के जन्म होने के उपलक्ष्य में जिलेभर में रामनवमी का त्योहार भी मनाया गया। वहीं अमरकंटक में रामनवमी का जुलूस तें मधुमक्यिों ने हमला कर दिया जिसमे कई लोग घायल हो गयें।

जिला मुख्यालय अनूपपुर के रामजानकी मंदिर, बूढी देवी मढिया मंदिर, सहित बाबा कुटी धाम, शिव मारूति मंदिर मडफा तालाब सहित अमरकंटक, जैतहरी, पसान, कोतमा, बिजुरी, राजेन्द्रग्राम, चाचई सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए पहुंची। यहां भक्तों ने मंदिरों और घरों में माता सीता संग भगवान श्रीराम और उनके भक्त श्रीहनुमान की विधि विधान से पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण किया। बिजुरी के हनुमान मंदिर में स्थानीय भक्तों ने कीर्तन भजन कर हर्षोल्लास के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया। वहीं चैत्र नवरात्रि के नौवीं और रामनवमी दोनों पर्व के एक साथ होने पर जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया।


हिन्दु धर्म शास्त्रों के अनुसार त्रेतायुग में रावण के अत्याचारों को समाप्त करने तथा धर्म की पुन: स्थापना के लिए भगवान विष्णु ने मृत्यु लोक में श्रीराम के रूप में अवतार लिया था। श्रीराम चन्द्र का जन्म चैत्र शुक्ल की नवमी को रानी कौशल्या की कोख से राजा दशरथ के घर में हुआ था। रामनवमी का त्योहार पिछले कई हजार सालों से मनाया जा रहा है। यह पर्व, श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्र की समाप्ति भी हो जाती है। दोपहर के 12 बजते ही मंदिरों में घंटा घडियाल बजा कर भय प्रकट कृपाला दीनदयाला के स्वर गूंजने लगे भगवान राम का जन्‍मोत्‍सव धूमधाम से मनाया गया। शाम को मॉ काली का चल समारोह सिद्धबाबा चेतना नगर से निकल कर मुख्‍य मार्गो से होते हुए काली का स्‍वारूप के सामने खप्पड लेकर नाचते हुए मढिया दुर्गा मंदिर तलाब में विर्सजन हुआ। 

सुरक्षा के लिए की गई जवानो की तैनाती

पुलिस अधीक्षक जितेन्‍द्र सिंह पवॉर ने बताया कि नवरात्रि की समाप्ति और रामनवमी पर्व को देखते हुए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखी गई है। जिले के कुछ देवी स्थानों पर स्थापित किए गए जवारे के विसर्जन यात्रा शाम को आयोजित किया जाएगा। जिसमें सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच कन्या, महिलाएं व भक्तों द्वारा ज्वारा अपने माथे पर रखकर जुलूस निकालकर मां के जयकारे लगाएंगे। इनकी सुरक्षा के एसडीओपी सहित निरीक्षक और स्थानीय थाना क्षेत्रों के बल तालाब, जलाशय, नदी के पास तैनात किए गए हैं। इसके साथ अधिकारियों को सुरक्षा बरतने के साथ जवारा विसर्जन के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी सुरक्षार्थ की सूचना देते हुए विसर्जन करने की अपील के निर्देश दिए हैं।



अमरकंटक में चैत्र नवरात्रि का महापर्व के अंतिम दिवस रामनवमीं के अवसर पर भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई जो फलहारी आश्राम से गुरूद्वारा तक वापस आने के दौरान मधुमक्खियों ने हमलाकर दिया। शोभायात्रा जिससे शोभायात्रा में भगदड मच गई। लोगो ने बताया कि अश्राम के पास पहुचने पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से कई लोगो स्‍थानिय चिकित्‍सालय पहुंचाया गया जहां इलाज जारी हैं। वहीं भूषण देशमुख
और रवि देशमुख गंभीर बताये जा रहें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...